Horoscope Today 10 April 2023: मेष, कर्क, कन्या, धनु राशि वालों को हो सकती है समस्या, जानें आज का राशिफल
Horoscope Today 10 April 2023, Aaj Ka Rashifal: राशिफल की दृष्टि से 10 अप्रैल 2023, मेष, कर्क, कन्या, धनु राशि वालों को हो सकती है शारीरिक समस्या. जानें आज का राशिफल (Rashifal).
Horoscope Today 10 April 2023, Aaj Ka Daily Horoscope: ज्योतिष के अनुसार 10 अप्रैल 2023, सोमवार का दिन महत्वपूर्ण है. आज सुबह 08:34 तक चतुर्थी तिथि फिर पंचमी तिथि रहेगी. आज दोपहर 01:40 तक अनुराधा नक्षत्र फिर ज्येष्ठा नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, सर्वार्थसिद्धि योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग व वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग व मालव्य योग का लाभ मिलेगा.
चन्द्रमा वृश्चिक राशि में रहेगे. आज का शुभ समय दो है. सुबह 10:15 से 11:15 बजे तक शुभ का चौघड़िया एवं दोपहर 04:00 से 06:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा. वहीं सुबह 07:30 से 09:00 बजे तक राहुकाल रहेगा. अन्य राशि वालों के लिए सोमवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-
मेष राशि (Aries)-
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में समस्या हो सकती है. सप्ताह की शुरुवात में इंडस्ट्रीज बिजनेस में एक्सपेंडिचर बढ़ने से आपका मनी फ्लो गड़बडा सकता है. वर्कप्लेस पर कार्य का लोड और विरोधियों से बहस आपके लिए दिन हानिकारक रहेगा. लव और शादी-शुदा जिंदगी में दिन आपके लिए परेशानियों से भरा रहेगा. ट्रेवलिंग के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें, अन्यथा आपके लिए भारी पड़ सकती है. फैमिली में आपके छुपे हुए राज सभी को पता चल सकते है. पेट दर्द की प्रबल से आप परेशान रहेंगे. बी-टेक और एम-टेक स्टूडेंट्स के प्रोजेक्ट डिले हो सकते है.
वृषभ राशि (Taurus)-
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे पति-पत्नी में बॉन्डिंग मजबूत होगी. ऑनलाइन बिजनेस में अपने काम करने के तरीके में कुछ बदलाव लाना होगा ट्रेंड के हिसाब से अपने बिजनेस में कुछ बदलाव और अपने बिजनेस को आगे बढ़ाएं. वर्कस्पेस पर आ रही परेशानियों में आपके कार्य करने की शैली के कारण कुछ कमियां आएगी. हार्ट पेशेंट अलर्ट रहे, मेडिसिन अपने साथ ही रखें. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर सब जगह आपके ही कार्यों की चर्चा होगी. लव और लाइफ पार्टनर को खुश रखने में आप सफलता हासिल करेंगे. फैमिली में किसी के साथ हो रहे मनभेद और मतभेद दूर होंगे. पॉलीटेक्निक और डिप्लोमा स्टूडेंट्स को उनके फील्ड में सक्सेस मिलेगी.
मिथुन राशि (Gemini)-
चन्द्रमा छठें हाउस में रहेंगे जिससे मानसिक तनाव होगा. वासी, सुनफा और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से ट्रैवल और टूरिज्म बिजनेस में इन्वेस्टर्स के द्वारा किया गया इन्वेस्टमेंट बहुत बेनिफिट लेकर आएगा. कार्यस्थल पर लक के भरोसे नहीं बैठे आपको अपना कार्य स्वयं ही करना होगा. लव और लाइफ पार्टनर के साथ आपका व्यवहार कुछ बदला-बदला हो सकता है. पूर्व के कार्यों को देखते हुए पॉलिटिशियन को पार्टी के द्वारा कोई बड़ा पद दिया जा सकता है जिससे उनकी कुछ उम्मीदें पूरी हो सकती है. फैमिली में सभी के साथ आपकी बॉन्डिंग बेहतर रहेगा. ऑफिशियल ट्रेवलिंग हो सकती है. फैशन टेक्नोलॉजी स्टूडेंट्स को अच्छे करियर ऑप्शन हाथ लगेंगे.
कर्क राशि (Cancer)-
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगे जिससे स्टूडेंट्स की पढाई में निखार आऐगा. वासी, सुनफा और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से फिटनेस इक्विपमेंट्स बिजनेस में आपके इक्विपमेंट्स की विदेशों में डिमांड रहेगी. कार्यस्थल पर एक्सपीरियंस पर्सन की मदद से आप अपने कार्यों को आसानी से कर पाएंगे. खिलाड़ी प्रैक्टिस संभलकर करें दिन आपके कुछ परेशानियों वाला हो सकता है. फैमिली में सभी आपके कार्य की प्रशंसा करेंगे और आप उनसे खुले दिल से बातचीत करेंगे. लव और शादी-शुदा जीवन में पार्टनर के साथ शॉपिंग की प्लानिंग बन सकती है. सेहत को लेकर थोड़ा सतर्क रहें. ट्रैवल रिलेटेड प्लानिंग पोस्टपोन हो सकती है.
सिंह राशि (Leo)-
चन्द्रमा चौथें हाउस में रहेंगे जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेंगे. सिल्क और फैब्रिक क्लोथ्स बिजनेस में फाइनेंशियल और मैनपावर प्रोब्लम होने से बिजनेस में आपके ऑर्डर अटक सकते है. ऑफिशल में एक्स्ट्रा वर्क लोड दिया जा सकता है, अभी आप जॉब चेंज करने का मानस नहीं बनाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा. लव और लाइफ पार्टनर के लिए लिया गया कोई डिसीजन आपके लिए मुसिबत का कारण बन सकता है. सेहत के मामले में हड़ताल या किसी कारण से बाहर की ट्रेवलिंग हो सकती है. सोशल लेवल पर आपकी नेगेटिव थिंकिंग ही आपके कार्यों में बाधाएं खड़ी करेगा. ज्यादा दौड़ धूप के कारण आपकी सेहत गड़बड़ा सकती है. स्टूडेंट्स के प्रैक्टिकल इनकंप्लेट होने से परेशानियां बढ़ सकती है.
कन्या राशि (Virgo)-
चन्द्रमा तीसरें हाउस में रहेंगे जिससे साहस में वृद्धि होगी. वासी, सुनफा और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से बिजनेस में आपके द्वारा अपनाई गई स्ट्रेटजी के कारण बिजनेस की ग्रोथ में इजाफा होगा. अगर आप अपनी जॉब चेंज करना चाहते है तो समय आपके लिए अनुकूल रहेगा. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर किसी पर्सन से जुड़ना आपके फायदेमंद साबित होगा. फैमिली प्रॉपर्टी के अच्छे दाम आपको मिलने से आपके चेहरे की सारी थकान दूर होगी. लव और लाइफ पार्टनर के साथ किसी पिकनिक स्पॉट पर यादों भरे पल व्यतीत करेंगे. बदलते मौसम को देखते हुए आप आपको अपनी सेहत को लेकर सर्तक रहना होगा. कंपीटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को सक्सेस प्राप्त करने के लिए अपने सिटिंग टाइम को बढ़ाना होगा.
तुला राशि (Libra)
चन्द्रमा दूसरें हाउस में रहेंगे जिससे धन-निवेश से लाभ होगा. बिजनेस में अटके हुए प्रोजेक्ट टाइमली कंप्लीट होने के साथ-साथ आपके हाथ नए प्रोजेक्ट भी लगेंगे. वर्कस्पेस पर आपके कार्यों को देखते हुए आपकी पदोन्नती के बारे में विचार किया जा सकता है. हेल्थ को लेकर कुछ इश्यूज आपकी परेशानियां बढ़ा सकते है. वासी, सुनफा और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से फैमिली में किसी खास से आपको सरप्राइज़ मिल सकता है. सोशल लेवल पर आप दिखावे से दूर रहना आपके लिए फायदेमंद रहेगा. फैमिली के साथ ट्रेवलिंग रिलेटेड प्लानिंग बन सकती है. खिलाड़ियों के लिए टाइम बेहतर रहेगा.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे विवेक में वृद्धि होगी. मार्केट में किसी और से कम प्राइस में अच्छा माल मिलने के कारण पैसों की बचत होगी जिससे बिजनेसमैन को धन लाभ होगा. वर्कप्लेस पर सीनियर्स आपके कार्यों की प्रशंसा करते नहीं थकेंगे. आप किसी भी प्रकार से घमंड नहीं करें. फैमिली में किसी बात को लेकर किसी से डिबेट करने से बचें. लव और लाइफ पार्टनर के साथ दिन मोज-मस्ती में गुजरेगा. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके शॉर्ट वीडियो और आपके ट्वीट को लाइक ज्यादा किया जाएगा. स्टूडेंट्स को अपनी स्टडी पर ज्यादा ध्यान देना होगा. जॉब और एग्जाम रिलेटेड ट्रैवल हो सकती है.
धनु राशि (Sagittarius)
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी मामले सुलझेंगे. ऑनलाइन बिजनेस में टीम मैनेजमेंट का तालमेल गड़बड़ा जाने से बिजनेस का ग्राफ डाउन रहेगा. कार्यस्थल पर विरोधियों से सतर्क रहें वो हाथ धोकर आपको नुकसान पहुंचाने के लिए आपके पीछे पड़े है. फैमिली में सभी आपके व्यवहार से परेशान हो सकते है. आपको अपनी सेहत के लिए भी समय निकालना चाहिए. आपकी सेहत गड़बड़ा सकती है. लव और शादी-शुदा जिंदगी में किसी बात को लेकर हो रही बहस झगड़े का रूप ले सकती है. इसलिए आप बहस से दूरी बनाकर रखें और धैर्य धारण करें. कंपीटीटिव स्टूडेंट्स को अपनी स्टडी में जी-जान लगा देनी होगी हो सकता है यह साल उनके लिए आखिरी हो. ड्राइविंग करते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाएं.
मकर राशि (Capricorn)
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे इनकम में वृद्धि होगी. इलेक्ट्रिकल बिजनेस में आ रही कठिनाइयों को दूर करते हुए स्टेटस को इंक्रीज करने में आप सफल होंगे. वर्कस्पेस पर वासी, सुनफा और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से किस्मत का पहियां आपके साथ चलने से आपके कार्य बिना किसी की मदद के आगे बढ़ेंगे. फैमिली में किसी से हो रहे पुराने विवाद सुलझने से आपकी चिंता में कमी आएगी. लव और लाइफ पार्टनर की फीलिंग को समझने से आपस की बॉन्डिंग अच्छी रहेगी. सेहत के मामले में बदलते मौसम का ध्यान रखें. सामाजिक स्तर पर एक्सपेंडिचर में बढ़ोतरी आपकी चिंता बढ़ा सकती है. खिलाड़ियों को अपने फील्ड में बेहतर करने के प्रयास में सफल होंगे.
कुंभ राशि (Aquarius)
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे पिता के आदर्शो पर चले. इंडस्ट्रियल बिजनेस में आपको अपने वर्कर की वर्किंग स्टाइल में सुधार लाना होगा. समय-समय पर मीटिंग से आप उन्हें गाइड और उत्साहित करते रहें. वर्कप्लेस पर किसी भी प्रकार का डिसीजन आप इमोशनल होकर ना ले. वासी, सुनफा और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से कैंपस प्लेसमेंट में स्टूडेंट्स को बडे़ पैकेजेस मिल सकते है. लव और लाइफ पार्टनर से अपने दिल की बात चाय की चुश्कियों पर शेयर करने में सफल होंगे. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके किसी कार्य को लेकर समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. सिरदर्द और चक्कर की समस्या हो सकती है. स्टूडेंट्स को अपने फील्ड पर फोकस करने की ज्यादा जरूरत है.
मीन राशि (Pisces)
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेंगे जिससे नॉलेज बढेगा. मेडिकल, फार्मेसी और सर्जिकल बिजनेस में आप नई मशीन परचेज करेंगे जो उस क्षेत्र में सिर्फ आपके पास ही होगी. वर्कस्पेस पर सभी के साथ और सहयोग से आपके कार्य आप टाइमली कंप्लीट कर पाएंगे. फैमिली प्रोग्राम में किसी खास से आपकी पहचान हो सकती है. लव और लाइफ पार्टनर के साथ एंजॉय करने के लिए मूवीज और शॉपिंग करने की प्लानिंग बन सकती है. सेहत के मामले में अलर्ट रहें आपके और आपके परिवार के लिए बेहतर रहेगा. सामाजिक स्तर पर आपके पॉलिटिकल लिंक बन सकते है. इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को हार्ड वर्क से ही सफलता मिलेगी.