Aaj Ka Panchang 2021: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, आज वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि, तारीख 16 मई दिन रविवार है. रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित होता है. इस दिन सूर्य देव की पूजा करने से सभी कार्य पूरे होते है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक़, सूर्य देव इस समय वृष राशि में प्रवेश कर चुके हैं. वे यहां पर एक माह तक विराजमान रहेंगें. इस दौरान पृथ्वी तत्व की राशियों पर उनकी विशेष कृपा दृष्टि होगी. पृथ्वी तत्व से युक्त राशियां मुख्य रूप से वृष, कन्या और मकर हैं. इस राशि के जातकों के लिए यह समय सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं हितकारी है. इन राशि के जातकों के महत्वपूर्ण कार्यों में गति आयेगी. रूके हुए कार्य पूरे होंगे. भाग्य की प्रबलता से चहुंओर श्रेष्ठता की स्थिति बनेगी. निसंकोच सूर्यदेव इन राशि के जातकों को आगे बढ़ने की स्थिति प्रदान कर रहे हैं.
सूर्य देव की पूजा विधि: हिंदू धर्म में सूर्य देव की पूजा का विधान है. सूर्य देव प्रत्यक्ष रूप से दर्शन देने वाले देवता है. हिंदू धर्म ग्रंथों में कहा गया है कि सूर्य देव की उपासना अति शीघ्र फल देने वाली होती है. सूर्यदेव की पूजा करने के लिए उपासक को रविवार के दिन प्रातः काल जल्दी सोकर उठाना चाहिए. नित्यकर्म, स्नान आदि करके जब सूर्य उदय हो तब सूर्य देव को प्रणाम करें और 'ॐ सूर्याय नमः' या 'ॐ घृणि सूर्याय नम:' कहकर सूर्यदेव को जल अर्पित करें.
उपासक यह ध्यान रखें कि सूर्य देव को अर्पित किए जाने वाले जल में लाल रोली, लाल फूल, अक्षत मिलाकर अर्घ्य देना चाहिए. सूर्य को अर्घ्य देने के पश्चात्प उपासक को लाल आसन पर पूर्व दिशा की ओर मुख करके बैठना चाहिए. अब सूर्य के मंत्र का कम से कम 108 बार जप करना चाहिए. उसके बाद सूर्यदेव की आरती करनी चाहिए. अब सूर्य को मन ही मन प्रणाम करें और सद्बुद्धि देने की कामना करें.