Monthly Gemini Horoscope September 2023: मिथुन राशि वाले सितंबर 2023 फल और सब्ज़ियों का सेवन ज़्यादा से ज़्यादा करें, पैदल चले. लिफ्ट का प्रयोग न के बराबर करे, जरूरत पड़ने पर ही उपयोग करे. जानते हैं मिथुन राशि वालों के लिए शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा  सितंबर का महीना (Gemini September 2023 Rashifal).


मिथुन व्यापार-धन (Gemini Monthly Business Horoscope)




  • खिलाड़ियों और बिक्री का व्यापार करने वाले लोगो की इच्छाशक्ति बढ़ेगी और संचार के बलबूते विकास कर पाएंगे, बुधवार को गणेश मंदिर जाएं.

  • जो लोग नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं उनको बैंक से क़र्ज़ आसानी से मिल पाएगा.

  • अचानक कैश फ्लो बढ़ जाएगा धैर्य के साथ सही जगह निवेश करना चाहिए. जल्दबाजी में गलत निवेश से आर्थिक नुकसान हो सकता है.

  • आपके रियल स्टेट बिजनेस को रफ्तार मिलेगी, पिछले सारे नुकसान की भरपाई होगी, भूमि का टुकड़ा, फ्लैट या लैंड खरीदते व बेचते समय कागज़ात को सावधानी पूर्वक पढ़े, किसी पेशेवर सलाहकार की मदद लें.

  • व्यापार में अनैतिक गतिविधि के कारण आयकर विभाग का छापा पड़ सकता है. समय से कर भरते रहिए ताकि किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े. 


मिथुन राशि नौकरी और पेशा (Gemini Monthly Career Horoscope)



  • किसी नेशनल हाईवे या रेलवे ट्रैक को मंजूरी मिलने एवं सरकारी नीति के कारण कीमतो में काफी ज़्यादा उछाल आ सकता है.

  • इस समय जमीन आप को लाभ प्रदान करेगी.

  • धन से सम्बंधित मामलो के लिए ये महीना सकारात्मक रहेगा लेकिन परिवार में तनावपूर्ण वातावरण बनेगा.

  • मिथुन राशि वाले इस पूरे महीने अपनी संचार और आत्मविश्वास से व्यापार चमका पाएगे. थोडी बहुत समस्याओं को इच्छाशक्ति और समर्पण से हल कर पाएंगे.

  • जिससे छोटे भाई बहन की जिंदगी में जबरदस्त परिवर्तन होगा.

  • उनके व्यापार में विकास होगा एवं सामाजिक छवि में प्रगति होगी.


मिथुन राशि छात्र और शिक्षार्थी (Gemini Monthly Education Horoscope)



  • आपकी संतान जो विदेश में है, आपको तोहफे भेज सकते है या अचानक आपसे मिलने आ सकती है जिससे घर में ख़ुशी का माहौल रहेगा .

  • एक तरफ छात्र अपनी पढ़ाई पर मन को केंद्रित कर पाएंगे वहीं दूसरी तरफ कामकाजी लोग थोड़ा तनाव लेकर बनते काम को बिगाड़ लेंगे.

  • छोटे भाई-बहन के साथ जमीन का बटवारा हो सकता है. घर में मांगलिक कार्य होते-होते रूक सकते है.

  • बड़ो की सलाह लेकर आगे बढे, सदा मंगल होगा. 


मिथुन राशि  स्वास्थ्य और यात्रा (Gemini Monthly Health Horoscope)



  • मां के स्वास्थ्य में गिरावट पैदा करेगा, बल्डप्रेशर एवं शुगर मापनें का मीटर हमेशा साथ रखे, फल और सब्ज़ियों का सेवन ज़्यादा से ज़्यादा करे, पैदल चले. लिफ्ट का प्रयोग न के बराबर करे, जरूरत पड़ने पर ही उपयोग करें.

  • आपकी भी सेहत खराब हो सकती है, वहीं मानसिक दबाव में ठीक से नींद नहीं ले पाएंगे. कार्यस्थल पर आपका काम प्रभावित होगा.

  • जीवनसाथी के वजन में बढोतरी हो सकती है. स्वास्थ्य में विषेश रूप से थाइराइड एवं गले संबधित प्रोबलम की जाॅच करवा ले.

  • जीवनसाथी किसी काम से दूर जा सकता है.

  • लंबी दूरी की रिश्ते में संदेह खडा होगा और रिश्ते के टूटने तक की संभावना आ जाएगी.

  • जीवनसाथी  के साथ भरोसे में कमी हो सकती है. समय रहते किसी सलाहकार की सलाह आपके रिश्ते की नाव को डूबने से बचा सकता है. दोनो साथ में एक यात्रा पर जाने की कोशिश करें ताकि रिश्ते में मधुरता आए एवं कड़वाहट न आये. 


मिथुन राशि वालों के लिए उपाय (Mithun Rashi Upay)


06 सितम्बर जन्माष्टमी पर- श्रीकृष्ण के समक्ष चंदन की धूप जलाएं “ऊँ गोविन्दाय नमः” मंत्र का जाप करते हुए दूध और केला चढ़ाएं ऐसा करने से धन लाभ होगा और सभी रोगों और शत्रुओं से मुक्ति मिलेगी. 19 सितम्बर गणेष चतुर्थी पर- गणेशजी की आराधना लक्ष्मी गणेश के रूप में करें. गणेशजी के लिए मूंग के लड्डू बनाएं और श्रीगणेशाय नमः या ऊँ गं गणपतये नमः  मंत्र की प्रतिदिन एक माला जपें. 


29 सितम्बर श्राद्धपक्ष प्रारम्भ- पितृ के नाम से श्राद्ध पक्ष में किसी भी दिन पक्षियों को बाजरे का दाना खिलाएं. उनके लिये जल का प्रबंध करें और संभव हो तो किसी सार्वजनिक स्थान पर पानी की प्याऊ लगवाएं. एक कांसे का बर्तन हरे कपड़े में बांधकर अपने घर या प्रतिष्ठान में पूर्व की दिशा में रखे, श्राद्ध पक्ष समाप्त होने पर इसे दान कर दे इससे अच्छी सफलता के योग बनेगें.