Monthly Taurus Horoscope August 2023: वृष राशि वाले लोगों के लिए अगस्त 2023 का महीना थोड़ा मुश्किल है, मेहनत के बावजूद आपको परिणाम नहीं मिलेगा. परिवार में मिसअंडरस्टैंडिंग देखने को मिल सकती, अगस्त के महीने में आपको किसी समस्या का सामना करना पड़े.जानते हैं वृषभ राशि वालों के लिए शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा अगस्त का महीना. (Taurus August 2023 Rashifal).
वृषभ व्यापार-धन (Taurus Monthly Business Horoscope)
- 06 अगस्त तक चतुर्थ भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे अगस्त में प्रॉपर्टी, डिजिटल मार्केटिंग, मैन्युफैक्चरिंग, ऑनलाइन कोचिंग, रिसेलिंग रिलेटेड बिजनेस वालों को मेहनत के अनुरूप लाभ मिलना मुश्किल नहीं है.
- सूर्य 17 अगस्त से चतुर्थ भाव में रहेंगे जिससे रियल एस्टेट और घर-आधारित उद्यमों पर ध्यान केंद्रित करना शुभ रहेगा.
- 17 अगस्त तक मंगल की चैथी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से ऑनलाइन मार्केटिंग को बढ़ावा देकर ट्रेंड्स और टेक्निक्स के अकॉर्डिंग अपने प्रॉडक्ट को आगे लाना एक जांचा परखा सक्सेसफुल ऑप्शन है.
- 18 अगस्त से शुक्र तृतीय भाव में उदय होंगे जिससे अपने वीकर सेक्शन को स्ट्रॉंग करने के लिए जिम्मेदार और अनुभवी लोगों को अपॉइंट करने का आइडिया कारगर साबित हो सकता है.
- 23 अगस्त से बुध चतुर्थ भाव में वक्री रहेंगे जिससे जो लोग व्यवसाय में हैं उन्हें योजना और साझेदारों के सहयोग की कमी के कारण नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.
वृषभ राशि नौकरी और पेशा (Taurus Monthly Career Horoscope)
- दशम भाव में शश योग बन रहा है जिससे इस महीने में अपनी टास्क को टाइम से पहले पूरा करने से आपकी काम के प्रति जील और खुशी और बढ़ेंगे.
- 17 अगस्त तक मंगल-शनि का दृष्टि होने से अगस्त में आपको आपका वर्क डेडिकेशन बहुत फायदा दिलवा सकता है.
- 17 अगस्त से सूर्य चतुर्थ भाव में स्वगृही होकर विराजित रहेंगे जिससे करियर की बात करें तो नौकरी बदलने या नौकरी में प्रमोशान की संभावना बन सकती है.
- 3,4,30,31 अगस्त को दशम भाव में चन्द्रमा-शनि का विष दोष रहेगा जिससे फोर्स, मीडिया, मेडिकल, इंजीनियरिंग, एज्युकेशन से जुड़े लोगों के लिए ये समय कुछ चैलेजेज लेकर आ सकता है.
- 17 अगस्त से सूर्य की सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से अपने ऑफिस में आप दूसरों की अपेक्षा पर खरे उतरेंगे और आपकी तारीफ हो सकती है.
वृषभ राशि परिवार, प्यार और रिश्ता (Taurus Monthly Love Horoscope)
- 3 से 18 अगस्त तक शुक्र तृतीय व चतुर्थ भाव में अस्त रहेंगे जिससे लव लाइफ के लिहाज से अगस्त सामान्य महीना रहेगा.
- मंगल की चैथी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से संतान अपनी ओर से अपने करियर को परवान चढ़ाने में कोई कमी नहीं रखेगी.
- द्वादश भाव में गुरू और राहु की युति के कारण परिवार में मिसअंडरस्टैंडिंग देखने को मिल सकती है.
- 18 अगस्त से शुक्र तृतीय भाव में उदय होंगे जिससे रिश्तों में प्यार पारदर्शिता की कसौटी पर खरा उतरेगा.
वृषभ राशि छात्र और शिक्षार्थी (Taurus Monthly Education Horoscope)
- 06 अगस्त तक चतुर्थ भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे स्टूडेंट्स और लर्नर्स रेगुलर स्टडीज और रिवीजन सामान्य रूप से कर सकेंगे.
- द्वादश भाव में गुरू-राहु की युति होने से न्यू फिल्ड के कारण स्टूडेंट्स को पढाई में कुछ दबाव का सामना करना पड़ सकता है.
- 18 अगस्त से मंगल पंचम भाव में रहेंगे जिससे स्कूल स्टूडेंट्स को अपनी पढ़ाई निर्विघ्न करते रहना चाहिए.
- 23 अगस्त से बुध पंचम भाव में वक्री होंगे जिससे अपनी हॉबीज, वोकेशनल स्टडीज और को-करिकूलर एक्टिविटीज को अभी से वेटेज नहीं देने से कुछ समस्या हो सकती है.
वृषभ राशि स्वास्थ्य और यात्रा (Taurus Monthly Health & Travel Horoscope)
- 03 से 18 अगस्त तक शुक्र तृतीय व चतुर्थ भाव में अस्त रहेंगे जिससे ब्लड प्रैशर और डाइजेस्टिव सिस्टम की प्रोब्लम्स देखने को मिल सकती है.
- गुरू की नौवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से ट्रैवल में आपको सारी सुख सुविधाएं उपलब्ध रहेगी और मुश्किल है कि किसी समस्या का सामना करना पड़े.
- बुध का अष्टम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे बिजनेस के लिए किया गया ट्रैवल आपकी सक्सेस और साख को बढ़ा सकता है.
- द्वादश भाव में गुरू-राहु की युति व गुरू का पंचम भाव से षडाष्टक सम्बंध बना होने के कारण प्रेम में पड़े लोगों के लिए खुशियाँ गायब हो सकती हैं.
- 18 अगस्त से मंगल-शनि का षडाष्टक सम्बध रहेगा जिससे वर्कप्लेस पर अवांछित तरीके से बहस संभव हो सकती है.
- 23 अगस्त से बुध पंचम भाव में वक्री होंगे जिससे बिजनेस में काफी अपस एंड डाउंस आ सकते है.
- द्वादश भाव में गुरू-राहु का चाण्डाल दोष बना होने के कारण यह महीना थोड़ा कठिन हो सकता है क्योंकि खर्चे ज्यादा होने की संभावना है.
वृषभ राशि (Taurus August Rashifal 2023)
- 07 अगस्त से शुक्र वक्री रहते तृतीय भाव में रहेंगे जिससे स्वास्थ्य को लेकर कुछ समस्याए हो सकती है.
- एकादश भाव से पापकत्र्तरी दोष रहेगा जिससे अगस्त में कमाई के मामले में कुछ अधिक प्रोफिट के योग नहीं लग रहे हैं.
- शनि की दशवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से आपको इंडस्ट्रीज, कम्पनीज, कॉरपोरेट से ऑफर आ सकता है.
- गुरू का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे इस माह एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की संभावना बन रही है, जो वैवाहिक जीवन में जहर घोलने वाली सिद्ध हो सकती है, जरा बचकर चलिएगा.
- 17 अगस्त से चतुर्थ भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे जिन्दगी में हरेक क्षेत्र में प्रॉपर गाइडेंस स्टूडेंट्स को मिलना जरूरी है.
- गुरू की सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से किसी पुरानी बीमारी से आप निजात पा सकते है.
वृषभ राशि वालों के लिए उपाय (Vrishabh Rashi Upay)
- 14 अगस्त सावन का छठा सोमवार व पुष्य नक्षत्र परः- शिवलिंग पर गन्ने का रस अर्पित करना चाहिए. इसके बाद उन्हें खोए की मिठाई चढ़ाएं और आरती करें. और “ऊँ सोमनाथाय नमः” मंत्र का 10 मिनट तक जाप करें.
- 30 अगस्त रक्षाबंधन पर- भगवान श्री हनुमान जी को लाल गुलाब का फुल अर्पित करके उन्हें राखी अर्पित करें. भाई को कलाकंद खिलाएं एवं नीले रंग से सजी राखी बांधें. भाई सफेद, आसमानी और स्लेटी रंग की वस्तुओं का दान करें.