Virgo Horoscope August 2023: अगस्त के महीने में कन्या राशि वालों की खुशियों को किसी की नजर लग सकती है, जानें मासिक राशिफल
August Horoscope 2023 Virgo: कन्या राशि वाले लोगों के लिए अगस्त 2023 का महीना शिक्षा, करियर, बिजनेस, प्रेम, वैवाहिक जीवन, परिवार और सेहत को लेकर कैसा रहने वाला है, जानते हैं कन्या का मासिक राशिफल.
Virgo Monthly Horoscope August 2023: कन्या राशि वाले इस महीने अपने गलतियों को सुधार कर सही करें उचित परिणाम मिलेगा. किसी कुटिल व्यक्ति के कारण हंसी खुशी का माहौल डिस्टर्ब हो सकता है. जानते हैं कन्या राशि वालों के लिए शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा अगस्त का महीना. (Virgo August 2023 Rashifal).
कन्या व्यापार-धन (Virgo Monthly Business Horoscope)
- सप्तम भाव से पापग्रहों का पापकत्र्तरी दोष रहेगा जिससे बिजनेस में हैं तो यह माह उनके लिए अधिक लाभदायक नहीं रहेगा.
- 23 अगस्त से बुध वक्री रहेगे जिससे अपने बिजनेस की कमियों और गल्ितयों को जितना जल्दी ढूंढ कर खत्म किया जाए, उनमें सुधार किया जाए उतना ही जल्दी अच्छा रिजल्ट मिलता है.
- 17 अगस्त तक मंगल की आठवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से अगस्त में इन्कम, इन्वेस्टमेंट और वर्क इनपुट पर आपका ध्यान बराबर जमा रहेगा.
- आपकी मैनेजिरियल स्किल्स आपके बिजनेस को हाई लेवल पर ले जा सकती है.
- बिजनेस करते हैं उन्हें अच्छा प्रोफिट नहीं मिल पाएगा क्योंकि इस महीने उनके बिजनेस के विस्तार की संभावना मध्यम हो सकती है.
- 6 अगस्त तक द्वादश भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे बिजनेस के लिए बढ़िया टीम वर्क फायदेमंद साबित हो सकता है, अपनी टीम को एक्सपर्ट बनाइए.
- अष्टम भाव में गुरू-राहु विराजित है जिससे इस महीने खर्चों में बढ़ोतरी का सामना करना पड़ सकता है.
कन्या राशि नौकरी और पेशा (Virgo Monthly Career Horoscope)
- 16 अगस्त तक सूर्य-गुरू का सुख व कर्म का सम्बध रहेगा जिससे जॉब में सफलता पाने के लिए अपने काम की योजना बनाने और उसके अनुसार काम करने की जरूरत है.
- 06 अगस्त तक द्वादश भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे इस माह जॉब में ट्रांसफर पॉसिबल है, कड़ा प्रयास ही आपकी इच्छा पूरी कर सकता है.
- ये अगस्त का महीना मेहनत करवाने और उसका सही परिणाम देने वाला लग रहा है.
- 17 अगस्त तक मंगल-शनि का दृष्टि सम्बध रहेगा जिससे नई नौकरी के लिए बेरोजगारों को अधिक इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
- 17 अगस्त से द्वादश भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे आप ऑफिस या वर्कप्लेस पर पर्फोर्मेंस और वर्क को और अधिक पैनी धार दीजिए, प्रमोशन, इन्क्रीमेंट, ग्रोथ के दरवाजे जरूर खुलेंगे.
कन्या राशि पारिवार, प्यार और रिश्ता (Virgo Monthly Love Horoscope)
- अगस्त में आप चाहेंगे कि संतान को अपनी संस्कृति से रूबरू होते रहना चाहिए और इसलिए आप कुछ खास घरेलू आयोजन भी रख सकते हैं.
- 06 अगस्त तक द्वादश भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे लाइफ पार्टनर आपके लिए आपके साथ हर परिस्थिति से गुजरने को भी तैयार रहेगा.
- 7 अगस्त से शुक्र का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे आपके माता-पिता के साथ आपकी और आपकी संतान का रिश्ता मजबूत रहेगा.
- सप्तम भाव से पापग्रहो का पापकत्र्तरी दोष रहेगा जिससे आपके परिवार में भी किसी कुटिल व्यक्ति के कारण हंसी खुशी का माहौल डिस्टर्ब हो सकता है.
- फैमिली एंड फ्रैंड्स के साथ ज्यादा टाइम स्पेंड करके आप अपने जीवन से स्ट्रेस लेवल को घटाना चाहेंगे.
- इस महीने लव बर्ड्स की हरेक बात बन सकती है.
कन्या राशि छात्र और शिक्षार्थी (Virgo Monthly Rashifal Students & Learner)
- 16 अगस्त तक सूर्य की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से स्टूडेंट्स एंड लर्नर्स अपनी सेल्फ स्टडी पर ध्यान देंगे तो सेटिस्फेक्शन के साथ सक्सेस दोनों जरूर ही पाएंगे.
- इस महीने की मेहनत के बूते इस साल आप कड़े परिश्रम की बदौलत अपने इन्स्टीट्यूट व परिवार का नाम रोशन करेगे.
- 17 अगस्त तक मंगल-शनि का दृष्टि सम्बध रहेगा जिससे सक्सेस के चांसेज अगस्त में में बहुत अच्छे हैं, ऑनलाइन नेशनल लेवल एग्जाम्स, कंपटीशन्स में जरूर फाइट करें.
- एग्जाम्स की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए समय पॉजिटिव है.
- शिक्षा कारक गुरू अष्टम भाव में राहु के साथ चाण्डाल दोष घटित किये होने से कॉम्पिटिटिव एग्जाम्स का रिजल्ट आपके पक्ष में ही आएगा ये अतिआत्मविश्वास आपको डूबा सकता है, जेनुइन एफर्ट्स करने ही होंगे.
- इस महीने हायर एजुकेशन स्टूडेंट्स यदि कोई ऑनलाइन एग्जाम होना है, तो अच्छे से दे सकेंगे.
कन्या राशि स्वास्थ्य और यात्रा (Virgo Monthly Health Horoscope)
- 17 अगस्त तक मंगल-गुरू का नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे अगस्त में फ्रैंड्स एंड फैमिली के साथ अपने शहर से बाहर जाने का कोई प्लान बना सकेंगे.
- अपने डेली वर्काउट की वजह से आप हेल्दी रहेंगे और दूसरे आपसे इन्स्पायर हो सकेंगे.
- 18 अगस्त से मंगल की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से अगस्त का बिजनेस टुअर आपके लिए कुछ हद तक फायदेमंद रह सकता है.
- केतु की पाचवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से आंखों से संबंधित संक्रमण होने का खतरा हो सकता है.
- यदि आप अपना कोई प्लांड ऑपरेशन करवाने का सोच रहे है तो अगस्त सामान्य रहेगा.
- अपनी कॉलोनी अपने क्षेत्र में हेल्थ कॉन्शियस लोगों का एक सजग समूह बनाने का उत्साह इस महीने आप में रहेगा.
- मोटापे से जुड़ी परेशानियां भी होने की संभावना हो सकती है.
कन्या राशि वालों के लिए उपाय (Kanya Rashi Upay)
- 14 अगस्त सावन का छठा सोमवार व पुष्य नक्षत्र परः-इस राशि के जातक शिव जी को बेर, धतूरा, भांग और आंकड़े का फूल चढ़ा सकते हैं. शुभ फल प्राप्त करने के लिए उनकी आधी परिक्रमा जरूर करें. “ऊँ ओंकाराये नमः” मंत्र का जाप करें.
- 30 अगस्त रक्षाबंधन पर- भगवान श्री कृष्ण जी की पूजा करके माखन व् मिश्री का भोग लगाये व उन्हें राखी अर्पित करें. भाई को हलवा या घर में निर्मित मिठाई खिलाएं एवं रेशमी हल्के पीले डोरे वाली राखी बांधें. भाई गुलाबी, क्रीम और हरे रंग की वस्तुओं का दान करें.
ये भी पढ़ें: Sawan Upay 2023: मानसिक रोग से हैं परेशान तो सावन में कर लीजिए ये उपाय, छू मंतर हो जाएगा अवसाद और तनाव
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.