Libra September Horoscope 2023: तुला राशि वाले सितंबर में अपने विचारों को सही बयां करने की कोशिश करें, जानें मासिक राशिफल
September Horoscope 2023 Libra : तुला राशि वाले काम और स्थिति को लेकर सावधान हो जाएंगे. लक्ष्य तय करके उसे पाने के प्रयास जारी करें, जानें तुला राशि का मासिक राशिफल.
Monthly Libra Horoscope September 2023: तुला राशि वाले सितंबर 2023 आपके विचारों में स्पष्टता बढ़ाएगा इससे आप भ्रम का शिकार होंगे. किसी एक निर्णय लेकर निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाएंगे. गणेश मंदिर जाए, कुत्तो को मीठा भोजन दे और कुत्ते को भोजन करवाएं. जानते हैं तुला राशि वालों के लिए शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा सितंबर का महीना (Libra September 2023 Rashifal).
तुला व्यापार-धन (Libra Monthly Business Horoscope)
- काम और स्थिति को लेकर सावधान हो जाएंगे. लक्ष्य तय करके उसे पाने के प्रयास जारी करें.
- अनेक अवसर मिलेंगे. वरिष्ठ लोगों की सलाह में से किसी एक रास्ते को चुने, और पूर्ण मनोयोग से लग जाए कामयाबी मिलना तय है.
- दिमाग और भावनाओ के प्राकर्तिक कारक चन्द्रमा आपकी राशि में वक्री करेगे. आपको कर्मठ एवं महत्त्वाकांक्षी बनाएंगा.
- दूध, जूस, पेट्रोल, सिलेंडर, तरल पदार्थ के कारोबार में उतार चढाव देखने को मिलेगा.
- लघु व्यवसाय यात्राएँ. छोटे भाई-बहन से जुड़े विवाद. परिवार में बैठकर संपत्ति का मामला सुलझाएं. आप शांति से कर पाएंगे. कोर्ट कचहरी कानूनी इनसे दूरी ही अच्छी है.
तुला राशि नौकरी और पेशा (Libra Monthly Career Horoscope)
- आप अत्यधिक उपलब्धि और बेचैन बनाएंगी आक्रामक और ऊर्जावान अनुभव करेंगे लेकिन आपको मृदुभाषी कौशल का विकास करने की जरूरत है ताकि जनसंपर्क सुधरेंगे.
- आर्थिक नुकसान या अटका पैसा मिलने में देरी होगी, चिंता का शिकार होने से कोई फायदा नहीं मिलेगा, कोई बीच का रास्ता निकाले.
- किसी गलत काम में पकडें जाने से आर्थिक नुकसान तो होगा ही साथ ही आप अपनी सामाजिक छवि को भी नुकसान पहुंच सकते है.
- किसी प्लान को पूरा करने में दिक्कत का सामना करना पडेगा वहीं आर्थिक या लीगल कामो के कारण लक्ष्य को प्राप्त करने में ज़रूरत से ज़्यादा देरी होगी.
- आपके दोस्त या बडे़ भाई-बहन आपके बिजनेस पार्टनर बन सकते है ऐसा प्रस्ताव आए तो स्वीकार करना चाहिए लाभ होगा.
तुला राशि छात्र और शिक्षार्थी (Libra Monthly Education Horoscope)
- लम्बे समय से चलती आ रही है टाल मटोल की आदत खत्म होगी और अनुशासन और लगन के साथ ध्यान केंद्रित करके काम करेंगे तो मंजिल ज्यादा दूर नहीं है.
- आर्थिक क्षेत्र में निवेश करने से पहले ढंग से पढाई और शोध कर लेना चाहिए, ताकि आर्थिक झटके से बचा जा सके.
- एक तरफ छात्र अपनी पढ़ाई पर मन को केंद्रित कर पाएंगे वहीं दूसरी तरफ कामकाजी लोग थोड़ा तनाव लेकर बनते काम को बिगाड़ देंगे.
- कोई फ़ालतू के विवाद से या खून से सम्बंधित किसी बीमारी से परेशान रहेंगे, अस्पताल में खर्चा हो सकता है. जरूरतमंद लोगों को दवाई दान करें, आपका मंगल होगा.
- आपका भावनात्मक संतुलन बिगड़ा रहेगा.
तुला राशि स्वास्थ्य और यात्रा (Libra Monthly Health Horoscope)
- शिक्षा प्रगति इस माह आपकी बाधित रहेगी साथ ही प्रेम साथी के अशिष्ट व्यवहार से मन उलझा रहेगा.
- आपके परिवार के सदस्य और जीवन साथी से दूरिया बढाएंगे हो सकता है, आप किसी नई व्यवसाय योजना के लिए विदेश यात्रा करेंगे. मन शांत रखें एवं काम पर केंद्र करें.
- आपके विचारों में स्पष्टता बढ़ाएगा इससे आप भ्रम का शिकार होंगे. किसी एक निर्णय लेकर निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाएंगे. गणेश मंदिर जाए, कुत्तो को मीठा भोजन दे और कुत्ते को भोजन करवाएं.
- आपके जीवनसाथी की नौकरी को प्रमोशन या ट्रांसफर मिलने की संभावना दिखा रहा है. नया कार्यस्थल और ऑफिस पुराने से बेहतर होगा नौकरी के सिलसिले में घर भी बदल सकते है.
- जीवनसाथी के स्वास्थ्य से संतुष्ट नहीं रहेंगे, ऐसे मामले में देरी दिखाना मंहगा पड़ सकता है.
तुला राशि वालों के लिए उपाय (Libra Rashi Upay)
06 सितम्बर जन्माष्टमी पर- श्रीकृष्ण के समक्ष कपूर जलाएं “ऊँ श्री उपेद्राय अच्युताय नमः” मंत्र का जाप करते हुए माखन-मिश्री का भोग लगाए. ऐसा करने से व्यापार, नौकरी में धन आएगा और शत्रु से मुक्ति मिलेगी. 19 सितम्बर गणेष चतुर्थी पर- वक्रतुण्ड रूप में गणेशजी की पूजा करना चाहिए और पूजा के दौरान गणेशजी को 5 नारियल का भोग लगाएं. तत्पश्चात्य एक माला ऊँ वक्रतुण्डाय नमः मंत्र का जप करें. इससे उनकी जो भी समस्याएं होंगी वह भगवान गणेश जल्द ही दूर करेंगे.
29 सितम्बर श्राद्धपक्ष प्रारम्भ- पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए दूध-चावल से बनी खीर और नमकीन चावल गरीबों में बांटें और सात गरीब कन्याओं को चप्पल और छाता भेंट करें. चांदी का एक सिक्का लेकर उसे बर्तन में पानी डालकर घर या कार्य स्थल के पूर्व दिशा में रखें, श्राद्ध समाप्त होने पर इस सिक्के को किसी ब्राह्मण को दान दें.
यह भी पढ़ें- Astro Tips: नाम के पहले अक्षर से चुटकियों में पता लगाएं अपनी और मित्रों की राशि, जानें हर राशि का स्वभाव
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.