Aquarius September Horoscope 2023: सितंबर का महीना कुंभ राशि वालों के लिए लकी रहने वाला है, जानें मासिक राशिफल
September Horoscope 2023 Aquarius: कुंभ राशि वालों पर नौकरी में काम का बोझ और जिम्मेदारी बढ़ने से मानसिक दबाव में मन उदास रहेगा. जानें कुंभ राशि का मासिक राशिफल.
Monthly Aquarius Horoscope September 2023: कुंभ राशि वाले सितंबर 2023 इस महीने आपकी बुद्धि और ऊर्जा गलत निर्णय में लगाने की परिस्थिति बन सकती है, कार्यालय और कार्यस्थल पर अतिरिक्त प्रयास लगाकर आप नया मुकाम हासिल कर सकते है. जानते हैं कुंभ राशि वालों के लिए शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा सितंबर का महीना (Aquarius September 2023 Rashifal).
कुंभ व्यापार-धन (Aquarius Monthly September Horoscope)
- आपकी पद एवं प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी एवं सामाजिक एवं सार्वजनिक छवि में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेगी. खुद में विश्वास बनाए रखना यहां से जिंदगी में सफलता का सफर शुरू हो सकता है.
- शेयर बाजार में निवेश किया गया पैसा अप्रत्याशित रिटर्न दे सकता है. परिवार के सदस्य और दोस्त सलाह लेकर आगे बढे ताकि आगे वित्तीय कुप्रबंधन से बचा जा सके.
- गहन विषय पर शोध करने वाले समुद्धी गोताखोर इसरो में काम करने वाले, विज्ञान के छात्र और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी इस माह अपनी कार्यस्थल पर सफलता हासिल कर पाएंगे.
- आपकी रियल एस्टेट बिजनेस की योजना असफल बनाएगा, बिना सलाह के किसी भी संपत्ति की खरीद और बिक्री करने से आपको बचना चाहिए. इस महीने संपत्ति ऋण का काम चुनौतीपूर्ण रहेगा.
कुंभ राशि नौकरी और पेशा (Aquarius Monthly Career Horoscope)
- आपकी बुद्धि और ऊर्जा गलत निर्णय में लगाने की परिस्थिति बन सकती है, कार्यालय और कार्यस्थल पर अतिरिक्त प्रयास लगाकर आप नया मुकाम हासिल कर सकते है.
- नौकरी में काम का बोझ और जिम्मेदारी बढ़ने से मानसिक दबाव में मन उदास रहेगा.
- मीडिया और मार्केटिंग क्षेत्र वाले लोगों की छोटी यात्रा करना पड़ सकता है. बिजनेस और जीवनसाथी की अतिरिक्त जिम्मेदारी सिर पर आ सकती है. हार्ड वर्क और स्मार्ट वर्क का साथ नहीं छोड़ने पर बड़ी उपलब्धि मिल सकती है.
- आपकी जिंदगी में नया अध्याय शुरू होने वाला है . नौकरी, पेशा तथा व्यापार में अच्छी वृद्धि होने के संकेत नजर आ रहे है.
कुंभ राशि छात्र और शिक्षार्थी (Aquarius Monthly Education Horoscope)
- प्रतियोगी परीक्षा वाले छात्रों को परीक्षा में अच्छा अंक मिल सकता है सकता है.
- छात्रों की उलझन भरी मानसिकता के साथ किसी अन्य स्ट्रीम में प्रवेश ले सकते हैं, वो आगे जाकर बदलनी पड़ सकती है.
- आपको जरूरत से ज्यादा सोचना और नकारात्मक सोच की वजह से अपने काम में देरी करना पड़ सकता है.
- शिक्षा क्षेत्र जैसे कोचिंग और कोचिंग सेंटर चलाने लोगों को व्यापार में नई राह मिलेगी. नए भारत को लागू करने से व्यापार को एक नई ऊँचाई दे पाएंगे.
- जनसंपर्क सेलिब्रिटी मीडिया ट्रैवलिंग और टूर एजेंसियां किसी बडे़ राजनीतिक नेता आदि को विवादो में ला सकती है.
कुंभ राशि स्वास्थ्य और यात्रा (Aquarius Monthly Health Horoscope)
- वहीं किसी गंभीर रोग से परेशान हो सकते है.
- आपके लव पार्टनर को लाइफ पार्टनर में बदलने की प्लानिंग जारी रखें. यह माह व्यवसाय में वृद्धि का रहेगा.
- अविवाहित जोड़ा विवाह के बंधन में बंधने के लिए कुछ उपाय कर सकते है या लिव इन रिलेशनशिप में रह सकते है.
- आपके वैवाहिक जीवन के लिए अच्छा नहीं है, आपके जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर सुरक्षित रहना हो सकता है. कामकाजी रहना लंबी दूरी के रिश्ते में विश्वास का मुद्दा पैदा हो सकते है.
- आपके प्रेममय जीवन नया मोड आ सकता है, जीवन साथी को कोई उपलब्धि मिल सकती है. कॉलेज से अवार्ड मिल सकता है. वहीं किसी प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण कर सामाजिक स्तर पर अपनी छवि में बदलाव ला सकते है.
- इस राखी अपने छोटे भाई बहिनों से संबंध सुधारें. पुराना मसला बात करके सुलझाएं सकते है. पहल करने की कोशिश की जा सकती है क्योंकि अपने तो अपने होते है. नई व्यावसायिक नियोजन भी बन सकती है.
कुंभ राशि वालों के लिए उपाय (Aquarius Rashi Upay)
06 सितम्बर जन्माष्टमी पर- श्रीकृष्ण के समक्ष गुलाब की धूप जलाएं “ऊँ लीला धराय नमः” मंत्र का जाप करते हुए बर्फी का भोग चढ़ाएं. ऐसा करने से मनचाहा वाहन और नया घर मिलेगा. 19 सितम्बर गणेष चतुर्थी पर- शक्ति विनायक गणेशजी की पूजा करना चहिए और ऊँ गण मुक्तये फट् मंत्र की एक माला रोज जपना चाहिए. इससे सभी तरह के कष्टों का निवारण होगा.
29 सितम्बर श्राद्धपक्ष प्रारम्भ- पितृदोष के निवारण के लिए श्रीफल लेकर पित्रों के नाम से यदि नाम पता हो तो उनके नाम लेते हुए एक-एक श्रीफल बहते जल में प्रवाहित करें नाम नही भी पता हो तो ये उपाय विष्णु जी का नाम लेते हुये करें. पवित्र नदी में स्नान करने के बाद वही पर गरीबों को किनारे पर बैठाकर भोजन अवश्य करवाएं. एवं एक कांसे का बर्तन हरे कपड़े में बांधकर अपने घर या प्रतिष्ठान में पूर्व की दिशा में रखे श्राद्ध समाप्त होने पर गरीबों को दान करे इससे शानदार सफलता के योग बनेंगे.
यह भी पढ़ें- Astro Tips: नाम के पहले अक्षर से चुटकियों में पता लगाएं अपनी और मित्रों की राशि, जानें हर राशि का स्वभाव
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.