Aaj Ka Rashifal: पंचांग के अनुसार आज का दिन विशेष है. आज सावन मास की एकादशी है. जिसे कामिका एकादशी के नाम से जाना जाता है. इस दिन एक महत्वपूर्ण घटना भी घटित हो रही है. सूर्य इस दिन राशि परिवर्तन कर रहे हैं. इस दिन सूर्य मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में आ रहे है. इस परिवर्तन को कर्क संक्रांति कहा जाता है. सूर्य कर्क राशि में 16 अगस्त तक रहेंगे. 16 जुलाई को रात 10 बजकर 36 मिनट पर रोहिणी नक्षत्र में सूर्य कर्क राशि में प्रवेश करेंगे.


आज का स्वभाव: सूर्य राशि परिवर्तन का आपकी राशि पर प्रभाव रहेगा. आज आप ऊर्जावान रहेंगे. मन प्रसन्न रहेगा. दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी लव पार्टनर का भी सहयोग मिलेगा. परिवार के किसी सदस्य की सेहत को लेकर परेशान हो सकते हैं. बीमारी पर धन का व्यय हो सकता है. जॉब और बिजनेस में लाभ और सम्मान की स्थिति बन रही है. इसदिन किसी बुजुर्ग वरिष्ठ व्यक्ति का अपमान न करें.


सेहत: नेत्र और पंट संबंधी कोई दिक्कत आज आपको परेशान कर सकती है. आज के दिन पौष्टिक आहार लें, गरिष्ठ और तैलीय भोजन लेने से बचें. अनुशासित जीवन शैली अपनाएं, सेहत संबंधी दिक्कतों से दूर रहेंगे. पत्नी या पिता की सेहत को लेकर परेशान रहेंगे.


करियर: जॉब और बिजनेस की दृष्टि से आज का दिन अच्छा रहेगा. किसी निवेश या नई योजना की रणनीति बना सकते है. इसमें लाभ की स्थिति की रहेगी. प्रमोशन या नई जिम्मेदारी मिल सकती है. नए अवसर प्राप्त होंगे. बॉस या किसी वरिष्ठ व्यक्ति का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. अपमान, क्रोध और वाणीदोष से बचें.


धन की स्थिति: आज धन का व्यय कम होगा और धन आने के श्रोत विकसित होंगे. निवेश की योजना भी बना सकते हैं. लेकिन किसी नई वस्तु को खरीदने से बचें. ये समय उचित नहीं है. वाहन, मकान खरीदने की योजना बना  रहे हैं तो सोच विचार जरूर कर लें. लेनदेन से बचें. उधार भूलकर भी न लें.


आज का उपाय: आज के दिन भगवान विष्णु और सूर्य देव की पूजा करें. सूर्य को जल अर्पित करें. वस्त्र और अन्न का दान आज शुभ फल प्रदान करेंगा. पिता का आर्शीवाद लें.


Aaj Ka Panchang 16 July 2020: आज है कामिका एकादशी और कर्क संक्रांति का पर्व, जानें शुभ मुहूर्त और राहु काल