एक्सप्लोरर

Horoscope Today 23 August 2023: मिथुन, कन्या, मकर, कुंभ राशि वाले कर सकते हैं नौकरी में बदलाव, सभी राशियों का जानें आज का राशिफल

Horoscope Today 23 August 2023, Aaj Ka Rashifal: राशिफल की दृष्टि से 23 अगस्त 2023, मिथुन, कन्या, मकर, कुंभ राशि वाले करेंगे नौकरी में बदलाव, जानें आज का राशिफल (Rashifal).

Horoscope Today 23 August 2023, Aaj Ka Daily Horoscope: ज्योतिष के अनुसार 23 अगस्त 2023, बुधवार का दिन महत्वपूर्ण है. आज पुरे दिन सप्तमी तिथि रहेगी. आज सुबह 08ः08 तक स्वाति नक्षत्र फिर विशाखा नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, ब्रह्म योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा वहीं चन्द्रमा-केतु का ग्रहण दोष रहेगा. चन्द्रमा तुला राशि में रहेंगे. आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है.

सुबह 07ः00 से 09ः00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया एवं शाम 5.15 से 6.15 बजे तक लाभ का चौघडिया रहेगा. वहीं दोपहर 12ः00 से 01ः30 बजे तक राहुकाल रहेगा.अन्य राशि वालों के लिए बुधवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-

मेष राशि (Aries)-
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे जीवनसाथी से अनबन हो सकती है. अगर आपने किसी तरह का शेयर मार्केट में इन्वेस्ट किया हैं, तो उससे आपको प्रोफिट हाथ लगेगा. बिजनस में अच्छा पैसा बनाने के मौके मिलेंगे. जॉब प्रोफाइल, ऑफिस या वर्कप्लेस पर किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए दिन शुभ है. वर्कस्पेस पर किसी प्रॉजेक्ट को लेकर आपको रिसर्च वर्क ज्यादा करना पड़ेगा. सोशियल लेवल पर कुछ नया करने के लिए आप हर समय आगे रहेंगे. संतान के भविष्य को लेकर आप चिंता में रहेंगे. “चिंता ने चिता से कहा कि तु तो मरे को जलाती है, मुझे देख में तो जिंदा को जलाती हूं.”दाम्पत्य जीवन खुशी-खुशी चलेगी और आपको उसमें कॉन्फिडेंट फील होगा. फैमिली के साथ ट्रैवलिंग का प्लान बन सकता है. 

वृषभ राशि (Taurus)-
चन्द्रमा छठे हाउस में रहेंगे जिससे पुरानी मानसिक बिमारी से छुटकारा मिलेगा. ब्रह्म योग के बनने से बिजनस में कम मेहनत में अच्छा खासा फायदा होगा. मनचाही जगह पर ट्रांसफर की संभावना बन सकती है. हेल्थ से संबंधित समस्यां आ सकती है इसके लिए अपनी हेल्थ को लेकर अवेयर रहें. फ्रेंड्स के साथ अच्छा टाइम स्पेंड करेंगे साथ ही उनके साथ बाहर जाने का मौका भी बन सकता है. लाइफ पार्टनर के साथ किसी भी तरीके की गलतफहमी से बचें और उन पर विश्वास करने की कोशिश करें. क्योंकि विश्वास पर ही दुनियां टीकी है मैरे भाई. स्टूडेंट्स की अगर पर्टीकुलर किसी एक सब्जेक्ट्स पर पकड़ अच्छी हैं, तो उसमें और ज्यादा मेहनत करें.

मिथुन राशि (Gemini)-
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगे जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ. इलेक्ट्रोनिक्स रिसाइक्लिंग बिजनस से रिलेटेड बिजनसमैन के कई सारे रास्ते खुलेंगे. किसी एमएनसी कंपनी से अपॉइंटमेंट लेटर की मेल आ सकती है. एम्प्लॉइज को ऑफिस या वर्कप्लेस में तारीफ सुनने को मिल सकती है. आपकी हेल्थ पहले के मुकाबले बेहतर रहेगी, आप बेटर फिल करेंगे. रिलेटिव के साथ हो रहे मतभेद को दूर करने में सफल होंगे.लाइफ पार्टनर के साथ अच्छा टाइम स्पेंड करेंगे. लव लाइफ में कुछ नए रिश्तों की संभावनाएं आपके लिए दिख रही है. समाज या परिवार में आपकी एडवाइस बहुतों के काम आएगी इसलिए अपनी बात कहने से हेजीटेट न करें. प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को हार्ड वर्क से ही सफलता हासिल होगी. “हार्ड वर्क टेलेंट को तो हरा सकता है, लेकिन यह जरूरी नहीं कि टेलेंट भी हार्ड वर्क को हरा दें.”

कर्क राशि (Cancer)-
चन्द्रमा चौथे हाउस में रहेंगे जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाए बढेगी. बिजनस में किसी भी प्रकार का इंवेस्टमेंट करने के लिए अभी समय सही नही है. उचित मौका आने पर इंवेस्ट करें. वर्कस्पेस पर पुराने कार्य को करें किसी नए कार्य में आप हाथ न डाले एस कार्य में आपके अनसक्सेसफुल होने के चांसेज ज्यादा बन रहे है. डायबीटिज की समस्या हो सकती है, मेडिसन हर समय अपने साथ रखें. ग्रहणदोष के बनने से फैमिली में किसी बात को लेकर किसी से विवाद हो सकता है. फैमिली में आपके कड़क रूख के खिलाफ कोई सदस्य आवाज उठा सकता है, स्वभाव बदलें जनाब. सेहत के मामले कुछ परेशानी होना तय है. लव पार्टनर की नाराजगी उठानी पड़ सकती है. स्टूडेंट्स अपनी स्किल्स में अच्छी तरीके से परफॉर्मेंस नहीं कर पाएंगे. स्टूडेंट्स का किसी भी काम में मन ज्यादा नहीं लगेगा. 

सिंह राशि (Leo)-
चन्द्रमा तीसरे हाउस में रहेंगे जिससे साहस में होगी वृद्धि. लेडर का बिजनस करने वालों के मार्केट में अटके हुए पैसे प्राप्त होने से बिजनस में कुछ नया करने के बारे में प्लानिंग बना सकते है. अगर आप प्लान बना रहे हैं, तो सुबह 7.00 से 9.00 और शाम 5.15 से 6.15 के मध्य करें. वर्कस्पेस पर अपने वर्क को लेकर आप कॉन्फिडेंस रहेंगे. वायरल फिवर हो सकता है, हेल्थ का ख्याल रखें. एनसेसटर्स प्रॉपर्टी के मामले में आपको पहले से ज्यादा लाभ देने वाला दिन हो सकता है. आपको अपने जीवनसाथी से या किसी पारिवारिक सदस्य से कुछ मामलों में बेहतरीन सलाह मिल सकती है. लव लाइफ में बिजी रहेंगे. स्टूडेंट्स द्वारा पढ़ाई में इस दिन एक सटीक और सधी हुई शुरुआत की जा सकती है. सामाजिक स्तर पर रिलेशन को लेकर थोड़ा सर्तक रहें. बिजनस के साथ-साथ फैमिली ट्रेवलिंग की प्लानिंग बन भी बन सकती है.

कन्या राशि (Virgo)-
चन्द्रमा दूसरे हाउस में रहेंगे जिससे फाईनेशियल प्रोबलम हो सकती है. बिजनस में अचानक प्रॉफिट हो सकता है, उस प्रॉफिट को सही जगह पर यूज करना आपको डिसाइड करना होगा. बिजनस में आपके लिए दिन कुछ शांति के साथ काम को आगे बढ़ाने का है. जॉब, ऑफिस या वर्कप्लेस में आपको कुछ लोगों के प्रति कृतज्ञ रहना होगा, जो आपकी मदद करते हैं. वर्कस्पेस पर आपके आइडिया आपके फ्यूचर को सेफ करेंगे. शरीर में वीकनेस महसूस हो सकती है. फैमिली के साथ किसी रिलेटिव के यहा मांगलिक कार्यक्रम में जाने की प्लानिंग बन सकती है. लाइफ पार्टनर के साथ आपकी अंडरस्टैंडिंग अच्छी रहेगी. कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को इक्यू, आईक्यू लेवल को बढ़ाने के लिए अपने कॉन्फिडेंस को बढ़ाना होगा.

तुला राशि (Libra)
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे होगा बौद्धिक-विकास. पार्टनरशिप बिजनस में आपकी मेहतन रंग लाएगी और नए ऑडर आपके हाथ लगेंगे. वर्कस्पेस पर आपका कार्य ही आपको टॉप टेन पर ले आएगा. जॉइंट पेन की समस्यां से आप परेशान रहेंगे. फैमिली के साथ काफी टाइम बाद साथ बैठकर खुलकर बातचीत करेंगे. एट होम आपको जीवनसाथी के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का मौका मिल सकता है. दाम्पत्य में आनंद रहेगा. लाइफ पार्टनर की हेल्थ की चिंता रह सकती है. लव लाइफ में का दिन आज रोमांस से भरा हो सकता है. सामाजिक स्तर पर पर कुछ धार्मिक प्रोग्राम की प्लानिंग बन सकती है. स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट और प्लेयर्स के लिए परिस्थिति जल्द ही अनुकूल हो जाएगी. उनकी समस्यां पर टीचर्स का पूरा सपोर्ट मिलेगा. 

Kalki Jayanti 2023: 64 कलाओं से परिपूर्ण इस दिन धरती पर उतरेगा भगवान विष्णु का कल्कि अवतार, जानें फिर क्या होगा

वृश्चिक राशि (Scorpio)
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे नए सम्पर्क से होगा लाभ. ग्रहणदोष के बनने से बिजनस में आपको नुकसान का सामना करना पड़ेगा. कोई नया स्टार्टअप प्लान कर रहे हैं तो अभी उसे स्टॉप करें अनसक्सेसफुल होने की संभवना है. ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है. हेल्थ को लेकर अवेयरनेस भारी पड़ सकती है. “जो स्वास्थ्य नहीं वह बीमार है, उसकी हर जीत सिर्फ इक हार है.”फैमिली या कुटुंब में संभव है कि आपके साथ कुछ लोग धोखा करें या आपको कागजातों में कुछ परेशानी हो. सोसायटी या एन्सेसटर्स प्रॉपर्टी के बारे में कानूनी मामलों में जांच-पड़ताल करने के बाद ही कोई निर्णय लें. वर्क लॉड ज्यादा होने से आप लव एण्ड लाइफ पार्टनर के साथ टाइम स्पेंड नहीं कर पाएंगे. बिजनस यात्रा के कारण आप पारिवार के मांगलिक कार्यक्रम में देर से शामिल होंगे जिससे फैमिली वाले आप पर नराज होंगे. स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट और प्लेयर्स जितनी मेहनत कर रहे हैं उतना फल नहीं पा सकेंगे. 

धनु राशि (Sagittarius)
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे प्रोफिट को बढाने की पलानिंग करें. ब्रह्म योग के बनने से बिजनस रिलेशंस स्ट्रांग होंगे और फ्यूचर प्रोजेक्ट के लिए हेल्प मिलेगी. व्यापार में महवपूर्ण निर्णय लेने के लिए अच्छा दिन है. वर्कप्लेस पर आपके सकारात्मक दृष्टिकोण के कारण आप हर परिस्थिति को अनुकूल करने में सफल होंगे. जिनके पास अकेले ही आगे बढ़ने का हुनर और हौंसला होता है, आखिर में उनके पीछे एक बहुत बड़ा काफिला होता है. ज्यादा भागदौड़ करने की वजह से हेल्थ पर इफ़ेक्ट पड़ सकता है. फैमिली में किसी की सेहत में सुधार आने से आपके चेहरे पर खुशी आएगी. परिवारजनों के साथ खुशियों से भरा दिन रहेगा. दाम्पत्य सुख से भरपूर रहेगा. मेरिज लाइफ में फैमिली का आपको फुल सर्पोट मिलेगा. स्टूडेंट्स अपनी स्किल्स में सुधार करने से करियर में अच्छा ऑप्शंस मिलेंगे.

मकर राशि (Capricorn)
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे राजनितिक उतार-चढाव आ सकता है. बिजनस में किसी बड़े प्रोजेक्ट के लिए आपका लॉन अप्रुवल हो सकता है. बिजनस में जो भी आप पाना चाहते हैं वह अवश्य मिलेगा, आपमें योग्यता की कोई कमी नहीं है, केवल प्रयास करने की आवश्यकता है.ब्रह्म योग के बनने से अनएम्प्लॉइड पर्सन को अच्छे करियर के ऑप्शंस हाथ लग सकते है. एम्प्लॉइड पर्सन का वर्कस्पेस पर कॉन्फिडेंस बढ़ेगा. सिर दर्द या पेट दर्द की शिकायत हो सकती है, खान-पान का ध्यान रखें. फैमिली के साथ ससुराल पक्ष के किसी मांगलिक कार्यक्रम में जाने की प्लानिंग बन सकती है. परिवार में बड़ों की सलाह महत्त्वपूर्ण साबित होगी. लव-लाइफ में प्यार की कमी न होने दें. लाइफ पार्टनर के साथ बैठकर आप खुलकर बातचीत करेंगे. स्टूडेंट्स को अपने प्रोजेक्ट्स पर ज्यादा focus करने की जरूरत है. स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट्स और प्लेयर्स के लिए दिन कुछ मायनों में अहम रह सकता है. 

कुंभ राशि (Aquarius)
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेगा जिससे सोशियल लेवल पर आपकी पहचान बढेगी. बिजनस में आपको कोई बड़ा ऑडर मिल सकता है जिससे आपके बिजनस की ग्रॉथ में इजाफा होगा. ब्रह्म योग के बनने से जॉब सर्चर के हाथ जॉब के ऑफर लग सकते है. मांगलिक कार्यक्रमों को ध्यान में रखते हुए खान-पान पर कंट्रोल करने की जरूरत है डाइजेशन की समस्या से आप परेशान रहेंगे. लाइफ पार्टनर को टाइम देने की जरूरत है इससे आपके रिलेशन इंप्रूव होंगे. आपके बिहेवियर में आए चेंजेज को लेकर फैमिली के सभी मेंबर हतप्रभ रहेंगे. कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को ज्यादा फोकस करने की जरूरत रहेगी. 

मीन राशि (Pisces)
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे ससुराल में हो सकती है समस्या. बिजनस में अपनी बातों या विचारों में अड़ियल न हों. नदी में जब सैलाब आता है तो जो पेड़ ठूंठ के समान खड़े रहते हैं वे जड़ों समेत उखड़ कर बह जाते हैं और जो पेड़ झुक जाते हैं, वे बच जाते हैं. वर्क लोड ज्यादा होने से आपकी सेहत नरम रहेगी. सोशल लाइफ में एक्स्ट्रा एक्टिविटी आपको प्रोब्लेम्स में डाल सकती है. पुराने रिलेशन में सुधार होगा लेकिल फिर भी फैमिली में हो रही विवाद को आप कम नहीं कर पाएंगे. लाइफ पार्टनर के साथ अच्छा व्यवहार करें उस रखें. और अपने गुस्से पर नियंत्रण रखे. आपका यह व्यवहार रिश्ते बिगाड़ सकता है. “व्यवहार में जो जितना सहज होगा, समझना वो उतना ही महान होगा.” ग्रहण दोष के बनने से स्टूडेंट्स के लिए टाइम थोड़ा कठिनाइयों भरा रहेगा. सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में नहीं रहेगा. 

Dharma LIVE

ABP Shorts

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

कहर बरसाने आ रहा चक्रवात फेंगल! IMD ने जारी किया भारी बारिश और तूफानी हवाओं का अलर्ट
कहर बरसाने आ रहा चक्रवात फेंगल! IMD ने जारी किया भारी बारिश और तूफानी हवाओं का अलर्ट
क्या टूटने की कगार पर हैं भारत-कनाडा के संबंध? संसद में विदेश मंत्रालय का जवाब- 'ट्रूडो सरकार देती है चरमपंथियों को पनाह'
क्या टूटने की कगार पर हैं भारत-कनाडा के संबंध? संसद में विदेश मंत्रालय का जवाब- 'ट्रूडो सरकार देती है चरमपंथियों को पनाह'
संभल हिंसा: 10 दिसंबर तक धारा 163 लागू, रैली या धरना पर रोक, इन बातों का रखना होगा ध्यान
संभल हिंसा: 10 दिसंबर तक धारा 163 लागू, रैली या धरना पर रोक, इन बातों का रखना होगा ध्यान
SAMT 2024: झारखंड ने 5 ओवर से पहले ही जीता 20 ओवर का मैच, ईशान किशन ने 9 छक्के लगाकर किया कमाल
झारखंड ने 5 ओवर से पहले ही जीता 20 ओवर का मैच, ईशान किशन ने 9 छक्के लगाकर किया कमाल
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Maharashtra New CM: फडणवीस की चर्चा..क्या निकलेगी पर्चा? | Devendra Fadnavis | Ajit Pawar | ShindeDhirendra Krishna Shastri News: सनातन पथ पर बाबा के '9 संकल्प' | ABP NewsAustralia: बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल पर सरकार का बड़ा फैसला | ABP NewsAjmer Sharif Dargah: दरगाह के तहखाने में मंदिर के सबूत? | ABP News

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
कहर बरसाने आ रहा चक्रवात फेंगल! IMD ने जारी किया भारी बारिश और तूफानी हवाओं का अलर्ट
कहर बरसाने आ रहा चक्रवात फेंगल! IMD ने जारी किया भारी बारिश और तूफानी हवाओं का अलर्ट
क्या टूटने की कगार पर हैं भारत-कनाडा के संबंध? संसद में विदेश मंत्रालय का जवाब- 'ट्रूडो सरकार देती है चरमपंथियों को पनाह'
क्या टूटने की कगार पर हैं भारत-कनाडा के संबंध? संसद में विदेश मंत्रालय का जवाब- 'ट्रूडो सरकार देती है चरमपंथियों को पनाह'
संभल हिंसा: 10 दिसंबर तक धारा 163 लागू, रैली या धरना पर रोक, इन बातों का रखना होगा ध्यान
संभल हिंसा: 10 दिसंबर तक धारा 163 लागू, रैली या धरना पर रोक, इन बातों का रखना होगा ध्यान
SAMT 2024: झारखंड ने 5 ओवर से पहले ही जीता 20 ओवर का मैच, ईशान किशन ने 9 छक्के लगाकर किया कमाल
झारखंड ने 5 ओवर से पहले ही जीता 20 ओवर का मैच, ईशान किशन ने 9 छक्के लगाकर किया कमाल
'ऐतराज 2' से प्रियंका-अक्षय-करीना आउट, सीक्वल में नई जेनरेशन के एक्टर्स को कास्ट करेंगे सुभाष घई
'ऐतराज 2' से प्रियंका-अक्षय-करीना आउट, सीक्वल में दिखेंगे नए चेहरे
यूपी में ज्वार खरीद में रिकॉर्ड प्रगति, बाजरा खरीद में भी दिखी तगड़ी तेजी
यूपी में ज्वार खरीद में रिकॉर्ड प्रगति, बाजरा खरीद में भी दिखी तगड़ी तेजी
दिल्ली में लगातार छठें दिन 'बेहद खराब' रहा AQI, शुक्रवार को सीजन की सबसे ठंडी रात
दिल्ली में लगातार छठें दिन 'बेहद खराब' रहा AQI, शुक्रवार को सीजन की सबसे ठंडी रात
Top Taxpayers: सबसे ज्यादा टैक्स देते हैं शाहरुख, सलमान, अमिताभ, विजय; ये सिलेब्रिटी बना नंबर वन टैक्सपेयर
सबसे ज्यादा टैक्स देते हैं शाहरुख, सलमान, अमिताभ, विजय; ये सिलेब्रिटी बना नंबर 1 टैक्सपेयर
Embed widget