Monthly Pisces Horoscope July 2023: मीन राशि वालों के लिए जुलाई 2023 का महीना अच्छा रहेगा. जुलाई मेंं आपकी किसी छोटी लापरवाही से आपकी तरक्की पर असर पड़ेगा. स्टूडेंट्स मेहनत करें फल की चिंता ना करें. जानते हैं मीन राशि वालों के लिए शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा जुलाई का महीना (Pisces July 2023 Rashifal).


मीन व्यापार-धन (Pisces Monthly Business Horoscope)


7 जुलाई तक चतुर्थ भाव में भद्र योग रहेगा जिससे जुलाई में कोई बेस्ट बिजनेस स्किल्स और नॉलेज वाला बन्दा आपके साथ बिजनेस में जुड़ सकता है.




  • द्वितीय भाव में गुरू-राहु का चाण्डाल दोष रहेगा जिससे इस महीने होने वाले एक्सपेंसेज एकबारगी आपको चिंता में डाल सकते हैं.

  • 7 जुलाई तक चतुर्थ भाव में, 17 से 24 जुलाई तक पंचम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे मार्केट पर पकड़ और आपकी वर्किंग स्ट्रेटजी आपको इस महीने अच्छा खासा फायदा दिला सकते हैं.

  • 1 जुलाई से सप्तम भाव से पापकत्र्तरी दोष रहेगा जिससे बिजनेस में न्यू इनोवेटिव आइडियाज अप्लाई करने वगैरह में ज्यादा इंटरेस्ट इस माह ना लें तो ही बेहतर रहेगा.


मीन राशि नौकरी और पेशा (Pisces Monthly Career Horoscope)



  • 1 जुलाई से मंगल का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे इस महीने आप के सार्थक प्रयास से प्राइवेट जॉब आसानी से मिल सकता है.

  • दशम भाव के लॉर्ड गुरू द्वितीय भाव में राहु के साथ चाण्डाल दोष घटित किये होने सैलरी इंक्रीमेंट या हाइरार्की में उन्नति के चांसेज है, पर हो सकता है आपकी किसी छोटी लापरवाही से आप तरक्की से वंचित रह जाएं. जरा संभल कर. 

  • 7 जुलाई तक चतुर्थ भाव में, 17 से 24 जुलाई तक पंचम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे इस जुलाई में आपके अच्छे काम से एकबारगी पूरा स्टाफ खुश हो जाएगा, पर याद रखिए बॉस का सही मायने में खुश होना ही आपको कसौटी पर खरा उतारेगा.

  • गुरू की पाचवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से आपकी वर्किंग क्वालिटी और कैपेसिटी के कारण आपको महीने में दो-तीन बार वर्कप्लेस पर कॉम्पलिमेंट मिल सकते हैं.



मीन राशि पारिवार, प्यार और रिश्ता (Pisces Monthly Love Horoscope)



  • 7 जुलाई तक चतुर्थ भाव में भद्र योग रहेगा जिससे जुलाई में फैमिली के साथ सुकून के साथ बीताने के लिए प्रिशियस मूमेंट्स आपको निकालने पड़ेंगे. 

  • 6 जुलाई तक शुक्र का सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे इस माह आपकी मैरीड लाइफ में से पूर्व की मिसअंडरस्टैंडिंग पूरी तरह से खत्म हो सकती है.

  • द्वितीय भाव में गुरू-राहु की युति चाण्डाल दोष रहेगा जिससे लव लाइफ में कभी बैलेंस और कभी ईगो हर्ट चलता रहेगा हालांकि आप अपनी तरफ से हमेशा वैल बैलेंस्ड ही रहेंगे.


मीन राशि छात्र और शिक्षार्थी (Pisces Monthly Education Horoscope)



  • गुरू का पंचम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा जिससे कॉचिंग क्लास में अपने पूरे एफर्ट्स के साथ पढ़ते देखे जा सकेंगे.

  • शनि का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे चाहा गया रिजल्ट नहीं आने से निराश ना रहें बल्कि इस बार और ज्यादा मेहनत करें, ये साल आपका ही है.

  • 17 से 24 जुलाई तक पंचम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे स्कॉलरशिप या दूसरे बेनीफिट्स मिल सकते है, इस सोच को त्याग कर केवल मेहनत से पढ़ने में ध्यान देना हितकारी रहेगा.


मीन राशि  स्वास्थ्य और यात्रा (Pisces Monthly Health Horoscope)



  • चाण्डाल दोष की सातवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से जुलाई में फैमिली ट्रिप पर जाने सम्बन्धी कोई कार्यक्रम रद्द हो सकता है.

  • राहु की पाचवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से अपनी सेहत के प्रति लापरवाही आपको कोई बड़ा स्वास्थ्य सम्बन्धित नुकसान दे सकती है, अवेयर रहने की कोशिश करनी होगी.


मीन राशि वालों के लिए उपाय (Meen Rashi Upay)
03 जुलाई गुरु पूर्णिमा- अपने गुरु को याद करते हुए साधु या ब्राह्मण को भोजन करवाए व कुछ दक्षिणा दे कर उनका आशीर्वाद लें. और गरीबों को अपनी श्रद्धानुसार हल्दी के साथ चने की दाल दान करें. 
04 जुलाई श्रावण मास प्रारम्भ- शिवलिंग को कच्चे दूध में केशर व तीर्थजल मिलाकर स्नान कराना चाहिये. स्नान के बाद केशर व हल्दी से तिलक करें. पीले पुष्प व नागकेशर के साथ केशर के रेशे अर्पित करें. स्नान कराते समय ऊँ नमो शिवाय गुरु देवाय नमः ऊँ का जाप करना चाहिये. शत्रु परास्त होने के साथ समस्त सुखों की प्राप्ति होती है.


Sawan 2023: सावन पर 19 साल बाद दुर्लभ संयोग, भक्तों पर बरसेगी शिव संग गौरी की असीम कृपा


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.