Horoscope Today 12 April 2023: मेष, कुंभ, मीन राशि वाले सावधान, सभी 12 राशियों का जानें आज का राशिफल
Horoscope Today 12 April 2023, Aaj Ka Rashifal: राशिफल की दृष्टि से 12 अप्रैल 2023, मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि वालों को मिलेगा आर्थिक लाभ, जानें आज का राशिफल (Rashifal).
Horoscope Today 12 April 2023, Aaj Ka Daily Horoscope: ज्योतिष के अनुसार 12 अप्रैल 2023, बुधवार का दिन महत्वपूर्ण है. आज पूरे दिन सप्तमी तिथि रहेगी. आज दोपहर 11:59 तक मूला नक्षत्र फिर पूर्वाषाढा नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, परिध योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग व वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग व मालव्य योग का लाभ मिलेगा.
चन्द्रमा धनु राशि में रहेगे. आज का शुभ समय दो है. सुबह 07:00 से 09:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एवं शाम 5:15 से 6:15 बजे तक लाभ का चौघड़िया रहेगा. वहीं दोपहर 12:00 से 01:30 बजे तक राहुकाल रहेगा. अन्य राशि वालों के लिए बुधवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-
मेष राशि (Aries)-
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेंगे जिससे अच्छे काम करने से भाग्य चमकेगा. कार्यस्थल पर भाग्य को पूरा साथ मिलेगा, ऐसे में अब आपको जमकर मेहनत करनी होगी. भाग्य के साथ कर्म का कॉम्बिनेशन आपको सबका चहेता बनाएगा. वासी, परिध और सुनफा योग के बनने से बिजनेसमैन के लिए शुभ संकेत लेकर आई है, आपको किसी अच्छे जाने माने व्यापारी के साथ पार्टनरशिप में कार्य करने का प्रस्ताव मिल सकता है. स्टूडेंट्स को नए अध्ययन के साथ-साथ पुराने विषयों के पुनः रिवीजन पर फोकस करना होगा. बड़े बुजुर्गों ने घर के लिए जो भी नियम कानून बनाए है, उसका पालन करें. खुद तो उन नियमों पर चले ही साथ ही घर के छोटों को भी सीख दें. हृदय रोगियों को अपना खास ध्यान रखना होगा, यदि पहले से इलाज चल रहा है तो दवा समय पर लें. दवा लेने में किसी तरह की लापरवाही न करें.
वृषभ राशि (Taurus)-
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे अनसुलझे मामले सुलझेंगे. कार्यस्थल पर मल्टी टास्क कार्य करने पड़ सकते हैं, काम अधिक होने पर क्रोध न करें मन को शांत रखें. क्रोध और आलस्य के चलते होटल, मोटेल, रेस्टोरेंट और फूड बिजनेसमैन को बड़ा मुनाफा हाथ-हाथ लगते-लगते निकल जाएगा. खिलाड़ियों को फालतू घूमने के बजाय अपने फील्ड पर ध्यान देना चाहिए. ताकि वह अपने भविष्य को सुधार सके. जीवनसाथी के साथ अनबन की आशंका है, उनके साथ हुई किसी भी बात को तूल न दें अन्यथा बात विवाद में तब्दील हो सकती है. काम का तनाव सिर दर्द करा सकता है, तेल मालिश और सोने से आराम मिलेगा.
मिथुन राशि (Gemini)-
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे जीवनसाथी से अनबन हो सकती है. ऑफिशियल काम की दृष्टि से दिन सामान्य रहेगा, सभी काम आसानी से होते चले जाएंगे. जिन बिजनेसमैन के पास पर्याप्त मात्रा में धन है उन्हें किसी बड़ी कंपनी में निवेश करने के लिए विचार करना चाहिए, बड़ी कंपनी में निवेश करने से लाभ भी बड़ा होगा. लेकिन प्रॉपर रिसर्च करने के बाद ही करें. कंपीटीटिव स्टूडेंट्स की जिंदगी में जो उथल-पुथल मची थी, उनमें कुछ ठहराव आने की संभावना है, इसके साथ ही पिछले तनाव से मुक्ति भी मिलेगी. यदि पिछले कुछ समय से जीवनसाथी को समय नहीं दे पा रहे थे, तो उनके साथ समय व्यतीत करने की कोशिश करें इससे रिश्ते के बीच में आई दूरियां कुछ कम होगी. दांतों की देखरेख करें यदि पिछले कई दिनों से इसमें समस्या है तो उसको टालने के बजाय तुरन्त डेंटिस्ट से सलाह लें.
कर्क राशि (Cancer)-
चन्द्रमा छठें हाउस में रहेंगे जिससे पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगा. वासी, परिध और सुनफा योग के बनने से कार्यस्थल पर आप अपने सभी कार्य आसानी से कर पाएंगे. इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल बिजनेसमैन आर्थिक मामलों में सजग रहें, दोपहर बाद दिन आपके लिए फायदेमंद रहेगा. स्टूडेंट्स को इस समय कंबाइंड सुध करने पर जोर देना चाहिए, कंबाइंड स्टडी करने से आपके डाउट क्लियर भी हो जाएंगे. घर से संबंधित वस्तु खरीदने का योग बन रहा है, जिससे अधिक धन खर्च होने की संभावना है. जिन लोगों को सर्वाइकल की दिक्कत है, उनकी तकलीफ बढ़ सकती है.
सिंह राशि (Leo)-
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगे जिससे आकस्मिक धनलाभ होगा. कार्यस्थल पर ऑफिस की महत्वपूर्ण मीटिंग में प्रेजेंटेशन देने जा रहे हैं तो बॉस से मार्गदर्शन अवश्य ले लें. कारोबार से संबंधित कार्य के सिलसिले में व्यापारी वर्ग को यात्रा करनी पड़ सकती है. न्यू जेनरेशन को अपने पार्टनर पर क्रोध करने से बचना होगा, अत्यधिक क्रोध प्रेम संबंधों को खराब कर सकता है. घर का माहौल बहुत अच्छा रहेगा, संतान की उम्मीदों पर खरा उतरने से सभी प्रसन्न होंगे. जो लोग मानसिक रोगी है और इलाज चल रहा है उन्हें डॉक्टर के संपर्क में निरंतर बने रहने का प्रयास करना होगा अचानक से तबीयत खराब होने की आशंका है.
कन्या राशि (Virgo)-
चन्द्रमा चौथें हाउस में रहेंगे जिससे माँ दुर्गा को याद करेंगे. कार्यस्थल पर सीनियर्स और बॉस द्वारा दिए गए कार्य को स्वयं ही करना होगा आप अपने कलीग को न दे अन्यथा ऐसा करना आपके लिए भारी पड़ सकता है. व्यापारिक मामलों में लाइफ पार्टनर और बिजनेस पार्टनर की राय लेनी चाहिए. उनकी राय के अनुसार ही महत्वपूर्ण निर्णय लेने चाहिए. स्टूडेंट्स अपनों से बड़ों की बातों को अनदेखा न करें, उनकी आज्ञा का पालन करें. बड़ों की बातों को अनदेखा करना महंगा पड़ सकता है. जीवनसाथी की बातों पर ढिलाई न दिखाएं, अन्यथा संबंध में तनातनी होने की आशंका है. सेहत में शारीरिक थकान और जोड़ों में दर्द की शिकायत हो सकती है, आराम करने के बाद सेहत में सुधार होगा.
तुला राशि (Libra)
चन्द्रमा तीसरें हाउस में रहेंगे जिससे छोटे भाई से खुशखबरी मिलेगी. कार्यस्थल पर आपकी गंभीर वाणी कार्यस्थल पर सभी लोगों से मान सम्मान दिलाएगी, तो वहीं दूसरी और पद प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होने की संभावना है. वासी, परिध और सुनफा योग के बनने से बिजनेसमैन के लिए अचानक धन लाभ के योग बनेंगे, हो सकता है की आपको पिछला बकाया धन प्राप्त हो जाए. न्यू जेनरेशन को जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए आगे बढ़ कर आना चाहिए, अपनी क्षमता अनुसार उनकी मदद करें. करियर में आगे बढ़ने में जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा, उनके सहयोग से आप अपने लक्ष्य को हासिल करने में सफल होंगे. जिन लोगों को आंखों से संबंधित दिक्कत है वह आई टेस्ट करा सकते हैं.
Sleep Tips: सोते समय करें इन नियमों का पालन, बन जाएंगे यशस्वी, निरोग और होगी दीर्घायु
वृश्चिक राशि (Scorpio)
चन्द्रमा दूसरें हाउस में रहेंगे जिससे फाइनेंस से लाभ होगा. ऑफिस में कार्य को सुचारू रूप से करने पर पदोन्नति होने की संभावना है, हो सकता है कि यह शुभ समाचार आपको मिल जाए. बिजनेसमैन प्रोडक्ट क्वालिटी को मेंटेन करते हुए चलें, अन्यथा ग्राहकों की ओर से गुणवत्ता में कमी को लेकर शिकायत आ सकती है. रिसर्च से जुड़े स्टूडेंट्स के लिए दिन शुभ है, कोई बड़ा प्रोजेक्ट आपके हाथ लगने वाला है. परिवार में पैतृक संपत्ति से संबंधित यदि कोई विवाद चल रहा था तो उस विवाद में राहत मिल सकती है. मोबाइल व लैपटॉप पर काम करने वाले आंखों का ख्याल रखें, आई साइट कमजोर होने की आशंका है.
धनु राशि (Sagittarius)
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे मन विचलित और अशांत रहेगा. वासी, परिध और सुनफा योग के बनने से वर्कस्पेस पर कार्य में सजगता काफी लाभ देगी, तो वहीं दूसरी ओर नौकरी तलाश कर रहे लोगों को शुभ समाचार मिल सकता है. पार्टनरशिप बिजनेस में बड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं जिस कारण बिजनेसमैन के दिन कुछ दुविधा की स्थिति में हो सकते हैं. खिलाड़ी किसी कारण से अपने फील्ड पर ध्यान नहीं लगा पाएंगे, जिस कारण उसको पूरा करने में डिले हो सकता है. अपने व्यवहार की कमियों को दूर करने का प्रयास करें, चिड़चिड़े स्वभाव के कारण परिवार के लोग आपसे दूरी बना सकते हैं. कान में दर्द होने की आशंका है, कान दर्द को लेकर लापरवाही न करें जल्दी किसी अच्छे डॉक्टर से संपर्क करें.
मकर राशि (Capricorn)
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे बढ़ेंगे खर्च सावधान रहे. ऑफिस में कार्यकुशलता की सराहना होगी, लोगों से प्रशंसा बटोरने के बाद अहंकार करने से बचना होगा. व्होलेसलर बिजनेसमैन की आय में बढ़ोतरी तब ही हो सकती है. उसके लिए आपको कठिन मेहतन करनी होगी. होने की संभावना है, साथ ही व्यापार के सिलसिले में यात्रा भी करनी पड़ सकती है. न्यू जेनरेशन यदि कोई कठिन निर्णय लेने जा रहे हैं, तो वरिष्ठों की राय लेना न भूलें. उनकी राय से आपको मार्गदर्शन मिलेगा. जीवन साथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें और उनके साथ तालमेल बनाकर भी चले, कठिन समय में उनके सहयोग से आपके बहुत से काम बनेंगे. जिन लोगों की कमर में दर्द रहता है उन्हें इस समस्या का पुनः सामना करना पड़ सकता है.
कुंभ राशि (Aquarius)
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे प्रॉफिट होगा. ऑफिस में अच्छे प्रदर्शन के चलते पुरस्कार मिल सकता है. ऑफिशियल कार्य बन जाएंगे, आगे की मेहनत करने के लिए तैयार रहें. पार्टनरशिप बिजनेस में बिजनेसमैन पार्टनरशिप से संबंधित कागज संभालकर रखें, क्योंकि इसकी जरूरत कभी भी पड़ सकती है. आर्ट्स, पत्रकारिता स्टूडेंट्स के लिए समय उपयुक्त हैं, आपका लेख किसी पत्रिका में प्रकाशित हो सकता है. घर की छोटी संतान के स्वास्थ्य का ध्यान रखें, उसके स्वास्थ्य में गिरावट आने की आशंका है. जो लोग मादक पदार्थों का सेवन करते हैं उन्हें आप सचेत हो जाना चाहिए क्योंकि लीवर से संबंधित दिक्कत होने की या बढ़ने की आशंका है.
मीन राशि (Pisces)
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे राजनीतिक उथल-पुथल हो सकती है. ऑफिस में मीटिंग का दौर चलेगा, जिसमें अपनी बातों को मुखरता से कहने का अवसर भी मिलेगा. वासी, परिध और सुनफा योग के बनने से मेडिकल, फार्मेसी और सर्जिकल बिजनेसमैन के लिए दिन शुभ है, बिक्री में वृद्धि होने से लाभ में भी वृद्धि होगी. ऐसे युवा जो करियर से संबंधित कोई फैसला लेना चाहते हैं, तो इस दिन रुकना उनके लिए उचित होगा, क्योंकि ग्रहों की स्थिति आपके फेवर में नहीं है. पारिवारिक सदस्यों को कटु वचन बोलने से बचना होगा, उनके साथ किसी तरह के मतभेद होने की आशंका है. शारीरिक कष्ट परेशानी का कारण बन सकता है, इन्फेक्शन से बचकर रहें.