Horoscope Today 3 April 2023: मेष, कन्या, तुला, मीन वालों को मिलेगा लाभ, सभी राशियों का जानें आज का राशिफल
Horoscope Today 3 April 2023, Aaj Ka Rashifal: राशिफल की दृष्टि से 3 अप्रैल 2023, सोमवार के दिन मिथुन, कन्या, धनु, मीन वालों को मिलेगा हंस योग का लाभ, जानें आज का राशिफल (Rashifal).
Horoscope Today 3 April 2023, Aaj Ka Daily Horoscope: ज्योतिष के अनुसार 3 अप्रैल 2023, सोमवार का दिन महत्वपूर्ण है. आज पूरे दिन त्रयोदशी तिथि रहेगी. आज सुबह 07:24 तक मघा नक्षत्र फिर पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, लक्ष्मीनारायण योग, गण्ड योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग व वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा सिंह राशि में रहेगे.
आज का शुभ समय दो है. सुबह 10:15 से 11:15 बजे तक शुभ का चौघड़िया एवं दोपहर 04:00 से 06:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा. वहीं सुबह 07:30 से 09:00 बजे तक राहुकाल रहेगा. अन्य राशि वालों के लिए सोमवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-
मेष राशि (Aries)-
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगे जिससे आकस्मिक धनलाभ होगा. वासी, सुनफा और लक्ष्मीनारायण योग के बनने से इकोनॉमिक मैटर में सुधार आएगा जिसकी वजह से बिजनेस में आपकी पॉजिटिव थिंकिंग रहेगी. वर्कस्पेस पर सीनियर्स और बॉस आपके कार्य की तारीफ करेंगे. शादी-शुदा जिंदगी में आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है. अविवाहित व्यक्ति के विवाह की बातें चल सकती है. फीवर की समस्या से आप परेशान रहेंगे. कॉन्फिडेंस लेवल हाई होने से आपके हर कार्य कंप्लीट होंगे. स्टूडेंट्स कठिन मेहतन से अपने फील्ड में बेहतर रिजल्ट प्राप्त करेंगे.
वृषभ राशि (Taurus)-
चन्द्रमा चौथें हाउस में रहेंगे जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेगे. बिजनेस में किसी भी प्रकार का लापरवाही आपको भारी नुकसान करवा सकता है. वर्कप्लेस पर कार्य की अधिकता से आपके कार्य में कुछ उथल-पुथल रह सकती है अलर्ट रहकर काम करें. शादी-शुदा जिंदगी में कुछ प्रोब्लम आपके सामने आ सकती है. फैमिली में काम-काज को लेकर नोक-झोंक हो सकती है. एसिडिटी की समस्या से आप परेशान रहेंगे. किसी भी प्रकार के इन्वेस्टमेंट से आप दूरियां बनाएं रखें. उचित समय का इंतजार करें. स्टूडेंट्स को अपनी स्टडी पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है.
मिथुन राशि (Gemini)-
चन्द्रमा तीसरें हाउस में रहेंगे जिससे छोटी बहन से खुशखबरी मिलेगी. मेटल बिजनेस में पार्टनर की पहचान से बिजनेस में बड़े ऑर्डर हाथ लगेंगे. वर्कस्पेस पर आत्मविश्वास से आपके कार्य समय पूर्व कंप्लीट हो जाएंगे. लंबे समय से किसी पुराने दर्द से राहत मिलेगी. फैमिली में आपका रवैया आपके लिए मुसीबत बन सकता है. संतान की स्टडी में सुधार आने से आपकी टेंशन कम होगी. स्टूडेंट्स को कुछ नया सीखने का प्रयास करेंगे. ज्यादा उत्साहित होकर किसी भी प्रकार का डिसीजन ना लें अन्यथा आप परेशानी में पड़ सकते है.
कर्क राशि (Cancer)-
चन्द्रमा दूसरें हाउस में रहेंगे जिससे धन-निवेश से लाभ होगा. बिजनेस में एक्स्ट्रा एफर्ट लगाने पड़ सकते हैं. ये एफर्ट फ्यूचर में आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे. वासी और सुनफा योग के बनने से वर्कस्पेस पर माहौल खुशनुमा रहेगा जिससे काम में आपका मन लगेगा. होम एप्लायंस पर पैसे ज्यादा खर्च हो सकते है. लाइफ पार्टनर के साथ रिलेशन में मधुरता रहेगी. जल्दी उठने और योग, प्रणायाम से आपकी हेल्थ बेहतर रहेगी. स्टडी में कुछ प्रोब्लम का सामना करना पड़ेगा. सोशल लेवल पर आपकी पोस्ट को ज्यादा फॉलो किया जाएगा.
सिंह राशि (Leo)-
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे मन विचलित रहेगा. बिजनेस में शेयर प्रॉफिट हो सकता है. आप बिजनेस विस्तार की प्लानिंग बना रहे है तो तो सुबह 10:15 से 11:15 और दोपहर 04:00 से 6:00 बजे के मध्य करें. कार्यस्थल पर मार्केटिंग टीम के टारगेट अचीव करने से इंक्रीमेंट में बढ़ोतरी हो सकती है. फैमिली में सुकून भरा दिन गुजरेगा. लाइफ पार्टनर के साथ अपनी वाणी और जिद्दी स्वभाव पर कंट्रोल रखना होगा. किसी रिलेटिव से अचानक आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है. दांत में दर्द की समस्या से आप परेशान रहेंगे. ट्रेवलिंग के दौरान किसी अनजान व्यक्ति का साथ आपको प्रॉफिट दिला सकता है.
कन्या राशि (Virgo)-
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी मामले सुलझेगे. बिजनेस में आपको लॉस का सामना करना पड़ेगा. वर्कस्पेस पर जल्दबाजी न करें, आपके कार्य बिगड़ सकते है. घरेलु खर्चे बढ़ने से आपकी टेंशन बढ़ेगी. हेल्थ को लेकर अवेयर रहें, आप स्ट्रेस से दूर रहें. लाइफ पार्टनर की कुछ बातें आपके दिल को चुभ सकती है. फैमिली में किसी भी तरह का डिसीजन इमोशनल होकर ना ले. स्टूडेंट्स अपने सब्जेक्ट से भटक सकते है.
तुला राशि (Libra)
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे इनकम में वृद्धि होगी. बिजनेस में आपका ध्यान नए इन्वेस्टमेंट की तरफ रहेगा. ऑफिस में अच्छी परफॉर्मेंस आपको ऊंचाइयों तक ले जाएगी. हेल्थ पर ध्यान दें और योगा-प्राणायाम को अपने जीवन में शामिल करें. पेरेंट्स के साथ मनभेद और मतभेद दूर होंगे. लाइफ पार्टनर के बिहेवियर में परिवर्तन आपके चेहरे पर खुशियाँ लाएगा. फैमिली में किसी की एडवाइस आपके लिए फायदेमंद साबित होगी. स्टूडेंट्स को ध्यान लगाने और फ्यूचर प्लानिंग करने की जरूरत है.
अप्रैल में इन राशियों पर रहेगी हनुमान जी कृपा, सोने की तरह चमकेगा भाग्य
वृश्चिक राशि (Scorpio)
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे जॉब में बदलाव आऐगा. वासी, लक्ष्मीनारायण और सुनफा योग के बनने से इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस में प्रॉफिट के योग बनेंगे. वर्कस्पेस पर आपकी रिस्पांसिबिलिटी बढ़ सकती है. फैमिली के साथ बेहतर टाइम स्पेंड करेंगे. मन लगाकर किए गए कार्य से वर्कस्पेस पर आपकी प्रशंसा होगी. सेहत की दृष्टि से आपका दिन अच्छा रहेगा. लाइफ पार्टनर के साथ प्यार भरे पल गुजरेंगे. खिलाड़ी एकेडमिक एक्टिविटी में बिजी रहेंगे.
धनु राशि (Sagittarius)
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेंगे जिससे आध्यात्म की तरफ ध्यान रहेगा. बिजनेस में आपको नए प्रस्ताव मिलेंगे जो काफी फायदेमंद होंगे. वर्कस्पेस पर टीम वर्क से सफलता आपके हाथ लगेगी. फैमिली में कुछ डिफिकल्टी को फेस करना पड़ सकता है. अविवाहित व्यक्ति की इंगेजमेंट की बात चल सकती है. शादी-शुदा जीवन में नए रोमांच का अनुभव करेंगे. किसी छोटे-मोटे प्रोग्राम की प्लानिंग बन सकती है. स्टूडेंट्स की पर्टिकुलर सब्जेक्ट्स पर पकड़ कम होने से स्ट्रगल जैसी परिस्थिति बन सकती है.
मकर राशि (Capricorn)
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे ससुराल में समस्या हो सकती है. पार्टनरशिप बिजनेस में किसी भी प्रकार का रिस्क न उठाए. वर्कप्लेस पर किया गया आलस्य आपके लिए भारी पड़ सकता है. निवेश करने के मामले में दिन आपके फेवर में नहीं है. लव लाइफ में फैमिली की सहमती के बिना कुछ भी निर्णय नहीं लें. फैमिली में पेरेंट्स को आपकी किसी बात पर गुस्सा आ सकता है. डाइजेशन की समस्या से आप परेशान रहेंगे. स्टूडेंट्स को सुबह जल्दी उठकर योग प्रणायाम मेडिटेशन करना चाहिए.
कुंभ राशि (Aquarius)
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे बिजनेस में तेजी आऐगी. बिजनेस में एक्सपीरियंस पर्सन की एडवाइस आपके लिए कुछ नए रास्ते खोल सकती है. कार्यस्थल पर आपके कार्य विरोधियों के लिए परेशानियां खडी करेगा. आप अपने आलस्य पर कंट्रोल कर अपनी हेल्थ में चेंजेज लाएंगे. लाइफ पार्टनर के साथ ट्रैवल प्लानिंग बन सकती है. फैमिली से आपको कोई सरप्राइज़ मिल सकता है. आईटी, मैनेजमेंट स्टूडेंट्स को पेरेंट्स की हेल्प मिलेगी.
मीन राशि (Pisces)
चन्द्रमा छठें हाउस में रहेंगे जिससे शत्रुओ की शत्रुता से छुटकारा मिलेगा. वासी, सुनफा और लक्ष्मीनारायण योग के बनने से बिजनेस में तेजी आने से आपके प्लान सक्सेसफुल होंगे. जिससे आपके हाथ मुनाफा भी लगेगा. वर्कस्पेस पर इन और आउट टाइम का ध्यान रखें. क्योंकि इसका इफेक्ट आपके कार्य पर पड़ता है. इसलिए आप टाइम का ध्यान रखें. लाइफ पार्टनर से कोई भी कार्य या बात नम्रतापूर्वक करें. बेस्ट फ्रेंड्स के साथ ट्रेवलिंग की प्लानिंग बन सकती है. फैमिली में शांति बनी रहेगी. शरीर दर्द की समस्या से आप परेशान रहेंगे. सक्सेस पाने के लिए कंपीटीटिव स्टूडेंट्स शॉर्टकट ना अपनाएं.