Pisces September Horoscope 2023: मीन राशि वाले बिना सोचे समझ इस महीने निवेश ना करें, जानें मासिक राशिफल
September Horoscope 2023 Pisces : मीन राशि वालों रखना होगा मां की सेहत का ख्याल, बिजनेस में होगा मुनाफा, पार्टनरशिप से मिलेगी तरक्की याहोगा नुकसान, जानें मीन का मासिक राशिफल.
Monthly Pisces Horoscope September 2023: मीन राशि वाले सितंबर 2023 में गजकेसरी योग के बनने से आपको फायदा होगा. मां की सेहत इस महीने बिगड़ सकती है. जानते हैं मीन राशि वालों के लिए शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा सितंबर का महीना (Pisces Sepetember 2023 Rashifal).
मीन व्यापार-धन (Pisces Monthly Business Horoscope)
- इस महीने की 10, 11, 12 तारीख को गजकेसरी योग बनेगा जो आपकी जॉब और बिजनेस में तरक्की देगा और काम से जुड़े तनाव को भी कम करेगा.
- आपकी वाणी में प्रभावषाली परिवर्तन आएगा वहीं परिवार और आर्थिक मामलों में सुधार नजर आएगा.
- बिजनेस में कोई बड़ा निवेश का प्लान बना सकते है. आप अपने जीवन साथी को बिजनेस पार्टनर बनाकर ज्यादा तरक्की पा सकते हैं.
- लोग नया बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं उनको बैंक लोन आसानी से मिल पाएगा.
- बिजनेस में कोई बड़ी रिस्क लेकर मुनाफा कमा सकते है.
- आपको विदेश में चल रहे बिजनेस में मुनाफा मिलेगा और वहीं आयात-इरयात के बिजनेस को विशेष रूप से हार्डवेयर से जुड़े काम में अच्छा बदलाव देखने को मिलेंगे.
- आपका एक गलत निवेश आपके पूरे बिजनेस को खराब कर सकता है.
मीन राशि नौकरी और पेशा (Pisces Monthly Career Horoscope)
- आर्टिस्ट, ऑनलाइन सोशल मीडिया क्रियेटर , स्टैंड-अप कॉमेंडी और प्रैंक वीडियों बनाने वाले युवाओं को अचानक नाम और शौहरत दिला सकता है.
- आपको अपनी नौकरी और जॉब में तरक्की मिलेगी.इसी के साथ नाम और शौहरत भी मिलेगी. आपको ऑफिस में कोई बड़ा पद और जिम्मेदारी का काम सौंपा जा सकता है.
मीन राशि छात्र और शिक्षार्थी (Pisces Monthly Education Horoscope)
- जो स्टूडेंट्स को एग्जाम में सफलता दिला सकते हैं. जो अपने गुस्से वाले स्वभाव को कंट्रोल करने की जरूरत है.स्टूडेंट्स को फॉरन भाषा सीखने को मौका देगा, वहीं फैशन डिजाइनिंग और ब्यूटी पार्लर, कॉर्टून और फोटेग्राफर आदि से जुड़े बिजनेस में डिमांड बढ़ेगी और आयात-इरयात के बिजनेस में निवेश कर पाएंगे.
- एक तरफ स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई पर मन को केंद्रित कर पाएंगे वहीं दूसरी तरफ कामकाजी लोग थोड़ा तनाव लेकर बनते काम को बिगाड़ देगा.
- अगर आपके बच्चे विदेश में पढ़ाई कर रहे हैं तो बच्चों की लाइफ में दिक्कतें लाएगा. वहीं उनकी लव लाइफ भी तनावपूर्ण रहेगी, आपके और आपके बच्चों के बीच जनेरेशन गैप आपको दिक्कत देगा, माता-पिता को बच्चों से खुल कर बात करनी चाहिए.
मीन राशि स्वास्थ्य और यात्रा (Pisces Monthly Health Horoscope)
- मां की सेहत प्रभावित होगी, प्रॉपट्री और कोई वाहन की खरीदने में आपको रूकावटों का सामना करना पड़ेगा.
- आपके लाइफ पार्टनर का बुरा व्यवहार आपको परेशान कर सकता है, जिससे आप टेंशन में रहेंगे.
- आपकी सेहत के लिए अच्छा संकेत नहीं हे रहे है आपका पाचन और लीवर सही नहीं रहेगा, ध्यान रखें, साथ ही अपनी त्वचा की भी केयर करनी चाहिए.
मीन राशि वालों के लिए उपाय (Meen Rashi Upay)
06 सितम्बर जन्माष्टमी पर- श्रीकृष्ण के समक्ष गुलाब की धूप या अगरबत्ती जलाएं “ऊँ देवी-नंदनाय नमः” मंत्र का जाप करते हुए रसगुल्ले का भोग चढ़ाएं. ऐसा करने से विवाह का योग बनेगा, जीवन साथी से रिश्ते सुधरेंगे. 19 सितम्बर गणेष चतुर्थी पर- हरिद्रा गणेश की पूजा करना चाहिए. ऊँ गं गणपतये नमः या ऊँ अंतरिक्षाय स्वाहाः मंत्र की एक माला प्रतिदिन जपना चाहिए. शहद और केसर का भोग लगाएं.
29 सितम्बर श्राद्धपक्ष प्रारम्भ- श्राद्ध पक्ष के किसी भी दिन गाय जिसका हाल ही में बच्चा हुआ हो उसे हरा चारा खिलाएं. संभव हो तो गौ दान भी किया जा सकता है. और गरीबों को दूध या मावे से बनी भोजन सामग्री भेंट करें. एवं 21 सिक्के पीले कपड़े में बांधकर अपने घर या कार्य स्थल के उत्तर पूर्व के कोने में रखें और श्राद्ध समाप्त होने पर इन सिक्कों को किसी ब्राह्मण या संत को दान दें, धन का विशेष लाभ होगा.
यह भी पढ़ें- Astro Tips: नाम के पहले अक्षर से चुटकियों में पता लगाएं अपनी और मित्रों की राशि, जानें हर राशि का स्वभाव
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.