एक्सप्लोरर

Horoscope Today 6 April 2023: वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, लक्ष्मीनारायण योग का मिलेगा इन राशियों को लाभ,जानें आज का राशिफल

Horoscope Today 6 April 2023, Aaj Ka Rashifal: राशिफल की दृष्टि से 6 अप्रैल 2023, गुरुवार हनुमान जयंती पर जाने विशेष राशिफल और राशि अनुसार उपाय, जानें आज का राशिफल (Rashifal).

Horoscope Today 6 April 2023, Aaj Ka Daily Horoscope: ज्योतिष के अनुसार 6 अप्रैल 2023, गुरुवार का दिन महत्वपूर्ण है. आज सुबह 10:05 तक पूर्णिमा तिथि फिर प्रतिपदा तिथि रहेगी. आज दोपहर 12:42 तक हस्त नक्षत्र फिर चित्रा नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, लक्ष्मीनारायण योग, व्याघात योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग व वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा.

चन्द्रमा कन्या राशि में रहेंगे. आज का शुभ समय दो है. सुबह 07:00 से 08:00 बजे तक शुभ का चौघड़िया एंव शाम 05:00 से 06:00 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा. वहीं दोपहर 01:30 से 03:00 बजे तक राहुकाल रहेगा.  अन्य राशि वालों के लिए गुरुवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-

मेष राशि (Aries)-
चन्द्रमा छठें हाउस में रहेंगे जिससे मानसिक व शारीरिक तनाव होगा. वासी, सुनफा और लक्ष्मीनारायण योग के बनने से पार्टनरशिप बिजनेस में आपको अच्छा-खासा फायदा होगा. कार्यस्थल पर आपकी परफॉर्मेंस को देखते हुए बॉस आपके कार्य की सराहना करेंगे. ऑफिस और वर्क से कुछ समय आपको अपनी फैमिली के लिए निकालना आपकी पहली प्राथमिकता रहेगी. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके कार्यों से प्रसन्न होकर कुछ लोग आपके साथ जुड़ सकते है. लव और लाइफ पार्टनर के साथ आपकी बॉन्डिंग शानदार रहेगी. ऑफिशियल ट्रेवलिंग फाइनेंशियल प्वाइंट ऑफ व्यू से आपके लिए बेहतर रहेगी. हेल्थ को लेकर आप सतर्क रहें.

हनुमान जयंती पर- हनुमान कवच का पाठ कर बूंदी के लड्डू चढ़ाएं. ऐसा करने से मनवांछित फल प्राप्त होगा.

वृषभ राशि (Taurus)-
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगे जिससे आकस्मिक धनलाभ होगा. आपकी लीडरशिप क्वालिटी के चलते बिजनेस में इजाफा होगा. ऑफिस में आप अपने कलिग व ऑफिस के एनवायरमेंट को पॉजिटिव रखने में सफल होंगे. बेरोजगार व्यक्ति के जॉब प्रपोजल हाथ लग सकते है. लव और शादी-शुदा जिंदगी के साथ कहीं बाहर डिनर की प्लानिंग बन सकती है. फैमिली में आ रही प्रोब्लम को आप आसानी से फेस कर उसका सॉल्यूशन निकाल लेंगे. पर्सनल और प्रोफेशनल ट्रेवलिंग आपके इनकम सोर्स में इजाफा कर सकती है. सेहत के मामले में आप पहले से बैटर फील करेंगे.

हनुमान जयंती पर-रामचरितमानस का पाठ करके मीठी रोटी चढ़ाएं, साथ ही बंदरों को रोटी खिलाएं.

मिथुन राशि (Gemini)-
चन्द्रमा चौथे हाउस में रहेंगे जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेंगे. कांट्रेक्टर बिजनेस में डॉक्यूमेंट्स और आपकी भरी गई रेट में डिफरेंस होने से कॉन्ट्रैक्ट आपके हाथ से निकल सकता है. वर्कस्पेस पर आपकी गपशप आपको कार्यों से दूर ले जाएगी और आप समय पर अपने कार्य कंप्लीट नहीं कर पाएंगे. फैमिली में किसी मेंबर की बात आपको बुरी लग सकती है, पर आपको उसे माफ कर देना होगा. सोशल लेवल पर आपके कार्यों में कुछ अड़चने आ सकती है. लव और शादी-शुदा जिंदगी में आ रही प्रोब्लम को सॉल्व करने में बिजी रहेंगे. ज्वाइंट पैन से आप परेशान रहेंगे. एग्जाम होने से स्टूडेंट्स प्रोजेक्ट को लेकर कुछ परेशान हो सकते है.

हनुमान जयंती पर-हनुमान जी को चढ़ाया हुआ पान गाय को खिलाएं. साथ ही अरण्य कांड का पाठ करें.

कर्क राशि (Cancer)-
चन्द्रमा तीसरें हाउस में रहेंगे जिससे छोटे भाई से खुशखबरी मिलेगी. बिजनेस में कुछ बदलाव करने का मन बना सकते है. वर्कप्लेस पर आप अपने आलस्य का त्याग कर अपने कार्यों को टाइमली करेंगे. लक्ष्मीनारायण, वासी और सुनफा योग के बनने से स्टूडेंट्स अपनी कम्युनिकेशन स्किल से सभी का दिल जीतने में सफल होंगे. फैमिली में आपके रिलेशन सभी के साथ संबंध अच्छे रहेंगे. लव और लाइफ पार्टनर के साथ वीडियो कॉलिंग के जरिए दिल को बहलाते नजर आएंगे. सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में रहेगा. फैमिली और फ्रेंड्स के साथ शॉर्ट ट्रिप की प्लानिंग बन सकती है.

हनुमान जयंती पर- पंचमुखी हनुमान कवच का पाठ कर पीले फूल चढ़ाकर जल अर्पित करें. ऐसा करने से हनुमान जी प्रसन्न होंगे.

सिंह राशि (Leo)-
चन्द्रमा दूसरें हाउस में रहेंगे जिससे नैतिक मूल्यो का आशीर्वाद मिलेगा. मेडिकल, फार्मेसी और सर्जिकल बिजनेस में कोई भी डिसीजन लेने से पहले उसके बारे में रिसर्च करने के बाद ही आगे बढ़ें. कार्यस्थल पर किसी प्रोजेक्ट्स को पूर्ण करने के लिए टीम का सहयोग पूर्ण रहेगा. फैमिली में कुछ नई प्लानिंग पर सभी की सहमती होने के बाद ही करेंगे. सेहत के मामले में ब्लड प्रेशर, टेंशन से आप परेशान रहेंगे. लव और लाइफ पार्टनर के साथ अपनी फीलिंग शेयर करेंगे जिससे आप स्वयं को हल्का महसूस करेंगे. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर सौहार्दपूर्ण संबंध होने से आपके फॉलोअर्स बढ़ेंगे. खिलाड़ी अपनी फिजिकल पर्सनेलिटी डेवलपमेंट पर ध्यान दें.

हनुमान जयंती पर- बाल कांड का पाठ करके रोटी किसी गरीब को खिलाएं. ऐसा करने से जीवन में खुशहाली आती है.

कन्या राशि (Virgo)-
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे मन शांत रहेगा. लक्ष्मीनारायण, वासी और सुनफा योग के बनने से कंस्ट्रक्शन, माइनिंग बिजनेस में कॉन्फिडेंस की वजह से बिजनेस की ग्रोथ में इजाफा होगा. ऑफिस में आ रही किसी प्रोब्लम का अंत होने से आपकी टेंशन में कमी आएगी. और आपका कार्य में मन लगेगा. फैमिली में बड़े होने के नाते आप पर कुछ नई जिम्मेदारियां डाली जा सकती है. सेहत के मामले में दिन अच्छा रहेगा. किसी ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर ट्रेवलिंग की प्लानिंग बन सकती है. कम्युनिकेशन स्टूडेंट्स को बड़ी मुश्किल से किसी न्यू चैनल में कार्य का करने का अवसर मिल सकता है. लव और शादी-शुदा जिंदगी में काफी दिनों के बाद लंबी बातचीत हो सकती है.

हनुमान जयंती पर- सुंदरकांड का पाठ करके घी के 6 दीए जलाएं और इसके बाद हनुमान जी को गुदा की रोटी खिलाकर किसी गरीब व्यक्ति को दें.

तुला राशि (Libra)
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी मामले सुलझेंगे. बिजनेस में एडमिनिस्ट्रेटिव सही नही होने से आपको घाटे का सामना करना पड़ेगा. कार्यस्थल पर किसी कार्य को करने के लिए न चाहते हुए भी आपको अन्य का सहारा लेना पड़ सकता है. सीने में दर्द की समस्या से आप परेशान रहेंगे. लव और लाइफ पार्टनर की किसी बात को लेकर आप चिंतित रहेंगे. फैमिली में किसी की कंपनी की कमी महसूस होगी. एमबीए और एचआर स्टूडेंट्स को उनका आलस्य ले डुबेगा. ट्रेवलिंग के दौरान अपने समान और सेहत का ध्यान रखें.

हनुमान जयंती पर- बाल कांड का पाठ करके चावल की खीर हनुमान जी को चढ़ाएं और फिर बच्चों को खिला दें.

Mahalaxmi Yog: हनुमान जयंती पर बन रहा है महालक्ष्‍मी योग, इन राशि के लोगों की चमकेगी किस्मत

वृश्चिक राशि (Scorpio)
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे अपने कर्तव्यों को पूरा करे. पुराने कॉन्ट्रैक्ट की वजह से आपको बिजनेस में न्यू डील्स और न्यू प्रोजेक्ट्स आपके हाथ लगेंगे जिससे धन की आवक होगी. वर्कप्लेस पर टीम भावना को बनाएं रखते हुए आप आगे बढ़ेंगे. काफी दिनों के बाद फैमिली में सभी की कंपनी का आनंद लेंगे. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके कार्य ही आपकी पहचान को बनाएंगे. स्टूडेंट्स का दिन मोज-मस्ती में निकलेगा. लव और शादी-शुदा जिंदगी में रिलेशनशिप और ज्यादा गहरी होगी. ट्रैवल के दौरान आपके हाथ कुछ नए ऑर्डर लग सकते है.

हनुमान जयंती पर- हनुमानाष्टक का पाठ कर गुड़ वाले चावल गाय को खिलाएं और सात त्रिकोणी ध्वजा चढाए.

धनु राशि (Sagittarius)
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे दादा व नाना के आदर्शो पर चलेंगे. लक्ष्मीनारायण, वासी और सुनफा योग के बनने से होटल, मोटेल, रेस्टोरेंट, इवेंट मैनेजमेंट, स्वीट और बेकरी बिजनेस में आपके हाथ कोई बड़ा ऑर्डर लग सकता है. वर्कस्पेस पर हार्ड वर्क और अधिक प्रयास करने का समय सही है आप अभी से लग जाएं यह आपके भविष्य के लिए बेहतर रहेगा. लव और शादी-शुदा जिंदगी में आपको कोई सरप्राइज़ मिल सकता है. सेहत को लेकर आप योग-प्राणायाम पर ध्यान दें. फैमिली में आपकी पॉजिटिव थिंकिंग आपको सबके दिल में रखेंगा. स्टूडेंट्स ऑनलाइन गेमिंग में बिजी रहरकर अपने समय को बर्बाद करेंगे. बिजनेस से संबंधित ट्रेवलिंग करनी पड़ सकती है.

हनुमान जयंती पर- अयोध्या कांड का पाठ कर हनुमान जी को शहद, लाल गुलाब की माला व सिन्दुर चढ़ाएं.

मकर राशि (Capricorn)
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेंगे जिससे नॉलेज बढ़ेगा. पार्टनरशिप बिजनेस में पस्थितियां धीरे-धीरे आपके पक्ष में होने से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. ऑफिस में आपके कार्य को देखते हुए आपको कुछ नई जिम्मेदारियां भी दी जा सकती हैं. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर किसी कार्य को लेकर ट्रेवलिंग हो सकती है. सेहत के मामले में सितारे आपके पक्ष में रहेंगे. फैमिली में सभी के साथ डिनर पर जाने की प्लानिंग बन सकती है. लव और शादी-शुदा जिंदगी में कुछ स्ट्रेस, टेंशन और डिप्रेशन का सामना करना पड़ेगा. खिलाड़ियों के लिए दिन पॉजिटिव रहेगा.

हनुमान जयंती पर- किष्किंधा कांड का पाठ कर लाल मसूर की दाल हनुमान जी को चढ़ा कर मछलियों को खिला दें.

कुंभ राशि (Aquarius)
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में समस्या हो सकती है. पार्टनरशिप बिजनेस में किसी रिलेटिव से आपको धोखा मिल सकता है. वर्कस्पेस पर बढ़े हुए वर्क लोड का असर आपकी सेहत पर पड़ेगा. ऑफिशियल ट्रेवलिंग की प्लानिंग बन सकती है, लेकिन आप किसी कारण से ट्रैवल नहीं कर पाएंगे. फैमिली में किसी सेहत को लेकर की गई लापरवाही भारी पड़ सकती है. लव और लाइफ पार्टनर के साथ वातार्लाप करते समय अपने शब्दों पर कंट्रोल रखें. अगामी चुनाव को देखते हुए सोशल मीडिया पर अचानक आपकी किसी पोस्ट से बावल मच सकता है. आपको अपने दैनिक कामों को करने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी. स्टूडेंट्स मोटिवेशनल बुक्स और कम्युनिकेशन स्किल पर ज्यादा ध्यान दें.

हनुमान जयंती पर- उत्तर कांड का पाठ कर मीठी रोटी हनुमान जी को चढ़ाएं और फिर चीटियों को खिलाएं.

मीन राशि (Pisces)
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे पति-पत्नी में सम्बध अच्छे रहेंगे. मेडिकल और फार्मेसी बिजनेस में आप न्यू कंपनी लेने की प्लानिंग बना रहे है, तो सुबह 7:00 से 8:00 और शाम 5:00 से 6:00 बजे के मध्य करें. वर्कप्लेस पर आप अपने असाइनमेंट समय से पूरे कर लेंगे. सोशल लेवल पर पॉलिटिकल पोस्ट से दुरियां बनाएं रखने में ही आपकी भलाई है. लव और शादी-शुदा जिंदगी में आपकी मीठी वाणी कड़वाहट को दूर करेंगी. फैमिली से आपको फाइनेंशियल हेल्प मिल सकती है. सेहत के मामले में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. किसी खास के साथ ट्रेवलिंग की प्लानिंग बन सकती है. स्टूडेंट्स के लिए दिन नॉर्मल रहेगा.

हनुमान जयंती पर- हनुमान बाहुक का पाठ करके लाल रंग की ध्वजा हनुमान मंदिर की छत पर लहराएं.

Dharma LIVE

ABP Shorts

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

वसुंधरा राजे बनेंगी BJP की राष्ट्रीय अध्यक्ष? पद-मद-कद को लेकर दिया बड़ा बयान, मोदी-शाह चलेंगे 'मामा' वाला दांव!
वसुंधरा राजे बनेंगी BJP चीफ? पद-मद-कद को लेकर दिया बड़ा बयान, मोदी-शाह चलेंगे 'मामा' वाला दांव!
'BJP चुनाव नहीं जीतती है तो बैकडोर...', MCD स्टैंडिंग कमेटी इलेक्शन को लेकर CM आतिशी का हमला
'BJP चुनाव नहीं जीतती है तो बैकडोर...', MCD स्टैंडिंग कमेटी इलेक्शन को लेकर CM आतिशी का हमला
सात साल तक सोनाक्षी-जहीर ने क्यों छिपाकर रखा था अपनी रिश्ता? एक्ट्रेस ने बताई वजह बोलीं- 'नजर लग जाती'
सात साल तक सोनाक्षी-जहीर ने क्यों छिपाकर रखा था अपनी रिश्ता? एक्ट्रेस ने बताई चौंकाने वाली वजह
बड़े बजट की पहली फिल्म बंद हुई तो इस एक्टर को लगा था तगड़ा झटका, मुंडवा लिया था सिर
पहली फिल्म बंद हुई तो इस एक्टर को लगा था तगड़ा झटका, मुंडवा लिया था सिर
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Weather update: सितबंर में सैलाबी बवंडर...ओवरफ्लो ब्रिज..उफान पर सभी नदियां | Rain AlertMumbai में जारी हुआ आतंकी हमले का अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर बढ़ी पुलिस की सुरक्षा | Breaking NewsRani Lakshmibai Statue: दिल्ली में फिर से रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा लगाने का काम शुरू | BreakingTATA इलेक्‍ट्रॉनिक मैन्‍युफैक्‍चरिंग प्‍लांट में लगी भीषण आग,  राहत और बचाव में जुटे कर्मचारी | ABP

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
वसुंधरा राजे बनेंगी BJP की राष्ट्रीय अध्यक्ष? पद-मद-कद को लेकर दिया बड़ा बयान, मोदी-शाह चलेंगे 'मामा' वाला दांव!
वसुंधरा राजे बनेंगी BJP चीफ? पद-मद-कद को लेकर दिया बड़ा बयान, मोदी-शाह चलेंगे 'मामा' वाला दांव!
'BJP चुनाव नहीं जीतती है तो बैकडोर...', MCD स्टैंडिंग कमेटी इलेक्शन को लेकर CM आतिशी का हमला
'BJP चुनाव नहीं जीतती है तो बैकडोर...', MCD स्टैंडिंग कमेटी इलेक्शन को लेकर CM आतिशी का हमला
सात साल तक सोनाक्षी-जहीर ने क्यों छिपाकर रखा था अपनी रिश्ता? एक्ट्रेस ने बताई वजह बोलीं- 'नजर लग जाती'
सात साल तक सोनाक्षी-जहीर ने क्यों छिपाकर रखा था अपनी रिश्ता? एक्ट्रेस ने बताई चौंकाने वाली वजह
बड़े बजट की पहली फिल्म बंद हुई तो इस एक्टर को लगा था तगड़ा झटका, मुंडवा लिया था सिर
पहली फिल्म बंद हुई तो इस एक्टर को लगा था तगड़ा झटका, मुंडवा लिया था सिर
Musheer Khan Accident: टीम के साथ जाना था पर क्यों बदला प्लान? जानें मुशीर के एक्सीडेंट से जुड़ी हर जरूरी बात
टीम के साथ जाना था पर बदला प्लान, जानें मुशीर के एक्सीडेंट से जुड़ी हर बात
Hassan Nasrallah: 'मानना मुश्किल कि वो बच गया', हसन नसरल्लाह की मौत का क्यों था IDF को भरोसा?
'मानना मुश्किल कि वो बच गया', हसन नसरल्लाह की मौत का क्यों था IDF को भरोसा?
UP Police Constable Result 2024: घर बैठे फोन पर ऐसे चेक करें यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल का रिजल्ट, आसान है प्रोसेस
घर बैठे फोन पर ऐसे चेक करें यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल का रिजल्ट, आसान है प्रोसेस
बांग्लादेश में हुआ था दो लाख महिलाओं का रेप, ये थी पाकिस्तानी सेना के वहशीपन की कहानी
बांग्लादेश में हुआ था दो लाख महिलाओं का रेप, ये थी पाकिस्तानी सेना के वहशीपन की कहानी
Embed widget