Monthly Scorpio Horoscope September 2023: वृश्चिक राशि वाले सितंबर 2023 किसी बड़े निवेश के लिए बैंक ऋण या निजी ऋण आसानी से मिल सकता है बिना अनुसंधान और विकास के किसी बडे परियोजना में हाथ डालना जोखिम साबित होगा. लेकिन अतीत में की गई गलती से सीखना ही समझदारी होती है. जानते हैं वृश्चिक राशि वालों के लिए शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा सितंबर का महीना (Scorpio September 2023 Rashifal).
वृश्चिक व्यापार-धन (Scorpio Monthly Business Horoscope)
- आय के स्रोत में बढोतरी होगी. वहीं रियल एस्टेट जैसे सेक्टर में निवेश करके अपना बिजनेस का दायरा बढ़ा पाएंगे. वाणी पर नियंत्रण रखें.
- किसी बड़ी ऑटो मोबाइल कंपनी की इकाई की स्थापना हो सकती है. रोजगार बढेगा वहीं मजदूर और किसान के लिए समय अनुकूल रहेगा.
- मजदूर संघ को अपने अधिकार की मांग के लिए कोई आंदोलन कर सकते है किसान को कृषि में अनुसंधान करे. उत्पादन बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए.
- दूध, जूस, पेट्रोल, सिलेंडर, तरल पदार्थ के कारोबार में उतार चढाव देखने को मिलेगा.
- किसी बड़े निवेश के लिए बैंक ऋण या निजी ऋण आसानी से मिल सकता है बिना अनुसंधान और विकास के किसी बडे परियोजना में हाथ डालना जोखिम साबित होगा. लेकिन अतीत में की गई गलती से सीखना ही समझदारी होती है.
वृश्चिक राशि नौकरी और पेशा (Scorpio Monthly Career Horoscope)
- आपके नौकरी और पेशे में उन्नति दिखा रहा है. शिक्षा एवं प्रबंधन क्षेत्र से जुडे लोगो के लिए सकारात्मक परिवर्तन का मौका है कार्य नैतिकता का पालन कर अपनी कर्तव्य और नौकरी के साथ न्याय करना चाहिए.
- लम्बे समय से चले रहे भ्रम को दूर करेगा. नए-नए अवसर और विचार देगा. विचार को स्टार्टअप में बदलकर लाभदायक व्यापार की नींव रख सकते है. अधिक सोचना और नकारात्मक सोच से बचना चाहिए
- आपका कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ काम पर ध्यान करने का है अगर अब भी लापरवाही बरती तो अफसोस के अलावा कुछ भी हाथ नहीं लगेगा
- आपको तर्कसंगत व्यक्ति बनाएगा काम को तालमटोल कर समय बर्बाद करने की आदत को खत्म करने का समय है.
- सोशल मीडिया और मोबाइल उपयोग को कम कर समय को किसी उत्पादक कार्य में लगाकर लक्ष्य के प्रति बढना होगा.
वृश्चिक राशि छात्र और शिक्षार्थी (Scorpio Monthly Education Horoscope)
- प्रतियोगिता परीक्षा में सफल होने के योग है.
- आपको काम से जुड़ी चल रही उलझन को दूर कर रही पक्की नौकरी दिलवा सकते है साथ ही छात्रों को शिक्षा में उपलब्धि और अन्य वित्तीय पाठ्यक्रम करने वाले छात्र को फायदा पहुचेगा.
- आपकी मानसिक स्थिरता और भावनात्मक स्वास्थ्य को प्रभावित करेगी. शिव मंदिर जा सकते है और एक चांदी का कड़ा धारण कर मन शांत कर सकते है.
- सरकार किसी भी नए लॉ कॉलेज की स्थापना कर सकती है. नियमों और विनियमों में परिवर्तन देखने को मिलेंगे न्यायपालिका सेवा की तैयारी करने वाले सफल होंगे विधि छात्र अच्छे प्लेसमेंट के साथ जीवन में नए अध्याय की शुरूआत होगी.
- सरकारी क्षेत्र से जुड़े लोगों को पदोन्नति मिलेगा . वहीं किसी सेलिब्रिटी को बड़ा पुरस्कार या अवार्ड मिलना कलाकार और खेल छात्र को प्रेरित करेगा.
- किसी उच्चतम प्राधिकारी पर बैठे पदाधिकारी से मुलाकात से आपकी कानूनी समस्या कम हो सकती है.
वृश्चिक राशि स्वास्थ्य और यात्रा (Scorpio Monthly Health Horoscope)
- अनुसंधान एवं विकास के छात्र अपने परियोजना पर प्रभावी ढंग से काम कर पाएंगे इस दौरान कोई बडा अंतरिक्ष मिशन की सफलता होकर देश का गौरव बड़ा सकता है.
- लव लाइफ में तकरार बढेगे लेकिन अभद्र भाषा और हिंसा आपको रिश्ते हमेशा के लिए खत्म हो सकता है. मौन रहना ही उपाय है.
- आपके जीवनसाथी की नौकरी को प्रमोशन या ट्रांसफर मिलने की संभावना दिखा रहा है. नया कार्यस्थल और ऑफिस पुराने से बेहतर होगा नौकरी के सिलसिले में घर भी बदल सकते है.
वृश्चिक राशि वालों के लिए उपाय (Scorpio Rashi Upay)
06 सितम्बर जन्माष्टमी पर- श्रीकृष्ण के समक्ष लोहबान की धूप जलाएं “ऊँ श्रीं वत्सले नमः” मंत्र का जाप करते हुए गुलाब जामुन चढ़ाएं. निराशा और पुराने झगड़े खत्म होंगे और सैलरी बढ़ेगी. 19 सितम्बर गणेष चतुर्थी पर- श्वेतार्क गणेश रूप की पूजा करनी चाहिए तथा पूजा में सिंदूर और लाल फूल अर्पित करना चाहिए. उस जातक के जीवन में किसी भी प्रकार का संकट नहीं रहेगा जो ऊँ नमो भगवते गजाननाय मंत्र की एक माला रोज जपेगा.
29 सितम्बर श्राद्धपक्ष प्रारम्भ- पितृ के नाम से पांच गरीबों को दो रंग का कंबल या गर्म वस्त्र दान करें. उन्हें भोजन करवाएं या भरपेट भोजन करने जितना पैसा दान दें. श्राद्ध पक्ष में प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं. पक्षियों के दाना-पानी की व्यवस्ता करेंद्य एवं एक कटोरी में सैंधा नमक भरकर उसे अपने घर या व्यवसाय क्षेत्र में पूर्व दिशा में रखें, श्राद्ध समाप्त होने पर इस नमक को किसी चैराहे पर डाल दें.
यह भी पढ़ें- Astro Tips: नाम के पहले अक्षर से चुटकियों में पता लगाएं अपनी और मित्रों की राशि, जानें हर राशि का स्वभाव
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.