Aries July Horoscope 2023: जुलाई में मेष राशि वालों को मिल सकती है ये ख़बर, जानें मासिक राशिफल
Aries Monthly Horoscope 2023: मेष राशि वाले लोगों के लिए जुलाई 2023 का महीना शिक्षा, करियर, बिजनेस, प्रेम, वैवाहिक जीवन, परिवार और सेहत को लेकर कैसा रहने वाला है, आइये जानते हैं मेष का मासिक राशिफल.
Monthly Aries Horoscope July 2023: मेष राशि वाले लोगों के लिए जुलाई 2023 सावधानी से रहने का महीना है, इस महीने बिजनेस में सावधानी बरतें. इंवेस्टमेंट सोच समझ कर करें. बेरोजगार लोगों को जल्द ही नई नौकरी मिलेगी. विद्यार्थियों को स्मार्ट स्टडीज,सक्सेस के नजदीक ले कर जाएगी. जानते हैं मेष राशि वालों के लिए शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा जुलाई का महीना (Masik Rashifal July 2023).
मेष व्यापार-धन (Aries Monthly Business Horocope)
- एकादश भाव में शनि वक्री है जिससे आपका अच्छा चलता काम किसी ईर्ष्यालु के टारगेट पर है, इस महीने सावधानी से काम धंधा करें.
- 8 जुलाई से बुध का सप्तम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा जिससे जुलाई में बिजनस पर्सन्स के लिए समय सामान्य ही है और आपका हरेक डिसीजन ना ज्यादा सही और ना ज्यादा गलत प्रूव होगा.
- गुरू की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से जुलाई आपके लिए एक वैसे मंथ प्रूव हो सकता है, जिसस फ्यूचर के लिए बढ़िया एक्सपिरिएंस प्राप्त होगा.
- 25 जुलाई से बुध का सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे जुलाई में आपके लिए अपने बिजनस में इन्वेस्टमेंट बहुत ही सोच समझकर किया जाना जरूरी है.
मेष राशि नौकरी और पेशा (Aries Monthky Career Horoscope)
- 1 जुलाई से मंगल का दशम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे आपके वर्कप्लेस या ऑफिस में आपकी कोई छोटी सी भूल आपको नीचा देखने के लिए मजबूर कर सकती है.
- 17 जुलाई से सूर्य की सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से वर्कप्लेस पर काम में आपका उत्साह और जोश आपके काम को बिफोर टाइम कंप्लीट करवाएगा.
- दशम भाव के लॉर्ड शनि एकादश भाव में विराजित है जिससे वर्कलोड का बढ़ना आपको और ज्यादा अनुभवी बनाएगा, जो कि आपके ब्राइट फ्यूचर का मार्ग प्रशस्त करेगा.
- 17 से 24 जुलाई तक चतुर्थ भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे अन एम्प्लॉइड लोग नया जॉब एक्वायर कर लेंगे जो उनके लिविंग स्टैंडर्ड को ऊपर उठाएगा.
मेष राशि परिवार, प्यार और रिश्ता (Aries Monthly Love Horoscope)
- गुरू की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से सर्वसमाज के लिए आपकी अच्छी सोच और सोशियल वर्क आपके सामाजिक कद को और ऊपर उठाएगा.
- 6 जुलाई तक शुक्र का सप्तम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा जिससे आपके फैमिली मेंबर्स कई दिनों बाद एक साथ में कुछ खुशी भरा टाइम स्पेंड कर सकेंगे.
- 7 जुलाई से शुक्र का सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे नया लाइफ पार्टनर मिलना, सिंगल्स को डबल बना देगा.
मेष राशि छात्र और शिक्षार्थी (Aries Monthly Education Horoscope)
- गुरू की पाचवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से आपकी ट्रिकी और स्मार्ट स्टडीज, आपको सक्सेस के नजदीक ले कर जाएगी.
- 16 जुलाई तक सूर्य का पंचम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे स्टूडेंट्स के लिए समय अनुकूल है और ऐसे में उनके लिए डिजिटल मीडियम प्लस पॉइंट होगा.
- शनि की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से एग्जाम में मेहनत के मुताबिक रिजल्ट हासिल करने के लिए हायर एजुकेशन से जुड़े स्टूडेंट्स पूरी तरह कॉन्सेंट्रेट कर पाएंगे.
मेष राशि स्वास्थ्य और यात्रा (Aries June Rashifal 2023 Health & Travel)
- 1 जुलाई से षष्ठ भाव से पापकर्तरी दोष रहेगा जिससे जुलाई महीने की शुरुआत में ही कुछ हेल्थ इश्यूज आपको घेर सकते हैं, सतर्क रहें.
- 1 जुलाई से मंगल की चौथी दृष्टि अष्टम भाव पर होने से पहले का कोई ट्रैवल प्लान जुलाई में आपको घूमने फिरने में मदद कर सकता है.
मेष राशि वालों के लिए उपाय (Mesh Rashi ke Upay)
03 जुलाई गुरु पूर्णिमा- गुरु यंत्र स्थापित कर अपने गुरु को याद करते हुए गुलाब के पुष्य, पीली मिठाई अर्पित करें. गुड़, गेहूं, तांबे के बर्तन और लाल रंग के कपड़े जरूरतमंदों को दान करें. 04 जुलाई श्रावण मास प्रारम्भ- कार्यक्षेत्र में हानि हो रही है तो वे लोग श्रावण मास में शिवलिंग पर बिल्वपत्र पर सफेद चंदन से श्रीराम लिखें, फिर जल से अभिषेक करा कर अर्पण सामग्री अर्पित करें. ऊँ नमो शिवाय के उच्चारण के साथ प्रत्येक बिल्वपत्र अर्पित करें.
Tilak Upay: तिलक सुंदरता ही नहीं सौभाग्य भी बढ़ाता है, जानिए तिलक लगाने का महत्व और लाभ
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.