Capricorn Monthly Horoscope July 2023: मकर राशि वालों के लिए जुलाई 2023 का महीना मिश्रित फलदायी रहने वाला है. जुलाई के माह में हो सकता है आपकी जॉब में ट्रांसफर संभव हो. आपके पार्टनर के साथ आपके रिश्तों में ट्रांसपेरेंसी बनाएं रखें, इससे आपके घर में सुख-शांति बनी रहेगी. जानते हैं मकर राशि वालों के लिए शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा जुलाई का महीना. (Capricorn July 2023 Rashifal).


मकर व्यापार-धन (Capricorn Monthly Business Horoscope)




    • 1 जुलाई से मंगल की सातवीं दृष्टि द्वितीय भाव पर होने से जुलाई में आपके द्वारा किया गया इन्वेस्टमेंट आपके लिए फ्यूचर में फ्रूटफुल रहेगा. 





  • 7 जुलाई तक षष्ठ भाव में व 17 से 24 जुलाई तक सप्तम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे अपने बिजनेस की सारी डील्स पूरी तरह अवेयर रहकर करेंगे तो निश्चित होकर काम कर सकेंगे.

  • 17 से 24 जुलाई तक बुध सप्तम भाव में रहेंगे जिससे अपने कर्मचारियों को एप्रिशिएट करेंगे. ये आपकी बढ़िया मैनेजिरियल स्किल्स को दर्शाएगा.

  • गुरू का सप्तम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा जिससे इस जुलाई के महीने में आपके अपनाए कुछ धमाकेदार नए प्लान आपके बिजनेस को लाइमलाइट में ला सकते हैं.


मकर राशि नौकरी और पेशा (Capricorn Monthly Career Horoscope)



  • 1 जुलाई से मंगल का दशम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल ग्रूमिंग और पूरे काम की ग्रोथ के लिए वर्कस्पेस पर पूरे स्टाफ के लिए किसी बड़े मोटिवेशनल स्पीकर को इनवाइट करने या सेमिनार आयोजित करने की कोशिश की जा सकती है. 

  • गुरू की सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से अपने जॉब में ट्रांसफर हो भी जाता है तो अभी फायदेमंद साबित होने की संभावना है.

  • 16 जुलाई तक सूर्य का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे जुलाई में आपको कोई बड़ा काम या जॉब ऑफर हो सकता है.

  • 25, 26, 27 जुलाई को दशम भाव में चन्द्रमा-केतु का ग्रहण दोष रहेगा जिससे आपके सीनियर्स के साथ किसी टॉपिक पर आपकी बहस हो सकती है, पेशेंस से काम लेना बढ़िया रहेगा.


मकर राशि पारिवार, प्यार और रिश्ता (Capricorn Monthly Love Horoscope)



  • 6 जुलाई तक शुक्र सप्तम भाव में विराजित रहेगे जिससे जुलाई में आपकी फैमिली लाइफ, फाइन और फेवरेबल रहेगी.

  • शनि का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे आपके कुटुंब में कुछ लोगों का प्रयास विरोधियों जैसा हो सकता है, आप सावधान रहें.

  • शुक्र 23 जुलाई अष्टम भाव में वक्री होंगे जिससे आपकी मैरीड लाइफ में हो सकता है आपका पार्टनर शक की निगाह से देखें, याद रखिए, रिश्तों में ट्रांसपेरेंसी सुख-शांति बनाए रखती है.


मकर राशि छात्र और शिक्षार्थी (Capricorn Monthly Education Horoscope)



  • 6 जुलाई तक शुक्र का पंचम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे स्टूडेंट्स अपने एग्जाम्स में उम्मीद से बेहतर परफॉर्म करेगे.

  • शिक्षा कारक गुरू का पंचम भाव से 2-12 का सम्बध रहेगा जिससे कम्पिटीशन की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए जुलाई तैयारी के लिहाज से बढ़िया और आगे रखने वाला साबित हो सकता है.

  • 25 जुलाई से अष्टम भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे एजुकेशन स्ट्रीम, आई आई टी, आई टी, मीडिया, मेडिकलवाले स्टूडेंट्स और लर्नर्स के लिए जुलाई लक्ष्य की ओर ले जाने वाला मंथ प्रूव हो सकता.  


मकर राशि  स्वास्थ्य और यात्रा (Capricorn Monthly Health Horoscope)



  • शनि का षष्ठ भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे आपके मेंटल स्ट्रेस को दूर करने में आपकी हेल्थ अवेयरनेस आपको मददगार सिद्ध हो सकती है.

  • गुरू की पाचवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से अपने किसी पर्सनल रीजन या ऑफिशियल रीजन से, चाहे जैसे भी हो, इस महीने किया गया ट्रैवल आनंददायक रह सकता है.


मकर राशि वालों के लिए उपाय (Makar Rashi Upay)
03 जुलाई गुरु पूर्णिमा- अपने गुरु को याद करते हुए शनिदेव के मदिंर में तिल व सरसों का तेल अर्पित करें. किसी भी जरूरतमंद को पीले अनाज, वस्त्र और पीली मिठाई का दान करना चाहिए. और पीला वस्त्र उपहार में दें. 
04 जुलाई श्रावण मास प्रारम्भ- शत्रुबाधा हो, मानसिक कष्ट रहते हों अथवा कार्यों में विघ्न आते हों तो श्रावण मास में घी, शहद, दही और बादाम के तेल से अभिषेक के बाद नारियल के जल से स्नान कराना चाहिये और नीले पुष्प अर्पित करने चाहिये. स्नान के समय ऊँ नमः शिवाय का जाप करना चाहिये.


Sawan 2023: सावन पर 19 साल बाद दुर्लभ संयोग, भक्तों पर बरसेगी शिव संग गौरी की असीम कृपा


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.