Horoscope Today 18 April 2023, Aaj Ka Daily Horoscope: ज्योतिष के अनुसार 18 अप्रैल 2023, मंगलवार का दिन महत्वपूर्ण है. कुंभ राशि वालों को अपने बचपन के किसी मित्र से मिलकर खुशी होगी. संतान की ओर से आपको  कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. अन्य राशि वालों के लिए मंगलवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-


मेष राशि (Aries)-
मेष राशि के जातकों के लिए दिन तनावग्रस्त रहने वाला है. आपकी यश व कीर्ति मे वृद्धि से आपको खुशी होगी और आप अपने परिवार के सदस्यों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे. व्यवसाय में  आप कुछ नया करने की कोशिश में लगे रहेंगे. आपको  समाज में कोई बड़ा पद मिल सकता है, जो आपकी खुशी का कारण बनेगा. संतान की नौकरी को लेकर यदि परेशान चल रहे थे, तो उन्हें  कोई नई नौकरी मिल सकती है.  आप अपनी सेहत के प्रति सचेत रहें.



वृषभ राशि (Taurus)-
वृषभ राशि के जातको के लिए दिन लिए मेहनत भरा रहने वाला है. यदि आप किसी नए काम की शुरुआत करना चाहते हैं, तो आज कर सकते हैं, लेकिन साझेदारी में किसी काम को करने से  आपको नुकसान हो सकता है. आप सांसारिक सुख के साधनों में वृद्धि पर भी पूरा ध्यान देंगे, जिसके कारण आप अच्छा खासा धन व्यय करेंगे. यदि आपने किसी परीक्षा को दिया था, तो आज उसके परिणाम आ सकते हैं. 


मिथुन राशि (Gemini)-
मिथुन राशि के जातको के लिए दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है. आपकी किसी नए काम को करने की कोशिश पूरी होगी. आपका कोई पुराना लेनदेन  आपके लिए सिरदर्द बन सकता है. आप जीवनसाथी के साथ कुछ समय अकेले में व्यतीत करेंगे, जिससे आप  अपने मन की किसी समस्या को लेकर बातचीत कर सकते हैं. 


कर्क राशि (Cancer)- 
कर्क राशि के जातको के लिए दिन लिए दिन अनुकूल रहने वाला है. व्यापार कर रहे लोगों  को अच्छा मुनाफा मिलने से वह प्रसन्न रहेंगे.  यदि आप  आर्थिक स्थिति को लेकर लंबे समय से परेशान चल रहे थे, तो वह भी  मजबूत होगी और भविष्य के लिए आप कुछ नये निवेश भी कर सकते हैं. संतान  आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी. आपको कोई काम आज अपने भाइयों  के सालाह मश्वरे से पूछ करना ही बेहतर रहेगा. परिवार में किसी सदस्य के विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो वह भी आज दूर होगी. 


सिंह राशि (Leo)-
सिहं राशि के जातको के लिए दिन पारिवारिक रिश्तो में चल रही कड़वाहट को समाप्त करने के लिए रहेगा और यदि आप किसी से धंन उधार लेने की सोच रहे थे, तो वह भी  आपको आसानी से मिल जाएगा. ऑफिस में आपके कुछ विरोधी भी आपके मित्रों बन सकते हैं, जिन्हें देखकर आपको हैरानी होगी. आप  किसी नए निवेश में हाथ ना डालें, नहीं तो बाद में आपको इसके लिए पछतावा होगा. आपकी किसी पुरानी गलती को लेकर आपको पछतावा हो सकता है. 


कन्या राशि (Virgo)-
कन्या राशि के दांपत्य जीवन जी रहे लोगों के लिए दिन सुखमय रहने वाला है. सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने कामों में ढील नहीं बरतनी है और आपके विरोधी  आपका सिर दर्द बनेंगे, लेकिन आप उन्हें अपनी चतुर बुद्बि से मात देने में कामयाब रहेंगे. प्रेम जीवन जी रहे लोगों साथी के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं, लेकिन परिवार में किसी सदस्य को  आपकी कोई बात बुरी लग सकती है. आप अपनो से ज्यादा औरों के कामों पर ध्यान लगाएंगे, जिससे आपके काम लटक सकते हैं.


तुला राशि (Libra)-
तुला राशि के जातको के लिए दिन खर्चा को बढ़ाने वाला रहेगा. व्यवसाय कर रहे लोग जितनी मेहनत करेंगे, आज उसको उतना लाभ न मिलने के कारण उन्हें थोड़ी निराशा होगी और आपको  इधर-उधर के कामों को लेकर भाग दौड़ बनी रहेगी. आपके खर्चे बढ़ने से  मानसिक तनाव  आपके ऊपर हावी रहेगा. आपके कुछ गुप्त शत्रु भी  आपको परेशान करने की कोशिश में लगे रहेंग.


Parshuram Jayanti 2023: परशुराम जयंती पर जानें विष्णु के 6वें अवतार की रोचक बातें, जानें 'राम' से कैसे बने परशुराम


वृश्चिक राशि (Scorpio)-
वृश्चिक राशि के जातको के लिए  दिन मिलाजुला रहने वाला है. आपके भाई बहनों का  आपको भरपूर मात्रा में साथ मिलेगा और कार्यक्षेत्र में आप किसी से बेवजह ना उलझे. आपकी पद व प्रतिष्ठा बढ़ने से आपको घबराना नहीं  है.  आपको अपने पिताजी के साथ घर के कुछ जरूरी कामों को लेकर  सलाह  मशवरा करना होगा. आपको यदि  कोई सूचना सुनने को मिले, तो आप उसे तुरंत आगे ना बढ़ाएं. 


धनु राशि (Sagittarius)-
धनु राशि के जातको के लिए दिन सेहत के मामले में कुछ कमजोर रहने वाला है. आप अपने परिवार में चल रही अनबन को किसी बाहरी व्यक्ति के सामने उजागर ना करें और आप अत्यधिक तले भुने भोजन से परहेज रखें, नहीं तो पेट संबंधित समस्या हो सकती है. बिजनेस कर रहे लोगों के लिए  दिन थोड़ा कमजोर रहेगा, लेकिन उन्हें अपनी आय को बढ़ाने के लिए और मेहनत करनी होगी.  आपकी  कुछ रसूखदार लोगों से मुलाकात होगी. 


मकर राशि (Capricorn)-
मकर राशि के जातको के लिए दिन आनंदमय रहने वाला है. आपके घर किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से परिजनों का आना जाना लगा रहेगा और आपका जीवन साथी से बेवजह किसी बात को लेकर झड़प हो सकती है. यदि कोई जमीन जायदाद से जुड़ा मामला आपको लंबे समय से परेशान कर रहा है, तो उसमें अभी आपको उसमें आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरा करके आगे बढ़ना बेहतर रहेगा.


कुंभ राशि (Aquarius)-
कुंभ राशि के जातको के लिए दिन मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है.  आपको अपने भाई बहनों से चल रहे मतभेदों को दूर करना होगा और किसी बात को लेकर आप बड़े सदस्यों से बहस बाजी में ना पड़े. आपके किसी संपत्ति संबंधित विवाद में  आपको जीत मिल सकती है और आपको अपने बचपन के किसी मित्र से मिलकर खुशी होगी. संतान की ओर से आपको  कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है.  आप किसी को उधार देने से बचें, नहीं तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है.


मीन राशि (Pisces)-
मीन राशि के जातको के लिए दिन भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है. यदि आप अपने व्यवसाय में अधिक धन लगाने के लिए सोच विचार कर रहे थे, तो उससे आपको भविष्य में अच्छा लाभ मिलने की पूरी उम्मीद है और आपको एक से अधिक स्त्रोतो से आय प्राप्त होगी. यदि आपके ऊपर कुछ पुराना कर्जा था, तो उसे भी आप काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे.