एक्सप्लोरर

Horoscope Today 13 August 2023: मेष, कर्क, धनु, मीन राशि वाले वाद- विवाद से बचें, सभी राशियों का जानें आज का राशिफल

Horoscope Today 13 August 2023, Aaj Ka Rashifal: राशिफल की दृष्टि से 13 अगस्त 2023, मेष, कर्क, धनु, मीन राशि वाले वाद- विवाद से बचें, जानें आज का राशिफल (Rashifal).

Horoscope Today 13 August 2023, Aaj Ka Daily Horoscope: ज्योतिष के अनुसार 13 अगस्त 2023, रविवार का दिन महत्वपूर्ण है. आज सुबह 08:20 तक द्वादशी तिथि फिर त्रयोदशी तिथि रहेगी. आज सुबह 08:27 तक आर्द्रा नक्षत्र फिर पुनर्वसु रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, वज्र योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा मिथुन राशि में रहेंगे. आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है.

सुबह 10:15 से 12:15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया एवं दोपहर 02:00 से 03:00 बजे तक शुभ का चौघडिया रहेगा. वहीं दोपहर 04:30 से 06:00 बजे तक राहुकाल रहेगा. अन्य राशि वालों के लिए रविवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-

मेष राशि (Aries)-
चन्द्रमा तीसरे हाउस में रहेंगे जिससे छोटे भाई की संगत पर नजर रखें. आपका शांत और जिम्मेदार व्यवहार कार्यस्थल पर उन्हें अन्य लोगों से अलग बनाएगा, इसे आगे भी ऐसे ही बरकरार रखें. वज्र योग के बनने से व्यापार की पूर्व से चली आ रही स्थितियों को व्यापारी वर्ग सुलझा पाने में सफल होंगे, जिसके बाद व्यापार उन्नति करेगा, यदि आप जन-कल्याण से जुड़े हुए है तो कई लोगों की मदद करने का अवसर प्राप्त होगा, इसे हाथ से जाने न दें. भविष्य में आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े इसके लिए आपको खर्चों में कटौती करनी होगी, ऐसा करने पर घरेलू बजट का संतुलन भी बना रहेगा. इस संडे पर परिवार में शांति बनी रहेगी और परिवार के सदस्यों के बीच अच्छी समझ विकसित होने की संभावना बन सकती है. स्पोर्ट्स पर्सन्स की जील उनसे उम्दा पर्फोर्मेंस दिलाएगी. यदि आप लगातार कमजोरी महसूस कर रहे है तो आपको डॉक्टर से परामर्श ले लेना चाहिए, और कुछ बेसिक टेस्ट भी करा लेने चाहिए. 

वृषभ राशि (Taurus)-
चन्द्रमा दूसरे हाउस में रहेंगे जिससे पूण्यकर्म व सत्कर्म करें. कार्यस्थल पर आपके काम धीमे गति से हो रहे थे, उनके कामों गति आती दिख रही है. व्यापारियों को मुनाफा होता हुआ दिखाई दे रहा है लेकिन दिन के अंत तक यह मुनाफा कुछ समय के लिए रुक सकता है. करंट सेविंग्स से आपका अपना बजट बैलेंस कर सकते है. नई जनरेशन को स्टडी के साथ-साथ भगवत-भजन में समय व्यतीत करने से मन को शांति मिलेगी. शंका को अपने दांपत्य जीवन पर हावी न होने दें, अन्यथा आपका दाम्पत्य जीवन नकारात्मकता से प्रभावित हो सकता है. स्पोर्ट्स पर्सन्स, आर्टिस्ट आप जो भी आप पाना चाहते हैं वह अवश्य मिलेगा, आपमें योग्यता की कोई कमी नहीं है, केवल प्रयास करने की आवश्यकता है. स्वास्थ्य की बात करें तो मानसिक रोगों के प्रति अलर्ट रहें, अर्थात तनाव से बचने का प्रयास करें वरना माइग्रेन की समस्या हो सकती है. 

मिथुन राशि (Gemini)-
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे मन विचलित व अशांत रहेगा. एम्प्लॉयड पर्सन मेल करते समय या किसी भी डॉक्यूमेंट पर हस्ताक्षर करते समय ध्यान रखना चाहिए. व्यापारी वर्ग को गल्ले पर बराबर नजर बनाए रखनी चाहिए, धन को संभाल के रखे, वॉलेट एवं ई-वॉलेट का भी बहुत सजगता के साथ प्रयोग करें. घर में बड़ों की सलाह अवश्य लें कोई निर्णय लेने से पहले. फैमिली की उन्नति और तरक्की के योग हैं. लव लाइफ में दिन अच्छा रहेगा. इस संडे जीवनसाथी के साथ समय व्यतीत करें, उनके साथ कहीं बाहर घूमने की योजना बनाएं ऐसा करने से आपके उनके साथ संबंध प्रगाढ़ होंगे. स्पोर्ट्स पर्सन्स, आर्टिस्ट को नए अवसर मिलेंगे. स्वास्थ्य में सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस के प्रति सजग रहना चाहिए साथ ही योग को जीवन में स्थान देना चाहिए. 

कर्क राशि (Cancer)-
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे नए सम्पर्क से कुछ समस्या हो सकती है. पदोन्नति की संभावनाएं कम है, इसलिए निराश न हो धैर्य धारण करें समय आपके पक्ष में करवट अवश्य लेगा आप अपना बेस्ट देते रहें. व्यापारी वर्ग की बात करें तो ग्रहों का खेल छोटे-मोटे निवेश करने की ओर इशारा कर रहा है. उच्च प्रोफिट अर्न करने की उम्मीदें आसानी से संभव नहीं हो सकती हैं. विद्यार्थियों के आत्मविश्वास में कुछ कमी रहेगी, जिसके कारण उनका मन पढ़ाई में नहीं लगेगा. ससुराल पक्ष से कुछ तनाव हो सकता है यदि ससुराल पक्ष में कोई अस्वस्थ्य है तो फोन पर उनका हाल-चाल अवश्य लें. चाहे आप दुपहिया वाहन चलाते है या चार पहिया, वाहन की गति का आपको खास ध्यान रखना होगा क्योंकि तेज गति अनहोनी का कारण बन सकती है. 

सिंह राशि (Leo)-
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे बडी बहन से अनबन हो सकती है. पदोन्नति का इंतजार कर रहे हैं, तो आप लोग नई जिम्मेदारियों के लिए भी खुद को तैयार कर लें क्योंकि इस बार पद के साथ कार्यभार भी बढ़ेगा. व्यापारी वर्ग को लीगल कामों को करते समय जल्दबाजी दिखाने से बचना होगा, अन्यथा आने वाले दिनों में आपके बनते कार्य भी बिगड़ सकते हैं. विद्यार्थी वर्ग इस समय अपने नोट्स किसी के साथ भी शेयर करने से बचें, साथ ही यदि नोट्स के आपके पास ही है तो भी बहुत संभालकर रखें क्योंकि नोट्स गुम होने की आशंका है. स्टूडेंट्स साथी स्टूडेंट्स की खुले दिल से मदद करेंगे. घर पर बिना बताए अतिथियों का आगमन हो सकता है, उनके स्वागत सत्कार में घर में समय ज्यादा देना पड़ सकता है. सेहत में चलते और सीढ़ियों से उतरते समय सजग होकर रहें, गिरकर चोट लगने की आशंका है. 

कन्या राशि (Virgo)-
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे पिता के पदचिनों पर चले. नौकरीपेशा लोगों को बिगड़े काम को बनाने में कड़ी मेहनत करनी होगी, कोई भी कार्य करने से पीछे न हटे. व्यापारी वर्ग माल पर नजर बनाए रखें, और खपत के अनुसार ही माल को स्टोर करें क्योंकि माल की शॉर्टेज होने की आशंका है. वज्र योग के बनने से नई जनरेशन को ज्ञानी लोगों से मुलाकात करने का अवसर प्राप्त हो सकता है, जिससे आपको लाभ लेना है. धर्म और कर्म दोनों ही आयामों में मन लगाकर रखना होगा. यदि परिवार सहित किसी धार्मिक स्थल पर जाते है, तो पूजा स्थल की साफ-सफाई कर सके तो बहुत ही शुभ रहेगा. आर्टिस्ट्स और प्लेयर्स के लिए भी अच्छा दिन रहेगा. खाना खाते समय किसी तरह की जल्दबाजी दिखाने से बचें, खाना अहिस्ता और आराम से खाएं और गलत पोस्चर में तो बैठकर तो खाना बिलकुल भी न खाए. 

तुला राशि (Libra)
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेगा जिससे आध्यात्मिक ज्ञान बढेगा. आपको मानसिक संतुलन को मजबूत करके चलना होगा. छोटी-छोटी बातों को लेकर परेशान होने पर तिनका भी आपको ताड़ के बराबर लगेगा. व्यापारी वर्ग किसी के छलावे में न आते हुए अपने कार्य पर फोकस बनाए रखें, ग्रहों का खेल आपको छलावे में फंसाने वाली चाल चल रही है. नई जनरेशन पर उनके गुरु की पूरी कृपा है, और यहीं कृपा सही निर्णय लेने में आपका मार्गदर्शन करेगी. परिवार व समाज की ओर से दिन सामान्य रहेगा. स्टूडेंट्स, स्पोर्ट्स पर्सन्स और आर्टिस्ट्स दिन आपके लिए फेवर वाला रहेगा. अस्थमा रोगियों को धूल मिट्टी वाली जगह पर जाने से परहेज करना चाहिए, क्योंकि अचानक से स्वास्थ्य खराब होने की आशंका है. 

Weekly Horoscope: कैसा रहेगा नया सप्ताह तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए, जानें वीकली राशिफल

वृश्चिक राशि (Scorpio)
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे ससुराल में हो सकती है समस्या.  आपको गुप्त शत्रुओं से अलर्ट रहना होगा, क्योंकि शत्रु पक्ष आपकी कमियों का लाभ उठाने का प्रयास कर सकते हैं. व्यापारी वर्ग के लिए दिन सामान्य रहेगा न कोई विशेष लाभ होता दिख रहा है न ही नुकसान बस आप अपने कार्यों को ईमानदारी के साथ करते चलिए. नई जनरेशन के पुराने मित्रों के संपर्क में आ सकते हैं, मिलकर न सही फोन पर गपशप करके पुरानी यादें ताजा होंगी. इस संडे पर फैमिली लाइफ में थोडी बहुत नोक झोक देखने को मिलेगी लेकिन आप अपनी चातुयर्ता के बल पर स्थिति को संभालने में सफल होंगे. स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट्स आपके आइडियाज बहुत सराहनीय हैं किन्तु उन्हें थोड़ा प्रैक्टिकल बनाने की भी आवश्यकता है. सेहत की बात करे तो तत्कालीन रोगों से मुक्ति मिलेगी तथा जटिल एवं पुराने रोगों में अपेक्षित सुधार होगा. 

धनु राशि (Sagittarius)
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे पति-पत्नी प्यार बढेगा. यदि आप किसी कंपनी का संचालन करते है तो लीगल फॉर्मेलिटी में कोई कमी न रखें, सभी कार्यों को पूरा करने के बाद ही कर्मचारी की भर्ती शुरू करें. व्यापारी वर्ग के लिए दूसरों का सहयोग बहुत काम आने वाला है, उनके सहयोग से आप में ऊर्जा की वृद्धि होगी. यदि मन किसी प्रकार की दुविधा की स्थिति में है, तो इसे अपने नजदीकी मित्र के साथ शेयर करें उनसे बात करके आपको अच्छा महसूस होगा. पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ेगी जिसके निर्वाह हेतु मानसिक रूप से चिंतित रहेंगे. स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट और स्पोर्ट्स पर्सन्स आपके करियर के लिए काफी अहम मोड़ लेने वाला दिन हो सकता है. काम के साथ आराम को भी महत्व दें, यदि काम के चलते नींद पूरी नहीं हो पा रही है तो आपको घर पर रहकर आराम करना चाहिए. 

मकर राशि (Capricorn)
चन्द्रमा छठे हाउस में रहेंगे जिससे शारीरिक तनाव हो सकता है.  वज्र योग के बनने से अपने काम की गुणवत्ता को बढ़ाते हुए करियर में झंडे गाड़ने होंगे. दिन व्यापारियों को अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लेने पड़ सकते हैं. घर के रिनोवेशन में आपकी उम्मीद से ज्यादा खर्चा हो सकता है. पिता की बातों को अनदेखा करने से बचें, कोशिश करें कि वह जो भी कहे उसे तत्काल करें क्योंकि बातों की अनदेखी पर वह आपसे नाराज हो सकते हैं. स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट और स्पोर्ट्स पर्सन्स आप अगर धैर्य और शांति के साथ काम करेंगे तो परिस्थितियां आपके काफी अनुकूल रह सकती हैं.

कुंभ राशि (Aquarius)
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगें जिससे संतान से सुख मिलेगा. नौकरीपेशा लोगों की ऑफिशियल वर्क में दक्षता महत्वपूर्ण भूमिका निभानी वाली होगी. व्यापारी वर्ग प्रतिस्पर्धाओं की हरकतों पर पैनी निगाह रखें क्योंकि वह आपके व्यापार में अड़ंगा लगा सकते हैं. विद्यार्थी की बात करें तो यदि विद्यालय की ओर प्रोजेक्ट वर्क मिला है तो उसे ईमानदारी से करने का प्रयास करें, यह आपके लिए एक सुनहरा अवसर है जिसके जरिए आप हुनर दिखा सकते हैं. वज्र योग के बनने से नयी संपत्ति के लिए प्लानिंग बना सकते है, प्लानिंग करते समय बड़ों की राय को भी अहमियत दें. सेहत की बात करें तो खाने-पीने में पौष्टिक आहार लें, जिससे आपको स्वास्थ्य में लाभ होगा.  

मीन राशि (Pisces)
चन्द्रमा चौथे हाउस में रहेंगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाए बढेगी. अधिकारी पद पर हैं, उन्हें कर्मचारियों के प्रति व्यवहार को नरम बनाए रखने में ही भलाई है. व्यापारी वर्ग को एक विशेष सलाह है कि मुनाफा छोटा हो या फिर बड़ा धैर्य और समता के साथ रहें. ऐसी सिचुऐशन आएगी जिससे बड़े खर्चों को पूरा करने में परेशानी दे सकती है और डिसिजन लेने पर मजबूर कर देती है और इसके कारण इन जातकों पर अनचाहा खर्च भी संभव हो सकता है. नई जनरेशन लक्ष्यों के प्रति स्पष्ट रहेंगे, जिससे निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने में सफलता मिलेगी. परिवार में परस्पर वाद-विवाद या तर्क-कुतर्क से बचे, अन्यथा स्वतंत्र अस्तित्व को ठेस भी लगेगी. अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए स्टूडेंट्स को अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है. हेल्थ में यूरिन से संबंधित दिक्कतों के प्रति अलर्ट रहना होगा, पानी का सेवन अधिक करें. 

Dharma LIVE

ABP Shorts

और देखें
Advertisement
IOI
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

महाराष्ट्र के अकोला में दो समूहों के बीच झड़प, वाहन में लगाई आग, 6 लोग घायल
महाराष्ट्र के अकोला में दो समूहों के बीच झड़प, वाहन में लगाई आग, 6 लोग घायल
'कोर्ट के प्रति कुछ तो शिष्टाचार दिखाएं', केंद्र के वकील की अनुपस्थिति पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार
'कोर्ट के प्रति कुछ तो शिष्टाचार दिखाएं', केंद्र के वकील की अनुपस्थिति पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार
Qatar Emir on India Visit: कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी पहुंचे भारत, एयरपोर्ट पहुंचकर पीएम मोदी ने किया स्वागत
कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी पहुंचे भारत, एयरपोर्ट पहुंचकर पीएम मोदी ने किया स्वागत
अश्लील सीन्स से भरी इन फिल्मों का कंटेंट है शानदार, 18+ लोग ही देखें
अश्लील सीन्स से भरी इन फिल्मों का कंटेंट है शानदार, 18+ लोग ही देखें
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Delhi CM Announcement : यमुनाजी के अच्छे दिन आ गए! । BJP New CM । Kejriwal । AAPMahadangal: शपथ का प्लान तैयार...नाम का इंतजार! | Chitra Tripathi | ABP News | Delhi New CMरेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का इस्तीफा मांगने वाले लोग बड़े 'भोले' हैं, अगर PM नेहरू होते तो...Chhaava में क्या फेल हो गया AR Rahman का magic? Vicky Rashmika पर क्यों चल रहा Maahi

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
महाराष्ट्र के अकोला में दो समूहों के बीच झड़प, वाहन में लगाई आग, 6 लोग घायल
महाराष्ट्र के अकोला में दो समूहों के बीच झड़प, वाहन में लगाई आग, 6 लोग घायल
'कोर्ट के प्रति कुछ तो शिष्टाचार दिखाएं', केंद्र के वकील की अनुपस्थिति पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार
'कोर्ट के प्रति कुछ तो शिष्टाचार दिखाएं', केंद्र के वकील की अनुपस्थिति पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार
Qatar Emir on India Visit: कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी पहुंचे भारत, एयरपोर्ट पहुंचकर पीएम मोदी ने किया स्वागत
कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी पहुंचे भारत, एयरपोर्ट पहुंचकर पीएम मोदी ने किया स्वागत
अश्लील सीन्स से भरी इन फिल्मों का कंटेंट है शानदार, 18+ लोग ही देखें
अश्लील सीन्स से भरी इन फिल्मों का कंटेंट है शानदार, 18+ लोग ही देखें
दिल की नसें हो रही हैं ब्लॉक तो शरीर पर दिखाई देने लगते हैं लक्षण, भूल से भी न करें इग्नोर
दिल की नसें हो रही हैं ब्लॉक तो शरीर पर दिखाई देने लगते हैं लक्षण, भूल से भी न करें इग्नोर
दिल्ली में बढ़ने लगा तापमान, दर्ज किया गया सीजन का सबसे गर्म दिन, जानें कल कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली में बढ़ने लगा तापमान, दर्ज किया गया सीजन का सबसे गर्म दिन, जानें कल कैसा रहेगा मौसम?
जर्मनी के राष्ट्रपति का अकाउंट हैक कर बिहार के जल बोर्ड की लगाई तस्वीर, यूजर्स ने ले ली मौज
जर्मनी के राष्ट्रपति का अकाउंट हैक कर बिहार के जल बोर्ड की लगाई तस्वीर, यूजर्स ने ले ली मौज
UNESCO: दुनिया के 40% एजुकेशन सिस्टम में स्मार्टफोन पर बैन, भारत में अब तक कोई कानून नहीं
दुनिया के 40% एजुकेशन सिस्टम में स्मार्टफोन पर बैन, भारत में अब तक कोई कानून नहीं
Embed widget

We use cookies to improve your experience, analyze traffic, and personalize content. By clicking "Allow All Cookies", you agree to our use of cookies.