Holika Dahan 2023 Date Time: होली से पहले होलिका दहन मनाने की परपंरा है. इस दिन को बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है. पौराणिक कथा के अनुसार, बुराई के रूप में असुरराज हिरण्यकश्यप की बहन होलिका का दहन हुआ था और अच्छाई की जीत के रूप में विष्णु भक्त प्रह्लाद का होलिका की अग्नि से बाल भी बांका नहीं हो पाया था.


हर साल होली या रंगोत्सव पर्व से एक दिन पूर्व होलिका दहन की जाती है. इस दिन चौक चौराहे पर लकड़ी और उपले के ढेर इकट्ठा कर जलाए जाते हैं. होलिका दहन फाल्गुन शुक्ल की पूर्णिमा तिथि को किया जाता है और इसके दूसरे दिन होली का पर्व मनाया जाता है. इस बार होली का पर्व 08 मार्च 2023 को मनाया जाएगा. लेकिन होलिका 06 और 07 मार्च दोनों दिन जलाई जाएगी.


दो दिन होलिका दहन का क्या है कारण


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस साल 2023 होलिका दहन दो दिन किए जाने का कारण भद्रा को बताया जा रहा है, जिसके कारण देश के अधिकांश हिस्सों में 06 मार्च और पूर्वी राज्यों में 07 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा. धर्मसिंधु और अन्य शास्त्रों के अनुसार, फाल्गुन शुक्ल की प्रदोष व्यापिनी पूर्णिमा को होलिका दहन किए जाने का विधान है. इस बार फाल्गुन पूर्णिमा 06 मार्च को दोपहर 04:18 से शुरू होगी जिसका समापन 07 मार्च शाम 06:18 पर होगा. ऐसे में प्रदोष व्यापिनी पूर्णिमा 06 मार्च को रहेगी. वहीं पूर्वी राज्यों में दो दिन प्रदोष व्यापिनी पूर्णिमा रहेगी.



आपके शहर में किस दिन होगी होलिका दहन


ज्योतिष के अनुसार, भारत के पूर्वी राज्य और नगर में जहां, 7 मार्च को सूर्यास्त 6:10 से पहले हो जाएगा, वहां पूर्णिमा दो दिन प्रदोष व्यापिनी रहेगी. ऐसे में इन जगहों पर होलिका दहन 7 मार्च को किया जाएगा. क्योंकि 06 मार्च को यहां पूर्णिमा भद्रा से दुषित रहेगी. वहीं भारत के पूर्वी राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम आदि जैसे राज्यों में 7 मार्च को होलिका दहन होगा. यानी जिन जगहों पर सूर्यास्त 6:10 से पहले होगा, वहां 07 मार्च को होलिका दहन प्रदोषकाल में किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: Holika Dahan 2023: होली से पहले लगा होलाष्टक अब होलिका दहन कब? यहां जानें इससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.