Horoscope Today 03 August 2023, Aaj Ka Daily Horoscope: ज्योतिष के अनुसार 03 अगस्त 2023, गुरुवार का दिन महत्वपूर्ण है. आज दोपहर 04:17 तक द्वितीया तिथि फिर तृतीया तिथि रहेगी. आज सुबह 09:56 तक धनिष्ठा नक्षत्र फिर शतभिषा नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, सौभाग्य योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा वहीं चन्द्रमा-शनि का विष दोष रहेगा. चन्द्रमा कुंभ राशि में रहेंगे. आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है.


सुबह 07:00 से 08:00 बजे तक शुभ का चौघडिया एंव शाम 05:00 से 06:00 बजे तक शुभ का चौघडिया रहेगा. वहीं दोपहर 01:30 से 03:00 बजे तक राहुकाल रहेगा. अन्य राशि वालों के लिए गुरुवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-



मेष राशि (Aries)-
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे कर्तव्यों को पुरा करें. सौभाग्य योग के बनने से इंडस्ट्रीयल बिजनसमैन को कई नए रास्ते खुलेंगे. व्यावसायिक तौर पर भी आप लाभ की स्थिति में रह सकते हैं. कार्य की व्यस्तता के बावजुद भी दोस्तों के साथ कहीं बाहर जाने की प्लानिंग बना सकती है. सेहत के मामले में मिले-जुले परिणाम मिलेगा. नए अवसर फिल्ड में ट्राई करेंगे और अपना दम खम दिखाएंगे. आप अपने रिश्तेदार के साथ मतभेद दूर कर पाने में सफल होंगे. आपके रोमांटिक जीवन में साथी के साथ मन-मुटाव हो सकता है. राजनीति से जुड़े लोगों का समाजिक स्तर पर स्टेट्स किसी विवाद को लेकर डाउन हो सकता है, अतः आप जो भी करें सोच-समझकर ही करें. प्रतियोगी परीक्षा की तैयार कर रहे स्टूडेंट्स को परीक्षा में सफलता हाथ लग सकती है. 


वृषभ राशि (Taurus)-
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे राजनिति में किसी से तिखी नोक-झोक हो सकती है.स्क्रैप बिजनस में अटके हुए ऑडर आपके हाथ लग सकते है. बिजनस में आप अपने प्रतिद्वंदियों पर हावि रहेगे. वर्कस्पेस पर आपका कॉन्फिडेंस लेवल हाई रहेगा. नई नौकरी पाने के अवसर मिल सकते हैं. अपनी हेल्थ का ख्याल रखें बुखार जैसा महसूस हो सकता है. आपका पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा और अपने करीबियों के साथ आप अच्छा समय  व्यतीत कर पाएंगे. लाइफ पार्टनर के साथ डिनर की प्लानिंग बन सकती है. स्टूडेंट्स को शिक्षा के उद्देश्य से विदेश जाना चाहते हैं तो सफलता मिल सकती है. र्स्पोट्स पर्सन के ट्रेक पर नए दोस्त बन सकते है, जो उनकी प्रेक्ट्सि में मदद करेंगे. फैमिली में सभी को समझने का प्रयास करें. 


मिथुन राशि (Gemini)-
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेगा जिससे सोशियन लेवल पर आपकी पहचान बढेगी. सौभाग्य योग के बनने से बिजनस में किसी बड़े प्रोजेक्ट के ऑफर मिल सकते है, जो आपके बिजनस को ऊंचाइयों पर ले जाएगा. अनएम्प्लॉइड पर्सन के जॉब को लेकर किए गए निरंतर प्रयास में उन्हें सक्सेस मिलेगी. “सफलता उन्हीं को मिलती है, जो निरंतर प्रयास करते है. थकते नहीं.“ डाइजेशन खराब हो सकता है, आपको खाने पीने पर कंट्रोल करना होगा. घर को सजाने-संवारने या व्यवस्थित करने की इच्छा इस समय प्रबल हो सकती है. यह बड़े डिजाइन, भवन, सजावट परियोजनाओं पर शोध करने और बुनियादी रखरखाव, मरम्मत और साज-सज्जा करने का एक अद्भुत समय हो सकता है. आपके पार्टनर के बिहेवियर में चेंजेज आ सकते हैं लेकिन उसे समझने की कोशिश करें. स्टूडेंट्स अपने एग्जाम के लिए प्रिपरेशन कर रहे हैं, तो उन्हें ज्यादा फोकस करने की जरूरत है.


कर्क राशि (Cancer)-
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे ससुराल में किसी से बहस हो सकती है. विषदोष के बनने से बिजनस में किसी भी प्रकार का इंवेस्ट करने से पहले रिसर्च अवश्य कर ले समय आपके लिए बेहतर नहीं है. नए स्टार्टअप के लिए टाइम अच्छा नहीं है. बीपी की समस्या बढ़ सकती है हेल्थ को लेकर अवेयरनेस भारी पड़ सकती है. शुक्र अस्त के चलते फैमिली में किसी के साथ बहस हो सकती है. वर्क लॉड के चलते फैमिली के साथ किसी पार्टी में जाने की प्लानिंग केंसल हो सकती है. आगामी चुनाव को देखते हुए राजनीति से जुड़े लोंग किसी भी प्रकार की टिका-टिप्पणी से दूरी बनाएं रखें. स्टूडेंट्स को अपनी स्किल्स में अच्छी तरीके से परफॉर्म करने के लिए कुछ समस्यां का सामना करना पड़ेगा. “समास्या का समाधान इस बात पर निर्भर करता है, कि हमारा सलाहकार कौन है, दुर्याधन शकुनी से सलाह लेता था और अर्जुन श्रीकृष्ण से.”


सिंह राशि (Leo)-
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेगे जिससे जीवनसाथी से सम्बधों में आऐगी मधुरता. लेबर डिलरशिप बिजनस में किसी बड़े प्रोजेक्ट के लिए कोई बड़ा स्ट्रक्चर खड़ा करने की प्लानिंग बना सकते है. बिजनस विस्तार के लिए छोटी यात्राओं के योग बना रहा है. आपको अच्छे करियर ऑप्शंस मिलेंगे जिससे आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा. सेहत को लेकर दिन आपके लिए नॉरमल रहेगा. पेरेंट्स की सेहत में सुधार आएगा. लाइफ पार्टनर के साथ टाइम स्पेंड करेंगे. रोमांस और रोमांचित रहेंगे. आपको अपने भाई बहन से आर्थिक रूप से भी भरपूर साथ प्राप्त होगा. राजनीति से जुड़े लोगो को सोशल स्टेटस को मजबूत बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ सकती है. एक्टर, मॉडलिंग, फैशन, डांस और सिंगर को बेस्ट रिजल्ट प्राप्त हो सकते है.


कन्या राशि (Virgo)-
चन्द्रमा छठे हाउस में रहेगे जिससे पुरानी शारीरिक बिमारी से छुटकारा मिलेगा. क्रिएटिव फील्ड के बिजनसमैन के सक्सेस हाथ लगेगी. बिजनस में सौदेबाजी से आपको फायदा मिल सकता है. सौभाग्य योग के बनने से वर्कस्पेस पर आपका कार्य आपको top पर रखेगा. करियर रिलेटेड फॉरेन ट्रिप का प्लान बन सकता है. फैमिली में किसी से हो रहा मनभेद और मतभेद दूर होगा. लाइफ पार्टनर की हेल्थ की चिंता रह सकती है. आपका रोमांटिक मूड आपके प्रेम जीवन में रोमांच पैदा कर सकता है. आप अपने साथी को खुश रख सकते हैं. समाज में आपके किसी कार्य के कारण हर तरफ आपकी ही वाह-वाही होगी, जो आपकी फैमिली और आपके समाज का नाम रोशन करेगी. स्टूडेंट्स को टीचर्स का सपोर्ट मिलेगा जिससे वो अपने प्रॉबलम्स का सॉल्यूशन करने में सफल होंगे.


तुला राशि (Libra)
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेगें जिससे स्टूडेंट्स की पढाई में आऐगा निखार. अगर आपने शेयर मार्केट में इन्वेस्ट किया हैं, तो उसका धनलाभ होगा. व्यापार में तरक्की के कई अवसर मिलेंगे. बौद्धिक कौशल की बदौलत आप इन अवसरों का भरपूर लाभ उठाएंगे. वर्कस्पेस पर आपको ज्यादा रिसर्च करने की जरूरत है. आपको चिड़चिड़ापन फील हो सकता है. आपके व्यवहार में आया चैंजेज अन्य पर्सन को आपकी और आकृर्षित करेंगा. अडवेंचरउस में बहुत खुशी मिल सकती है और अचानक ट्रेवल के अवसर भी मिल सकते हैं. आपको अपने बच्चों के भविष्य की चिंता हो सकती है. दाम्पत्य लाइफ खुशी-खुशी चलेगी. जीवनसाथी के साथ किसी पर्यटक स्थल की यात्रा हो सकती है. आपके अथक प्रयास और कठिन परिश्रम के कारण आपको किसी बड़ी कंपनी से नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है. “किसी भी काम में अगर आप अपना 100 प्रतिशत देंगे तो आप सफल हो जाएंगे.”


Friendship Day 2023 in India: फ्रेंडशिप डे भारत में कब मनाया जाएगा ? जानें क्यों और कैसे हुई इसकी शुरुआत


वृश्चिक राशि (Scorpio)
चन्द्रमा चौथे हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेगे. वर्कस्पेस पर आपका आलस्य आपके लिए परेशानियां खड़ी कर सकती है. “आलस्य को जीवित मनुष्य की कब्र कहा गया है.”समाजिक और राजनीतिक स्तर पर फालतु की गतिविधियां हो सकती है जिससे आप थकान महसूस करेंगे. आपको पेट संबंधित रोग, बुखार आदि होने की संभावना रहेगी और आपकी मानसिक चिंताएं बढ़ सकती हैं. विषदोष के बनने से मैरिड लाइफ के लिए दिन थोड़ा कठिन हो सकता है क्योंकि आवश्यक खुशियाँ गायब हो सकती हैं. लाइफ पार्टनर के साथ बात करते समय अपने व्यवहार में सुधार लाए. बिजनस में अच्छी खबर के लिए अभी आपको थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. स्टूडेंट्स के लिए टाइम अच्छा तब ही रहेगा जब वो अपने करियर को लेकर सचेत हो जाएंगे. 


धनु राशि (Sagittarius)
चन्द्रमा तीसरे हाउस में रहेगे जिससे दोस्त या रिशतेदार से मदद मिलेगी. बिजनस में अचानक फायदा हो सकता है, इस फायदे से बिजनस में कुछ नया लाने की प्लानिंग बना सकते है. वर्क स्पेस पर जॉब रिलेटेड काफी नए आइडिया मिलेंगे तो फ्यूचर में आपकी हेल्प करेंगे. करियर की बात करें तो नौकरी बदलने या नौकरी में प्रमोशान की संभावना बन सकती है. शरीर में कमजोरी  महसूस हो सकती है आप अपनी हेल्थ को लेकर अर्लट रहें. फैमिली के साथ शोर्ट ट्रिप की प्लानिंग बन सकती है. लव पार्टनर के साथ विवाह के फैसले परिवार की सहमती से ही ले तो आपके लिए बेहतर रहेगा. आपके कार्यों को देखते हुए समाजिक स्तर पर आपको किसी हायर पोस्ट पर अप्पोइंट किया जा सकता है. स्टूडेंट्स को डर नहीं हिम्मत और कॉन्फिडेंस के साथ काम करने की जरूरत है. “डर से बड़ा कोई वायरस नहीं, और हिम्मत से बड़ी कोई वैक्सिन नहीं.”


मकर राशि (Capricorn)
चन्द्रमा दूसरे हाउस में रहेगे जिससे सत्कर्म का आशीर्वाद मिलेगा. बिजनस में आपका ध्यान सिर्फ और सिर्फ अपने लक्ष्यों पर रहेगा. तब ही आप बिजनस में रिलेशंस स्ट्रांग कर पाएंगे जिससे भविष्य में कुछ प्रोजेक्ट आपके हाथ लग सकते है. न्यू जॉब अवसर पॉसिबल हो सकती हैं और मौजूदा नौकरी में पदोन्नति की संभावना देखी जा सकती है. ज्यादा वर्क लॉड का असर आपकी हेल्थ पर पडे़गा. फैमिली के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जाने की प्लानिंग बन सकती है. साथ ही पैतृक संपत्ति के अलावा ससुराल पक्ष से भी लाभ प्राप्त हो सकता है. प्रेम जीवन में आप अपने पार्टनर के साथ ज्यादा से ज्यादा समय गुजार पाएंगे. र्स्पोट्स पर्सन फिल्ड पर ज्यादा प्रेक्ट्सि करेंगे जिससे उन्हें करियर में अच्छा ऑप्शंस मिलेंगे. 


कुंभ राशि (Aquarius)
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे बढेगा आत्म-विश्वास. आपको कम मेहनत करने पर भी अपने बिजनस में ज्यादा प्रॉफिट मिलेगा. दोपहर बाद बिजनस में आपको भाग्य का पूरा साथ मिलने के आसार हैं. सौभाग्य, सुनफा और वासी योग के बनने से वर्कस्पेस पर ट्रांसफर और पोस्ट दोनों में परिवर्तन की संभावना बन रही है. अपने करियर में कुछ शेड्यूल का पालन करना बेहतर हो सकता है ताकि ज्यादातर रिजल्ट प्राप्त हो सकें. सेहत को लेकर सचेत रहें कोई पुरानी सेहत से संबंधित समस्यां का दोबारा सामना करना पड़ेगा. फ्रेंड्स और फैमिली के साथ शॉपिंग की प्लानिंग बन सकती है. जीवनसाथी व लव पार्टनर के साथ विश्वास बढ़ने से रिश्तों में मजबूती आएगी. र्स्पोट्स पर्सन को अगर सफल होना है, तो उसके लिए ज्यादा से ज्यादा मेहनत करनी होगी. समाजिक स्तर पर आप एक्टिव रहेंगे, सोसाइटी में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. 


मीन राशि (Pisces)
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेगे जिससे कानूनी मामले सुलझेगे. विषदोष के बनने से हॉटल, मॉटल, कैफे और रेस्ट्रो बिजनस में हो रहे उतार-चढ़ाव आपकी चिंता बढ़ा सकते है. नई फील्ड के कारण जातकों को काम के कुछ दबाव का सामना करना पड़ सकता है. बेहेवियर एंड वर्क एफिशिएंसी के चलते वर्कस्पेस पर प्रमोशन मिलते-मिलते रह जाएगा. दौड़ धूप की वजह से शरीर में थकान रहेगी. अपने मन की बात फैमिली के सामने खुलकर करने से आपके रिलेशन में बदलाव हो सकता है.  शुक्र अस्त के कारण कम्युनिकेशन के चलते आपका आपके पार्टनर के साथ मतभेद हो सकता है. आपको अपने व्यवहार पर काम करने की जरूरत है अन्यथा भविष्य में आगे समस्यां का सामना करना पड़ सकता है. “जब रवैया बदल जाता है, तो विचार बदल जाता है, जब विचार बदल जाते है, तो व्यवहार बदल जाता है, जब व्यवहार बदल जाता है, तो परिणाम बदल जाता है.”बिजनस रिलेटेड ट्रिप किसी कारणवश न चाहते हुए भी पॉसपोंड करनी पड़ सकती है.