कर्क राशि 3 जुलाई: निवेश और लेनदेन से बचें, मानसिक तनाव को ऐसे करें दूर
Cancer Horoscope: पंचांग के अनुसार आज त्रयोदशी की तिथि है, चंद्रमा वृश्चिक राशि में हैं और सूर्य मिथुन राशि में गोचर कर रहे हैं. आज के दिन ज्येष्ठा नक्षत्र है. ये सभी कर्क राशि पर अपना प्रभाव दिखा रहे हैं.
Kark Rashifal Today: कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन विशेष है. आज तनाव महसूस करेंगे और भविष्य को लेकर गंभीर रहेंगे. धन के मामले में आज का दिन मिलाजुला रहेगा. लेकिन सेहत पर ध्यान देना होगा और इन कामों से आज के दिन बचना होगा.
आज का स्वभाव: कर्क राशि वालों को आज मानसिक तनाव रहेगा. बात बात पर क्रोध और वाणी दोष हो सकता है. आलस के कारण काम को कल पर टालने की प्रवृत्ति रहेगी. परिवार के साथ समय अच्छा बीतेगा. बेहतर यही होगा कि आज के दिन वही कार्य करें जिससे आपको मानसिक शांति मिले. ऐसा करने से तनाव दूर होगा. आज के दिन वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं. घर से बहुत जरूरी हो तभी बाहर निकलें. वर्क फ्रॉम होम की यदि सुविधा है तो आज के दिन इसका प्रयोग करें.
सेहत: समय पर भोजन करें. धूप और नमी से बचने का प्रयास करें. सेहत के मामले में लापरवाही आपके लिए भारी पड़ सकती है. आज के दिन भोजन स्वाद के लिए नहीं सेहत को ध्यान में रखकर करें. पेट संबंधी कोई दिक्कत हो सकती है. सिर दर्द और त्वचा संबंधी कोई परेशानी हो सकती है. इससे बचने का प्रयास करें. स्वच्छता का ध्यान रखें.
करियर: जॉब की तलाश में है तो आज कोई शुभ समाचार मिल सकता है. बिजनेस के मामले में आज कोई भी बड़ा फैसला अकेले न लें. हानि उठानी पड़ सकती है. सरकारी नौकरी से जुड़े व्यक्तिओं को आज सावधानी से अपने कार्यों को करना होगा. प्रतिद्वंदी हानि पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं.
धन की स्थिति: आज के दिन धन के मामले में सर्तक रहें. किसी प्रकार का लेनदेन आज करने से बचें. निवेश की कोई योजना बना रहे हैं तो आज इसे टाल दें क्योंकि ये समय उपयुक्त नहीं है. धन खर्च होने का योग है. परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए आज धन खर्च करने के लिए आप तैयार रहें.
आज का उपाय: संतोषी माता की पूजा करें. बच्चों को प्रसन्न रखें. बेल पत्री का एक पौधा मंदिर परिसर में या खाली स्थान पर लगाएं.
Chanakya Niti: सफल बिजनेस मैन बनना है तो इन बातों को जीवन में उतार लें