Monthly Taurus Horoscope July 2023: वृष राशि वाले लोगों के लिए जुलाई 2023 का महीना अच्छा रहने वाला है. कोई नया बिजनेस आइडिया आपके लिए अच्छा रहेगा. फैमिली लाइफ में परिवार के साथ खुशनुमा वक्त गुजार सकेंगे. स्मॉल फैमिली ट्रिप पर जाकर आप परिवार को खुशी दे सकते हैं. जानते हैं वृषभ राशि वालों के लिए शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा जुलाई का महीना. (Taurus July 2023 Rashifal).


वृषभ व्यापार-धन (Taurus Monthly Business Horoscope)




    • 8 से 24 जुलाई तक बुध का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे जुलाई में आपका कोई नया बिजनस आइडिया आपके बिजनस को प्रॉफिट की ओर ले जाएगा.





  • शनि की दशवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से बिजनस मार्केटिंग टीम को मजबूत करने के लिए कुछ अहम कदम उठाने के लिए ये महीना उपयुक्त रहेगा.

  • 17 से 24 जुलाई तक तृतीय भाव में बुध-सूर्य का बुधादित्य योग रहेगा जिससे नए स्टार्टअप के लिए आपको इन्वेस्टी पार्टनर हो सकता है इस माह ना मिले.

  • 1 जुलाई से मंगल की चौथी दृष्टि सप्तम भाव पर होने बिजनस पार्टनर के साथ पूरी मेहनत और बढ़िया बॉन्डिंग बिजनस को ऊंची उड़ान दे सकती है.


वृषभ राशि नौकरी और पेशा (Taurus Monthly Career Horoscope)



  • 16 जुलाई तक सूर्य का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे इस महीने अपने प्रोफेशन में परफेक्शन का होना आपके लिए वरदान साबित हो सकता है. 

  • 17 जुलाई से सूर्य का दशम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे अन एम्प्लॉइड पर्सन्स किसी सुविधाजनक और नई जॉब के चक्कर में अपने पार्ट टाइम जॉब से हाथ धोने ना पड़ जाए, जरा संभल कर जनाब.

  • 1 जुलाई से मंगल की सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से ऑफिस में आपके न्यू आइडियाज और स्मार्ट वर्किंग एफर्ट्स आपकी अलग ही छाप छोड़ सकते हैं.

  • दशम भाव में शश योग रहेगा जिससे जुलाई में इंटर्नल और एक्सटर्नल में आपकी टीम दूसरों से आगे रहेगी.


वृषभ राशि पारिवार, प्यार और रिश्ता (Taurus Monthly Love Horoscope)



  •  6 जुलाई तक शुक्र का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे पॉजिटिव लाइफ से आपकी मैरिड लाइफ मजबूत होगी.

  • 1 जुलाई से मंगल की चौथी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से फैमिली लाइफ में परिवार के साथ खुशनुमा वक्त गुजार सकेंगे.

  • 7 जुलाई से शुक्र का सप्तम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा जिससे कुटुंब में लंबे समय से चल रही रिश्तों की खींचतान अब खत्म होने के आसार हैं.


वृषभ राशि छात्र और शिक्षार्थी (Taurus Monthly Education  Horoscope)



  • शिक्षा कारक गुरू का पंचम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे एकेडेमिक लेवल पढ़ाई में कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

  • 7 जुलाई तक बुध का पंचम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा जिससे कॉम्पिटिटिव एग्जाम्स की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को एग्जाम्स डेट के लिए इंतजार करना मुश्किल होगा.

  • 17 से 24 जुलाई तक तृतीय भाव में बुध-सूर्य का बुधादित्य योग रहेगा जिससे मौका मिले तो आप जुलाई में अप्लाई जरूर करें, आपको स्कॉलरशिप या दूसरे बेनिफिट्स मिलने के योग बन रहे हैं. 


वृषभ राशि  स्वास्थ्य और यात्रा (Taurus Monthly Health Horoscope)



  • राहु की नौवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से स्मॉल फैमिली ट्रिप पर जाकर आप परिवार को खुशी दे सकते हैं, लेकिन सावधानी से क्योंकि दुर्घटना के योग हैं.

  • 25, 26, 27 जुलाई को षष्ठ भाव में चन्द्रमा-केतु का ग्रहण दोष रहेगा जिससे स्ट्रैस बढ़ने से डिप्रेशन की शिकायत हो सकती है आप तुरंत डॉक्टर से मिलें.


वृषभ राशि वालों के लिए उपाय (Vrishabh Rashi Upay)
03 जुलाई गुरु पूर्णिमा- अपने गुरु को याद करते हुए विष्णु भगवान को सुगंधित पूष्प अर्पित करते हुए खीर का भोग लगाएं. साधु, ब्राह्मण एवं पीपल के वृक्ष की पूजा करें. और चांदी, दूध, चावल, दालों का दान का दान करें. 
04 जुलाई श्रावण मास प्रारम्भ- अपनी कोई विशेष कार्य सिद्धि के लिये सदैव शिवलिंग पर दही से अभिषेक करें, फिर सादा जल से, फिर शहद से, फिर सादा जल से, फिर शक्कर से, फिर सादा जल से, फिर दूध मिश्रित जल की धारा के साथ द्वादश ज्योतिर्लिंग के मंत्रों का उच्चारण करें. फिर सफेद चंदन से तिलक कर हरसिंगार का इत्र लगायें.


Tilak Upay: तिलक सुंदरता ही नहीं सौभाग्य भी बढ़ाता है, जानिए तिलक लगाने का महत्व और लाभ


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.