Libra Monthly Horoscope July 2023: तुला राशि वालों के लिए जुलाई 2023 का महीना कुछ खास नहीं रहेगा. बेरोजगार नौकरी की तलाश में भटकेंगे. आपका और आपके पार्टनर का रिश्ता मजबूत रहेगा. तुला राशि वालों के लिए शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा जुलाई का महीना. (Libra July 2023 Rashifal).
तुला व्यापार-धन (Libra Monthly Business Horoscope)
1 जुलाई से मंगल का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे बिजनस एक्सपेंडिचर को जानने के लिए अपनी फिक्स्ड कॉस्ट वेरियेबल कॉस्ट पर ध्यान दें.
सप्तम भाव में चाण्डाल दोष बन रहा है जिससे आपके बिजनस विरोधी, ईमान से नीचे गिरकर, गिरी हुई हरकतें कर सकते हैं, सावधान रहिएगा.
शनि की तीसरी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से बिजनस में नया फंडा अपनाकर आप आर्थिक स्थिति में सुधार की कोशिश में रहेंगे, पर अपनी मार्केट रेपुटेशन का ख्याल जरूर रखिएगा.
- 25 जुलाई से बुध का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे जुलाई मे अच्छे बिजनस के लिए रिसर्च एंड डेवलपमेंट टीम में एकजुटता का होना फायदेमंद साबित हो सकता है, देखिए, कंही कोई कमी तो नहीं है.
तुला राशि नौकरी और पेशा (Libra Monthly Career Horoscope)
- 1 से 17 जुलाई तक दशम भाव से पापकत्र्तरी दोष रहेगा जिससे इस माह में बेरोजगारों को नई नौकरी मिलने के इंतजार की घड़ियां खत्म होती नहीं दिख रही हैं.
- 17 से 24 जुलाई तक दशम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे अगर आपका लक्ष्य प्रमोशन पाना ही है, तो उसके लिए आप ऑफिस या वर्कप्लेस पर पर्फोर्मेंस शानदार दीजिए.
शनि का दशम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे जुलाई में आपका ईमानदारी भरा नेचर एंड वर्क, ऑफिस में या वर्कप्लेस पर येन केन प्रकारेण दूसरों की बुराई करके अपने उल्लू सीधे करने वालों के दिल को जला सकता है, आप तो सावधानी से अपने काम में लगे रहें.
गुरू का दशम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा जिससे आपकी कूल एंड काम पर्सनेलिटी आपको वर्कस्पेस पर सबका चहेता बना देगी.
तुला राशि पारिवार, प्यार और रिश्ता (Libra Monthly Love Horoscope)
- सप्तम भाव में चाण्डाल दोष बन रहा है जिससे आपके परिवार में एन्जॉय और रिफ्रेशमेंट का माहौल एकदम से किसी कारण से डिस्टर्ब हो सकता है.
- शनि की तीसरी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से आपका लाइफ पार्टनर या लव पार्टनर आपके लिए क्या-क्या कर सकता है? जुलाई में हो सकता है आप ऐसी कोई चेकिंग करेंगे, ध्यान रखिए ये बातें रिश्तों में हर तरह से जहर फैलाने वाली होती है.
- 7 जुलाई से शुक्र का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे सेवा भावना के चलते आपके माता-पिता के साथ आपकी और आपके हमसफर का रिश्ता मजबूत रहेगा.
तुला राशि छात्र और शिक्षार्थी (Libra Monthly Education Horoscope)
- 1 जुलाई से मंगल की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से एकेडमिक स्टूडेंट्स के लिए समय अनुकूल है, लगे रहिए.
- गुरू का पंचम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे हायर एजुकेशन स्टूडेंट्स अपने मुख्य कर्म को अच्छे से करते नजर आएंगे.
- पंचम भाव में शनि स्वगृही होकर विराजित है जिससे जुलाई में किसी ओर पर डिपेंड ना होकर सेल्फ स्टडी पर ध्यान देंगे तो अभी सेटिस्फेक्शन और आगे सक्सेस, दोनों ही पा सकते हैं.
तुला राशि स्वास्थ्य और यात्रा (Libra Monthly Health Horoscope)
- षष्ठ भाव से पापकत्र्तरी दोष रहेगा जिससे जुलाई के महीने में यदि आप बीमार हो गए तो लम्बी बीमारी से ग्रसित हो सकते हैं, अवेयर रहिएगा.
- 8 से 24 जुलाई तक बुध का अष्टम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे व्यापारिक यात्रा आपके लिए फायदेमंद रह सकता है.
तुला राशि वालों के लिए उपाय (Tula Rashi Upay)
03 जुलाई गुरु पूर्णिमा- अपने गुरु को याद करते हुए भगवान श्री कृष्ण को चन्दन अर्पित करते हुए पीली मिठाई का भोग लगाएं. साधु संतों का अपमान नहीं करें. और सफेद चीजो का दान करें.
04 जुलाई श्रावण मास प्रारम्भ- किसी भी प्रकार की समस्या से बचने के लिए भोले भण्डारी की कृपा प्राप्त करने के लिए दही और गन्ने के रस से शिवलिंग को स्नान कराना चाहिए. स्नान के बाद गरीबों में थोड़ी मिश्री का दान अवश्य करना चाहिये.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.