Leo Monthly Horoscope July 2023: सिंह राशि वालों के लिए जुलाई 2023 का महीना में इंवेस्टमेंट से पहले किसी सलाहकार की सलाह जरुर लें. वर्कस्पेस पर ज्यादा वर्कलोड के चलते आपको मेंटल स्ट्रेस हो सकता है. इस माह आप वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. जानते हैं सिंह राशि वालों के लिए शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा जुलाई का महीना. (Leo July 2023 Rashifal).
सिंह व्यापार-धन (Leo Monthly Business Horoscope)
- 1 जुलाई से मंगल की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से स्मॉल बिजनस, लघु एवं कुटीर उद्योग करने वालों के लिए महीना अनुकूल है.
सप्तम भाव में शश योग रहेगा जिससे जुलाई माह में किया गया काम, एंटरप्रेन्योर्स के फ्यूचर के लिहाज से शानदार प्रूव हो सकता है.
6 जुलाई तक शुक्र का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे जुलाई में बिजनस में किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट से पहले एक्सपर्ट की सलाह से ही बेनिफिट्स में रहेंगे.
- 25 जुलाई से बुध की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से फूड्स एंड बेवरेजेज, एफ एम सी जी, होटल, रेजोर्ट, एंटरटेनमेंट जोन्स वगैरह लाइन वालों की ऑनलाइन मार्केटिंग से बिजनस को और निखारने की कवायद रंग ला सकती है.
सिंह राशि नौकरी और पेशा (Leo Monthly Career Horoscope)
- 1 जुलाई से मंगल का दशम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा जिससे अपने प्रोफेशन में सेटिस्फेक्शन रहेगा और आपकी ऑथोरिटीज आपको सपोर्ट करेंगी.
- 16 जुलाई तक दशम भाव से पापकत्र्तरी दोष रहेगा जिससे वर्कलोड आपको मेंटल स्ट्रेस दे सकता है, काम को एन्जॉय कीजिएगा.
- 06 जुलाई तक शुक्र का दशम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे इस महीने अच्छी जगह पर जॉब प्राप्त होने से अन एम्प्लॉइड पर्सन्स को उम्मीद से बेहतर परिणाम मिलेंगे.
- 17 से 24 जुलाई तक द्वादश भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे प्रॉफेशनल व पर्सनल लाइफ को अलग अलग रखना आपके लिए हितकारी होगा.
सिंह राशि पारिवार, प्यार और रिश्ता (Leo Monthly Love Horoscope)
- 7 जुलाई से शुक्र की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से लाइफ पार्टनर के साथ आप यादगार पल बिताएंगे.2. 7, 8 जुलाई को सप्तम भाव में चन्द्रमा-शनि का विष दोष रहेगा जिससे लव बर्ड्स को
- ब्रेकअप का सामना करना पड़ सकता है, पेशेंस रखकर आप प्यार बनाए रख सकते हैं.3. सप्तम भाव में शश योग बन रहा है जिससे आप दिल से चलते हैं, दिमाग से नहीं इसलिए आपके लिए अपने परिवार की खुशहाली ही जिन्दगी का फर्स्ट टारगेट रहेगा.
सिंह राशि छात्र और शिक्षार्थी (Leo Monthly Education Horoscope)
- शनि का द्वादश भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे अब्रॉड में पढ़ना चाहते है तो आपके इंतजार की घड़ियां इस महीने खत्म नहीं होती दिख रही है.
- गुरू की नौवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से किसी खास प्रतियोगिता में संभवतया अपनी स्किल्स की बदौलत नेशनल पर अच्छा परफॉर्म कर पाएंगे.
- 7 जुलाई से शुक्र का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे जो करियर को लेकर अत्यधिक चिंतित हैं वे पढ़ाई के साथ फोटोग्राफी, कैलीग्राफी, पेंटिंग जैसी रूचियों पर ध्यान देकर अपने लिए रोजगार का रस्ता भी खोल सकते हैं.
सिंह राशि स्वास्थ्य और यात्रा (Leo Monthly Health Horoscope)
- 1 जुलाई से मंगल का षष्ठ भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे पिछली किसी लापरवाही से सबक लेकर इस जुलाई बच्चों की सेहत पर ध्यान देते रह पाएंगे.
- अष्टम भाव के लॉर्ड गुरू नवम भाव में राहु के साथ चाण्डाल दोष बनाकर विराजित होने से व्हीकल्स चलाते समय अत्यधिक सावधानी और सतर्कता बरतना आपके हित में रहेगा.
सिंह राशि वालों के लिए उपाय (Singh Rashi Upay)
03 जुलाई गुरु पूर्णिमा- अपने गुरु को याद करते हुए साधु या ब्राह्मण को नारंगी वस्त्र अर्पित करें व भोजन करवाकर उनका आशीर्वाद लें. और पंच धातु से बनी सामग्री, गेहूं, तांबे के बर्तन, गुड़ दान करें.
04 जुलाई श्रावण मास प्रारम्भ- शत्रु वर्ग से रक्षा चाहते हैं तो उन्हं श्रावण मास में शिवलिंग को ऊँ नमः शिवाय करालं महाकाल कालं कृपालं ऊँ नमः के जाप के साथ शुद्ध घी से स्नान करायें. इस प्रयोग से सिंह राशि वाले लोग सदैव ही अपने शत्रुओं से सुरक्षित रहेंगे, साथ ही आर्थिक संकट से भी बचे रहेंगे.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.