Surya Rashi Parivartan: 14 मई को सूर्य शाम 5 बजकर 5 मिनट पर मेष राशि से निकल वृषभ राशि में प्रवेश कर चुके हैं. सूर्य वृषभ राशि में एक माह तक गोचर करेंगे. यानि शुक्र की राशि वृषभ में सूर्य 15 जून 2020 तक रहेंगे.


सूर्य मान सम्मान, आरोग्य, उच्च पद, आत्मबल और सभी प्रकार के सुखों के कारक हैं. सूर्य व्यक्ति को प्रसिद्धि भी प्रदान करते हैं. सूर्य के बिना प्रसिद्धि पाना असंभव है. सूर्य का यह राशि परिवर्तन किन राशियों के लिए शुभ होने जा रहा है और किसके लिए अशुभ आइए जाते हैं-


मेष राशि: सूर्य की मंगल से मित्रता है. सूर्य पंचम भाव यानि त्रिकोण भाव के स्वामी होकर शुभ फल प्रदान करने जा रहे हैं. मेष राशि में सूर्य का गोचर द्वितीय भाव में बन रहा है. यह स्थिति घर परिवार और ऑफिस में सम्मान में वृद्धि करने वाली है. व्यापार के क्षेत्र में हैं तो संसाधनों की वृद्धि का कारक बनेगा. विवाद की स्थिति से बचना है. छोटे कर्मचारियों का सम्मान करें. उनकी मदद करें. लाभ होगा. विद्यार्थियों के लिए यह समय अच्छा है.


वृषभ राशि: वृषभ राशि के प्रथम भाव में सूर्य गोचर करेंगे. वृषभ राशि के जातकों को सूर्य बुद्धि विवेक प्रदान करने जा रहे हैं. जिससे समय आने पर सही फैसले ले सकेंगे. घर का माहौल अच्छा रहेगा. पत्नी के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हो सकते हैं. लव लाइफ के लिए यह गोचर अच्छा है. विद्यार्थियों का पढ़ाई में मन लगेगा.


मिथुन राशि: सूर्य का गोचर द्वादश भाव में होने के कारण खर्चों में बढ़ोत्तरी होगी. लेनदेन करते समय सावधनी बरतनी होगी. नेत्र रोग भी हो सकता है. सूर्य के इस भाव में आने से धर्म और आस्था के  प्रति रूझान बढ़ेगा. लंबी यात्रा का भी योग बन सकता है. स्वास्थ्य को लेकर सर्तक रहने की जरुरत है. लव लाइफ को लेकर तनाव न लें. विद्यार्थियों को अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान देना होगा. अनुशासन अपनाएं.


कर्क राशि: सूर्य का एकादश भाव में आने से लाभ की स्थिति बन रही है. व्यापार, नौकरी आदि से लाभ होगा. भविष्य की योजनाओं को अमली जामा पहनाएंगे. घर में विवाद की स्थिति से बनें. परिवार के सदस्यों से किसी भी प्रकार का वाद विवाद उचित नहीं है. विद्यार्थियों का पढ़ाई में मन कम लगेगा.


सिंह राशि: सूर्य दशम भाव में आ चुके हैं. सिंह राशि के जातकों के आत्म विश्वास की कमी नहीं रहेगी. सूर्य यहां पर दिग्बली हो रहे हैं. जो पराक्रम में भी वृद्धि कर रहे हैं. नौकरी करने वालों के लिए सूर्य यहां शुभ फल प्रदान करने जा रहे हैं. प्रमोशन, नई जिम्मेदारी और मान सम्मान में भी वृद्धि करने जा रहे हैं सूर्य.


कन्या राशि: सूर्य नवम होने से विदेश जाने की स्थिति बन सकती है. व्यापार के क्षेत्र में यह सूर्य विशेष लाभकारी साबित होने वाले हैं. घर में किसी बड़े से संबंध न बिगाड़े. मानसिक परेशानी हो सकती है. अनावश्यक विवादों में पड़ सकते हैं. इसलिए सर्तक रहें. पिता की सेहत को लेकर चिंता रहेगी. काम करने की क्षमता में बढ़ोत्तरी होगी.


Horoscope: 14 मई 2020 से बृहस्पति हो रहे हैं वक्री, जानें सभी राशियों पर क्या होगा इसका असर


तुला राशि: सूर्य का गोचर अष्टम भाव में होने से सेहत को लेकर चिंता बढ़ सकती है. इसलिए सेहत को लेकर सावधान रहने की जरूरत है. इस समय स्किन, पित्त से संबंधित कोई रोग आदि भी हो सकता है. यह समय सावधानी से बिताएं. विद्यार्थियों को अपने मन को केंद्रित करना होगा.


वृश्चिक राशि: सातवें भाव में सूर्य का गोचर होने से विवाह संबंधी मामलों में मिलेजुले फल प्राप्त हो सकते हैं. जॉब करने वालों के लिए यह सूर्य अच्छा है. प्रमोशन दिला सकता है. वेतन में वृद्धि की भी संभावना बन रही है. साझेदारी करते समय विचार जरुर करें. आपको अपने काम से लोकप्रियता मिलेगी. पत्नी से मन मुटाव की स्थिति बन सकती है. विद्यार्थियों के लिए यहा समय अच्छा है.


धनु राशि: छठे भाव में सूर्य का गोचर होने से धनु राशि के जातकों के लिए शुभ फल लेकर आ रहे हैं. शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी. लंबे समय से चले आ रहे विवादों में भी सफलता मिल सकती है. विद्यार्थियों के लिए यह समय अच्छा है, पढ़ाई में मन लगेगा. कोई रूका हुआ परिणाम भी आ सकता है. सफलता के योग बन रहे हैं.


मकर राशि: पंचम भाव में सूर्य का गोचर होने से संतान के स्वास्थ्य को लेकर चिंता हो सकती है. संतान के भविष्य को लेकर भी तनाव हो सकता है. इससे बचने का प्रयास करें. सम्मान में वृद्धि होगी, रिश्तेदारों के साथ अच्छा समय बितेगा. घर में कोई आयोजन भी हो सकता है. विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में कम लगेगा. सेहत का ध्यान रखें.


कुंभ राशि: सूर्य चौथे भाव में गोचर करेगें. यह सुख का भाव है. इसलिए सूर्य के इस भाव में आने से सुखों में वृद्धि होगी. लेहिन मानसिक तनाव की स्थिति बनी रहेगी. परिवार के किसी सदस्य को लेकर चिंता बनी रहेगी. मित्रों के साथ अच्छा समय बितेगा. विद्यार्थियों की पढ़ाई में रूकावट आ सकती है. कोर्स को पूरा करने में भी दिक्कत आएगी. किसी भी विवाद में समय न खराब करें.


मीन राशि: सूर्य तीसरे भाव में पराक्रम में वृद्धि करेंगे. लोगों के बीच आपकी अहमियत बढ़ेगी. जिस क्षेत्र में हैं उसमें सम्मान दिलाएंगे. नई जिम्मेदारियां भी आ सकती हैं. सूर्य शुभ फल लेकर आ रहे हैं. विद्यार्थियों के लिए यह समय अच्छा है कोर्स को पूरा करने में मदद करेंगे. पढ़ाई में मन लगा रहेगा.


Chanakya Niti: सफल होने के लिए जीवन में इन बातों का होना बहुत ही जरूरी है