Makar Rashifal Today: मकर राशि के जातकों को आज के दिन संभलकर रहना होगा. मकर राशि से बृहस्पति निकल धनु राशि में जा रहे हैं. इस समय बृहस्पति ग्रह वक्री हैं. वक्री चाल होने पर ग्रहों का पूरा लाभ नहीं मिलता है क्योंकि इस अवस्था में ग्रह कमजोर होता है. पंचांग के अनुसार गुरू यानि बृहस्पति ग्रह 30 जून की सुबह 03 बजकर 07 मिनट के बाद मकर राशि को छोड़कर धनु राशि में चले जाएगें.
आज का स्वभाव: आज आप कुछ अशांत सा महसूस करेंगे. आलस आपको किसी भी कार्य को पूरा करने में अड़चन पैदा करेगा. बाहर से तो आप प्रसन्न रहेंगे लेकिन अंदर ही अंदर आज कुछ कमी सी महसूस करेंगे. इस स्थिति से निकलने के लिए आप स्वयं को व्यस्त रखने की कोशिश करेंगे, लेकिन फिर भी संतुष्टि का भाव नहीं आएगा. इस स्थिति में आप अपने इष्ट देव या अपने गुरू का स्मरण करें.
सेहत: अनावश्यक भागदौड़ के कारण आपकी सेहत बिगड़ सकती है. खान पान पर ध्यान रखें. पेट संबंधी कोई दिक्कत आपको परेशानी कर सकती है. बेहतर होगा कि घर से बाहर तभी निकलें जब बहुत जरूरी हो. शरीर में पानी कमी न होने दें. अनुशासित दैनिक चर्या का पालन करें.
करियर: किसी नए कार्य करने की योजना बना रहे हैं तो उसके लिए समय ठीक है. नौकरी और बिजनेस के क्षेत्र में व्यस्तता बढ़ सकती है. आज के काम को कल पर न टालें. बॉस और सहयोगियों का सहयोग प्राप्त होगा.
धन की स्थिति: भविष्य संचय को लेकर चिंतित रहेंगे. आज भौतिक चीजों पर धन खर्च कर सकते हैं. ऑन लाइन खरीदारी करने की योजना बना सकते हैं. बड़े खर्च से बचें. धन को खर्च करते समय सावधानी बरतें. किसी को उधार देने बचें.
आज का उपाय: पंचांग के अनुसार आज नवमी की तिथि है. कोई शुभ कार्य करने की योजना है तो आज कर सकते हैं. इसके बाद चार्तुमास आरंभ हो जाएंगे, यानि चार माह तक किसी भी प्रकार के शुभ कार्य नहीं किए जा सकेंगे. भगवान शिव की पूजा करें. मानसिक तनाव कम होगा.
Devshayani Ekadashi 2020: चार्तुमास में नहीं होंगे शुभ कार्य, जानें कब से हो रहे हैं शुरू