Horoscope Today 14 December 2022: वृषभ राशि, कन्या राशि, कुंभ राशि वाले सावधान, सभी राशियों का जानें आज का राशिफल
Horoscope Today 14 December 2022, Aaj Ka Rashifal: 14 दिसंबर 2022, बुधवार का दिन ज्योतिष शास्त्र की दृष्टि से विशेष है. इस दिन मेष राशि से मीन राशि तक का जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal).
Horoscope Today 14 December 2022, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope: पंचांग के अनुसार आज रात्रि 11:42 तक षष्ठी तिथि फिर सप्तमी तिथि रहेगी. आज मघा नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, लक्ष्मीनारायण योग, विष्कुम्भ योग का साथ मिलेगा. चन्द्रमा सिंह राशि में रहेगे. आज का शुभ समय दो है. सुबह 07:00 से 09:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एवं शाम 5:15 से 6:15 बजे तक लाभ का चौघड़िया रहेगा. वहीं दोपहर 12:00 से 01:30 बजे तक राहुकाल रहेगा. आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-
मेष राशि- विद्यार्थी भय और डर को छोड़कर आत्मविश्वास से काम लें. व्यवसायिक गतिविधियों के लिए समय सामान्य रहेगा. स्टाफf तथा कर्मचारियों के सहयोग से परिस्थितियों में सुधार भी हो सकता है. जोखिम भरे कामों में दिलचस्पी न लें. आप बहुत धैर्यवान तथा आशावादी रहें और निश्चिंत रहें कि ग्रह स्थिति आपके पक्ष में होते ही भाग्य आप पर मुस्कुराएगा. नौकरीपेशा व्यक्तियों को किसी प्रोजेक्ट को लेकर परेशानी आ सकती हैं. जीवन साथी तथा परिवार जनों का उचित सहयोग बना रहेगा. मित्र और परिवार के साथ घूमने-फिरने और मनोरंजन में भी समय व्यतीत होगा. तनाव और तनाव को अपने ऊपर हावी ना होने दें. इससे आप शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ और ऊर्जावान महसूस करेंगे. सेहत के मामले हल्का बुखार आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है.
वृषभ राशि- बिजनेस में दिन के दूसरे पक्ष में परिस्थितियां कुछ विपरीत भी हो सकती हैं. आपको संभलकर रहना होगा, अन्यथा किसी नुकसान का सामना करना पड़ेगा. ऐसी स्थिति और कोई बात आपको चिड़चिड़ा बनाएगी. धन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. वर्कस्पेस पर विरोधी सक्रिय हो सकते हैं, सर्तक रहें. घर के बड़े बुजुर्गों के स्वास्थ्य संबंधी भी चिंता रहेगी. फैमली में किसी से धोखें का सामना करना पड़ेगा. भविष्य में सर्वोत्तम परिणाम प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी ढिलाई ना बरतें और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते रहें. यह एक चुनौतीपूर्ण समय है, संभलकर रहें. आपकी माता के स्वास्थ्य की खराबी आपकी परेशानियां बढ़ा सकती है.
मिथुन राशि- सुनफा, लक्ष्मीनारायण और वासी योग के बनने से बिजनेस मीटिंग में आपके अंदर कुछ खास उपलब्धि हासिल करने का जज्बा रहेगा. और काफी हद तक सफल भी होंगे. अपने प्रिय जनों की मुश्किल समय में उनकी मदद करना आपको खुशी देगा. अधूरे कार्य को पूरा करने में सक्षम होंगे. आपका सकारात्मकता आपके अतीत की कड़वाहट को भी मीठी यादों में बदल देगा. नौकरी करने वालों के लिए यह दिन लाभदायक है. जीवनसाथी के सहयोग से रुका हुआ कार्य संपन्न होगा. कुछ व्यावधान भी रहेंगे, फिर भी आपका उत्साह और आत्मविश्वास सफलता देने में सहायक होगा. खिलाड़ी मैदान पर इस समय शारीरिक रूप से भी स्वयं को तंदुरुस्त महसूस करेंगे.
कर्क राशि- काम से संबंधित अनुशासन को बढ़ाने की आवश्यकता होगी. जल्दबाजी में कोई गलत निर्णय आपके द्वारा लिया जा सकता है. वासी और सुनफा योग के बनने से कर्मक्षेत्र की बाधाएं समाप्त होंगी. सकारात्मक चिंतन आपको अग्रसर करेगा और सफलता पाने में सहायक होगा. धार्मिक कार्यों में मन लगाएं. इस मुश्किल समय में मानसिक तौर पर आप मजबूत रहेंगे. प्रेम संबंधों में उतार-चढ़ाव नजर आ सकता है, लेकिन मानसिक स्वरूप से कोई भी बात तकलीफ दायक नहीं होगी. सामाजिक कार्य या राजनीति से जुड़े लोगों के लिए कुछ विशेष उपलब्धि होगी. विद्यार्थी आप अपने लक्ष्य तक पहुंच जाएंगे लेकिन आपका मन स्पष्ट होना चाहिए. पेट दर्द बीच-बीच में तकलीफ देता रहेगा. बिजनेस में पुरानी आदतों को बदलने के लिए कुछ ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है. तय किए गए लक्ष्य पर टिके रहना आपके लिए संभव हो सकता है.
सिंह राशि- अगर बीमार लोगों की सेवा में आपकी रूचि है तो अपने सहयोगियों की मदद लें और आगे की योजनाएं बनाएं. वासी योग के बनने से बिजनेस में कड़े और बहुत जरूरी फैसले आप ले सकते हैं. साथ ही समस्या सुलझाने में भी सक्षम रहेंगे. कार्यक्षेत्र में जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं. किसी कर्मचारी की वजह से समस्याएं भी आ सकती हैं. ऑफिस के काम भी पूरे होंगे. अपने कार्य में जीवनसाथी का सहयोग आप की चिंताओं को कम करेगा. वर्कस्पेस आपका दृष्टिकोण बहुत आशावादी है और ऐसा लगता है कि आप इस समय कोई बुरा निर्णय नहीं ले सकते. गृह उपयोगी वस्तुओं में वृद्धि होगी. प्रेम संबंधों में एक दूसरे के लिए समय निकालना संबंधों में मजबूती लाएगा. स्वास्थ्य ठीक रहेगा. परंतु वर्तमान वातावरण की वजह से लापरवाही करना उचित नहीं है. विद्यार्थी ऑन लाइन पढ़ाई में ध्यान केंद्रित कर पाने में सफल होंगे.
कन्या राशि- प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थी ऑन लाइन पढ़ाई में अपने आपको तैयार नहीं कर पाने से परेशान रहेंगे. जिससे उनका दिमाग में तनाव रहेगा. बिजनेस में तकनीक पर ज्यादा खर्च होने से आपका बजट गड़बड़ा सकता है. जो आपके लिए परेशानियां खड़ी करेगा. आप बिजनेस की बारीकियों को समझने के लिए संघर्ष करेंगे और केवल नियमित काम करके ही आप अपनी लाइन पर नियंत्रण हासिल करेंगे. आर्थिक तनाव रहेगा. वर्कस्पेस पर मित्रों से कुछ नकारात्मक परिवर्तन आ सकते हैं, कोई तीसरा व्यक्ति आप दोनों के बीच झगड़े की वजह बन सकता है. किसी नजदीकी संबंधों के व्यक्तिगत जीवन में चल रही परेशानियों की वजह से चिंता रहेगी. घर के वरिष्ठ सदस्यों की सलाह पर अवश्य अमल करें. मोटापे को लेकर आप परेशान रहेंगे.
तुला राशि- जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. पिता की डायबिटीज परेशान कर सकती है. बिजनेस में कोई सरकारी टेंडर का काफी समय से कोई रुका हुआ कार्य पुनः शुरू कर रहे हैं, तो आप प्रातः 7:00 से 9:00 और शाम 5:15 से 6:15 बजे के मध्य करना आपके लिए शुभफलदायी रहेगा. संपन्न हो सकता है, इसलिए प्रयासरत रहे. दिन की शुरुआत सुखद होगी. वर्कस्पेस पर युवा वर्ग सूझबूझ और व्यवहार कुशलता द्वारा अपने भविष्य संबंधी योजनाओं पर अमल करना शुरू कर सकते हैं. आपको यही सलाह दी जाती है कि हठ छोड़कर इन परिवर्तनों को सकारात्मक रूप से स्वीकार करें. विद्यार्थी अच्छे से पढ़ने, समझने में कामयाब रहेंगे और उनका हौसला बुलंद होगा. सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में रहेगा. पुरानी बिमारियों से राहत महसूस होगी.
वृश्चिक राशि- खिलाड़ी का रचनात्मक कार्यों की तरफ झुकाव हो सकता है. बिजनेस में जो बित चुका है उसे याद करके उदासी महसूस हो सकती है. जितना हो सके उतना भविष्य से संबंधित बातों पर ध्यान रखें. व्यापार संबंधित बातों को सुधारने के लिए अपने क्षेत्र के पारंगत व्यक्ति की सहायता लेना जरूरी होगा. वर्कस्पेस पर किसी पुराने मित्र के साथ मुलाकात हो सकती है. इस समय आपका परिवार आपकी प्राथमिकता रहेगा, और आपके दोस्त और रिश्तेदार आपकी वृद्धि और सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. घर में रहते हुए कोई नया कौशल सीखने. लाइफ पार्टनर आप पर प्यार लुटाएगा. लक्ष्मीनारायण, वासी और सुनफा योग बनने से आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, फिर भी चिंतित रहेंगे. स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ठीक नहीं.
धनु राशि- बिजनेस से जुड़े व्यवसायिक रणनीति को धरातल पर लाने का विचार कर रहे हैं, तो 7:00 से 9:00 और शाम 5:15 से 6:15 बजे के मध्य करें आपके लिए हितरकर रहेगा. महत्वपूर्ण ऑर्डर मिलेंगे, लेकिन उनको समय पर पूरा करना आपकी काबिलियत पर निर्भर करता है. वर्कस्पेस पर आप में सभी परिस्थितियों में भी शांत बने रहने की कला है. घर में उचित समय ना दे पाने से जीवनसाथी तथा परिवार जनों की नाराजगी रहेगी. कुछ समय उनके साथ डिनर अथवा मनोरंजन संबंधी कार्यों में व्यतीत करें. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थी को किसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले परीक्षा की तैयारी करने में और अधिक मेहनत की जरूरत है. वर्तमान वातावरण की वजह से योग और व्यायाम को नियमित रखना जरूरी है. ब्लड प्रेशर तथा की डायबिटीज संबंधी जांच नियमित रूप से करवाएं.
मकर राशि- पार्टनरशिप बिजनेस में ध्यान रखें कि गलतफहमी की वजह से आपसी संबंधों में कुछ मनमुटाव की स्थिति बन सकती हैं. हालांकि कुछ लोग जलन के कारण आपके कार्य में विघ्न डालने के लिए सक्रिय भी रहेंगे. बिजनेस में वित्तीय निर्णय सोच समझकर लें. वर्कस्पेस पर बेकार की गतिविधियों में अपना समय और ऊर्जा बर्बाद न करें. चुनौतियों और कठिनाइयों के बीच आपको रास्ता खोजने की आवश्यकता होगी. परिवार में किसी बात को लेकर मनमुटाव की स्थितियां आपके लिए चिंता का विषय बन सकता है. आपको अपनी वाणी और गुस्सें पर नियंत्रण रखना होगा. विद्यार्थी अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाएंगे. स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ठीक नहीं.
कुंभ राशि- वर्कस्पेस पर व्यस्त रहेंगे और आप चल रही परियोजनाओं को पूरा करेंगे और नई शुरुआत करेंगे. जीवनसाथी और आपकी माँ के बीच संबंध अच्छे रहेंगे, जिसकी वजह से आपको भी बहुत खुशी होगी. संतान के दायित्व की पूर्ति होगी. थकान का असर आपकी सेहत पर पड़ेगा. विद्यार्थी के चारों ओर के तनाव के माहौल में पढ़ाई करना आसान नहीं होगा. सेहत के मामले में आपको सतर्क रहे चोट-चपेट के शिकार हो सकते है. बिजनेस मीटिंग में कोई शुभ समाचार मिलने से दिन खुशनुमा व्यतीत होगा. भविष्य संबंधी किसी योजना पर भी विचार-विमर्श होगा. वरिष्ठ सदस्यों की सलाह तथा मार्गदर्शन का अनुसरण करना आपके भाग्य को और अधिक प्रबल करेगा.
मीन राशि- बिजनेस में आप अपनी क्षमता पर विश्वास बनाए रखें. जिस लक्ष्य को आप काफी दिनों से पाना चाहते हैं, उससे संबंधित निर्णय लेकर बड़े काम की शुरुआत कर सकते हैं. करियर को आगे बढ़ाने के लिए सकारात्मक विचार से नए विकल्प खुलेगें. घर से संबंधित किसी भी जिम्मेदारी को निभाते समय सलाह जरूर मानें. परिवार के लोगों के बीच सामंजस्य बिठाने के लिये इस समय आपको काफी प्रयास करने पड़ेंगे. विद्यार्थी को बढ़ती प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुए कठिन अध्ययन और तैयारी की जरूरत रहेगी यह अधिक प्रयास करने का सही समय है. कमर दर्द और कमर में जकड़न अधिक रहेगी.