Gemini Monthly Horoscope July 2023: मिथुन राशि वालों के लिए जुलाई 2023 के महीने में आपको पैसे की मैनेजमेंट पर ध्यान देने की जरुरत है. जुलाई में आपका सेल्फ कॉन्फिडेंस बढेगा. किसी बड़े प्रोजेक्ट पर स्टूडेंट्स बढ़िया परफॉर्मेंस दे सकेंगे. जानते हैं मिथुन राशि वालों के लिए शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा जुलाई का महीना. (Gemini July 2023 Rashifal).
मिथुन व्यापार-धन (Gemini Monthly Business Horoscope)
- 7 जुलाई तक आपकी राशि में भद्र योग रहेगा जिससे इस जुलाई के महीने में आपको बिजनेस में अपने मनी मैनेजमेंट पर ध्यान देने की जरूरत है.
- गुरू की नौवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से बिजनेस में नए इन्वेस्टर इंटरेस्ट दिखा सकते है और इस माह पार्टनरशिप में बिजनेस शुरू करना ठीक ही लग रहा है.
- 17 से 24 जुलाई तक द्वितीय भाव में बुधादित्य योग बना होने से आपके एस्टैब्लिशमैंट बिजनेस या न्यू वैंचर में ग्रोथ की बढ़िया चांस हैं.
- 25 जुलाई से बुध का एकादश भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे फाइनेंशियली यह समय आपके लिए अच्छा कहा जा सकता है और आपका पैसा बढ़ेगा.
मिथुन राशि नौकरी और पेशा (Gemini Monthly Career Horoscope)
- 1 जुलाई से मंगल का दशम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा व एकादश भाव में चाण्डाल दोष बना होने से आप अपने काम पर कॉन्सेंट्रेट करेंगे और ऑफिस पॉलिटिक्स से उचित दूरी बनाए रख सकेंगे.
- 17 से 24 जुलाई तक द्वितीय भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे आपका सेल्फ कॉन्फिडेंस बढेगा, जिससे आपकी ऑथोरिटीज आपसे खुश रहेंगी.
- 16 जुलाई तक सूर्य का दशम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा जिससे ऑफिस और वर्कप्लेस में आपकी रेपुटेशन इंप्रेसिव रहेगी.
- 17 जुलाई से सूर्य का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे अन एम्प्लॉइड पर्सन्स को हाई स्टेटस वाला जीवन सपना लगेगा पर हम आपको बता रहे हैं कि जल्दी ही आपके सपने सच होने को हैं, मेहनत से लगे रहिए.
मिथुन राशि पारिवार, प्यार और रिश्ता (Gemini Monthly Love Horoscope)
6 जुलाई तक शुक्र का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे लाइफ पार्टनर के साथ रिश्तों में आनंद रहेगा पर कहीं से कुछ जलने की बू आ सकती है, सतर्क रहिएगा.
गुरू की नौवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से सिंगल्स को डबल होने की अच्छी संभावनाएं हैं, लेकिन चाण्डाल दोष की वजह से आपकी बड़ी सोच आपकी राह आसान नहीं होगी.
- 7 जुलाई से शुक्र का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे सोशल मीडिया पर आपकी एक्टिविटीज किसी बड़े फैमिली इवेंट को सुखद अंजाम तक पहुंचाएगी और आप यश के पात्र बनेंगे.
मिथुन राशि छात्र और शिक्षार्थी (Gemini Monthly Education Horoscope)
- गुरू की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से फेकल्टी के साथ किसी बड़े प्रोजेक्ट पर स्टूडेंट्स बढ़िया परफॉर्मेंस दे सकेंगे लेकिन पंचम भाव में केतु विराजित है जो आपके मन को भटकाने का काम करेगा.
- 7 जुलाई से शुक्र का पंचम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे हायर एजुकेशन से जुड़े स्टूडेंट्स, अपने स्टडी टारगेट्स को आसानी से पूरा कर पाएंगे.
- 16 जुलाई तक सूर्य का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे लर्नर्स अपनी स्किल्स को तराशने के साथ काम में परफेक्शन लाते नजर आएंगे.
मिथुन राशि स्वास्थ्य और यात्रा (Gemini Monthly Health Horoscope)
- 1 जुलाई से मंगल की चौथी दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से मेंटली और फिजिकली फिट और फाइन रहने की ओर आपका पूरा कंसन्ट्रेशन पूरे महीने रहेगा.
- 17 जुलाई से सूर्य की सातवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से आप व आपके माता-पिता लम्बे समय से किसी पिलग्रिमेज टूर का सोच रहे हैं तो इस माह बात बनना मुश्किल ही लग रहा है.
मिथुन राशि वालों के लिए उपाय (Mithun Rashi Upay)
03 जुलाई गुरु पूर्णिमा- अपने गुरु को याद करते हुए घर के मदिंर में सफेद पुष्प अर्पित करते हुए मीठी वस्तुओं का भोग लगाएं. और गौशाला में हरे चारे का दान करें और हरी मूंग का दान करें.
04 जुलाई श्रावण मास प्रारम्भ- धन प्राप्ति के लिये श्रावण मास में शिवलिंग पर शहद से अभिषेक करें. शहद से स्नान कराते समय ऊँ नमः शिवाय करालं महाकाल कालं कृपालं ऊँ नमः का जाप करते रहें. गाय को हरी घास अवश्य डालें, इससे आपके उपाय में अधिक तीव्रता आयेगी.
Tilak Upay: तिलक सुंदरता ही नहीं सौभाग्य भी बढ़ाता है, जानिए तिलक लगाने का महत्व और लाभ
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.