Quran Motivational Quotes: हिंदूओं के लिए गीता, ईसाई धर्म के लिए बाईबल की तरह ही इस्लाम की पवित्र किताब कुरान शरीफ मुस्लीम धर्म के लिए महत्व रखती है. मुसलमानों के मुताबिक यह अकीदा है कि कुरान एक आसमानी और अल्लाह के द्वारा भेजी गई अंतिम किताब है.
कहा जाता है कि इसे अल्लाह ने अपने फरिश्ते जिब्राइल के जरिए पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब तक पहुंचाया था. कुरान को मूल रूप से 114 अध्यायों में बांटा गया है. कुरान में लिखी गई बातें सूरत कहलाती है. सूरह में आयतें होती हैं. आयत एक वाक्य होता है. कुरान की आयत व्यक्ति को सफलता के मार्ग चलने की सीख देती है. आइए जानते हैं कुरान की 10 बड़ी बातें.
कुरान के 10 खास उपदेश
- गलती करना बड़ी बात नहीं लेकिन सबके सामने गलती स्वीकार करना बड़ी बात है. हर इंसान मुकम्मल नहीं होता. गलतियां सबसे होती है लेकिन उन गलतियों को स्वीकार करने वाला श्रेष्ठ कहलाता है.
- जो सिर्फ काम के वक्त याद करते हे उनकी मदद जरुर करें, क्योंकि वो अंधेरो में रोशनी ढूंढते और वो रोशनी तुम हो. - जब इंसान दुखी होता है तो वो उन लोगों से मदद की गुहार लगाता है जिसपर उसे पूरा भरोसा होता है कि वह उसे हर मुसीबत से बाहर निकाल लेगा.
- जिल्लत उठाने से बेहतर है तकलीफ उठाना. - कभी अपने ईमान से समझौता न करे. परिस्थितियां विपरीत ही क्यों न हो, मान-सम्मान को दांव पर लगाने से तकलीफ उठाना बेहतर है.
- रहम दिली ईमान की निशानी है, जिसमें रहम नहीं उसमें ईमान नहीं. - दया का भाव व्यक्ति को तरक्की की राह पर ले जाता है. कुरान में भी यही लिखा है कि जो दूसरे के प्रति रहम दिल होते हैं अल्लाह भी उनकी मदद करता है.
- शिक्षा का रास्ता अपनाने का मतलब है अल्लाह के रास्ते पर चलना. - शिक्षा ही सफलता की पहली सीढ़ी है. शिक्षा से ही अल्लाह को प्राप्त कर सकते हैं.
- अल्लाह उससे मोहब्बत करता है जो उसके बन्दों के साथ भलाई करता है.
- दूसरों की बुराई तलाशने वाले उस मक्खी के समान है जो खूबसूरत शरीर को छोड़ जख्म पर बैठती है. - जीवन में सुख और सफलता चाहते हैं तो दूसरों की गलतियां निकालने में वक्त जाया न करें. खुद की कमियों पर काम करें.
- मूर्खों के सामने अक्ल की बात व्यर्थ है, क्योंकि वह पहले बहस करेगा फिर अपनी हार देखकर दुश्मन बन जाएगा. - मूर्ख व्यक्ति की अपनी ही दुनिया होती है वह खुद के सामने दूसरों को गलत ही समझता है फिर चाहे आप उसकी भले की बात ही क्यों न कर रहे हो.
- अगर आप चिंता करते हैं, तो आप दो बार पीड़ित होते हैं, इसलिए इसे खुदा पर छोड़ दें.
- मनुष्य जीवन की हर योजना ईश्वर बनाता है. उसका निर्णय सही और गलत दोनों ही आपके लिए लाभकारी है. - वह जन्नत से पृथ्वी तक प्रत्येक पदार्थ की व्यवस्था करता है
Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि पर इन 4 राशियों पर मेहरबान रहेंगे महादेव, जानें किसकी चमकेगी किस्मत
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.