Horoscope Today 25 August 2023: मेष, सिंह, कन्या, कुंभ राशि वाले होशियार, सभी राशियों का जानें आज का राशिफल
Horoscope Today 25 August 2023, Aaj Ka Rashifal: पंचांग के अनुसार आज का राशिफल कुछ राशियों के लिए अच्छी ख़बर लेकर आ सकता है, जानते हैं मेष राशि से मीन राशि तक का राशिफल (Rashifal).
Horoscope Today 25 August 2023, Aaj Ka Daily Horoscope: ज्योतिष के अनुसार 25 अगस्त 2023, शुक्रवार का दिन महत्वपूर्ण है. आज पूरे दिन नवमी तिथि रहेगी. आज सुबह 09:14 तक अनुराधा नक्षत्र फिर ज्येष्ठा नक्षत्र रहेंगे. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, सर्वार्थसिद्धि योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा वृश्चिक राशि में रहेंगे.
आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करिये आज दो समय है. सुबह 08:15 से 10:15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया एंव दोपहर 01:15 से 02:15 बजे तक शुभ चौघडिया रहेंगे. वहीं सुबह 10:30 से 12:00 बजे तक राहुकाल रहेंगे. अन्य राशि वालों के लिए शुक्रवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-
मेष राशि (Aries)-
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे ननिहाल में मामा से अनबन हो सकती है.आईटी बिजनेस में कुछ टेक्निकल समस्यां का सामना करना पड़ेगा.वर्कस्पेस पर कुछ नया करने के चक्कर में आप पर वर्क लॉड बढ़ेगा. जॉब में आपके सीनीयर्स आपके लिए अच्छी भावनाएं रखते हैं,ये आपके लिए अच्छी बात है. ऑफिस या वर्कप्लेस में आप अपनी बातों के कारण किसी का बेकार में ही दिल दुःखा सकते हैं.
फैमिली में हो रहे मतभेद को आप धैर्य पूर्वक हल करने के प्रयास में लगे रहेंगे. जीवनसाथी के साथ रिलेशन बिगड़ सकते हैं. रिश्ता दिल से होना चाहिए शब्दों से नहीं नाराजगी शब्दों से होने चाहिए मन से नहीं. एक्सीडेंट्स की संभावना बन सकती है, ड्राईविंग ध्यानपूर्वक करें. प्रॉपर्टी के कागज न मिलने से आपकी परेशानियां बढ़ सकती है. स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट्स और प्लेयर्स अपने आप को थोड़ा कमजोर अनुभव करेंगे. पर्सनली ट्रेवलिंग की प्लानिंग केंसल हो सकती है.
वृषभ राशि (Taurus)-
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे, जिससे पति-पत्नी में अनबन हो सकती है. सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से बिजनेस पार्टी और सेमिनार में कान्टैक्ट बढ़ेंगे जिससे आपके पब्लिक रिलेशन बेहतर होंगे और बिजनेस रिलेटेड सोर्स बढ़ेंगे. आपके लिए दिन लक्की रहेंगे. आप नौकरी चैंज न करें जहां जॉब कर रहे हैं वहीं पर सैलेरी के लिए बॉस से बात करें.
सेहत संबंधित समस्या से कुछ हद तक आपको राहत महसुस होगी. भविष्य की प्लानिंग फैमिली के साथ बैठकर बनाएंगे. जीवनसाथी के साथ किसी पुरानी बात को लेकर मनमुटाव हो सकता है. आपके नेचर में परिवर्तन सभी को आश्चर्य में डाल सकता है. बदलाव जीवन का एक हिस्सा है. कॉम्पिटिटिव एग्जाम में स्टूडेंट को सफलता मिल सकती है.
मिथुन राशि (Gemini)-
चन्द्रमा 6वें हाउस में रहेगे जिससे शारीरिक तानव से छुटकारा मिलेगा. आर्थिक स्थिति बेहतर होने से मेटल बिजनेस में बढ़ोत्तरी होगी. बिजनेस में दिन आपके लिए कुछ परेशानी और थकान से भरा हो सकता है. वर्कस्पेस पर बॉस के मुंह से आपके कार्य की तारिफ होगी. जॉब में तरक्की की स्थिति बनी हुई है . वर्कप्लेस पर परिश्रम से कार्य बनेंगे एवं दैनिक कार्य समय पर पूरा कर सकेंगे.
नौकरी-व्यवसाय में चल रही समस्या दूर होगी. खान-पान पर ध्यान दें जंक फूड से दूरियां बनाएं रखें. फैमिली में किसी से हो रहे मनभेद और मतभेद दूर होंगे. लाइफ पार्टनर के साथ दिन अच्छा गुजरेगा. सोशल प्लेटफॉर्म पर आपके फॉलोवर्स बढ़ेंगे. इंजीनियरिंग और मेडिकल स्टूडेंट के लिए दिन थोड़ा परेशानियों से भरा रहेंगे. “पतझड़ हुए बिना पेड़ पर नए पत्ते नहीं आतें, ठीक उसी तरह परेशानी और कठिनाई सहें बिना इंसान के अच्छे दिन नहीं आते.”
कर्क राशि (Cancer)-
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेगें जिससे संतान से सुख मिलेगा. लंबे समय से अटके किसी प्रोजेक्ट का श्रीगणेश कर सकते हैं उसके लिए सही समय है, सुबह 8.15 से 10.15 और दोपहर 1.15 से 2.15 के मध्य करना आपके लिए हितकर रहेंगे. बिजनेस में अपने सहयोग देंगे, चिंता दूर होगी, मन प्रसन्न होगा. जॉब या सर्विस के मोर्चे पर एक नए असाइनमेंट पर काम करना शुरू कर सकते हैं.
वर्कप्लेस पर प्रयास व सतर्कता से कार्य में सफलता मिलेगी. आलस को अपने ऊपर हावी ना होने दें. जीवनसाथी की हेल्प आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेंगी.फैमिली का माहौल आपके अनुकूल होने से आप अपने दिल की बात आसानी से रख पाएंगे. सेहत में सुधार आएगा. लेकिन फिर भी आपको कुछ सेहत को लेकर कुछ टेंशन हो सकती है.
बीबीए और मैनेजमेंट स्टूडेंट्स को सफलता पाने के लिए थोड़ी और मेहनत करनी पड़ेगी. स्पोर्ट्स पर्सन्स, स्टूडेंट्स और आर्टिस्ट्स को बड़े धमाके के लिए एफर्ट्स डबल करने होंगे.
सिंह राशि (Leo)-
चन्द्रमा 4वें हाउस में रहेगें जिससे मॉ की अच्छी सेहत के लिए मॉ दुर्गा को याद करें. ड्राई फ्रूट बिजनेस में माल समय पर न पहुंचने के कारण काफी नुकसान का सामना करना पड़ेगा. वर्कस्पेस पर आप अपने कार्य को लेकर अर्लट हो जाएं. निजी यात्रा में व्यर्थ की दौड़ धूप और व्यस्तता बनी रहेगी. सेहत के लिए मेडिटेशन को अपनी डेली रूटिन में एड करें.
फैमिली के किसी कार्य में किसी की हेल्प न मिलने से आप स्ट्रेस में रहेंगे. फैमिली में आपका व्यवहार थोड़ा चिड़चिड़ा हो सकता है. लव लाइफ में तनाव और दबाव को अपने ऊपर हावी ना होने दें. समाज के लोगों से किसी काम में मदद लेनी पड़ेगी. जीवनसाथी की कोई बात आपके दिल ठेस पहुंचा सकती है. स्टूडेंट्स को करियर रिलेटेड कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. “हर समस्यां के अवसर में कई अवसर छुपे होते हैं.”
कन्या राशि (Virgo)
चन्द्रमा तीसरे हाउस में रहेंगे जिससे छोटे भाई के संगत पर नजर रखें. सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से होटल, मोटल और रेस्टोरेंट में प्रॉफिट आपके हाथ लगने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेंगे. वर्कस्पेस पर सेट मांइड के चलते अपने कार्य को आसानी से पूर्ण कर लेंगे. फैमिली और सोसायटी में विवादों से बचकर रहें, ये आपकी मानसिक स्थिति को प्रभावित कर सकते हैं.
कामकाजी महिलाओं की आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. आप अपने पसंदीदा कार्य को समय पर करने में सफल होंगे. बुजुर्गों का आशिर्वाद आप पर बना रहेंगे.सोशियली लेवल से आप राजनीतिक रास्ते की तरफ बढ़ सकते हैं. स्टूडेंट्स के लिए टाईम अच्छा रहेंगे, स्टूडेंट्स के किसी नई स्ट्रीम की ओर झुकाव के संकेत मिल रहे हैं.
तुला राशि (Libra)
चन्द्रमा दूसरे हाउस में रहेंगे जिससे धन-निवेश होगा लाभ. बिजनेस में आप कुछ मुश्किलों को पार करते हुए सफलता हासिल करेंगे. “मुश्किलें केवल बेहतरीन लोगों के हिस्से में आती हैं क्योंकि वो लोग ही उसे बेहतरीन तरीके से अंजाम देने की ताकत रखते हैं.” बिजनेस में महत्वपूर्ण कार्यों पर धन व्यय होगा. नौकरी में उन्नति का शुभ अवसर मिलेगा. वर्कप्लेस पर गंभीर मुद्दों पर चर्चा करने में अपना समय बर्बाद कर सकते हैं, बच के रहें. वर्कस्पेस पर आप बॉस और सीनियर्स को अपने र्स्माट वर्क से से अपनी तरफ अट्रेक्ट करने में सफल होंगे.पेरेंट्स के साथ आपके रिलेशन मधुर होंगे.अनमेरिड के मेरिड होने के चांस बन सकते हैं. इकोनॉमिक ग्राफ के बढ़ने से आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी. सेहत को लेकर आपकी कुछ परेशानियों में कमी आएगी. स्टूडेंट्स अपने फिल्ड में सफलता प्राप्त करेंगे.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन रहेंगे शांत व खुशनुमा. पूरी एकाग्रता और दक्षता के साथ अपने बिजनेस में अच्छा कर सकेंगे. बिजनेस में हार्ड वर्क करके ही आप अपने बिजनेस को नई उंचाइयों पर ले जाने में सफल होंगे. “कड़ी मेहनत कभी थकान नहीं लाती, वह संतोष लाती है.”वर्कप्लेस पर आप अपने काम करने के बारे में बहुत उत्साही महसूस करेंगे. नौकरी में अपने लंबित कार्यों को पूरा करने में व्यस्त रहेंगे. सरकारी टेंडर आपके हाथ बिना किसी परेशानी के आसानी लगेंगे.
आंखों में झलन की समस्यां से आप परेशान रहेंगे फैमिली में आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है. आप और आपका जीवनसाथी किसी भी मामले पर आँखें बंद करके नहीं बैठे हैं, आप सजग हैं. आपका पारिवारिक और वैवाहिक जीवन सामान्य रहेंगे. दाम्पत्य जीवन में एक दूसरे को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे.
डिफेंस स्टूडेंट्स को अच्छे करियर अवसर मिल सकते हैं
धनु राशि (Sagittarius)
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे खर्चो को करने का प्रयास करें. सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट बिजनेस में आपके हाथ से कुछ अच्छे प्रॉजेक्ट्स निकल सकते हैं. बिजनेस में लगातार बैठकर काम करने से उकता सकते हैं. वर्कप्लेस, ऑफिस या जॉब मे एम्प्लॉइज पूरा कॉन्फिडेंस और कन्सन्ट्रेशन नहीं रख पाएंगे. सिर दर्द और मन में बेचौनी हो सकती है. वर्किंग स्किल में कमी आने से आप अपने कार्य समय पर पूर्ण नहीं कर पाएंगे.
फैमिली में किसी बात को लेकर आप आपको अपने अपने गुस्से पर कंट्रोल रखना होगा. अनिंद्रा की समस्यां से आप परेशान रहेंगे. संतान के एज्यूकेशन को लेकर आप चिंतित हो सकते हैं. “चिंता ऐसी डाकिनी, काट कलेजा खाए. वैद बेचारा क्या करें, कहां तक दवा लगाएं. अर्थात्ः- चिंता एक ऐसी चोर है जो सेहत चुरा लेती है. चिंता और व्याकुलता से पीड़ित व्यक्ति का कोई इलाज नहीं कर सकता.”अनॉफ़िशल ट्रैवलिंग हो सकती है. कॉम्पेटिटर एग्जाम डेट्स डिक्लेयर न होने से टेंशन में रहेंगे.
मकर राशि (Capricorn)
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे इनकम में होगी वृद्धि. पार्टनरशिप बिजनेस में कोर्ट कचहरी मामलें आपके पक्ष में आने से आपकी चिंता में कमी आएगी. वर्कस्पेस पर आपकी लगन ही आपके सेलेरी में ग्रॉथ करवा सकती है. फैमिली में आप पर जिम्मेदारी बढ़ सकती है. “हमें अपने आपको नहीं अपने उत्तरदायित्वों को गंभीरता से लेना चाहिए.”
जीवनसाथी की कुछ यादे आपकों सुकून दिलाएंगी. लव अफेयर स्मूदली आगे बढ़ सकेगा. डायबिटीज पर्सन को थोड़ा अवेयर रहना होगा. नकारात्मक पर्सन से दूरी बनाए रखनें में आपकी भलाई है. स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट्स और स्पोर्ट्स पर्सन्स मेहनत मशक्कत कर सकेंगे, ट्रेवलिंग की प्लानिंग बन सकती है.
कुंभ राशि (Aquarius)
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे पिता के पदचिनो पर चले. सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से पेपर कैरी बैग बिजनेस में दिन आपके लिए भाग्यशाली रहेंगे. आपके हाथ कोई बड़ा ऑडर लग सकता है. नौकरी में आपके लिए पुरानी बातों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ने का दिन है. वर्कस्पेस पर टारगेट को पूर्ण कर एम्पलाई ऑफ द मंथ का प्राइज अपने नाम करने मे सफल होंगे.
स्कीन डिज़िज आपकी परेशानी का कारण बन सकती है. फैमिली के साथ धार्मिक जगह पर जाने की प्लानिंग बन सकती है. वैवाहिक जीवन में हो रहे मनमुटाव दूर होंगे, रोमांस में दिन बितेगा. आपको अपने खर्चों पर लगाम बनाएं रखना होगा दिन आपके लिए बेहतर रहेंगे. स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट्स और प्लेयर्स व्यर्थ की चिंताओं में मिले हुए किसी अच्छे अवसर को न गवाएं.
मीन राशि (Pisces)
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेंगे जिससे आध्यात्मिक ज्ञान बढेगा. पॉलिटिकल निश्चित काल से आपकों कोई नया टेंडर मिलेगा जिससे बिजनेस की ग्रॉथ में इजाफा होगी. बिजनेस में दिन आपके लिए अतिरिक्त आय का है. नौकरी के लिए नए सिरे से अपनी प्राथमिकताएं तय करने का दिन है. वर्कस्पेस पर प्रमॉशन के चांसेज बन सकते हैं.
आपको अपने मन और मांइड पर कंट्रोल रखना होगा. फैमिली मेम्बर के साथ ट्रेवल की प्लानिंग बना सकते हैं. जीवनसाथी के मध्य हो रही मिसअंडरस्टेडिंग दूर होगी. वसा युक्त खान-पान को अपनी डाइट से दूर रखें. टेक्नोलॉजी और डिप्लोमा स्टूडेंट्स के लिए दिन कुछ कठिनाईयों भरा हो सकता हैं. “अपनी परेशानियों की वजह दूसरों को मानने से आपकी परेशानियां कभी कम नहीं हो सकती है.”