Leo Monthly Horoscope August 2023: सिंह राशि वालों के लिए अगस्त 2023 का महीना मेहनत करने का महीना है.  इस महीने सिंह राशि वालों को किसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, जानते हैं सिंह राशि वालों के लिए शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा अगस्त का महीना. (Leo August 2023 Rashifal).


सिंह व्यापार-धन (Leo Monthly Business Horoscope)




  • बुध की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से न्यू आइडियाज और इनोवेटिव प्लानिंग के दम पर बिजनेस में अच्छी तरक्की करेंगे.

  • 6 अगस्त तक आपकी राशि बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे मीडिया, प्रिंटिंग, पब्लिशिंग, फैशन, वेब डिजाइनिंग जैसे बिजनेसेज में अच्छा फायदा रह सकता है. 

  • सप्तम भाव में शश योग रहेगा जिससे कॉन्टेक्ट्स और कॉन्ट्रैक्ट्स दोनों पर अच्छी पकड़ रहेगी और ये व्यापार-धंधे में हितकारी रहेंगे.

  • 17 अगस्त तक मंगल-शनि का दृष्टि सम्बध होने से किसी भी स्ट्रीम में किया गया स्टार्ट अप में किया आंशिक सफल रह सकता है.

  • 17 अगस्त से आपकी राशि में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे आपके बिजनेस और प्रॉडक्ट की मार्केट वैल्यू बढ़ सकती है, बशर्ते मेहनत भरपूर की जाए.

  • 23 अगस्त से बिजनेस के कारक बुध वक्री रहेंगे जिससे बिजनेस में आपकी सेल्स एंड सर्विस बढ़िया नहीं रह सकती है. 

  • केतु की पाचवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से न्यू पार्टनरशिप बिजनेस में जाना आपके लिए अनुकूल हो सकता है.

  • 06 अगस्त तक दशम भाव के स्वामी शुक्र आपकी राशि में बुध के साथ लक्ष्मीनारायण योग बना रहे है जिससे इस महीने काम में सबसे ज्यादा बिजी और सिन्सियर लोगों में आप हो सकते हैं.


सिंह राशि नौकरी और पेशा (Leo Monthly Career Horoscope)



  • 17 अगस्त से आपकी राशि में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे अन एम्प्लॉइड पर्सन्स को बस, अपनी स्किल्स के डेवलपमेंट की जरूरत है.

  • 18 अगस्त से मंगल का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे इस महीने या तो आपको जॉब मिल जाएगी या हो सकता है आपका बढ़ा हुआ कॉन्फिडेंस आपसे, किसी कुटीर उद्योग की शुरुआत ही करा दें.

  • नवम भाव में गुरू-राहु की युति के कारण नौकरी में कुछ कम संतुष्टि या अवांछित कारणों से स्थान परिवर्तन का सामना करना पड़ सकता है.

  • 18 अगस्त से शुक्र उदय होंगे जिससे फ्री लांसर्स अपने ड्रीम्स ट्रू करने के लिए इस महीने किसी से पीछे नहीं रहेंगे.

  • 17 अगस्त से सूर्य का आपकी राशि में स्वगृही होकर विराजित रहेंगे जिससे जॉब में आपका बढ़िया काम और परिश्रम आपके प्रमोशन का जरिया बनेंगे.

  • 18 अगस्त से मंगल द्वितीय भाव में रहेंगे जिससे प्रॉफेशन में आपकी वर्क क्वालिटी ऑथोरिटीज को अट्रैक्ट करेगी.


सिंह राशि पारिवार, प्यार और रिश्ता (Leo Monthly Love Horoscope)



  • 03 से 18 अगस्त तक शुक्र अस्त रहेंगे जिससे किसी मिसअंडरस्टैंडिंग के कारण फैमिली में आपको किसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, परिस्थिति को धैर्य से हैंडल किजिएगा.

  • इस पूरे सप्तम भाव में शश योग रहेगा जिससे लव लाइफ शांति पूर्ण रह सकेगी, आपसी प्यार और वफा में इजाफा होगा.

  • 17 अगस्त तक मंगल-शनि का दृष्टि सम्बध होने से अगस्त में फैमिली लाइफ में सुधार के बाद आपको मैंटल पीस मिलेगा.

  • 17 अगस्त से आपकी राशि में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे आपसी को-ऑपरेशन आपकी फैमिली में हेल्दी अटमॉस्फियर क्रियेट करेगा.


सिंह राशि छात्र और शिक्षार्थी (Leo Monthly Education Horoscope)



  • गुरू की नौवी दृष्टि पंचम भाव पर होने से इस महीने में आपके एजुकेशनल एक्स्ट्रा एफर्ट्स बड़ी सक्सेस के लिए वरदान बन सकते हैं.

  • बुध का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे कॉन्फिडेंस बढ़ाने और अच्छे रिजल्ट की गारंटी के लिए रेगुलर्ली एक स्टडी टाइम टेबल फॉलो करना चाहेंगे, ये सोच सही है.

  • 18 अगस्त से मंगल की चैथी दृष्टि पंचम भाव पर होने से केन्डिडेट्स को एग्जाम्स के लिए इंतजार करना पड़ सकता है, पॉजिटिवली प्रिपरेशन करते रहना चाहिए.

  • 18 अगस्त से मंगल-गुरू का षडाष्टक सम्बध रहेगा जिससे स्कूल एग्जाम्स वाले स्टूडेंट्स ऑनलाइन पढाई करते ही अधिक दिखेंगे.  

  • 17 अगस्त से आपकी राशि में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे समय पर अपना प्रॉजेक्ट कर पाना आसान रहेगा.

  • 18 अगस्त से शुक्र उदय होगे जिससे सक्सेस पाने के लिए कॉचिंग क्लासेज, ग्रुप डिस्कशन, लाइब्रेरी स्टडी जैसे प्लेटफॉर्म्स आज से ही अपना लिजिए.

  • शिक्षा कारक गुरू नवम भाव में राहु के साथ चाण्डाल दोष बना रहे है जिससे स्टूडेंट्स को पढ़ाई में भटकाव से बच के चलना होगा.


सिंह राशि  स्वास्थ्य और यात्रा (Leo Monthly Health & Travel Horoscope)



  • केतु की पाचवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से अपने बढ़े हुए स्ट्रेस लेवल को योगाभ्यास से आप कम कर सकेंगे.

  • 17 अगस्त तक मंगल की आठवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से ट्रैवलिंग की बात करें तो जॉब के काम से आपको दूसरे शहर जाना पड़ सकता है.

  • 23 अगस्त बुध वक्री रहेंगे जिससे बिजनेस के लिए किया गया ट्रैवल से आपको सक्सेस मिलते-मिलते रह जाऐगा.

  • 17 अगस्त तक मंगल-शनि का दृष्टि सम्बध रहेगा जिससे आपको हर वक्त घर में किसी के बीमार होने का डर सताएगा और आप एक्स्ट्रा हैल्थ कॉन्शियस रहेंगे.

  • फिजीकल हैल्थ के साथ मैंटल पीस पर ध्यान देना ऐसे माहौल में ज्यादा जरूरी है.

  • अगस्त में आप हेल्थ के मामले में नेगेटिव थॉट्स से दूर रहें और सतर्क रहेंगे तो ठीक रहेगा.


सिंह राशि वालों के लिए उपाय (Singh Rashi Upay)



  • 14 अगस्त सावन का छठा सोमवार व पुष्य नक्षत्र पर शिवलिंग पर फलों का रस और पानी मिला कर चढ़ाना चाहिए. मिठाई चढ़ाएं. “ऊँ नन्देश्वराये नमः” मंत्र का जाप करें. 

  • 30 अगस्त रक्षाबंधन पर- भगवान शनिदेव के सामने तेल का दीपक जलाकर उसके बाद पीपल के पेड़ को जल चढ़ाकर दीपक जलाएं व् पीपल को राखी बांधे. भाई को गुड़ से बनी मिठाई खिलाएं एवं गुलाबी डोरे वाली राखी बांधें. भाई लाल और केसरिया रंग की वस्तुओं का दान करें.


ये भी पढ़ें: Sawan Upay 2023: मानसिक रोग से हैं परेशान तो सावन में कर लीजिए ये उपाय, छू मंतर हो जाएगा अवसाद और तनाव


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.