Cancer Monthly Horoscope July 2023: कर्क राशि वालों के लिए जुलाई 2023 का महीना ठीक-ठाक रहेगा. मार्केट में इंवेस्ट करना है तो रिसर्च के बिना पैसा ना लगाएं. लव लाइफ और मैरिड लाइफ में थोड़े उतार चड़ाव आ सकते है, कर्क राशि वालों के लिए शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा जुलाई का महीना. (Cancer July 2023 Rashifal).


कर्क व्यापार-धन (Cancer Monthly Business Horoscope)




    • 7 जुलाई तक बुध का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा, शनि का सप्तम भाव से 2-12 का सम्बध रहेगा जिससे आपके कुछ मार्केट कम्पिटिटर आपको परेशान कर सकते हैं, ऐसे वहम से दूर ही रहिएगा. 





  • 8 जुलाई से बुध की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से आपके बिजेनस का टर्न ओवर बढे़गा व जिससे पूरी टीम बूस्ट अप होगी. 

  • गुरू की पाचवीं दृष्टि द्वितीय भाव पर होने से व्यापार में आपके द्वारा किए गए इन्वेस्टमेंट में अच्छा रिटर्न मिलेगा.

  • 17 से 24 जुलाई तक आपकी राशि में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग घटित किये होने से बिजनेस में अधिक प्रॉफिट के लिए आप अपने खाली समय को मार्केट वॉच और रिसर्च में लगाएंगे.


कर्क राशि नौकरी और पेशा (Cancer Monthly Career Horoscope)



  • 1 जुलाई से मंगल का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे आपके सीनियर्स आपकी लीडरशिप क्वालिटी से इम्प्रेस होंगे और आपके वर्कस्पेस पर आपके मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी.

  • शनि की तीसरी दृष्टि दशम भाव पर होने से बॉस द्वारा आपको कोई निकट भविष्य में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है.

  • 17 से 24 जुलाई तक आपकी राशि में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग घटित किये होने से वर्कोहॉलिक और प्रॉफेशनल तरीके से काम करेंगे जिससे आपकी वर्किंग एफिशिएन्शी बढ़ेगी. 

  • दशम भाव में चाण्डाल दोष बना होने से इस जुलाई में गवर्नमेंट और प्राइवेट सेक्टर में बेरोजगारों को कुछ अच्छे अवसर मिलते-मिलते रह सकते हैं.


कर्क राशि पारिवार, प्यार और रिश्ता (Cancer Monthly Love Horoscope) 



  • 6 जुलाई तक शुक्र की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से इस महीने में आपको लाइफ पार्टनर मिल सकता है.

  • 7 जुलाई से शुक्र का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे लव लाइफ और मैरिड लाइफ में थोड़े उतार चड़ाव आ सकते है, रिश्तों में ईमानदारी आपकी काफी प्रॉब्लम्स दूर कर सकती है.

  • शनि की दशवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से रिलेशनशिप में बैलेंसिंग और हैप्पीनेस बढ़ाने के लिहाज से ये महीना अच्छा रहेगा.


कर्क राशि छात्र और शिक्षार्थी (Cancer Monthly Education Horoscope)



  • 1 जुलाई से मंगल की चौथी दृष्टि पंचम भाव पर होने से इस महीने में आप को-करिकूलर एक्टिविटीज, गेम्स, म्यूजिक, एक्टिंग में भी कुछ खास करना चाहेंगे.

  • 17 जुलाई से सूर्य का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे जुलाई के महीने में आपका कॉन्सेप्ट क्लीयर हो सकेगा कि एक्स्ट्रा लर्निंग से एक्स्ट्रा अर्निंग भी आगे जीवन में संभव है.

  • गुरू का पंचम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा व दशम भाव में चाण्डाल दोष रहेगा जिससे ऑनलाइन क्लासेज, कंटिन्यूसली मोबाइल का यूज करने की वजह से आपकी आँखों पर कुछ बुरा असर हुआ है, ये पता चलेगा.


कर्क राशि  स्वास्थ्य और यात्रा (Cancer Monthly Health Horoscope)



  • 1 जुलाई से मंगल की सातवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से हेल्थ कॉन्शियस होने की वजह से बेवजह की यात्रा से बखूबी बच ही जाएंगे.

  • गुरू की नौवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से अपनी फिजिकल और मेंटल हेल्थ के लिए आप योगा एंड मेडिटेशन पर जोर दे सकेंगे.


कर्क राशि वालों के लिए उपाय (Kark Rashi Upay)
03 जुलाई गुरु पूर्णिमा- अपने गुरु को याद करते हुए भगवान शिव को पीले पुष्प अर्पित करते हुए फलों का भोग लगाएं. पीले रंग के फूलों के पौधे अपने घर में लगाएं और चावल व अन्य कोई अनाज का दान करें. 
04 जुलाई श्रावण मास प्रारम्भ- समस्या से मुक्ति पाने के लिये श्रावण मास में शिवलिंग को दूध, दही, गंगाजल व मिश्री से स्नान कराना चाहिये. स्नान के साथ ऊँ चन्द्रमौलेश्वर नमः का जाप करते रहें. इस सामग्री से सदैव ही शिवलिंग को स्नान कराते हैं तो किसी भी प्रकार की कोई समस्या उनके पास नहीं आ सकती है.


ये भी पढ़ें


मनुष्य के मन की शांति को खत्म करती है ये एक चीज, गीता में श्रीकृष्ण ने बताई हैं ये बातें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.