एक्सप्लोरर

Horoscope Today 27 August 2023: मिथुन, कन्या, मकर, कुंभ राशि वाले आज परिवार के साथ समय बिताएंगे, सभी राशियों का जानें आज का राशिफल

Horoscope Today 27 August 2023, Aaj Ka Rashifal: पंचांग के अनुसार आज का दिन कुछ राशियों के लिए शुभ साबित होगा, जानते हैं मेष राशि से मीन राशि तक का राशिफल (Rashifal).

Horoscope Today 27 August 2023, Aaj Ka Daily Horoscope: ज्योतिष के अनुसार 27 अगस्त 2023, रविवार का दिन महत्वपूर्ण है. आज रात्रि 09:33 तक एकादशी तिथि फिर द्वादशी तिथि रहेगी. आज सुबह 07:16 तक मूला नक्षत्र फिर पूर्वाषाढा नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, प्रीति योग, सर्वार्थसिद्धि योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा धनु राशि में रहेंगे. आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है.

सुबह 10.15 से 12.15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया एवं दोपहर 02.00 से 03.00 बजे तक शुभ का चौघडिया रहेगा. वहीं दोपहर 04:30 से 06:00 बजे तक राहुकाल रहेगा. अन्य राशि वालों के लिए रविवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-

मेष राशि (Aries)-
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेगा जिससे सामाजिक स्तर पर आपकी पहचान बढ़ेगी. बिजनेस से संबंधित किसी भी फैसले को लेते समय या योजना बनाते समय विशेषज्ञों और बुजुर्गों की सलाह जरूर लें उनकी सलाह मददगार साबित होगी.  प्रीति व सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से तरक़्क़ी के साथ-साथ वेतन बढ़ोतरी की उम्मीद भी आप इस दौरान कर सकते हैं.

प्रतियोगियों को करारा जवाब देने में सक्षम रहेंगे. पेशेवर ज़िंदगी में आपके पक्ष में परिणाम आएंगे. जहां तक रोमांस का सवाल है,तो कुछ प्यार भरी हलचल की संभावना बढ़ गई है. विद्यार्थी अपने क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकेंगे. सफलता हासिल करने से, वह अपने स्कूल में सम्मान और पुरस्कार के अधिकारी होंगे.

वृषभ राशि (Taurus)-
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे ददियाल में हो सकती है समस्या. बिजनेसमेन को अपने गुप्त शत्रुओं से सावधान रहना चाहिए,उनके साथ संभलकर कार्य करें, नुकसान पहुंचाने की फिराक में हैं. बिजनेसमैन को अधिक लाभ नहीं मिल पाएगा जिससे वो व्यथित रहेंगे. नौकरीपेशा को वेतन में कटौती और नौकरी से निकाले जाने का डर सताएगा. परिवार में किसी भी विवाद में न पड़े अन्यथा आपके रिश्ते बिगड़ सकते हैं. आपको धैर्य धारण करने की आवश्यकता है.

कुछ ऐसे नये मित्र आपके जीवन में आ सकते हैं, जो भविष्य में आपके काम आएंगे. परिवार में कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. विवाहित जीवन में आपका साथी आपको शक की निगाहों से देख सकते हैं,आप किसी प्रकार की गलती न करें. विद्यार्थी अति आत्मविश्वास से बचें ओर अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें.रविवार के दिन परिवार के साथ छोटी यात्रा पर जाने की योजना रद्द हो सकती है.

मिथुन राशि (Gemini)-
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे जीवनसाथी से सम्बधों में मधुरता आऐगी. बिजनेस में बिना रिसर्च किए नए-नए प्रयोग न करें क्योंकि यह प्रयोग वित्तीय रुप से आपको कमजोर कर देंगे. नए बिजनेस में अपना पैसा निवेश करें ताकि कदम आपका एक कदम सफलता की ओर.अनुभव कम होने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ेगा. कार्यक्षेत्र पर लगातार कार्य पर ध्यान केंद्रित करने से पदोन्नति मिल सकती है.

रविवार के दिन आप खुले दिल से अपने परिवार वालों से बात कर पाएंगे जिससे आपके बिगड़े काम बनेंगे. प्रियतम के साथ संवाद में मधुरता आ सकती है. बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें साथ ही आप और अपने बच्चों को भी योग प्रणायाम कराएं.  खिलाड़ियों को अपनी दमदार व्यक्तित्व के कारण घर से लेकर समाज तक सभी के बीच आकर्षण के केंद्र बनेंगे. 

कर्क राशि (Cancer)-
चन्द्रमा छठें हाउस में रहेंगे जिससे पुरानी बीमारी से छुटकारा मिलेगा. बिजनेस में काफी समय से रुके हुए काम पूरे होंगे. साथ ही आपके ग्राहक आपको नए काम देंगे. प्रीति,सवार्थसिद्धि योग के बनने से नौकरी में बदलाव और तबादला के प्रयास  सफल होंगे. समय प्रतिकूल रहेगा और इसके कारण खर्चे भी अधिक हो सकते हैं. परिवार में बड़ों को स्वास्थ्य संबंधित समस्या हो सकती हैं.

उनकी देखभाल करना आपका कत्वर्य  बनता है. आपका विनम्र स्वभाव ही, आपके रिश्ते की डोर को मजबूती देगा. सामाजिक और राजनितिक स्तर पर परिवार का नाम रोशन करेंगे. यात्रा की योजना को अभी थोड़े समय के लिए रोक दें. विदेश में पढ़ाई करने के इच्छुक विद्यार्थी को इस समय किसी दूसरी भाषा का ज्ञान भी लेना चाहिए, मातृभाषा के अलावा कोई दूसरी भाषा सीखने का समय है.

सिंह राशि (Leo)-
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगे जिससे विद्यार्थी  अपनी पढ़ाई के तरीके में बदलाव करें. व्यापारी वर्ग की बात करें तो कारोबार को बढ़ाने के लिए लोन लेने का विचार बना सकते हैं. बिजनेस को यदि किसी विदेशी कम्पनी से जुड़ने का प्रस्ताव मिला है तो उस पर विचार अवश्य करें क्योंकि विदेश कम्पनी के साथ साझेदारी आपके बिजनेस के लिए अति उत्तम है. अगर आप नौकरी में बदलाव करना चाहते हैं,तो समय आपके पक्ष में है.

संचार कौशल की बदौलत आप कई बडे़ सेमीनार का हिस्सा बन सकते हैं.दाम्पत्य जीवन में शांति बढ़ेगी.रविवार के दिन परिवार के साथ सुकून के पल बिता पाएंगे.“जो दिन परिवार के साथ बिते वो जिंदगी और जो परिवार के बिना बिते वो उम्र.” आप अपनी सेहत पर जरूर ध्यान दें, कोशिश करे कि पानी तांबे की ग्लास में पिए. विद्यार्थी  आने वाले परीक्षा में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करेंगे. 

कन्या राशि (Virgo)
चन्द्रमा चौथे हाउस में रहेंगे जिससे मां की सेहत अच्छी रहेगी . बिजनेस को रुपए-पैसे से संबंधी नुकसान हो सकता है, इसलिए लेन-देन करते समय सतर्कता बरते तो अच्छा होगा. कार्यक्षेत्र पर आप नरम कौशल पर ध्यान दें जिससे आपकी नेतृत्व गुणवत्ता में सुधार हो सकें. आप जल्दबाजी में किसी पारिवारिक फैसले को ना लें,क्योंकि यह फैसला आपके रिश्तों में दरार पैदा कर सकता है.

आपके काम में तब ही सुधार आएगा जब आप पहले से अच्छा प्रदर्शन करेंगे. पारिवारीक जीवन में परिवार के साथ आपके संबंध बिगड़ सकते हैं इसलिए आप थोड़ा धैर्य रखें. विवाहित जीवन में उतार-चढ़ाव आ सकता है. विद्यार्थी स्वयं को इधर-उधर की बातों पर लगाने से अच्छा है, कि सफलता पाने के लिए आप अपने क्षेत्र पर ध्यान दें. आप अपनी जीवनशैली में योगा और ध्यान करें. 

तुला राशि (Libra)
चन्द्रमा तीसरे हाउस में रहेंगे जिससे मित्र व रिशतेदारो की मदद करें. बिजनेस को बढ़ा सकते हैं इसके लिए आप कुशल को रखें .प्रीति,सवार्थसिद्धि योग के बनने से कार्यस्थल पर आपको सफलता मिलेगी और कुछ लोग नौकरी को बदल  सकते हैं. पूरे दिन के काम को प्राथमिकता के अनुसार समय सारिणी  तय कर लिया जाए तो पूरे दिन को सफल बनाया जा सकता है. कार्यक्षेत्र पर अपनी योजनाओं को थोड़ा रोकें या उन पर फिर से विचार करें.

पिता से आपके संबंध बिगड़ सकते हैं और उनकी सेहत में गिरावट भी देखी जा सकती है.आप बहुत ज्यादा अवसादग्रस्त महसूस करेंगे, आप योगा व ध्यान को अपनी  जीवनशैली में अपना सकते हैं.जीवन साथी के बीच हुई गलतफहमी अब दूर होगी, आपका रिश्ता और मजबूत होगा. विद्यार्थी  को मन की बात परिवार से साझा करनी चाहिए, उनके साथ बातें साझा करने से चिंता कम होगी. रविवार के दिन परिवार के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम पर जाने की योजना बन सकती है. 

वृश्चिक राशि (Scorpio)
चन्द्रमा दूसरे हाउस में रहेंगे जिससे सत्कर्म का आशीर्वाद मिलेगा.ऑनलाइन बिजनेस में आपको आय का लेखाचित्र ऊपर जाता हुआ दिखाई देगा. बिजनेस में दिन आपके लिए अतिरिक्त आय मिलने का है. नौकरी के लिए नए सिरे से अपनी प्राथमिकताएं तय करने का दिन है. कार्यक्षेत्र पर आपके मालिक आपसे किसी काम को लेकर नाराज हो सकते हैं आप अपने कार्य पर ध्यानकेंद्रित करना शुरू करें.

अनपेक्षित धन लाभ के योग बना रहे हैं. कड़ी मेहनत से की गई किसी योजना में आपको सफलता मिल सकती है.“आज मेहनत कमाई से ज्यादा करो, एक दिन कमाई मेहनत से ज्यादा होगी.”आपको पेट दर्द, बुखार, सरदर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. खिलाड़ी और विद्यार्थी को मन की शांति के लिए कुछ समय एकांत में व्यतीत करना चाहिए, एकांत में समय बिताकर वह मन को हल्का महसूस करेंगे. 

धनु राशि (Sagittarius)
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे बढेगा आत्म विश्वास व आत्म-साहस.बिजनेस में बिक्री क्षेत्र से जुड़े लोग आज ऑनलाइन काफी व्यस्त रह सकते हैं. प्रीति, सवार्थसिद्धि योग के बनने से कार्यक्षेत्र पर आपकी मेहनत का फल आपको पदोन्नति या वेतन बढ़ोतरी के रूप में मिलेगा. नौकरी और पेशेवर जीवन के बारे में उत्साहजनक बातें सुनेंगे साथ ही आश्चर्यजनक वित्तीय लाभ के योग है. कार्यक्षेत्र पर नए संपर्क बनेंगे जो लाभकारी होंगे.

अचानक से आपके खर्च में बढ़ोतरी आपके लिए चिंता का कारण बन सकती है. स्वास्थ्य को लेकर आपको सावधान रहने की जरूरत है. विद्यार्थी अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अतिरिक्त शिक्षा पर ध्यान दें. पढ़ाई से थोड़ा समय निकालकर आप योगा और ध्यान भी करें जिससे आपका दिमाक ताजा रहेगा. विद्यार्थी,कलाकार और  खिलाड़ी  कठिनाइयों से पार पा लेंगे. आधिकारिक कार्य से दूसरे शहर की यात्रा करनी पड़ सकती है लेकिन सावधानी जरूर बरते. 

मकर राशि (Capricorn)
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे बढ़ेगे खर्च रहें सावधान. बिजनेस में लाभ न के बराबर होने से आपकी परेशानी  बढे़गी. बिजनेस में बहुत कुछ हासिल करना चाहेंगे लेकिन अगर जल्दबाजी में निर्णय लिए गए तो आपको नुकसान होगा. नौकरी या सेवा में आपको कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. कार्यक्षेत्र पर अपने प्रतिद्वंद्वियों पर नजर रखना उचित होगा क्योंकि वे आपकी गतिविधियों को रोकने का प्रयास करेंगे. बेरोजगार व्यक्ति स्वतंत्र या परामर्श कार्य शुरू कर सकते है.

समय की कमी के चलते आप जीवनसाथी के साथ सुकून के पल नहीं बिता पाएंगे. घर परिवार में मांगलिक कार्यक्रमों के होने पर आपकी जेब से कुछ अधिक पैसा खर्च हो सकता है,ऐसे कार्यक्रमों में धन का खर्च तो होता ही है. विद्यार्थी  अपनी जीवनशैली में योग व ध्यान करें, जिससे आपका तनाव का स्तर कम होगा और आपके नंबर में इजाफा होगा. छोटी यात्रा आपके दिमाग के नकारात्मक विचार को कम करेगा.

कुंभ राशि (Aquarius)
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे लाभ बढ़ाने के लिए योजना बनाएं.व्यवसाय में साझेदारी की सोच रहे हैं तो इसे टाल कर स्वयं नए  व्यवसाय की शुरुआत करें. इसके लिए सुबह 10.15 से 12.15 और दोपहर 2.00 से 3.00 के मध्य का समय आपके लिए हितकर रहेगा. व्यवसाय में महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए अच्छा दिन है. कार्य स्थल पर आपका अच्छा काम आपके मालिक की नज़रों में आ सकता है और आपको पदोन्नति मिल सकती है.

स्वास्थ्य को लेकर इस दौरान गंभीर होने की जरूरत है, इसके लिए आप उचित और संतुलित आहार लेना सुनिश्चित करें. घर में किसी बात को लेकर वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है. वैवाहिक जीवन में धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होगी. विद्यार्थी, कलाकार और खिलाड़ी अपने-अपने कार्यों में जोर-शोर से जुटे रह सकेंगे.

मीन राशि (Pisces)
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे राजनीति में किसी से नोक-झोंक हो सकती है. व्यवसायियों की मेहनत और धैर्य के बल पर काम सफल होंगे जिसके चलते उनकी व्यवसाय से संबन्धित समस्याओं का अंत होगा. आपके कठोर परिश्रम से कंपनी को एक बड़ी डील मिल सकती है, इससे आपकी आय में वृद्धि होगी. कार्यस्थल पर कोई महत्त्वपूर्ण कार्य आपके हक और कमाई में इज़ाफ़ा करवा सकता है.व्‍यावसायिक दृष्टि से दिन काफी अच्छा साबित हो सकता है.

जीवनसाथी से अपने दिल की बातें साझा करें .आप अपने गुस्से पर काबू रखें वरना आप किसी परेशानी में फंस सकते हैं. “क्रोध एक ऐसा श्राप है जो मनुष्य स्वयं को देता है.”सिरदर्द होना,चक्कर आना, पेट में दर्द जैसी समस्याएं आपको हो सकती हैं.  रविवार को परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जाने की प्लानिंग बन सकती है. वैवाहिक जीवन में सुख के लिए कुछ खास कर सकेंगे। संतान की ओर पूरा ध्यान देंगे. विद्यार्थियों को अपने क्षेत्र में ध्यान देने की ज्यादा जरूरत है.

Numerology: इस मूलांक के लोगों पर शनि रहते हैं खास मेहरबान, बन जाते हैं सारे काम

Dharma LIVE

ABP Shorts

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

Lal Krishna Advani: फिर बिगड़ी BJP के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत, अस्पताल में भर्ती
फिर बिगड़ी BJP के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत, अस्पताल में भर्ती
चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, जानिए कितने दिन तक रहे CM?
चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, जानिए कितने दिन तक रहे CM?
Sonakshi Sinha अपनी ही फिल्म के सीक्वल से आउट, किसने दिया जोरदार झटका?
सोनाक्षी सिन्हा अपनी ही फिल्म के सीक्वल से आउट, किसने दिया जोरदार झटका?
'मुझे बिहार का सुशांत सिंह राजपूत बनाया जा रहा है...' Khesari Lal Yadav ने क्यों कही थी ऐसी बात? खुद किया खुुलासा
'मुझे बिहार का सुशांत सिंह राजपूत बनाया जा रहा है' खेसारी लाल ने क्यों कही थी ऐसी बात?
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Hathras Stampede: बाबा के फरार होने की पूरी टाइमलाइन सामने आई | ABP NewsHathras Stampede: हाथरस हादसे के बाद बाबा के कामकाज, आश्रम और फंडिग की होगी पड़तालHathras Accident: हाथरस में मौत का मुजरिम कौन ?, पटियाल की ‘हाथरस रिपोर्ट। Satsang।Hathras StampedeHathras Accident: 121 परिवारों में शोक...वजह 'भोले' का 'भ्रमलोक'? Satsang। Hathras Stampede

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
Lal Krishna Advani: फिर बिगड़ी BJP के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत, अस्पताल में भर्ती
फिर बिगड़ी BJP के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत, अस्पताल में भर्ती
चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, जानिए कितने दिन तक रहे CM?
चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, जानिए कितने दिन तक रहे CM?
Sonakshi Sinha अपनी ही फिल्म के सीक्वल से आउट, किसने दिया जोरदार झटका?
सोनाक्षी सिन्हा अपनी ही फिल्म के सीक्वल से आउट, किसने दिया जोरदार झटका?
'मुझे बिहार का सुशांत सिंह राजपूत बनाया जा रहा है...' Khesari Lal Yadav ने क्यों कही थी ऐसी बात? खुद किया खुुलासा
'मुझे बिहार का सुशांत सिंह राजपूत बनाया जा रहा है' खेसारी लाल ने क्यों कही थी ऐसी बात?
हाथरस मामले में हाईकोर्ट के इस रिटायर्ड जज की अगुवाई में बनी कमेटी, 2 पूर्व IAS भी शामिल
हाथरस मामले में हाईकोर्ट के इस रिटायर्ड जज की अगुवाई में बनी कमेटी, 2 पूर्व IAS भी शामिल
प्याज की बंपर पैदावार के लिए किसान भाई इन बातों का रखें खास ध्यान, होगा तगड़ा मुनाफा
प्याज की बंपर पैदावार के लिए किसान भाई इन बातों का रखें खास ध्यान, होगा तगड़ा मुनाफा
पेपर लीक केस में मास्टर माइंड गिरफ्तार, दबोचने के लिए कभी भक्त तो कभी डिलीवरी ब्वॉय बनी पुलिस
राजस्थान: पेपर लीक केस में मास्टर माइंड गिरफ्तार, दबोचने के लिए कभी भक्त तो कभी डिलीवरी ब्वॉय बनी पुलिस
काजू की खेती से आप हो सकते हैं मालामाल, ये मिट्टी और इतना टेंपरेचर है सबसे जरूरी
काजू की खेती से आप हो सकते हैं मालामाल, ये मिट्टी और इतना टेंपरेचर है सबसे जरूरी
Embed widget