Mercury Transits Live Update: बुध आज वृषभ राशि में हुए मार्गी, जानें आर्थिक राशिफल - धन के निवेश में इन राशियों को देना होगा विशेष ध्यान
Mercury Transits: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, आज 23 जून को बुध ग्रह, वृषभ राशि में मार्गी हुए हैं. इससे सभी राशियों के जातकों पर प्रभाव पडेगा. आइए जानें किन राशियों पर कैसा रहेगा इसका प्रभाव?
इस राशि के जातकों को धन लाभ का योग है. इसके बादजूद कुछ मामलों में आपको विशेष ध्यान रखना होगा. लाभ से अधिक परिश्रम करने पड़ सकते हैं. धैर्य बनाकर रखें, परिश्रम का फल अवश्य मिलेगा. बाजार आपको आकर्षित करेगी. सोच विचार कर काम करने की जरूरत है.
ज्योतिष की गणनाओं के मुताबिक़, कर्क राशि में मंगल और शुक्र की युति बनी हुई है. ये युति आज कुछ चीजों में लाभ प्रदान कर सकती है. फिर भी जातक को बेहद सतर्कता बनाए रखना होगा. उधार ना लें. नुकसान हो सकता है. लाभ लेने के लिए अच्छा है कि योजना बनाकर कार्य करें.
सूर्य अपना नक्षत्र बदल कर अब आद्रा नक्षत्र में गोचर हो रहे हैं एवं मिथुन राशि में विराजमान हैं. सूर्य का आद्रा नक्षत्र गोचर होना आपको मिलाजुला फल प्रदान करेगा. वरिष्ठ लोगों से संबंध मधुर बनाने का प्रयास करें. इनसे आशीर्वाद मिलेगा. बिजनेस /व्यापार में स्थिति बेहतर होने के योग है. दुश्मन परास्त होंगें.
चालाकी भारी आर्थिक स्थिति से बचने में सफल रहे तो लाभ हो सकता है. इस लिए बहुत ही सजगता से निवेश करें. अचानक लाभ योग बन रहें हैं. कहीं सैर सपाटे की योजना बना सकते हैं. इससे आपमें उत्साह और जोश आ सकता है. नौकरी में बदलाव मानसिक संतोष दे सकता है.
मार्गी बुध मकर राशि के जातकों के लिए उनके जीवन में खुशियां लेकर आएं हैं. इस राशि वालों के लिए यह समय बेहद शुभ और सुखदायक है. जो लोग विदेश में करियर बनाने की चाह रख रहें हैं, उन्हें सफलता मिल सकती है. जिन लोगों का विवाह नहीं हुआ है, उनके जीवन किसी खास व्यक्ति के आने के योग बन रहें हैं. ध्यान रहे है कि इन लोगों को इस दौरान अपनी वाणी और क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा.
धनु राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. ये लोग अपने कार्यों का अच्छी तरह से निर्वाहन करेंगे. जातकों का मान-सम्मान बढ़ेगा. इसके साथ ही इनके साहस और आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए यह समय बेहद शुभ है. अनावश्यक खर्च बढ़ने के योग है. इस लिए खर्चे पर काबू रखें.
ज्योतिष के मुताबिक़, बुध ग्रह का वृषभ राशि में मार्गी होने से कन्या राशि के जातकों लाभ होगा. बिजनेस व्यापार में लाभ के योग बन रहें हैं. इस दौरान आप मधुर वाणी से कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. बुध के मार्गी होने से आर्थिक पक्ष शुभ साबित होगा. मान-सम्मान वृद्धि होगी. जिन जातकों का विवाह नहीं हुआ है उनके विवाह के योग बन रहें हैं. प्रेम के रिश्तों में सुखद बदलाव हो सकता है.
बुध ग्रह के वृषभ राशि में मार्गी होने से मेष राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में सफलता हासिल हो सकती है. इनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. बिजनेस, व्यापार करने वालों को लाभ के योग हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए यह समय उत्तम होगा. चूंकि बुध ग्रह वृषभ राशि में 7 जुलाई की सुबह 11 बजकर 2 मिनट तक मार्गी रहेंगें. इस लिए मेष राशि में यह प्रभाव 7 जुलाई तक बना रहेगा.
बैकग्राउंड
Mercury Transits: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध ग्रह को बुद्धि और संचार का कारक माना जाता है. भगवान गणेश बुध ग्रह के करक देवता हैं. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, जिसकी जन्म कुंडली में बुध ग्रह मजबूत एवं शुभ स्थिति में होती हैं. तो इनके जातकों को सुख-समृद्धि और सफलता मिलती रहती है. परन्तु इनके अशुभ और कमजोर स्थिति में होने से इनके जातकों को कई परेशानियों से जूझना पड़ता है.
ज्योतिष गणनाओं के मुताबिक बुध आज 23 जून की सुबह 03 बजकर 27 मिनट पर वृषभ राशि में मार्गी हुए और ये अब वृषभ राशि में 7 जुलाई की सुबह 11 बजकर 2 मिनट तक रहेंगें. इसके पहले बुध 26 मई 2021 को मिथुन राशि में प्रवेश किया था और 30 मई को वक्री होकर फिर से 23 जून को वृषभ राशि में प्रवेश कर गए थे. इसके साथ ही पंचांग (Aaj Ka Panchang) के अनुसार 23 जून 2021 को ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष त्रयोदशी तिथि और दिन बुधवार है. चंद्रमा (Moon) आज वृश्चिक राशि में गोचर कर रहा है. इसके अलावा बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित होता है. ये गणेश जी ही बुध ग्रह के कारक देवता भी हैं. ऐसे में बुध के मार्गी होने का प्रभाव कुछ राशियों पर शुभ और कुछ राशियों पर अशुभ प्रभाव पड़ेगा. आइये जानें बुध के मार्गी हने से किन-किन राशियों पर कैसा प्रभाव पडेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -