Scorpio Monthly Horoscope July 2023: वृश्चिक राशि वालों के लिए जुलाई 2023 का महीना अच्छा रहेगा, बिजनेस में ग्रोथ होगी, सेल्स और सर्विस में सुधार होगा. आप अपने क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. आपके काम को समय से पहले पूरा करवाया रहेगा. जानते हैं वृश्चिक राशि वालों के लिए शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा जुलाई का महीना. (Scorpio July 2023 Rashifal).
वृश्चिक व्यापार-धन (Scorpio Monthly Business Horoscope)
7 जुलाई तक अष्टम भाव में व 17 से 24 जुलाई तक नवम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे बिजनेस एसेट्स में इस महीने बढ़ोतरी संभव है, जिससे आपकी बिजनेस मार्केट वैल्यू बढ़ेगी.
- 8 से 24 जुलाई बुध का सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे ये जुलाई का महीना आपके फेवर में है. बिजनेस में आपकी सेल्स और सर्विस में सुधार होगा. इसमें आपके एम्प्लॉइज का योगदान सराहनीय रहेगा.
- 25 जुलाई से दशम भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे इस माह फैशन, मीडिया, प्रिंटिंग, पब्लिशिंग जैसे बिजनसेज में खास प्रॉफिट के योग हैं.
- गुरू की नौवीं दृष्टि द्वितीय भाव पर होने से आपका नए स्टार्टअप में किया गया स्मॉल इन्वेस्टमेंट आपको बड़े लक्ष्य की ओर ले जा सकता है.
वृश्चिक राशि नौकरी और पेशा (Scorpio Monthly Career Horoscope)
- 1 जुलाई से मंगल दशम भाव में विराजित रहेगे जिससे नौकरी में आपका बढ़िया काम और परिश्रम आपके प्रमोशन का जरिया बनेंगे.
- 7 जुलाई तक अष्टम भाव में व 17 से 24 जुलाई तक नवम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे फ्री लांसर अपने सपनों को साकार करने की भरसक कोशिश में लगे रहेंगे.
- शनि की सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से अन एम्प्लॉइड पर्सन्स को जॉब मिल जाएगी या हो सकता है अपने कॉन्फिडेंस के बूते पर किसी कुटीर उद्योग की शुरुआत ही कर सकेंगे.
- गुरू की पाचवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से जुलाई में आप वर्कोहॉलिक रहेंगे जो आपके काम को समय से पहले पूरा करेंगे.
वृश्चिक राशि पारिवार, प्यार और रिश्ता (Scorpio Monthly Love Horoscope)
- 6 जुलाई तक शुक्र का सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे लव लाइफ शांति पूर्ण रह सकेगी, आपसी प्यार और वफा में इजाफा होगा.
- 16 जुलाई तक सप्तम भाव से पापकत्र्तरी दोष रहेगा जिससे आपके कुटुंब में कुछ मिसअंडरस्टैंडिंग के कारण आपको थोड़ा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, वस्तुस्थिति को धीरज से हैंडल करना होगा.
- चतुर्थ भाव में शश योग रहेगा जिससे आप जान जाएंगे कि माता-पिता का आशीर्वाद लेकर घर से निकलना ही आपके आधे काम को तो आरंभ से पहले ही पूरा कर देता है.
वृश्चिक राशि छात्र और शिक्षार्थी (Scorpio Monthly Education Horoscope)
- 1 जुलाई से मंगल की आठवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इंतजार करना पड़ सकता है, पॉजिटिविटी के साथ पक्की प्रिपरेशन करते रहिए.
- शिक्षा कारक गुरू षष्ठ भाव में राहु के साथ चाण्डाल दोष बना रहे है जिससे जुलाई में आप अपना कोई प्रोजेक्ट कंप्लीट कर पाने में कुछ मुश्किल फेस करेंगे.
- 17 जुलाई से सूर्य का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे आपका विचार रहेगा कि ग्रुप डिस्कशन, कॉचिंग क्लास, लाइब्रेरी स्टडी, ऑनलाइन स्टडी वगैरह बहुत सारे प्लेटफॉर्म्स है, जो आपके सक्सेस पाने के सपने को पूरा कर सकते हैं.
वृश्चिक राशि स्वास्थ्य और यात्रा (Scorpio Monthly Health Horoscope)
- षष्ठ भाव में चाण्डाल दोष रहेगा जिससे जुलाई में आपको हर वक्त घर में किसी के बीमार होने का डर सताएगा.
- शनि का अष्टम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे जुलाई में ट्रैवलिंग की बात करें तो किसी जरूरी कार्य के लिए आपको दूसरे शहर जाना पड़ सकता है.
वृश्चिक राशि वालों के लिए उपाय (Vrishchik Rashi Upay)
03 जुलाई गुरु पूर्णिमा- अपने गुरु को याद करते हुए हनुमान जी को लाल पुष्प अर्पित करते हुए सुगन्धित मिठाई का भोग लगाएं. गरीब बच्चों को पाठ्य सामग्री जैसे किताबे, पेंसिल, कापियां आदि चीजों का दान करें.
04 जुलाई श्रावण मास प्रारम्भ- इस राशि का स्वामी मंगल होता है. इस राशि वाले यदि श्रावण मास में शिवलिंग पर तीर्थस्थान के जल तथा दूध में शक्कर एवं शहद मिलाकर स्नान कराने के बाद रक्त चंदन से तिलक करते हैं तो अत्यधिक लाभ प्राप्त होता है. इसके साथ शत्रुवर्ग भी परास्त होता है.
ये भी पढ़ें
जुलाई में इन 3 राशियों की बढ़ेंगी मुश्किलें, फूंक-फूंक कर रखना होगा कदम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.