Monthly Taurus Horoscope September 2023: वृषभ राशि वालों को सितंबर 2023 में लव पार्टनर के लिए कोई महंगा तोहफा खरीदना पड सकता है. लेकिन रिश्ता बेहतरी की और बढ़ सकते है. जीवनसाथी से बहस करने से बचे. जानते हैं वृषभ राशि वालों के लिए शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा सितंबर का महीना (Taurus September 2023 Rashifal).
वृषभ व्यापार-धन (Taurus Monthly बिजनेस Horoscope)
- आपकी टालमटोल करने की आदत बढ़ेगी, देर करने का रवैया आपको छोडना पड़ेगा वरना समय और अच्छा मौका दोनो निकल जांएगे.
- रचनात्मक काम करने वालों के लिए तनाव देने वाला समय रहेगा, नाचना, चित्रकला सिखाने वाले संस्थान अपनी व्यापार रणनीति पर काम करे नहीं तो घाटा हो सकता है.
- अपने काम को लेकर सक्रिय रहेगे, जो कि अच्छी बात है, लेकिन जोश के साथ होश भी रहे तो परिणाम ज्यादा सकारात्मक रहता है. शिवलिंग पर जल चढ़ाए मन शांत रहेगा.
- रिवर राफटिग कराने वालो का बिजनस चमकेगा वहीं समुद्र बीच पर आनंद करने वाले थोड़ी सावधानी बरते.
- नए कारखाने का उद्घाटन कर सकते है. बड़े प्रस्ताव मिल सकते है.
- जन्म स्थान से दूर बिजनस करने वालो को फायदा मिलेगा. आर्थिक स्थिति में अचानक उछाल आएगा.
वृषभ राशि नौकरी और पेशा (Taurus Monthly Career Horoscope)
- मीडियाकर्मी और ब्लाॅगर के लिए अच्छी साबित होगी.
- आपका मन उदास रहेगा. किसी भी काम पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाएंग। अपनी मां से बात शेयर कर सकते है.
- सेलिब्रिटी अपनी पैतृक संपत्ति को देखने जा सकते है या किसी प्राइवेट कम्पनी को लीज पर दे सकते है.
- काम को लेकर चिंता बढ़ेगी लेकिन साहस-पराक्रम भाव में होने के कारण कठिन कार्य करने में जुट जाए फाइनल रिजल्ट सकारात्मक और उत्पादक रहेगा.
वृषभ राशि छात्र और शिक्षार्थी (Taurus Monthly Education Horoscope)
- विदेश में पढाई करने वाले छात्र अपने होम टाउन आऐगे, परिवार के साथ यात्रा होगी एवं अच्छे पल बिताएंगे.
- एक तरफ छात्र अपनी पढ़ाई पर मन को केंद्रित कर पाएंगे वहीं दूसरी तरफ कामकाजी लोग थोड़ा तनाव लेकर बनते काम को बिगाड़ देंगे.
- प्यार और रोमांस हाउस में मंगल जहां उत्साह के साथ आगे बढने को मोटिवेट करेगा, अपने कॉलेज या आफिस में किसी को प्रपोज करने की हिम्मत जुटा पाएंगे वहीं शनि की दशवीं दृष्टि 7th हाउस पर होने से बनता काम बिगड़ जाएगा. बसता हुआ घर उजड़ सकता है.
वृषभ राशि स्वास्थ्य और यात्रा (Taurus Monthly Health Horoscope)
- वायरल बीमारी जैसे की आई फ्लू, फंगल इन्फेक्शन जैसे रोगो से बचके रहे. स्वास्थ्य से जुडी समस्याओं से पीड़ित रह सकते है.
- जीवनसाथी के लिए कोई महंगा तोहफा खरीदना पड सकता है. लेकिन रिश्ते में बेहतरी की और बढ़ सकते है. जीवनसाथी से बहस करने से बचे.
- आपका परिवार से मेल मिलाप हो सकता है.
- आंख, गला, नाक से सबंधित रोग का ध्यान रखे, महिलाएँ अपना थायराइड का नियमित चेक अप करवाए, बच्चे एवं बड़े सभी आईफ्लू से बचाव करें.
वृषभ राशि वालों के लिए उपाय (Taurus Rashi Upay)
06 सितम्बर जन्माष्टमी पर- श्रीकृष्ण के समक्ष तिल के तेल का दीपक जलाएं और “ऊँ वासुदेवाय नमः” मंत्र का जाप करते हुए उन्हें पेड़ा चढ़ाएं ऐसा करने से पति-पत्नी का भाग्योदय होगा और संतान सुख मिलेगा. 19 सितम्बर गणेष चतुर्थी पर- गणेशजी के शक्ति विनायक रूप की आराधना करना चाहिए और उन्हें भी गं या “ऊँ हीं ग्रीं हीं” मंत्र की एक माला प्रतिदिन जपकर घी में मिश्री मिलाकर भोग लगाएं. निश्चित ही उन्हें सभी तरह की समस्याओं का समाधान मिलेगा.
29 सितम्बर श्राद्धपक्ष प्रारम्भ- श्राद्धपक्ष में किसी भी दिन बटुकभैरव मंदिर में जाकर दही-गुड़ का भोग लगाएं और अपने पितृ के नाम से 21 बच्चों को भोजन कराकर उन्हें सफेद वस्त्र भेंट करें. गंगा या अन्य किसी भी पवित्र नदी का जल किसी मटके या पात्र में लेकर उसे सफेद कपड़े से ढंककर श्राद्ध पक्ष में अपने घर या कार्य क्षेत्र में रखे, श्राद्ध पक्ष समाप्त होने पर इस जल को तुलसी में चढ़ा दें, शीघ्र ही स्थाई सफलता मिलनी शुरू हो जाएगी.