Surya Grahan Ka Upay: सूर्य ग्रहण की अशुभता को दूर करना बहुत जरूरी होता है. अगर समय रहते कदम न उठाए जाएं तो इसके परिणाम अच्छे नहीं आते हैं और जीवन में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य ग्रहण के बाद वृष, मिथुन, कर्क, तुला, वृश्चिक, धनु और कुंभ राशि वालों की दिक्कतें बढ़ सकती हैं. इसलिए इन राशि के जातकों को विशेष सर्तकता बरतनें की जरूरत है.


जानें किन-किन राशियों बढ़ने जा रही है परेशानी


वृष राशि: सूर्य ग्रहण के कारण किसी प्रकार की क्षति हो सकती है. इसलिए किसी भी प्रकार की क्षति से बचने के लिए भगवान शिव की पूजा करें. सोमवार का व्रत रखें.


मिथुन राशि: सूर्य ग्रहण के कारण मिथुन राशि के जातकों को अधिक सतर्क रहने की जरूरत है. ग्रहण के बाद कोई घात लग सकता है. यानि कोई शत्रु नुकसान पहुंचा सकता है.


कर्क राशि: ग्रहण के बाद आपकी राशि पर हानि का योग बन रहा है. इसलिए सावधान रहें. ऐसे में बेहतर यही होगा कि किसी से लेनदेन करते समय सावधानी बरतें. जल्दी लोगों पर विश्वास करना ठीक नहीं है. इसका बात का ध्यान रखें.


तुला राशि: ग्रहण के बाद अधिक सजग रहने की जरूरत है. क्योंकि आपकी राशि में मानहानि का योग बन रहा है. इस दौरान आपके शत्रु आपकी छवि को खराब करने की कोशिश कर सकते हैं.


वृश्चिक राशि: सूर्य ग्रहण का सबसे अधिक खराब फल आपकी ही राशि पर दिखाई दे रहा है. ग्रहण के बाद मृत्युतुल्य कष्ट की स्थिति बन रही है. इसलिए अधिक सावधान रहें.


धनु राशि: सूर्य ग्रहण के बाद आपकी राशि में जो अशुभ फल का निर्माण हो रहा है उसके अनुसार किसी स्त्री से पीड़ा मिल सकती है.


कुम्भ राशि: सूर्य ग्रहण के बाद आपकी चिन्ता बढ़ सकती है. जिसके कारण मानसिक तनाव की स्थिति बन रही है. मन और मस्तिष्क के बीच संतुलन बनाने में दिक्कत आएगी जिस कारण निर्णय लेने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.


मीन राशि: सूर्य ग्रहण के कारण व्यथा की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान अपने का सहयोग कम प्राप्त होगा. अकेला महसूस करेंगे.


Lunar Eclipse 2020: सूर्य ग्रहण के बाद अब 5 जुलाई को चंद्र ग्रहण की बारी, जानें क्यों है खास