Monthly Aries Horoscope August 2023: मेष राशि वाले लोगों के लिए अगस्त 2023 बढ़िया जाने वाला है आपका बिजनेस रफ्तार पड़ेगा. वर्कस्पेस पर आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. सुकून भरे पल आपके लव रिलेशन में आएंगे. जानते हैं मेष राशि वालों के लिए शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा अगस्त का महीना (Masik Rashifal August 2023).


मेष व्यापार-धन (Aries Monthly Business Horocope)




  • 06 अगस्त तक पंचम भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे अगस्त की शुरुआत से आपका बिजनेस फिर अच्छी रफ्तार पकड़ सकता है. 

  • गुरू की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से रूल्स एंड रेगुलेशन्स के रास्ते से लाइफ की हरेक स्ट्रीम में चलना सबसे बढ़िया रहता है. 

  • 17 अगस्त से पंचम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे अगस्त में आप अपनी बेस्ट बिजनेस स्किल्स और नॉलेज के बेसिस पर हर तरह से मार्केट में अपनी जीत पक्की कर सकते हैं.

  • द्वितीय भाव के स्वामी शुक्र 18 अगस्त से चतुर्थ भाव में उदय हो जाऐगे जिससे आपका बकाया पैसा वापस आ जाए, या जिस बिजनेस पर आपने पहले काम करना शुरू किया था वह वापस फोकस में आ जाएगा.

  • बुध की सातवीं दृष्टि एकादश भाव पर होने से जो लोग बिजनेस में है उन्हें अधिक प्रोफिट मिल पाएगा.

  • 23 अगस्त से बिजनेस के कारक बुध पंचम भाव में वक्री होंगे जिससे बिजनेस में किसी भी बात को निश्चित रूप से गंभीरता से लें क्योंकि अभी बहुत कुछ उजागर होने की संभावना है.  


मेष राशि नौकरी और पेशा (Aries Monthly Career Horoscope)



  • 16 अगस्त तक सूर्य की सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से क्वालिफिकेशन और कोशिश के बूते पर अगस्त में आपको बढ़िया प्राइवेट पैकेज मिलेगा.

  • 7 अगस्त से शुक्र चतुर्थ भाव में रहेंगे जिससे आपको वर्कस्पेस पर कोई बड़ी रेस्पॉन्सिबिलिटी सौंपी जा सकती है. 

  • 17 अगस्त से जॉब के कारक सूर्य पंचम भाव में स्वगृही रहेंगे जिससे आप करियर में सफलता के झंडे गाड़ना चाहते हैं तो काम के प्रति पूरे डेडिकेशन और कंसन्ट्रेशन बनाए रखिएगा.

  • शनि एकादश भाव में वक्री चल रहे जिससे आपके बॉस में आपके काम से खुश ना हों, इसके लिए कुछ कुत्सित कर्म आपकी पीठ के पीछे हो सकते हैं, आप तो दोस्त, बस अपने काम में लगे रहिए.

  • एकादश भाव में शनि वक्री होने से करियर के संबंध में मध्यम परिणाम देने वाला महीना प्रतीत होता है. 

  • 17 अगस्त से सूर्य का दशम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे गवर्नमेंट सर्वेंट्स अपने जॉब में ट्रांसफर करवा कर अपने हॉमटाउन जाना चाहते है तो संभावना है कि इस टाइम आपका ये डिसीजन राइट प्रूव नहीं हो सकेगा.


मेष राशि परिवार, प्यार और रिश्ता (Aries Monthly Love Horoscope)



  •  शुक्र 3 से 18 अगस्त तक पंचम भाव में फिर 7 अगस्त से चतुर्थ भाव में अस्त रहेंगे जिससे लव रिलेशनशिप में बे्रक लग सकते है. 

  • 06 अगस्त तक पंचम भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे लाइफ पार्टनर के साथ आपका सामंजस्य ज्यादा मजबूत होगा. 

  • गुरू की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से अगस्त में ऐसे कई सुकून भरे पल आएंगे जिन्हें आप अपने लव पार्टनर के साथ बीता सकेंगे. 

  • 07 अगस्त से शुक्र वक्री रहते चतुर्थ भाव में रहेंगे जिससे फैमिली में किसी रिश्ते में इम्बैलेंस और ईगो दूरी ला सकता है, जरा संभल कर. 

  • शुक्र इस महीने वक्री रहते चतुर्थ भाव में होने से कमजोर रहेगा इसके कारण जो लोग प्रेम में हैं उनके लिए प्रेम फलदायी नहीं हो सकता है और जो लोग शादी करना चाहते हैं उनके लिए भी प्रेम फलदायी नहीं हो सकता है.

  • 18 अगस्त से शुक्र चतुर्थ भाव में उदय होंगे जिससे जहां तक रोमांस का सवाल है, तो कुछ प्यार भरी हलचल की संभावना बढ़ गई है.

  • द्वितीय भाव के स्वामी शुक्र चतुर्थ भाव में रहेंगे जिससे परिवार के सदस्यों को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए अधिक जिम्मेदारियां निभाएंगे.


मेष राशि छात्र और शिक्षार्थी (Aries Monthly Education  Horoscope)



  • 06 अगस्त तक पंचम भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे कॉचिंग, ट्यूशन, एज्यूकेशनल विडियोज, लाइब्रेरी स्टडी आपको आगे रखेंगे. 

  • 17 अगस्त से सूर्य पंचम भाव में स्वगृही होंगे जिससे आपके बच्चों को उनकी मनपसंद फिल्ड में लुभाएगा करेगा. 

  • गुरू की पाचवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से बढ़िया रिजल्ट्स के लिए स्टूडेंट्स अपने सीनीयर्स के एक्सपिरिएंस शेयर करते पाए जाएंगे.

  • 3 से 18 अगस्त शुक्र अस्त रहेंगे जिससे एक्टर, मॉडलिंग, फैशन, डांस, सिंगींग और एथलेटिक्स के फिल्ड के स्टूडेंट्स के लिए अगस्त महीना अशुभ रहेगा.


मेष राशि  स्वास्थ्य और यात्रा (Aries August Rashifal 2023 Health & Travel)



  • 06 अगस्त तक पंचम भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे फैमिली और फ्रेंड्स के साथ प्रकृति की गोद में सैर पर जाने के योग बन रहे हैं. 

  • 18 अगस्त से मंगल षष्ठ भाव में रहेंगे जिससे पैरेंट्स के स्वास्थ्य का ध्यान आप रख पाएंगे जिससे आप सुकून महसूस करेंगे. 

  • 23 अगस्त से षष्ठ भाव के स्वामी बुध पंचम भाव में वक्री होंगे जिससे माइग्रेन, सिरदर्द या मतली वगैरह की शिकायत रह सकती है आप तुरंत डॉक्टर से मिलें.

  • षष्ठ भाव में मंगल की स्थिति स्थिर है और यह इन जातकों के लिए नौकरी के मामले में अच्छी सफलता का संकेत देती है.

  • यह महिना थोड़ा कठिन हो सकता है, शुक्र के 3 से 18 अगस्त तक अस्त होने और उसके कमजोर होने से अधिक खर्चे हो सकते हैं और साथ ही कुछ नुकसान की स्थिति भी बन सकती है.

  • शनि की दशवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से आपको नए काम में बहुत खुशी मिल सकती है और अचानक ट्रैवल के अवसर भी मिल सकते हैं.

  • 18 अगस्त से मंगल षष्ठ भाव में रहेंगे जिससे चोट, शारीरिक घाव जैसी समस्या हो सकती है. 

  • 23 अगस्त से बुध पंचम भाव में वक्री होंगे जिससे परिवार के सदस्यों के बीच वाद-विवाद हो सकता है जिससे खुशियाँ दूर रह सकती हैं.


मेष राशि वालों के लिए उपाय (Mesh Rashi ke Upay)



  • 14 अगस्त सावन का छठा सोमवार व पुष्य नक्षत्र पर- शिवलिंग पर कच्चा दूध एवं दही चढ़ाते हुए “ऊँ गंगाधराये नमः” मंत्र की एक माला का जाप करें. 

  • 30 अगस्त रक्षाबंधन पर- शिवलिंग का अभिषेक दही व जल से करें. उसके बाद राखी अर्पित करें. भाई को मिल्क केक खिलाएं एवं पीले-नीले जरी की राखी बांधें. भाई पीले और समुन्द्री रंग की वस्तुओं का दान करें.


ये भी पढ़ें: Sawan Upay 2023: मानसिक रोग से हैं परेशान तो सावन में कर लीजिए ये उपाय, छू मंतर हो जाएगा अवसाद और तनाव

 

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.