Horoscope Today 11 November 2022, Daily Horoscope, Aaj Ka Rashifal: पंचांग के अनुसार आज रात्रि 08:17 तक तृतीया तिथि फिर चतुर्थी तिथि रहेगी. आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है तो शश योग व मालव्य योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा शाम 06:16 के बाद मिथुन राशि में रहेंगे. आज का शुभ समय दो है. सुबह 08:15 से 10:15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एवं दोपहर 01:15 से 02:15 बजे तक शुभ चौघड़िया रहेगा. वहीं सुबह 10:30 से 12:00 बजे तक राहुकाल रहेगा. आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-


मेष राशि- बुधादित्य योग और लक्ष्मीनारायण योग के बनने से प्रिटिंग और मीडिया से जुड़े बिजनेस में अच्छा-खासा मुनाफा कमाएंगे. बिजनेस को बढ़ाने के प्रयास में आप के हाथ सफलता लगेगी. वर्कस्पेस पर आपको नई नई चीजें सीखने को मिलेंगी. सीनियर का पूरा-पूरा सपोर्ट आपको मिलेगा जिससे आपके अधुरे कार्य पूर्णता की और बढ़ेंगे. जीवनसाथी को लेकर यदि आपके मन में कोई गलतफहमी थी तो वह भी इस दौरान दूर हो सकती है. यह समय शांति से काम करने और हर परिस्थिति का अच्छे से सामना करने का है. खिलाड़ियों को सेहत पर ध्यान देना होगा.सिर दर्द की शिकायत रह सकती है.


वृषभ राशि- पानी के बिजनेस में विरोधियों की चालों को लेकर परेशान और भय में कार्य करेंगे. आप भय और डर छोड़कर आत्मविश्वास के साथ अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने में जूटे जाएं. वर्कस्पेस पर आपके मन में सकारात्मक विचार आएँगे और आप अधिक मेहनत भी करेंगे. कार्यस्थल पर दिए गए काम पर ज्यादा से ज्यादा रिसर्च करें. परिवार के साथ भोजन और उन विचारों को शेयर करें जो आपके दिमाग में हैं. प्रतियोगी छात्र घर में ही अपनी स्ट्रीम में पारंगत होने के लिए अभ्यास कर सकेंगे. आप अपनी मानसिक शक्ति को बढ़ाने के लिए कुछ दवा ले सकते हैं या योग-प्राणायाम में संलग्न हो सकते हैं. जो आपके आत्मविश्वास को बढ़ाने में भी सहायक है.


मिथुन राशि- बिजनेस में प्राप्त धन आपकी उम्मीद के मुताबिक नहीं होगा. पार्टनरशिप बिजनेस में किसी प्रकार का नोटिस मिल सकता है. फालतु की गॉशिप से दुरियां बनाते हुए आप वर्कस्पेस पर अपनी क्षमताओं को पहचानें, क्योंकि आपके अन्दर ताकत की नहीं बल्कि इच्छा-शक्ति की कमी है. सामाजिक संबंधों को मजबूत करने की आवश्यकता है. चैरिटी या बिना लाभ वाले कार्य भी आपके जीवन और चरित्र को श्रेष्ठ बनाने में सार्थक सिद्ध होंगे. विद्यार्थियों को अपने विचारों को सुलझाने और बेहतर सेहत के लिए ध्यान, योग और प्राणायाम के लिए समय निकालें.


कर्क राशि- सुनफा और वासी योग के बनने से ऑनलाइन बिजनेस में किसी नई कंपनी के साथ आपका टाई-अप हो सकता है. दिन आपके लिए मुनाफा साबित होगा. व्यवसायिक यात्रा आपके लिए फायदेमंद हो सकती है. वर्कस्पेस पर आप कुछ शानदार काम करने का प्रयास ही कर सकते हैं, पर कार्य करने में सफल नहीं हो पाएंगे. घरेलू समस्याओं के कारण चुनौतियों का सामना पूरी निडरता से कर पाएंगे. अपनी दैनिक दिनचर्या में आप कोई बड़ा बदलाव भी कर सकते हैं. आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए आप अपने नियमों को बनाएंगे. विद्यार्थियों को अगर अपना करियर संवारना है, तो कहीं और जाने की जरूरत नहीं आईने में स्वयं को देख लें. आप स्वयं का करियर संवार सकते है. सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में रहेगा.


सिंह राशि- बिजनेस में आप अपने खर्चों पर काबू रखने में कामयाब होंगे, जिसके कारण आप अच्छी खासी मात्रा में धन की बचत करने में कामयाब होंगे जो भविष्य में आपके बिजनेस के लिए वरदान साबित होगा. वर्कस्पेस पर आप अपनी कड़ी मेहनत से मिली पहचान से संतुष्ट रहेंगे. किसी प्रकार के सरकारी नोटिस से आपको राहत मिलने की संभावना बन सकती है. परिवार में आपके प्रेम पूर्ण व्यवहार से जीवनसाथी खुश रहेगा. आपका पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा. यह समय परिवार को समर्पित करने का है. भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को सफलता पाने के लिए मेहनत करनी होगी. सेहत संबंधी कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.


कन्या राशि- बुधादित्य, लक्ष्मीनारायण और वासी योग के बनने से हस्तशिल्प और पुरानी वस्तुएं के आपको इंटरनेशनल मार्केट में उम्मीद से ज्यादा दाम मिलेंगे. आपके बिजनेस की ग्रोथ में इजाफा होने से धन लाभ होगा. वर्कस्पेस पर अपने कपड़ों और व्यवहार से अपने उत्साह और आत्मविश्वास को प्रदर्शित करने की कोशिश करेंगे. विरोधी भी आपकी कार्यशैली के कायल हो जाएंगे. घर में एकता-भाईचारा का भाव देखने को मिलेगा. आत्मनिरीक्षण के लिए कुछ अकेला समय उपयोगी होगा. आप ऊर्जा से भरे रहेंगे, जिसके चलते आपको संतुष्टि की प्राप्ति होगी. छात्र अगर आप अकेला या उदास महसूस कर रहे हैं तो अपने सलाहकार या शिक्षक के पास जाएं और उनसे उचित मार्गदर्शन ले. सेहत में कुछ बदलाव भी हो सकते हैं.


तुला राशि- ऑयल, केमिकल गैस और कच्चे माल के बिजनेस में कुछ पिछड़े हुए रहेंगे. इस समय किसी समस्या के कारण आपको तनाव भी रह सकता है. धैर्य धारण करते हुए उचित समय का इंतजार करें. वर्कस्पेस पर दिन ठीक नहीं रहेगा. विरोधियों के बिछाए जाल में आप फंस सकते हैं, सतर्क रहते हुए आप अपना कार्य करें. परिवार के साथ आंशिक संबंधों को मजबूत करने में लगे रहेंगे. यही सही भी है, जीवनसाथी के साथ किसी प्रकार का विवाद न करें. इस दिन पति-पत्नी को आपस में वाद-विवाद नहीं करना चाहिए. विद्यार्थियों को अपने जीवन को बदलने के लिए अपना दृष्टिकोण बदलें. सेहत को लेकर नियमित योग और मेडिसिन पर ध्यान दें.


वृश्चिक राशि- पार्टनरशिप बिजनेस में आप पर जिम्मेदारियां ज्यादा बढ़ सकती है. आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के प्रयास में आप लगे रहेंगे. वर्कस्पेस पर आप किसी भी विवाद में हस्पतक्षेप करने से बचे. शांत रहें और ध्यान करें ताकि सभी परिस्थितियों में खुद को संतुलित बनाए रखा जा सके. पारिवारिक सदस्य या जीवन-साथी तनाव की वजह बन सकते हैं. घर-परिवार वालों के साथ आपको समय बिताने का अवसर मिलेगा. विद्यार्थियों को अगर दूसरो से अलग दिखना हो या अलग बनना हो तो हमें परिणाम भी अलग देना होता है. कुछ अलग करना होता है जो दूसरे लोग नहीं करते हैं. माता के स्वास्थ्य को लेकर इस समय आपको चिंता हो सकती है. 


धनु राशि- रेडीमेड गारमेंट और हैंड प्रिंटेड बिजनेस में आमदनी से ज्यादा खर्चे अधिक होने वाले हैं, लेकिन आप धैर्यपूर्वक उनका सामना करते हुए अपने खर्चों पर लगाम लगाने में सफल होंगे. वर्कस्पेस पर कार्य करते समय अपने सीनियर के साथ किसी तरह का ग़लतफ़हमी न रखें या फिर किसी तरह की गलतफहमी न रहें. आप अकेले ही कुछ भी करने में सक्षम बन जाओगे. सुनफा योग के बनने से सोशल मीडिया पर आप किसी स्पेशल व्यक्ति को अपने दिल का हाल बताएंगे, जिससे आपके जीवन के नए चरण की शुरुआत होगी. आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ समय बिता सकते है. ध्यान परिवार की ओर रहेगा. एक खिलाड़ियों को खुद को बेहतर बनाये और अपने आप पर भरोसा रखे. सेहत के मामले में सितारे आपके पक्ष में रहेंगे. 


मकर राशि- बिजनेस के लिए ली गई प्रॉपर्टी के कागजात आपके हाथ आ सकते हैं. लोन फाइनल होने से नए बिजनेस की नींव रखने के लिए उचित समय प्रातः 8:15 से 10:15 और दोपहर 1:15 से 2:15 के मध्य करना आपके लिए अनुकूल रहेगा. वर्कस्पेस पर दूसरों के सहयोग से आपके कार्य पूर्णता की ओर बढ़ेंगे. साथ ही आप अपने अंदर छुपी कला को प्रदर्शित करके इस समय आप अपने सीनियर को इंप्रेस करने की कोशिश में सफल होंगे. जीवनसाथी आपके प्यार को समझेगा. वासी योग के बनने से पुस्तैनी विवाद सुलझने से परिवार में शांति बनी रहेगी. विद्यार्थियों को अपने स्पष्ट विचारों से अपने गुरुवर और माता-पिता को प्रभावित करनें में सफल होंगे. सेहत में मामले में डाक्टर और दी गई गाइडलाइन का पालन करें.


कुंभ राशि- श्रम और ठेकेदारी के बिजनेस में हड़ताल जैसी स्थिति के चलते कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. मजदूर वर्ग से उचित तालमेल बनाए रखना होगा. उनकी बातों को सुनना होगा. वर्कस्पेस पर आप अपना शत-प्रतिशत देने में विफल रहेंगे. आपके लिए अपनी भावनात्मक और शारीरिक तंदुरुस्ती इस समय महत्वपूर्ण है. पारिवारिक सदस्य या जीवन-साथी तनाव की वजह बन सकते हैं. सेहत गड़बड़ा जाने से विद्यार्थियों को अपने क्षेत्र में चाह कर भी कुछ खास नहीं कर सकेंगे. संतान की तबियत खराब होने से आप और आपके जीवनसाथी थोड़े परेशान रह सकते हैं. अपनी संतान की सेहत का ख्याल रखें.


मीन राशि- बुधादित्य, लक्ष्मीनारायण, सुनफा और वासी योग के बनने से ठेकेदारी के बिजनेस में सरकारी ऑफिस में आप द्वारा किए गए प्रयासों से अटके हुए बिल क्लीयर कराने में सफलता प्राप्त करेंगे. कारोबार में वृद्धि होगी. निवेश शुभ रहेगा. आय में वृद्धि होगी. नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी. जल्दबाजी न करें. प्रतिद्वंद्विता में वृद्धि होगी. लाभ होगा. पराक्रम वृद्धि होगी. सामाजिक कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा. मान-सम्मान मिलेगा. यदि आप काम के चलते घर से दूर रहते हैं तो इस समय आपको अपने परिजनों के साथ समय बिताने का समय मिल सकता है. प्रतियोगी छात्रों को काफी दिनों के बाद परिवार के साथ खूबसूरत यादों को जियेंगे. सेहत के मामले में दिन शांतिपूर्वक बितेगा.


Lakshmi ji: लक्ष्मी जी की पूजा, जीवन में सुख समृद्धि लाती है, शुक्रवार को बना है कृपा पाने का विशेष संयोग, उठाएं लाभ