Horoscope Today 11 December 2022, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope: पंचांग के अनुसार आज दोपहर 04:14 तक तृतीया तिथि फिर चतुर्थी तिथि रहेगी. आज रात्रि 08:35 तक पुनर्वसु नक्षत्र फिर पुष्य नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, लक्ष्मीनारायण योग, ब्रह्म योग का साथ मिलेगा.
अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा दोपहर 01:51 के बाद कर्क राशि में रहेगे. आज का शुभ समय दो है. सुबह 10:15 से 12:15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एवं दोपहर 02:00 से 03:00 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा. वहीं दोपहर 04:30 से 06:00 बजे तक राहुकाल रहेगा. आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-
मेष राशि- बिजनेस में मुश्किल समय में किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह आपके लिए उपयोगी साबित होगी. किसी घनिष्ठ व्यक्ति से संबंधित कोई अनहोनी होने से मन व्यथित रहेगा. आपके प्लान फेल हो सकते है. आपके खर्चे बढ़ सकते है. वर्कस्पेस पर ध्यान रखें कि बिना अनुभव के कोई भी कार्य ना करें. नौकरी करने वाले लोगों का काम बढ़ सकता है. साथ काम करने वाले और दोस्तो से मदद नहीं मिल पाएगी. रविवार के दिन आपको मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी. आपकी वाणी आक्रामक और आहत हो सकती है. आपकी जीवनसाथी के साथ कुछ समस्याएं रहेंगी क्योंकि आप अहंकारी व्यवहार करते हैं. अचानक आर्थिक हानि होने की संभावना है. विद्यार्थियों को अपने फील्ड में सफल होने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने होंगे. बीमार पड़ सकते हैं या खुद को घायल कर सकते हैं.
वृषभ राशि- नौकरी में अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए भी अतिरिक्त प्रयासों की जरूरत है. दाम्पत्य जीवन सुखद बना रहेगा. नजदीकी संबंधियों तथा मित्रों के साथ पार्टी संबंधी मनोरंजक प्रोग्राम भी बन सकता है. सामंजस्यपूर्ण और खुशहाल दिन व्यतीत करेंगे. अपने परिवार के सदस्यों की कंपनी का आनंद लेंगे. जीवनसाथी से भावनात्मक रिश्ता और गहरा होने की संभावना है. कुछ लोगों को घर से काम करते रहना पड़ेगा. विद्यार्थियों को छोटे भाई बहन की तरफ से कुछ फायदा हो सकता है. किसी भी तरह का जोखिम लेने से परहेज करें साथ ही वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतें. अचानक कोई बड़ा सौदा भी हो सकता है.
मिथुन राशि- विद्यार्थियों को कुछ जटिलताओं से जूझना पड़ेगा. बिजनेस में इस समय आर्थिक गतिविधियों को और अधिक बेहतर बनाने के लिए किए गए प्रयास सफल होंगे. आय के स्त्रोत भी बढ़ेंगे. प्रयासरत युवाओं को अपने करियर से संबंधित कोई समस्या का समाधान मिलने से सुकून और राहत रहेगी. ब्रह्म, वासी, सुनफा और लक्ष्मीनारायण योग का साथ मिलने से नौकरी में काम बनने के योग बन रहे हैं. कामकाज समय पर पूरे हो पाएंगे और काम में मन भी लगेगा. ऑफिस में अधिकारियों से मतभेद दुर होंगे. इस रविवार पर रिश्तों के मामले में आपको संभलकर रहना होगा. मानसिक और शारीरिक रूप से आप परेशान हो सकते हैं. आप दिन भर चुस्त बने रहेंगे जिससे आपके महत्वपूर्ण काम में देरी होने की कोई संभावना नहीं रहेगी.
कर्क राशि- वासी और सुनफा योग बनने से व्यवसायी लोगों को सामान्य से अधिक लाभ कमाने की संभावना है. साझेदारों के बीच समझ बढ़ेगी. कुछ सकारात्मक सुनेंगे. आपको अपनी इच्छाशक्ति और निर्णय क्षमता दोनों बढ़ाने की कोशिश करनी होगी. करियर से संबंधित नकारात्मक बातों पर ध्यान न दें. वर्कस्पेस पर आपको अपने हिस्से से ज्यादा काम करना पड़ सकता है. रविवार पर दोस्तों से मदद मिल सकती है. रिलेशनशिप ठीक-ठाक बना रहेगा किसी भी प्रकार के उतार-चढ़ाव नहीं रहेंगे. आपको कुछ गैरकानूनी काम करने के लिए किसी के द्वारा लुभाने की संभावना है. आप एक महत्वपूर्ण पेशेवर परियोजना के बारे में निश्चिंत रह सकते हैं. विद्यार्थियों के लिए यह एक सकारात्मक दिन होगा. आपका स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा. दान पर कुछ व्यय हो सकता है.
सिंह राशि- बिजनेस में किसी की भी रणनीति पर अमल करने से पहले उस पर उचित सोच विचार अवश्य कर लें अन्यथा कोई आपकी भावनाओं का नाजायज फायदा उठा सकता है. इस समय कोई भी यात्रा को स्थगित रखें, क्योंकि इसकी वजह से आपके कई महत्वपूर्ण काम रुक सकते हैं. पेशेवर मोर्चे पर समस्याओं और झगड़ों को सुलझाने में व्यस्त रहने की संभावना है. नौकरीपेशा लोगों के काम से अधिकारी नाखुश हो सकते हैं. सोचे हुए काम पूरे नहीं होंगे. आप कल्पना करेंगे जैसे कि कुछ बुरा होने वाला है और दूसरों को भी तनाव दे सकते है न, ऐसा करने से बचें. आपकी संतान कुछ गलत करके आपको दुःखी कर सकती है. घर में सामंजस्य कम रहेगा. विद्यार्थियों को अपनी नकारात्मकता पर नियंत्रण करना होगा. आपको अपच होने की संभावना है.
कन्या राशि- बिजनेस में ग्रह स्थिति सुखद बनी हुई रहेगी जिससे दिन आपके लिए अन्य दिनों के मुकाबले बेहतर रहेगा. आपका पारिवारिक जीवन शांतिपूर्ण रहेगा लेकिन अपने परिवार के सदस्यों के साथ संवेदनशील मामलों पर चर्चा न करें. आपकी महत्वाकांक्षाएं नई सफलता की ओर बढ़ेंगी. कोई भी कार्य करने से उससे संबंधित पूरी जानकारी हासिल करने से यह कार्य सुगम हो जाएंगे. धन प्राप्त होने की संभावना है. लेकिन आपका खर्च अधिक रहेगा. यदि नौकरी की तलाश में है तो अपने प्रयास जारी रखें और आप सफल होंगे. विद्यार्थियों के व्यक्तित्व में वृद्धि होगी और आप आसानी से लोगों को प्रभावित कर पाएंगे. सेहत के मामले में दिन आपके फेवर में रहेगा.
तुला राशि- आपकी सेहत ठीक रहेगी लेकिन आपको खान-पान में सावधानी बरतनी चाहिए. बिजनेस में संपर्क सूत्रों और जन संपर्क को और अधिक बेहतर बनाने की जरूरत है. उत्पादन के साथ-साथ मार्केटिंग पर भी ध्यान दें. कामकाज में आ रही रुकावटें इस दिन दूर हो सकती है. सुनफा, वासी और लक्ष्मीनारायण योग के बनने से नौकरीपेशा लोगों को आगे बढ़ने के मौके मिल सकते हैं, साथ ही कोई अच्छी खबर भी आपको मिल सकती है. घर परिवार में सुकून भरा माहौल रहेगा. युवा वर्ग की दोस्ती प्रेम संबंधों में बदल सकती हैं. अपने जीवनसाथी के साथ विनम्रता से बात करने की जरूरत है. खिलाड़ियों को अभ्यास के दौरान अपने गुस्से के प्रकोप और अपमानजनक बोलचाल को नियंत्रित करना चाहिए.
वृश्चिक राशि- वर्कस्पेस पर आपके कार्य अच्छी तरह से आगे बढ़ेंगे लेकिन निर्णय लेते समय भावुक न हो. वरिष्ठ लोगों से पारिवारिक संबंध सौहार्दपूर्ण रहेंगे. भावनाओं और प्यार का इजहार करेंगे. रविवार पर कुछ बातों की चर्चा करते समय पार्टनर के सामने हिचकिचाहट महसूस हो सकती है, फिर भी खुलकर बोलने की कोशिश जरूर करें. विद्यार्थियों आसानी से आगे बढ़ेंगे और कुछ सकारात्मक परिणाम प्राप्त करेंगे. कभी-कभी अपनी शारीरिक और मानसिक ऊर्जा में कमी महसूस करेंगे. बिजनेस से संबंधित छोटे-मोटे उतार-चढ़ाव बने रहेंगे, लेकिन किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होगा. आपकी कामयाबी में वृद्धि होगी.
धनु राशि- बिजनेस को ध्यान में रखते हुए मार्केट में बिना मतलब किसी से भी ना उलझे. तथा अपने स्वभाव में सौम्यता और ठहराव रखें. आपके नजदीकी लोग ही आपके कार्य में बाधा डाल सकते हैं. दिन भर तनाव में रहेंगे. आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव आ सकता है. वर्कस्पेस पर कामकाज में असफलता मिलने के योग हैं. प्रशासनिक अधिकारियों के लिए ये दिन अशुभ रह सकता है. शारीरिक तनाव के साथ-साथ भावनात्मक तनाव भी रहेगा. जीवनसाथी की दिल से कंपनी की कमी महसूस करेंगे. आपके सारे करीबी दिल से आपके दोस्त नहीं है, सोच विचार के बाद ही भरोसा करें. विद्यार्थियों के आलसी होने की संभावना है. सेहत गड़बड़ रहेगी.
मकर राशि- पारिवारिक सुख शांति तथा खुशनुमा माहौल बना रहेगा. परंतु संतान की गतिविधियां और संगति पर नजर रखना जरूरी है. वरना किसी मुसीबत में भी पड सकते हैं. व्यवसायिक गतिविधियों में निवेश करने के लिए समय अनुकूल है. भविष्य में फायदेमंद साबित होगी. पार्टनरशिप से जुड़े बिजनेस में अभी परिस्थितियां पहले से बेहतर होंगी. आर्थिक स्थिति में भी सुधार होने की संभावना है. किसी जटिल समस्या के समाधान में पिता का सहयोग उपयोगी साबित होगा. युवाओं को जॉब की प्लेसमेंट संबंधी शुभ सूचना मिलेगी. भाग्य पक्ष में होने से विद्यार्थियों के जीवन में कोई बड़ी समस्या खड़ी नहीं होगी. असंतुलित खान-पान से परहेज रखें. वायु विकार व जोड़ों में दर्द जैसी समस्या बढ़ सकती है.
कुंभ राशि- विद्यार्थियों के लिए यह एक सकारात्मक दिन होगा. वासी, सुनफा और लक्ष्मीनारायण योग के बनने से बिजनेस में पैसों की आवक बढ़ती हुई नजर आ रही है, आपके द्वारा निवेश करने के लिए प्रयास भी बढ़ाए जाएंगे. इस निवेश से आप खुद को आर्थिक रूप से स्थिर बनाने की कोशिश करेंगे. ऑफिस की गतिविधियों के प्रति आकर्षित होंगे और आपको कुछ नई जिम्मेदारियां भी दी जा सकती हैं. बाधाएं और मुश्किलें अब दूर होने लगेगी. सोचने की बजाय अपने काम पर अधिक ध्यान केंद्रित करें और स्थितियां धीरे-धीरे आपके पक्ष में हो जाएंगी. आपका पारिवारिक जीवन शांतिपूर्ण बना रहेगा लेकिन दम्पतियों के बीच तनाव की कुछ संभावना रहेगी. सेहत का ध्यान रखना होगा.
मीन राशि- नौकरीपेशा लोगों को फायदा हो सकता है. आपके कामकाज से अधिकारी खुश हो सकते हैं. नई जिम्मेदारियां आपको मिल सकती हैं. बिजनेस में हार्डवर्क का समय है. सफलता जरूर मिलेगी. अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में भी सफल रहेंगे. दूसरों की सलाह की अपेक्षा अपने फैसले को ही मानें. विदेश जाने के लिए प्रयासरत लोगों की निराशा दूर होगी. धन लाभ होने के भी योग बन रहे हैं. आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है. आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा. इस रविवार आप परिवार में आ रही कुछ परेशानियां को खत्म करने में सफल होंगे. सेहत के मामले में भी समय अच्छा रहेगा. विद्यार्थियों फालतु और बेकार की गतिविधियों में अपना समय बर्बाद न करें. पेट दर्द हो सकता है.