Aquarius July Horoscope 2023: कुंभ राशि वालों को इस महीने कुछ ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी, जानें जुलाई का मासिक राशिफल
Aquarius Monthly Horoscope 2023: कुंभ राशि वाले लोगों के लिए जुलाई 2023 का महीना शिक्षा, करियर, बिजनेस, प्रेम, वैवाहिक जीवन, परिवार और सेहत को लेकर कैसा रहने वाला है. आइये जानें कुंभ का मासिक राशिफल.
Aquarius Monthly Horoscope July 2023: कुंभ राशि वालों को जुलाई के महीने में अधिक मेहनत करनी होगाी. इस महीने आप हमसफर और माता-पिता को सारे सुख देने की पुरजोर कोशिश करेंगे. जानते हैं कुंभ राशि वालों के लिए शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा जुलाई का महीना. (Aquarius July 2023 Rashifal).
कुंभ व्यापार-धन (Aquarius Monthly Business Horoscope)
- 7 जुलाई तक बुध का सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे रिसेलिंग, एम एल एम, कोचिंग, डिजिटल मार्केटिंग, रियल एस्टेट, इंफ्रास्ट्रक्चर और मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस में चैलेंजेज रह सकते हैं, मेहनत अधिक करनी होगी.
- तृतीय भाव में गुरू-राहु का चाण्डाल दोष बना होने से बिजनेस को बढ़ाने का सोच रहे हैं तो कोई भी निर्णय पूर्णतया सोच समझकर ही लें.
- 7 जुलाई तक पंचम भाव में व 17 से 24 जुलाई तक षष्ठ भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग घटित किये होने बिजनेस के गति ना पकड़ पाने के लिए स्टाफ और टीम मेम्बर्स ट्रैनिंग सैशन और स्किल डेवलपमेंट कोर्स करवाने की सलाह है.
- गुरू की पाचवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से जुलाई में करंट ट्रेंड्स और टेक्निक्स के साथ कस्टमर केयर की ओर ध्यान रहेगा.
कुंभ राशि नौकरी और पेशा (Aquarius Monthly Career Horoscope)
- 1 जुलाई से मंगल की चौथी दृष्टि दशम भाव पर होने से बायो डाटा मेल करके लिमिटेड फर्म्स और कम्पनीज को अट्रैक्ट करने की कवायद इस जुलाई में अच्छे पैकेज वाला जॉब दिलवा सकती है.
- शनि की दशवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से मेडिकल, इंजीनियरिंग, एजुकेशन, फोर्स से जुड़े लोगों को बढ़िया सर्विस के लिए डेडिकेशन और डिसीप्लीन से आगे बढ़ना होगा.
17 जुलाई से सूर्य का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे जुलाई में फील्ड को चेंज करने का ख्याल मन में आ सकता है, अपना सही आकलन आपको सही जगह दिला सकता है.
7 जुलाई तक पंचम भाव में व 17 से 24 जुलाई तक षष्ठ भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग घटित किये होने जुलाई आपको अपने वर्कप्लेस पर एक अलग मुकाम पर पहुंचा सकता है.
कुंभ राशि पारिवार, प्यार और रिश्ता (Aquarius Monthly Love Horoscope)
- आपकी राशि में शश योग बन रहा है जिससे फैमिली लाइफ और लव लाइफ के लिहाज से बढ़िया महीना रहेगा.
- गुरू की पाचवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से अपने हमसफर और माता-पिता को सारे सुख देने की पुरजोर कोशिश करेंगे.
- 23 जुलाई से शुक्र सप्तम भाव में वक्री होगे जिससे आप भटकाव से बचें रहेंगे क्योंकि आप जानते हैं एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर आपके शादीशुदा जीवन में आग भड़काने का काम कर सकता है.
कुंभ राशि छात्र और शिक्षार्थी (Aquarius Monthly Education Horoscope)
- 7 जुलाई तक पंचम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे नौकरी पाने के लिए कम्पिटीशन एग्जाम्स की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स ज्यादा से ज्यादा रिवीजन करेंगे तो अपने सपने को पूरा कर सकेंगे.
- शिक्षा कारक गुरू तृतीय भाव में राहु के साथ चाण्डाल दोष बना रहे है जिससे आलस्य सभी कामों में बड़ा ऑब्सटेकल्स है, स्टूडेंट्स को अपनी पढ़ाई निर्विघ्न स्कूल के साथ घर पर भी करते रहना चाहिए.
- गुरू की सातवीं दृष्टि नवम भाव पर होन से अच्छे कॉलेज में एडमिशन मिलना ही काफी ना समझें, आपका पढ़ने का प्रयास जोरदार होना जरूरी है.
कुंभ राशि स्वास्थ्य और यात्रा (Aquarius Monthly Health Horoscope)
- शनि का षष्ठ भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे परिवार में बीमारी डेरा जमा सकती है, अवेयर रहें, चिकित्सकीय परामर्श समय पर आवश्यक रूप से लें.
- 8 से 24 जुलाई तक बुध का अष्टम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे बिजनेस के लिए किया गया जरूरी ट्रैवल हरेक तरह से आपके फायदे को बढ़ा सकता है.
कुंभ राशि वालों के लिए उपाय
03 जुलाई गुरु पूर्णिमा- अपने गुरु को याद करते हुए विष्णु भगवान को सफेद पुष्प अर्पित करते हुए खीर का भोग लगाएं. और कुष्ठ रोगियों को भोजन का दान करें. साथ ही उन्हें जूते-चप्पल और वस्त्रों का दान भी करें.
04 जुलाई श्रावण मास प्रारम्भ- कार्य हानि हो, पारिवारिक कष्ट रहते हो, धनहानि होती हो तो श्रावण मास में घी, शहद, शक्कर और बादाम के तेल से अभिषेक के बाद नारियल के जल से स्नान कराना चाहिये. हरसिंगार के इत्र के बाद सरसों के तेल से तिलक कर पुनः रोली से तिलक करें. नीले पुष्प अर्पित करने चाहिये. स्नान के समय महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना चाहिए.
Sawan 2023: सावन पर 19 साल बाद दुर्लभ संयोग, भक्तों पर बरसेगी शिव संग गौरी की असीम कृपा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.