हर साल फाल्गुन माह की पूर्णिमा पर होलिका दहन किया जाता है. इसके अगले दिन यानी चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि को होली मनाई जाती है. इस दिन रंग खेला जाता है. इस बार होलिका दहन 17 मार्च के दिन किया जाएगा. शाम के समय शुभ मुहूर्त में होलिका दहन किया जाता है. होलिका दहन के समय कुछ उपायों को करने से व्यक्ति की कई तरह की जीवन की समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है. होलिका दहन से पहले नरसिंह भगवान की विधि-विधान से पूजा की जाती है. कोई भी पूजा आरती के बिना पूर्ण नहीं मानी जाती है. इसलिए होलिका दहन से पहले पूजा के बाद नरसिंह भगवान की ये आरती अवश्य करें. इससे भक्तों के सभी संकटों का समाधान होगा और हर कामना पूर्ण होगी. 


भगवान श्री नरसिंह जी की आरती (Holika Dahan 2022 Puja Arati)


ॐ जय नरसिंह हरे, प्रभु जय नरसिंह हरे।


स्तम्भ फाड़ प्रभु प्रकटे, स्तम्भ फाड़ प्रभु प्रकटे, जन का ताप हरे।।


ॐ जय नरसिंह हरे, प्रभु जय नरसिंह हरे।।


तुम हो दीन दयाला, भक्तन हितकारी, प्रभु भक्तन हितकारी।


अद्भुत रूप बनाकर, अद्भुत रूप बनाकर, प्रकटे भय हारी।।


ॐ जय नरसिंह हरे, प्रभु जय नरसिंह हरे।।


सबके ह्रदय विदारण, दुस्यु जियो मारी, प्रभु दुस्यु जियो मारी।


दास जान अपनायो, दास जान अपनायो, जन पर कृपा करी।।


ॐ जय नरसिंह हरे, प्रभु जय नरसिंह हरे।।


ब्रह्मा करत आरती, माला पहिनावे, प्रभु माला पहिनावे।


शिवजी जय जय कहकर, पुष्पन बरसावे।।


ॐ जय नरसिंह हरे, प्रभु जय नरसिंह हरे।।    


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


होलिका दहन के समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, वैवाहिक जीवन में आ सकती हैं दिक्कतें


पारिवारिक कलह दूर करने के लिए ये उपाय हैं बहुत चमत्कारी, चुटकी भर केसर और पानी से दूर होंगे कलेश