Gemini Monthly Horoscope August 2023: मिथुन राशि वालों के लिए अगस्त 2023 के महीने में मुनाफा जरुर मिलेगा, अगस्त में स्टूडेंट्स को अपने लक्ष्य को भेदने के लिए सुख सुविधा प्राप्त हो जाएगी. जानते हैं मिथुन राशि वालों के लिए शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा जुलाई का महीना. (Gemini August 2023 Rashifal).
मिथुन व्यापार-धन (Gemini Monthly Business Horoscope)
- गुरू की नौवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से इस महीने बिजनेस डील में आप प्रॉफेशनलिज्म को शानदार बनाए रख सकेंगे.
- 7 अगस्त से शुक्र द्वितीय भाव में रहेंगे जिससे इस अगस्त में इन्वेस्ट करना आपके फ्यूचर में फ्रूटफुल रहेगा, इसमें संशय है.
- 18 अगस्त से शुक्र द्वितीय भाव में उदय होंगे जिससे विदेश से या आउटसोर्सिंग के माध्यम से बिजनेस की अपॉर्चुनिटी भी मिल सकती हैं.
- 23 अगस्त से बुध तृतीय भाव में वक्री होंगे जिससे बिजनेस जो कर रहे है उन्हें मुनाफा जरुर मिलेगा लेकिन पार्टनरशिप में नुकसान हो सकता है.
मिथुन राशि नौकरी और पेशा (Gemini Monthly Career Horoscope)
- नवम भाव में विराजित शनि करियर दृष्टि से बेस्ट रिजल्ट दे सकता है.
- 17 अगस्त तक मंगल की आठवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से जॉब को छोड़ने जैसे ख्यालों को दिमाग से दूर रखेंगे तो बढ़िया रहेगा.
- एकादश भाव में गुरू-राहु की युति होने से वर्कस्पेस पर स्टाफ के द्वारा वातावरण खराब करने सम्बन्धी दुष्कृत्य करने की कोशिशें की जा सकती है, सतर्कता आवश्यक रूप से बरतें.
- 17 अगस्त से तृतीय भाव में सूर्य-बुध की युति बुधादित्य योग घटित किये होने से अनएम्प्लॉइड लोगों को अपनी वर्किंग स्किल्स और स्टाइल को डेवलप और स्ट्रॉंग बनाने की जरूरत महसूस होगी.
- 18 अगस्त से मंगल की आठवीं दृष्टि एकादश भाव पर होने से प्रोफेशनल लाइफ में अगस्त से प्रॉफिट होने की स्थिति बनती चली जाएगी.
- नवम भाव में शनि वक्री चल रहे है इस वजह से जॉब में ट्रांसफर लेना फायदेमंद साबित हो भी सकता है और नहीं भी हो सकता है.
- 3 से 18 अगस्त तक शुक्र अस्त रहेंगे जिससे 50 पर्सेंट एम्पलाई को फॉरेन टूर का इंविटेशन मिलते-मिलते रह जाएगा.
मिथुन राशि पारिवार, प्यार और रिश्ता (Gemini Monthly Love Horoscope)
- 6 अगस्त तक तृतीय भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे अगस्त के महीने में भाई-बहन के रिश्ते में मजबूती आएगी.
- गुरू की नौवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से पारिवारिक जीवन में सभी रिश्तों में ट्रांसपेरेंसी रखना आपका परम ध्येय रहेगा.
- 7 अगस्त से शुक्र द्वितीय भाव में रहेंगे जिससे लव लाइफ की बात करें तो यह महिना आपको गुड इंडिकेशन दे सकता है.
- 18 अगस्त से मंगल की चैथी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से जिन पर्सन की अभी तक शादी नहीं हुई है, वे इस महीने शादी करने में सफल हो सकते हैं.
- 18 अगस्त शुक्र उदय होंगे जिससे लव बर्ड्स अपने प्यार और आपसी बॉन्डिंग को बनाए रख सकेंगे.
- गुरू की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से दोस्तों के भले के लिए आप हरसंभव कोशिश करते दिखेंगे.
- 23 अगस्त से बुध वक्री रहेंगे जिससे कोई बहुत ही घनिष्ठ मित्र संभवतया आपका साथ छोड़ दे.
मिथुन राशि छात्र और शिक्षार्थी (Gemini Monthly Education Horoscope)
- 06 अगस्त तक तृतीय भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे करंट इवेंट्स और जनरल नॉलेज पर कंसन्ट्रेशन बनाए रखना कॉम्पिटिशन वाले के लिए असरदार और सफलतादायक साबित हो सकता है.
- 17 अगस्त तक मंगल-गुरू का नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे अच्छे प्रिपरेशन से अगस्त को एक बढ़िया महीना साबित किया जा सकता है.
- 17 अगस्त से तृतीय भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा स्टूडेंट्स एंड लर्नर्स को अपने लक्ष्य को भेदने के लिए सुख सुविधा प्राप्त हो जाएगी.
- 17 अगस्त तक मंगल-शनि का दृष्टि सम्बध रहेगा जिससे जॉब के लिए जो कॉम्पिटेटिव स्टूडेंट्स लगे हुए हैं वे इस महीने होने वाली किसी परीक्षा में बेहतर परफॉर्म कर सकेंगे.
- 3 से 18 अगस्त तक शुक्र अस्त रहेगा जिससे स्टूडेंट्स को अपनी स्ट्रीम में कुछ परेशानी आएगी पर पूर्व में की गई कॉन्सेप्चुअल स्टडी जीत दिलाएगी.
- 7 अगस्त से शुक्र द्वितीय भाव में रहेंगे जिससे बस सेविंग्स पर ज्यादा ध्यान दें ताकि भविष्य के लिए आप अपना बैलेंस मेनटेन कर सके.
- शनि की तीसरी दृष्टि एकादश भाव पर होने से अगस्त आपको सफलता के करीब ले जाने वाला महीना प्रूव हो सकता है.
मिथुन राशि स्वास्थ्य और यात्रा (Gemini August Rashifal 2023 Health & Travel)
- 23 अगस्त से बुध वक्री होंगे जिससे व्यापार सम्बन्धित यात्रा सामान्य ही रहेगी.
- 16 अगस्त तक सूर्य की सातवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से ट्रैवल के बजाय ऑनलाइन मार्केटिंग से अपनी आय और फायदा बढ़ाने का प्रयास करें, हो सकता है उसी से काम बन जाए.
- केतु की सातवीं दृष्टि एकादश भाव पर होने से प्यार ज्यादा परिपक्व हो सकता है और एक स्ट्रांेग बांेड बन सकता है.
- वक्री शनि की दशवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से मेंटल स्ट्रेस को मेडिटेशन द्वारा आसानी से दूर किया जा सकता है.
- 17 अगस्त मंगल की चैथी दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से परिवार में किसी की सेहत का खास ख्याल रखना आपका प्रथम उद्देश्य यह सकता है.
- स्वास्थ्य अच्छा रह सकता है क्योंकि गुरू एकादश भाव में राहु के साथ विराजित रहेंगे.
मिथुन राशि वालों के लिए उपाय (Mithun Rashi Upay)
- 14 अगस्त सावन का छठा सोमवार व पुष्य नक्षत्र परः- आपको स्फटिक के शिवलिंग की पूजा करने से लाभ प्राप्त होगा. आपको शिवलिंग पर लाल गुलाल, अक्षत, चंदन, ईत्र आदि अर्पित करना चाहिए. “ऊँ नागेश्वराय नमः” मंत्र का जाप करें.
- 30 अगस्त रक्षाबंधन पर- भगवान श्री कृष्ण जी पूजा करने से पहले हल्दी या केसर का तिलक लगाये व राखी अर्पित करें. भाई को बालूशाही खिलाएं एवं मिलेजुले धागे वाली राखी बांधें. भाई हरी और जामुनी रंग की वस्तुओं का दान करें.