एक्सप्लोरर

Horoscope Today 12 August 2023: मेष, कुंभ , मीन राशि वालों को खान-पान का ध्यान रखना होगा, सभी राशियों का जानें आज का राशिफल

Horoscope Today 12 August 2023, Aaj Ka Rashifal: राशिफल की दृष्टि से 12 अगस्त 2023, मेष,कुंभ राशि वालों को आज खान-पान का ध्यान रखना होगा, जानें आज का राशिफल (Rashifal).

Horoscope Today 12 August 2023, Aaj Ka Daily Horoscope: आज सुबह 06:30बजे तक एकादशी तिथि फिर द्वादशी तिथि रहेगी. आज पूरे दिन आर्द्रा नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, हर्षण योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा मिथुन राशि में रहेंगे.

आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है. दोपहर 12:15 से 01:30 बजे तक अभिजीत मुहूर्त एवं दोपहर 02.30बजे से 03:30 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया रहेगा. वहीं सुबह 09:00बजे से 10:30 बजे तक राहुकाल रहेगा.               

मेष राशि (Aries)
चन्द्रमा तीसरे ग्रह में रहेंगे जिससे दोस्त व रिशतेदारों से मदद मिलेगी. ऑफिस में अपने कार्य से दूसरों को प्रभावित करने के लिए समय उपयुक्त है, इस समय अपना पूरा फोकस कार्य को पूरा करने पर लगाएं. हर्षण योग के बनने से बिजनेस में बढ़िया फाइनेंशियल प्रॉफिट मिल सकता है. ऐसे व्यापारी जो किताबों का कारोबार करते हैं, इस दिन उन्हें कारोबार से संबंधित शुभ समाचार प्राप्त होने की आशंका है.

ऐसे युवा जो ऑनलाइन काम कर रहे हैं, तो डाटा सिक्योर रखें, हैकर नुकसान पहुंचा सकते हैं. पारिवारिक संबंधों के साथ स्वार्थी रवैया ना अपनाएं, ऐसा करना आपके रिश्तों में दरार ला सकता है. आर्टिस्ट्स और प्लेयर्स आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाएंगे. विकेंड पर सेहत की बात करें तो, पुरानी दिक्कत बढ़ सकती है इसलिए अपनी ओर से कोई लापरवाही ना करें जिससे हेल्थ और डाउन हो. 

वृषभ राशि (Taurus)
चन्द्रमा दूसरे ग्रह में रहेंगे जिससे पैतृक-सम्पति के मामले सुलझेंगे. कार्यस्थल पर सहकर्मियों के बीच आपके सुझावों को महत्व मिलने से सम्मान बढ़ेगा. हर्षण योग के बनने से इलेक्ट्रिक एण्ड इलेक्ट्रॉनिक बिजनसमैन का दिन अच्छा मुनाफा देकर जाने वाला है. नई जेनेरेशन को अपनी क्षमताओं को और बढ़ाने का प्रयास करना होगा, जिससे उन्हें जल्दी सफलता हासिल हो सके.

पारिवारिक दृष्टि से दिन शुभ जाएगा, क्योंकि मां पक्ष की ओर से शुभ समाचार प्राप्त होने की प्रबल संभावना है. स्टूडेंट्स के लिए परिस्थिति जल्द ही अनुकूल हो जाएगी. वाहन संभलकर चलाएं खासकर दुपहिया वाहन चलाने वाले गति को संयमित रखें, स्पीड अधिक होने पर एक्सीडेंट होने की आशंका है.

मिथुन राशि (Gemini)
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे बढेगा आत्म-विश्वास व आत्म-सम्मान. नौकरी के लिए प्रयासरत लोगों को टेस्ट और इंटरव्यू के लिए तैयारी में कमी नहीं रखनी है. पार्टनरशिप में व्यापार और पूंजी निवेश के प्लानिंग बना रहे हैं तो वो अच्छी तरह से छानबीन करने के बाद ही आगे कदम बढ़ाएं तो रिश्ते और बिजनेस दोनों के लिए फायदेमंद साबित होगा. नई पीढ़ी की किसी पुराने मित्र से भेंट हो सकती है, जिनसे मिलने के बाद मन प्रसन्न रहेगा.

संतान का ध्यान रखें उसके चाल-चलन का ध्यान रखें. स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट और प्लेयर्स अपने काम में आपका फोकस बहुत अच्छा बना हुआ रहेगा. सेहत की बात करें तो पेट की समस्या से परेशान रह सकते हैं, खानपान पर कंट्रोल करते हुए सेहत को सही रखें. 

कर्क राशि (Cancer)
चन्द्रमा 12वें ग्रह में रहेंगे जिससे खर्चे को कम करने का प्रयास करें. करियर की बात करें तो अपने कार्यों में तेजी रखनी होगी, जिसके लिए आपको मानसिक और शारीरिक तौर पर फिट रहना भी जरूरी है. बिजनेस में चैलेंजेज़ से भरा दिन रह सकता है. डेयरी और मिठाई का व्यापार करने वालों को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए, उत्पाद की गुणवत्ता श्रेष्ठ होने पर ही ग्राहकों की संख्या बढ़ेगी. नई पीढ़ी दिमाग को सक्रिय रखें, साथ ही बाहरी दुनिया से खुद को अपडेट भी रखें, जिससे कोई भी अवसर हाथ से जाने ना पाए.

वीकेंड पर रिश्तों की डोर मजबूत रखने के लिए परिजनों से विश्वास कम ना होने दें, इसलिए बड़े बुजुर्गों की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करें. स्टूडेंट्स भविष्य को लेकर परेशान ना हों, समय के साथ सब कुछ सुलझ जाएगा. यदि कफ संबंधित दिक्कतों से परेशान हैं, या फिर सांस या सीने में तकलीफ हो तो तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें. 

सिंह राशि (Leo)
चन्द्रमा 11वें ग्रह में रहेंगे जिससे होगा लाभ. ऑफिशियल कार्यों में लापरवाही करना महंगा पड़ सकता है. कॉस्मेटिक बिजनेसमैन पर्याप्त मात्रा में सामान को स्टोर कर लें, जिससे ग्राहक खाली हाथ वापस न लौटें. नई पीढी के समक्ष यदि समस्याएं आती हैं तो धैर्य के साथ उनका सामना करें, निश्चित ही आप समस्या का समाधान ढूंढने में सफल होंगे.

परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए यदि कर्ज लेना पड़े तो जितना हो सके इससे बचें, या फिर उतनी ही राशि लें जिसे चुकाने में आपको कोई परेशानी न हो. स्टूडेंट्स अपने दैनिक कार्यों के अलावा कुछ ऐसा करने का भी सोचें जिससे आपका भावी करियर भी परवान चढे. सेहत की बात करें तो काम के साथ-साथ आराम भी जरूरी है, अत्यधिक वर्क लोड सेहत को बिगाड़ सकता है. 

कन्या राशि (Cancer)
चन्द्रमा 10वें ग्रह में रहेंगे जिससे काम करने का नशा रहेगा. ऑफिस में टीम वर्क के साथ काम करने का मौका मिले, तो बिल्कुल भी पीछे न हटें, टीमवर्क के साथ काम करना लाभप्रद रहेगा. लॉजिस्टिक, ट्रर एंड ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करने वाले लोगों को वाहनों की सर्विसिंग और नियमित चेकिंग पर खास ध्यान देना होगा. नई पीढ़ी की मानसिक स्थिति में विचलन याद्दाश्त बिगाड़ सकती है. मन के विचलन पर रोक लगाने के लिए आपको सुबह जल्दी उठकर ध्यान लगाना चाहिए.

वीकेंड पर समय निकालकर परिवार संग बैठकर बातें करें और यदि संभव हो तो सबके साथ किसी तीर्थ स्थल पर जाएं. सेहत में पहले से बीमार लोगों को लापरवाही नहीं बरतनी है, लापरवाही आपकी बीमारी को और बढ़ा सकती है.

तुला राशि (Libra)
चन्द्रमा 9वें ग्रह में रहेंगे जिससे धार्मिक कार्यो में कुछ समस्या आ सकती है. सीनियर्स, बॉस व बॉस के चमचों को नाराज न करें अन्यथा लेने के देने पड़ सकते हैं. व्यापारियों को कोई भी सौदा सोच समझ कर करना होगा, क्योंकि कोई बड़े लाभ का लालच देकर जालसाजी कर सकता है.

शादी योग्य युवक-युवती के विवाह की चर्चा जोर पकड़ सकती है, जल्दबाजी में आकर कोई भी फैसला लेने से बचें. घर में यदि छोटी बहन है तो उसकी सेहत का खास ध्यान रखें साथ ही उसे भी अपना ध्यान रखने की सलाह दें. सेहत की दृष्टि से आपको तनाव लेने से बचना होगा अन्यथा यह सेहत में गिरावट ला सकता है.

वृश्चिक राशि (Scorpio)
चन्द्रमा 8वें ग्रह में रहेंगे जिससे अनसुलझे मामले सुलझेंगे. नौकरी को लेकर किसी भी प्रकार का भटकाव न रखें, अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता है. मेडिकल और जनरल स्टोर से जुड़े बिजनेसमैन के लिए दिन लाभकारी होगा, आपको मन मुताबिक मुनाफा होने की प्रबल संभावना है. वीकेंड पर युवाओं को विशेष सलाह दी जाती है कि कल की चिंता में दिन खराब न करें, जो आपके सामने है उसे खुलकर एन्जॉय करें.

अभिभावको को संतान से मित्रवत व्यवहार कर मार्गदर्शन करना होगा, उनके साथ सख्ती का रवैया अपनाने से बचें. स्पोर्ट्स पर्सन्स, आर्टिस्ट्स आपमें एनर्जी की कमी नहीं है, जरूरत है उस ऊर्जा को सही तरीके से अप्लाई करने की. सेहत की बात करें तो आप हाइपर एसिडिटी या बीपी की समस्या से परेशान हो सकते हैं.

अंतिम संस्कार में क्यों फोड़ी जाती है मटकी ?

धनु राशि (Sagittarius)
चन्द्रमा 7वें ग्रह में रहेंगे जिससे बिजनेस पार्टनर से बिजनेस को बढाने की योजना बनाएं. कामकाज के दौरान प्रेशर के माहौल से बचने का प्रयास ही आपको आगे ले जा सकता है. हर्षण योग के बनने से स्टेशनरी और र्स्पोट्स का बिजनेस करने वाले बिजनसमैन को किसी बड़ी एकेडमी से ऑर्डर मिल सकता है, जिसके चलते उन्हें मुनाफा भी बड़ा होगा.

विद्यार्थियों की मेहनत रंग लाने वाली है, बेहतर परीक्षा स्कोर के चलते उन्हें अच्छे कॉलेज में प्रवेश मिल सकता है. अभिभावकों को संतान के व्यवहार पर पैनी निगाह रखनी होगी, अन्यथा बात बिगड़ते समय नहीं लगता है. स्टूडेंट्स एफर्ट्स में लगे रहें, आपकी मेहनत जल्द ही रंग लाएगी. यदि सेहत में गिरावट आती है तो डॉक्टर की सलाह लिए बिना कोई दवा लेना ठीक नहीं, डॉक्टर से संपर्क करने के बाद ही कोई दवा लेना उचित होगा. 

मकर राशि (Capricorn)
चन्द्रमा 6ठे ग्रह में रहेंगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा. आजीविका बढ़ाने के लिए कुछ कड़े कदम और बेहतर कार्य योजनाओं के साथ आगे बढ़ना होगा. व्यापारी वर्ग की बात करें तो बिजनेस से रिलेटेड लंबी दूरी की यात्रा की प्लानिंग कर सकते हैं. युवाओं को मित्रों के साथ तालमेल बनाकर चलना होगा, जरूरत के समय एक दोस्त ही दूसरे दोस्त के काम आता है.

कपल्स को एक दूसरे का सहयोग करना होगा, रिश्ते को मित्रवत तरीके से निभाएं जिसमें दोनों का सम्मान हो. स्पोर्ट्स पर्सन्स और आर्टिस्ट्स आप हताश न हों, आपका समय भी आएगा हालांकि आपका काम में फोकस बहुत अच्छा बना रहेगा. सेहत की बात करें तो आपको ओवर ईटिंग से बचना होगा, बहुत हैवी लंच अगर करें तो रात्रि का भोजन त्याग सकते हैं. 

कुंभ राशि (Aquarius)
चन्द्रमा 5वें ग्रह में रहेंगे जिससे स्टूडेंट्स की पढाई में आऐगा निखार. कार्यस्थल पर महत्वपूर्ण मीटिंग लेते समय सभी की राय को सुनकर ही निर्णय लें. व्यापारी वर्ग के लिए दिन की बात करें तो, वासी, सुनफा और हर्षण योग के बनने से दिन राहत भरा है क्योंकि कारोबार से संबंधित पिछली समस्याओं से राहत मिलेगी. नकारात्मक सोच युवाओं की प्रगति में बाधक बन सकती है, ऐसे में किसी के प्रति मन में हीन भावना को न आने दें.

अपनों के साथ अहम के टकराव से बचना होगा, अन्यथा रिश्तो में दूरियां आ सकती हैं. वीकेंड पर स्टूडेंट्स को किसी टास्क की डेडलाइन पूरी करने में परेशानी हो सकती है. जिन लोगों का वजन ज्यादा है और साथ ही शुगर के समस्या से भी परेशान हैं उन लोगों को खान-पान में संयम रखना होगा.  

मीन राशि (Pisces)
चन्द्रमा 4थे ग्रह में रहेंगे जिससे मां की अच्छी सेहत के लिए मॉ पर्वती से प्रार्थना करें. जॉब की तलाश कर रहे लोग जॉब को लेकर ज्यादा परेशान न हो, जल्द परिस्थितियां आपके अनुकूल होगी और आपको नई नौकरी मिलेगी. कारोबारियों को व्यापार बढ़ाने के लिए लोन लेना पड़ सकता है, लोन उतना ही ले जिसका भुगतान वह आसानी से कर सकें. नई पीढ़ी कर्म प्रधान रहते हुए आजीविका पर फोकस बढ़ाएं, और अपना सारा ध्यान काम करने पर लगाएं.

वर्तमान समय में परिस्थिति को देखते हुए आपको परिवार के विरुद्ध कार्य करने से बचना चाहिए, अन्यथा आपके अपने आप से ज्यादा नाराज हो सकते हैं, जिन्हें मनाना आपके लिए मुश्किल हो जाएगा. आर्टिस्ट और स्पोर्ट्स पर्सन्स अपने मन की आवाज अवश्य सुनें, ताकि सही दिशा में आगे बढ सकें. सेहत की बात करें तो आपको सेहत को लेकर अलर्ट रहना होगा, लापरवाही के चलते स्वास्थ्य खराब हो सकती है. 

Dharma LIVE

ABP Shorts

और देखें
Advertisement

IPL Auction 2025

Most Expensive Players In The Squad
Virat Kohli
₹21 CR
Josh Hazlewood
₹12.50 CR
Phil Salt
₹11.50 CR
View all
Most Expensive Players In The Squad
Rishabh Pant
₹27 CR
Nicholas Pooran
₹21 CR
Ravi Bishnoi
₹11 CR
View all
Most Expensive Players In The Squad
Jasprit Bumrah
₹18 CR
Suryakumar Yadav
₹16.35 CR
Hardik Pandya
₹16.35 CR
View all
Most Expensive Players In The Squad
Heinrich Klaasen
₹23 CR
Pat Cummins
₹18 CR
Abhishek Sharma
₹14 CR
View all
Most Expensive Players In The Squad
Ruturaj Gaikwad
₹18 CR
Ravindra Jadeja
₹18 CR
Matheesha Pathirana
₹13 CR
View all
Most Expensive Players In The Squad
Shreyas Iyer
₹26.75 CR
Arshdeep Singh
₹18 CR
Yuzvendra Chahal
₹18 CR
View all
Most Expensive Players In The Squad
Sanju Samson
₹18 CR
Yashaswi Jaiswal
₹18 CR
Riyan Parag
₹14 CR
View all
Most Expensive Players In The Squad
Venkatesh Iyer
₹23.75 CR
Rinku Singh
₹13 CR
Varun Chakaravarthy
₹12 CR
View all
Most Expensive Players In The Squad
Rashid Khan
₹18 CR
Shubman Gill
₹16.50 CR
Jos Buttler
₹15.75 CR
View all
Most Expensive Players In The Squad
Axar Patel
₹16.50 CR
KL Rahul
₹14 CR
Kuldeep Yadav
₹13.25 CR
View all
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

मुंबई इंडियंस से KKR और RCB तक, जानें ऑक्शन के बाद अब कैसी दिखती हैं सभी 10 टीमें
मुंबई इंडियंस से KKR और RCB तक, जानें ऑक्शन के बाद अब कैसी दिखती हैं सभी 10 टीमें
बाबा बागेश्वर उर्फ धीरेंद्र शास्त्री पर हिंदू एकता यात्रा के दौरान फेंका गया मोबाइल, सीधे लगा गाल पर, देखें वीडियो
बाबा बागेश्वर उर्फ धीरेंद्र शास्त्री पर हिंदू एकता यात्रा के दौरान फेंका गया मोबाइल, सीधे लगा गाल पर, देखें वीडियो
'इज्ज़त से समझौता नहीं', तलाक की खबरों के बीच ऐश्वर्या राय ने शेयर किया वीडियो, देखें यहां
'इज्ज़त से समझौता नहीं', तलाक की खबरों के बीच ऐश्वर्या राय ने शेयर किया वीडियो, देखें यहां
IPL 2025 की नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के बिके 12 खिलाड़ी, जानें किसे मिला सबसे ज्यादा पैसा
IPL 2025 की नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के बिके 12 खिलाड़ी, जानें किसे मिला सबसे ज्यादा पैसा
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Breaking News : Maharashtra में सीएम पद को लेकर शिंदे गुट का बड़ा बयान | BJP | NCPBreaking News : संभल जाने को लेकर Rahul Gandhi न जाने का लिया फैसला | Congress | UP NewsBreaking News : संभल हिंसा को लेकर यूपी सरकार के मंत्री Nitin Agrawal का बड़ा बयान | CongressBreaking News : Delhi में स्थापना दिवस के मौके पर Kejriwal का बड़ा बयान | AAP

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
मुंबई इंडियंस से KKR और RCB तक, जानें ऑक्शन के बाद अब कैसी दिखती हैं सभी 10 टीमें
मुंबई इंडियंस से KKR और RCB तक, जानें ऑक्शन के बाद अब कैसी दिखती हैं सभी 10 टीमें
बाबा बागेश्वर उर्फ धीरेंद्र शास्त्री पर हिंदू एकता यात्रा के दौरान फेंका गया मोबाइल, सीधे लगा गाल पर, देखें वीडियो
बाबा बागेश्वर उर्फ धीरेंद्र शास्त्री पर हिंदू एकता यात्रा के दौरान फेंका गया मोबाइल, सीधे लगा गाल पर, देखें वीडियो
'इज्ज़त से समझौता नहीं', तलाक की खबरों के बीच ऐश्वर्या राय ने शेयर किया वीडियो, देखें यहां
'इज्ज़त से समझौता नहीं', तलाक की खबरों के बीच ऐश्वर्या राय ने शेयर किया वीडियो, देखें यहां
IPL 2025 की नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के बिके 12 खिलाड़ी, जानें किसे मिला सबसे ज्यादा पैसा
IPL 2025 की नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के बिके 12 खिलाड़ी, जानें किसे मिला सबसे ज्यादा पैसा
क्या है फार्मिंग मिशन, केमिकल फ्री खेती में यह कैसे करेगा मदद?
क्या है फार्मिंग मिशन, केमिकल फ्री खेती में यह कैसे करेगा मदद?
वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन को मंजूरी, इतने हजार करोड़ का होगा निवेश, जानें कितने स्टूडेंट्स को होआ फायदा?
वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन को मंजूरी, इतने हजार करोड़ का होगा निवेश, जानें कितने स्टूडेंट्स को होआ फायदा?
फॉरेस्ट गार्ड्स का अचानक बाघ से हो गया आमना-सामना, फिर ऐसे समझदारी से बचाई जान
फॉरेस्ट गार्ड्स का अचानक बाघ से हो गया आमना-सामना, फिर ऐसे समझदारी से बचाई जान
Prayagraj: संभल हिंसा पर शुरू हुई सियासत, सपा ने प्रयागराज में लगाए विवादित पोस्टर, पुलिस ने हटाया
संभल हिंसा पर शुरू हुई सियासत, सपा ने प्रयागराज में लगाए विवादित पोस्टर, पुलिस ने हटाया
Embed widget