Horoscope Today 2 March: मेष, कन्या, मीन राशि वालों को गुरुवार को रहना होगा सावधान, सभी राशियों का जानें आज का राशिफल
Horoscope Today in Hindi 2 March 2023: Aaj ka Rashifal: आज यानि 2 मार्च 2023, गुरुवार का दिन सभी 12 राशियों के लिए शुभ है. जानें सभी 12 राशियों का राशिफल (Rashifal).
Horoscope Today 2 March 2023, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope: आज पूरे दिन एकादशी तिथि रहेगी. आज दोपहर 12:42 तक आद्र्रा नक्षत्र फिर पुनर्वसु नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, सर्वार्थसिद्धि योग, आयुष्मान योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग व वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा मिथुन राशि में रहेंगे.
आज के शुभ समय दो हैं, सुबह 07:00 से 08:00 बजे तक शुभ का चौघड़िया एंव शाम 05:00 से 06:00 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा. वहीं दोपहर 01:30 से 03:00 बजे तक राहुकाल रहेगा. जानें आज का राशिफल (Horoscope in Hindi)-
मेष राशि (Aries)-
चन्द्रमा तीसरें हाउस में रहेगे जिससे साहस में होगी वृद्धि. बुधादित्य सर्वार्थसिद्धि,वासी और सुनफा योग के बनने से मेडिकल ,फार्मेसी और सर्जिकल बिज़नेस में आपके लिए धन लाभ के आसार बनेंगे. वर्कस्पेस पर स्मार्ट वर्क से आप सभी का दिल जीत लेंगे. साथ ही आपको एमएनसी कंपनी से जॉब ऑफर मिल सकता है. आप उस मौके को हाथ से जाने न दे. फैमिली में किसी के साथ हो रहे वैचारिक मतभेद दूर होंगे.
समाजिक स्तर पर कम्युनिकेशन स्किल से आप उपलब्धियां हासिल करेंगे. स्टूडेंट्स अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकते हैं, बस जरूरत सही स्मार्ट स्टडी की है. सेहत को लेकर वर्क आउट योग और प्रणायाम के लिये नियमित रूप से समय निकालना आपके स्वास्थ्य के लिये लाभकारी रह सकता है. लव और मैरिड लाइफ में दिन सामान्य बना रहेगा.
आमलकी एकादशी परः- अपने काम का दोगुना लाभ पाना चाहते हैं, तो आज के दिन आपको आंवले के पेड़ को या उसके फल को स्पर्श करके प्रणाम करें.
वृषभ राशि (Taurus)-
चन्द्रमा दूसरें हाउस में रहेगे जिससे नैतिक मूल्यों को आशीर्वाद मिलेगा. बुधादित्य सर्वार्थसिद्धि, वासी और सुनफा योग के बनने से मार्किट से अटका धन प्राप्त होगा जिससे बिज़नेस में हो रहे घाटे की भरपाई होगी. वर्कस्पेस पर टेंशन फ्री होकर वर्क करेंगे. सामाजिक स्तर पर आप द्वारा किए गए कार्यों का बेटर आउटपुट प्राप्त होगा. फैमिली और फ्रेंड्स के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे. सेहत के मामले में दिन आपके लिये अनुकूल रहेगा. लव और लाइफ पार्टनर का आपको भरपूर साथ मिलेगा. मैनेजमेंट के स्टूडेंट्स उम्मीद से बेहतर परफॉर्म करेंगे.
आमलकी एकादशी परः- अगर आप अपने जीवनसाथी की कोई इच्छा पूरी करना चाहते हैं, तो आपको आंवले के पेड़ के तने पर सात बार सूत का धागा लपेटना चाहिए साथ ही पेड़ के पास घी का दीपक जलाना चाहिए.
मिथुन राशि (Gemini)-
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे बोद्धिक-विकास होगा. फाइनेंसियल प्रॉब्लम दूर होने से बिज़नेस की ग्रोथ में इजाफा होगा. वर्कस्पेस पर आपका कॉन्फिडेंस आपको और लोगों से आगे रखेगा. फॅमिली में अपने मृदु स्वभाव से आप सभी पर अपना प्रभाव जमाने में सफल होंगे. लव और मैरिड लाइफ में सुधार होने से आपकी बॉन्डिंग मज़बूत होगी. सेहत के मामले में आपको योग मैडिटेशन का सहारा लेना चाहिए. पॉलिटिशियन द्वारा किए गए कार्यों की वजह से उन्हें अच्छे रिज़ल्ट मिलने वाले है. किसी अर्जेंट वर्क से कारण ट्रेवलिंग करनी पड़ सकती है.
आमलकी एकादशी परः- अगर आप अपनी सेहत को बेहतर बनाये रखना चाहते हैं, खुद को फिट रखना चाहते हैं, तो आपको आंवले की पूजा करके आंवले के फल का दान करना चाहिए.
कर्क राशि (Cancer)-
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी मामले सुलझेंगे. बिज़नेस में कुछ परिस्थितियों के कारण इकनोमिक लोस्स का सामना करना पड़ेगा. वर्कस्पेस पर उच्च अधिकारियों और सहकर्मियों से बातचीत करते समय विनम्रता रखें, वरना आप किसी बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं. पॉलिटिशियन के डेली रूटीन में कुछ परिर्वतन आ सकते हैं. फॅमिली में थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. लव एंड मैरिड लाइफ में रिलेशन में दरारें आ सकती है. स्टूडेंट्स अपने असाइनमेंट के लिए समय नहीं निकाल पाने से पिछड़े हुए रहेंगे. आप यात्रा करने से ही बचे, इससे आपको स्वस्थ संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
आमलकी एकादशी परः- अगर ऑफिस में आपके विपरीत कोई स्थिति बन गई है, तो आपको आंवले के पेड़ में जल चढ़ाना चाहिए और आंवले की जड़ की थोड़ी-सी मिट्टी लेकर माथे पर तिलक लगाना चाहिए.
सिंह राशि (Leo)-
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे आय में वृद्धि होगी. बुधादित्य सर्वार्थसिद्धि, वासी और सुनफा योग के बनने से फॉरेन बिज़नेस में समय आपके पक्ष मे होने से बिज़नेस की ग्रोथ में भारी उछाल आएगा. वर्कस्पेस पर टीम वर्क के सहयोग से अपने कार्य को अंजाम देंगे. लव और मैरिड लाइफ में दिन रोमांटिक रहेगा. खिलाडियों के द्वारा की गई कोशिश से उन्हें सक्सेस हाथ लगेगा. सोशल लेवल पर आपकी वर्क एफिशिएंसी से आपके कार्य में निखार आएगा. फॅमिली में आपकी बातों पर सभी सहमत होंगे. सेहत को लेकर कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
आमलकी एकादशी परः- अगर आपको लगता है कि पढ़ाई के क्षेत्र में आपको उचित सफलता नहीं मिल पा रही है, तो आपको दूध में केसर और चीनी डालकर भगवान विष्णु को भोग लगाना चाहिए. साथ ही भगवान का आशीर्वाद लेकर एक विद्या यंत्र धारण करना चाहिए.
कन्या राशि (Virgo)-
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे नाना व दादा के आदर्शो पर चलेंगे. मार्किट में आप व आपकी मार्केटिंग टीम के कारण आपके बिज़नेस को नई पहचान मिलेगी. वर्कस्पेस पर आप पॉजिटिव फील करते हुए अपने कार्य को करेंगे. फॅमिली में प्रॉपर्टी रिलेटेड मामले आपके पक्ष में आएंगे. अगामी चुनाव को देखते हुए पॉलिटिशियन के एक्टिव रहने से उनकी टीम भी एक्टिव रहेगी. सेहत को लेकर अलर्ट रहें, लापरवाही समस्या को बढ़ा सकती है. लव और शादी-शुदा जिंदगी में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ऑफिशियल ट्रेवलिंग की प्लानिंग बनते-बनते रह जाएगी.
आमलकी एकादशी परः- अगर आप अपने पारिवारिक संबंधों को बेहतर बनाना चाहते हैं, तो आपको श्री विष्णु भगवान के मंत्र का 108 बार जप करना चाहिए. मंत्र है-‘ऊँ नमो भगवते नारायणाय.
तुला राशि (Libra)-
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेगा जिससे नॉलेज बढेगा. बुधादित्य सर्वार्थसिद्धि, वासी और सुनफा योग के बनने से कॉर्पोरेट बिज़नेस मीटिंग में सभी मेंबर्स को अपनी वाणी से सहमत करने में सफल होंगे. वर्कस्पेस पर आप अपनी स्किल को और बेहतर बनाने में लगे रहेंगे. फॅमिली के साथ समय बिताकर आपको सुकून मिलेगा. लव और लाइफ पार्टनर के साथ प्रॉब्लम शेयर करें. समाजिक स्तर पर आपको फ्रेंड्स एंड फॅमिली का आपको फुल सपोर्ट मिलेगा. स्टूडेंट्स अपने प्रोजेक्ट में व्यस्त रहेंगे जो उनके भविष्य के लिए बेहतर रहेगा. सेहत के मामले में दिन नार्मल रहेगा.
आमलकी एकादशी परः- अगर आप जीवन के नये आयाम स्थापित करना चाहते हैं, तो आपको 21 ताजा पीले फूल लेकर उनकी माला बनानी चाहिए और श्री हरि को अर्पित करनी चाहिए. साथ ही भगवान को खोए की मिठाई का भोग लगाना चाहिए.
वृश्चिक राशि (Scorpio)-
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे अनसुलझे मामले सुलझेंगे. कंस्ट्रक्शन बिज़नस में आपके हाथ से कोई बड़ा ऑर्डर इंटरनल सेटिंग के चलते आपके हाथ से निकल सकता है. वर्कस्पेस पर आपको मन लगाकर काम करने की जरूरत है. फैमिली में किसी परिजन के रवैये से आप परेशान रहेंगे. पॉलिटिकल लेवल पर विरोधीयों द्वारा किसी बात को लेकर आपकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुँचाया जा सकता है.
लव और शादी-शुदा जिंदगी में किसी बात पर मनमुटाव हो सकता है आप अपने शब्दों पर काबू रखें. ज्यादा दौड़ भाग के चलते शारीरिक थकान से आप परेशान रहेंगे. सेहत बिगड़ने के कारण इंजीनियरिंग के स्टूडेंटस का कैंपस प्लेसमेंट होते-होते रह जाएगा.
आमलकी एकादशी परः- अगर आप बिज़नस संबंधी किसी काम में अपनी सफलता सुनिश्चित करना चाहते हैं, तो आपको आंवले का वृक्ष लगाना चाहिए और पूरे एक महीने तक उसकी देखभाल करनी चाहिए.
Holi Ke Totke: होली पर करें ये अचूक उपाय, मिलेगी सफलता, बन जाएंगे बिगड़े काम
धनु राशि (Sagittarius)-
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे बिज़नस में तेजी आऐगी. ट्रेडिंग बिज़नस में मार्केट वेल्यू की संभावना बन सकती है. वर्कस्पेस पर आप सभी को इंप्रेस करने में सफल होंगे. फैमिली में बड़े-बुजुर्गों के स्वास्थ्य का ख्याल रखे, स्वास्थ्य संबंधित कुछ परेशानियों से हो सकती है. सामाजिक स्तर पर भामाशाहों का सहयोग आपको मिलने से आपके कार्य पूर्णता की ओर बढ़ेंगे. स्टूडेंटस को कोडिंग, मैथ स्किल्स आईक्यू डेवलपमेंट में कंपटीशन एग्जाम को देखते हुए अपने हाथ अज़मा सकते हैं. लव और शादी-शुदा जिंदगी के लिए समय अनुकूल रहेगा. ड्राइविंग करते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करें.
आमलकी एकादशी परः- अगर आप जीवन में ऐश्वर्य पाना चाहते हैं, तो आपको सुबह स्नान आदि के बाद श्री विष्णु भगवान की विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए और भगवान को एकाक्षी नारियल अर्पित करना चाहिए. पूजा के बाद भगवान को चढ़ाए एकाक्षी नारियल को एक पीले रंग के कपड़े में बांधकर, संभालकर अपने पास रख लें.
मकर राशि (Capricorn)-
चन्द्रमा छठें हाउस में रहेंगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा. बुधादित्य सर्वार्थसिद्धि, वासी और सुनफा योग के बनने से मार्केट से उधार पैसा प्राप्त हो सकता है. वर्कस्पेस पर किस्मत के भरोसे नहीं बैठे, आप अपने कार्य पर ध्यान दें. सोशल लेवल पर आपके नकारात्मक व्यवहार की वजह से आपकी प्रतिष्ठा पर आंच आ सकती है. फैमिली की उम्मीदे पर खरे उतरेंगे. लव और लाइफ पार्टनर के साथ बाहर जाने का प्लान बन सकता है. बिज़नस ट्रेवल आपके लिए सक्सेस लेकर आएगा. स्टूडेंटस को करीयर के अच्छे विकल्प मिलेंगे.
आमलकी एकादशी परः- अगर आप संतान सुख पाना चाहते हैं, तो आपको 11 छोटे बच्चों को आंवले की कैंडी या आंवले का मुरब्बा खाने के लिये देना चाहिए. साथ ही आंवला की कैंडी या मुरब्बे का डिब्बा मन्दिर में भी भेंट करना चाहिए.
कुंभ राशि (Aquarius)-
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेगें जिससे स्टूडेंट की पढाई में निखार आऐगा. बिज़नस को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए किसी नामी चेहरे को ब्रांड एंबेसडर बनाने की कोशिश में लगे रहेंगे. वकस्पेस पर अतिरिक्त समय में आप अपने कार्य को पूरा करेंगे.सामाजिक स्तर पर सफलता के नए नए आयामो को हासिल करते हुए आगे बढ़ेंगे. उच्च शिक्षा के स्टूडेंटस को किसी अनज़ान व्यक्ति का सर्पोट मिल सकता है. फैमिली के साथ मौज-मस्ती करेंगे. लव और शादी-शुदा जिंदगी में आपको गिफ्ट मिल सकता है.
आमलकी एकादशी परः- आपके विवाह होने में समस्याए आ रही है, तो सुबह स्नान आदि के बाद आंवले के वृक्ष के पास जाकर भूमि पर गोबर का लेप कर कलश स्थापित करें व कलश के ऊपर पांच आंवले के पत्ते रखें और कलश पर चंदन का लेप करके कलश को लाल या पीले रंग के कपड़े से ढक्कर, उस पर श्री विष्णु भगवान की मूर्ति या तस्वीर रखकर धूप-दीप करें. अगले दिन सभी सामग्री को बहते जल में प्रवाहित करें.
मीन राशि (Pisces)-
चन्द्रमा चौथे हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेंगे. औद्योगिक बिज़नस में कोई बड़ा खर्चा आपके सामने आने से आपकी चिंता बढ़ सकती है. वर्कस्पेस पर किसी घरेलु समस्या के चलते आपका काम में मन नहीं लगेगा. लव और शादी-शुदा जिंदगी में कोई फौसला आपके गले की फांस बन सकता है. सोशल लेवल पर आपके बनते काम बिगड़ेंगे. फैमिली में किसी बात को लेकर आप परेशान रहेंगे. सेहत के मामले में आप तनाव के शिकार हो सकते है. इंजीनियरिंग के स्टूडेंट तकनीकी खराबी के चलते स्टड़ी नहीं कर पाएंगे.
आमलकी एकादशी परः- अगर आप मनचाहा प्यार पाना चाहते हैं, तो आपको विधि-पूर्वक भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए और उन्हें आंवले का फल अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने से आपको अपना मनचाहा प्यार जरूर मिलेगा।