देशभर में होली को लेकर धूमधाम से तैयारियां चल रही हैं. इसको लेकर लोगों में भारी उत्साह भी देखने को मिल रहा है. आज रात को देशभर में होलिका दहन किया जाएगा. हालांकि, इस साल कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कुछ जगहों पर सार्वजनिक रूप से होलिका दहन ना करने का भी फैसला लिया गया. हालांकि, लोग अपने घरों में रहकर ही इस बार होली का आनंद लेते नजर आएंगे.
जानें पूजा का मुहूर्त
होलिका दहन को लेकर जगह-जगह तैयारियां जोरों से चल रही है. बाजारों में सुबह से ही रौनक देखने को मिल रहा है. वहीं, कल होली का त्योहार मनाया जाएगा. आज सूर्यास्त से लेकर मध्यरात्रि 12 बजकर 40 मिनट तक होलिका दहन का शुभ मुहूर्त रहेगा. आज के दिन पूर्णिमा तिथि का भी योग बन रहा है. आज रात के 2 बजकर 38 मिनट तक पूर्णिमा तिथि रहेगा.
आज के दिन करें माता लक्ष्मी की पूजा
माना जाता है कि आज के दिन माता लक्ष्मी की पूजा करने से सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है. साथ ही मां लक्ष्मी की अपार कृपा भी बनी रहती है. इस दिन माता लक्ष्मी के साथ साथ भगवान कृष्ण की भी पूजा की जाती है. माना जाता है कि विवाहित महिलाएं अपने बेटे की लंबी उम्र के लिए भगवान कृष्ण की उपासना करती हैं. इस दिन दान दक्षिणा का भी विशेष महत्व माना जाता है.
दान पुण्य का भी बन रहा योग
आज के दिन दान पुण्य का भी योग बन रहा है. सुबह उठकर शाही स्नान करने से यश की प्राप्ति होगी साथ ही दान करने से पुण्य मिलेगा. आज के दिन गरीबों के बीच कपड़े, मिटाई, फल आदि बांटने की भी परंपरा है. होलिका दहन के दौरान आग में चना, मटर आदि डालने की भी परंपरा है. माना जाता है होलिका दहन के धुएं से शुभ फल मिलता है. साथ ही साथ मन से बुराइयां भी दूर होती है. बता दें कि आज के दिन शुभ कार्य की शुरुआत भी की जा सकती है.
ये भी पढ़ें :-
Happy Holi 2021: इस बार रंगों के त्योहार पर भेजें ये खास संदेश, अपनों की होली बन जाएगी खास
राजकुमार ध्रुव ऐसे बने ध्रुव तारा, सप्तऋषि भी करते हैं परिभ्रमण