Horoscope Today 15 December 2023, Aaj Ka Daily Horoscope: ज्योतिष के अनुसार 15 दिसंबर 2023, शुक्रवार का दिन महत्वपूर्ण है. आज रात्रि 10:31 तक तृतीया तिथि फिर चतुर्थी तिथि रहेगी. आज सुबह 08:11 तक पूर्वाषाढा नक्षत्र फिर उत्तराषाढा नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, पराक्रम योग, वृद्धि योग, ध्रुव योग, गजकेसरी योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा दोपहर 01:45 के बाद मकर राशि में रहेंगे.
आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है. सुबह 08:15 से 10:15 बजे तक लाभ - अमृत का चौघडिया एंव दोपहर 01:15 से 02:15 बजे तक शुभ चौघडिया रहेगा. वहीं सुबह 10:30 से 12:00 बजे तक राहुकाल रहेगा.अन्य राशि वालों के लिए शुक्रवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-
मेष राशि (Aries)-
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे पिता के पदचिन्हों पर चले. वृद्धि, ध्रुव, गजकेसरी योग के बनने से बिजनेस में कुछ बदलाव करने से आपको धन लाभ हो सकता है. ऑफिस में कूल माइंड होकर वर्क को कम्पलीट करेंगे. जीवनसाथी पर किसी बात को लेकर आप गुस्सा हो सकते है. नई पीढ़ी भविष्य को लेकर आगे की तैयारी में जुट जाएंगे.
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर किसी कार्य को सेम डे करना आपके लिए अच्छा रहेगा. फैमिली में किसी मांगलिक कार्यक्रम को लेकर खुशी का माहौल बना रहेगा. स्टूडेंट्स को सफलता पाने के लिए समय का ध्यान रखते हुए अपनी स्टडी में एकाग्रता बनाएं रखनी होगी. "धन को बर्बाद करने पर तो आप केवल निर्धन होते है, लेकिन समय को बर्बाद करने के बाद आप अपने जीवन का एक हिस्सा गंवा देते है."
वृषभ राशि (Taurus)
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेंगे जिससे आध्यात्मिक चेतना जगेगी. बिजनेस में आपको अपने सपने कम्पलीट करने के लिए ज्यादा कोशिशें करनी पड़ेगी . "सपनों को सच करने का सबसे आसान तरीका है जाग जाना ."बिजनेसमैन को दोपहर बाद कुछ परेशानियों को सामना करना पड़ेगा. वर्कस्पेस पर आपको टीम को लिड करने के लिए कहा जा सकता है.
एम्पलॉइड का मनचाही जगह पर ट्रांसफर होने की खुशखबरी मिल सकती है. फैमिली के साथ लाँग ड्राइव पर जाने की प्लानिंग बन सकती है. शादीशुदा जीवन में लव और अट्रैक्शन बढ़ेगा. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर किसी कार्य को करने से पहले उसके बारे में रिसर्च करने के बाद ही करें. स्टूडेंट्स और आर्टिस्ट को सीनियर्स का साथ मिलेगा. खिलाड़ियों को अपने क्षेत्र में सक्सेस हाथ लगेगी.
मिथुन राशि (Gemini)-
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में किसी से अनबन हो सकती है. मार्केट में फंसे पैसे को आने में देरी होगी, जिसका असर बिजनेस की आर्थिक स्थिति पर पड़ेगा. पार्टनरशिप बिजनेस में पार्टनर से हिस्सेदारी को लेकर वाद-विवाद हो सकता है. वर्कस्पेस पर कार्यों को पूर्ण करने में संघर्ष का सामना करना पड़ेगा. एम्प्लॉइड पर्सन को सतर्क रहना होगा, कोई अपना ही आपको धोखा दे सकता है.
खिलाड़ियों जॉइंट पैन के दर्द से परेशान रहेंगे जिससे वो अपनी प्रेक्ट्सि पर ध्यान नहीं दे पाएंगे. जीवनसाथी के साथ झगड़े के कारण दिन बेकार जाएगा. फैमिली में हो रहे घरेलु विवाद को लेकर आप परेशान रहेंगे. बिज़नेस रिलेटेड ट्रिप किसी कारण से कैंसिल करनी पड़ सकती है. आलस्य और लापरवाही के कारण स्टूडेंट्स and आर्टिस्ट को हार का सामना करना पड़ेगा . "हार एक सबक है, जो खुद को सुधारने का मौका देती है."
कर्क राशि (Cancer)
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे पति-पत्नी में मतभेंद हो सकता है. बिजनेस में प्रॉफिट की गाड़ी आगे बढ़ेगी जिससे आप बिजनेस में क्या कुछ आगे करना है उसके बारें विचार करेंगे. किसी अनजान पर्सन से आपको बिजनेस में फायदा पहुंचाया जा सकता है. वर्कप्लेस पर बेटर रिजल्ट प्राप्त करने के लिए आप अपने काम पर ध्यान फॉकस करें. एम्प्लॉइड पर्सन को बॉस की बातों को ध्यान से सुनना चाहिए वो आपकी लाइफ के लिए ट्रेनिंग पाइंट हो सकता है.
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आप फुल एनर्जी में रहेंगे जिससे आपके कार्य टाइमली कम्पलिट होंगे. फैमिली में किसी बड़ी प्रॉब्लम का सलूशन बुजुर्गों व आपकी मध्यस्ता से ही होगा. जीवनसाथी के साथ अच्छे मोमेंट बिताएंगे. सेहत के मामले में थोड़ी थकान महसूस होगी. स्टूडेंट्स स्टडी को लेकर सचेत हो जाएं .
सिंह राशि (Leo)-
चन्द्रमा छठें हाउस में रहेंगे जिससे ज्ञात व अज्ञात शत्रुओ से छुटकारा मिलेगा. वृद्धि, ध्रुव, गजकेसरी योग के बनने से बिजनेस में हार्ड वर्क और डेडिकेशन से आप अपने बिजनेस की ग्रॉथ में इजाफा करेंगे. कार्यस्थल पर आपको अपनी स्किल्स शाइन करने पर फोकस करना होगा. शादीशुदा जीवन में आपका सिंपल बिहेवियर दिन के साथ-साथ जीवन को भी बेहतर बनाएगा.
किसी समाजिक मंच पर आप किसी की बुराई करने से बचें. खिलाड़ियों सेहत में सुधार के लिए आप मैडिटेशन और योग को अपनी लाइफ स्टाइल में ऐड करें. स्टूडेंट्स को किसी प्रोजेक्ट को कम्पलीट करने के लिए सीनियर और टीचर का अनुभव काम आएगा. "अनुभव पेड़ की चोटी में लगा वो फल है, जिसको पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, लेकिन उसका स्वाद सबसे मीठा होता है ."फैमिली के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जाने की प्लानिंग बन सकती है.
कन्या राशि (Virgo)
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ. वृद्धि, ध्रुव, गजकेसरी योग के बनने से बिजनेस मे तेजी आएगी, साथ ही आप ऑडर टाइमली कम्पलिट करने में सफल होंगे. बिजनेसमैन को बिजनेस में फैमिली का सर्पोट मिलेगा. वर्कस्पेस पर सीनियर्स आपके कार्यों से खुश होंगे. एम्प्लॉइड पर्सन के अटका हुआ टिए. डिए क्लियर हो सकता है.
रिलेशन में मीठास लाने के प्रयास में आप सफल होंगे. जीवनसाथी के साथ बैठकर पुरानी बाते ताजा करेंगे. सोशल लेवल पर आपको किसी की सलाह मिल सकती है. "किसी की सलाह से रास्ते जरूर मिलते है पर मंजिल तो खुद की मेहनत से ही मिलती है . "पर्सनल और प्रोफेशनल ट्रेवलिंग की प्लानिंग बन सकती है.
तुला राशि (Libra)
चन्द्रमा चौथें हाउस में रहेंगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाओ में आऐगी कमी. बिज़नेस में लेबर स्ट्राइक को लेकर आपको कुछ कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा. मार्केट में आपके प्रॉडक्ट्स की बिक्री डाउन होने से आपकी परेशानियां बढ़ेगी. गलत व्यवहार के कारण वर्कस्पेस पर आपकी समस्यां बढ़ सकती है. जिसमें आपको सुधार लाना चाहिए.
घरेलु कार्य में आपको शांति धारण कर लेनी चाहिए. जीवनसाथी की कोई बात आपको टेंशन दे सकती है. सेहत के मामले में सतर्क रहें प्रोसेस्ड फ़ूड से दूरी बनाएं रखें. खिलाड़ियों प्रैक्टिस ध्यान से करें चोट लग सकती है. नई पीढ़ी को बुजुर्गों से कुछ सिखने को मिलेगा. सामाजिक स्तर पर काम को टालमटोल करने से दुरियां बनाकर रखने में आपको फायदा होगा . "कम शिकायते कम बहाने और कम टालमटोल अधिक सफलता पाने का यही मूल मंत्र है."
वृश्चिक राशि (Scorpio)
चन्द्रमा तीसरें हाउस में रहेंगे जिससे छोटी बहन की संगत पर नजर रखें. वृद्धि, ध्रुव, गजकेसरी योग के बनने से बिजनेस में नए कांटेक्ट बनेंगे जिससे आपको नए कॉन्ट्रेक्ट मिलेगी और आपके बिजनेस की इनकम में इजाफा होगा. बिजनेस में कुछ नया करने की प्लानिंग बना सकते है. वर्कप्लेस पर स्मार्ट वर्क्स से आप सभी के चहिते बन जाएंगे.
एम्पलॉइड पर्सन को कोई गुड न्यूज प्राप्त हो सकती है. खिलाड़ियों के किसी इवेंट के बाद बॉडी पेन की समस्यां रहेगी. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आ रही परेशानियों को दूर करने में बड़ों की मौजुदगी रहेगी. शादीशुदा जीवन में रिलेशन को स्ट्रांग करने में सफल होंगे. फैमिली में प्रॉपर्टी से रिलेटेड किसी काम के लिए आपकी सलाह सभी मानेंगे. कॉम्पिटिटिव एग्जाम में सफल होने के लिए स्टडी में एकाग्रता लानी होगी.
धनु राशि (Sagittarius)
चन्द्रमा दूसरें हाउस में रहेंगे जिससे फाईनेश से लाभ होगा. बिज़नेस में प्रॉफिट के साथ-साथ आपके एक्सपेंडिचर भी बढ़ेंगे. बिजनेस में डे स्टटिंग के साथ आपके अधुरे कार्य पूर्णता की और बढ़ेंगे. आपके स्मार्ट वर्क को देखते हुए वर्कप्लेस पर विरोधियों को जलन होगी. बेरोज़गार पर्सन के द्वारा की गई मेहनत का फल उन्हें मिलेगा . जीवनसाथी के साथ दिन का एंजॉय करेंगे. खिलाड़ियों और आर्टिस्ट अपने-अपने फिल्ड में अपना बेस्ट तो नहीं दे पाएंगे लेकिन ठीक-ठाक प्रदर्शन को दोहराएंगे.
प्रोफेशनल लाइफ में से कुछ समय निकालकर फैमिली के साथ बिताए. सोशल लेवल पर आपके कार्य की सभी जगह पर चर्चा होगी. स्टूडेंट्स को सफल होने के लिए आत्मविश्वास के साथ कड़ी मेहनत पर ध्यान देना होगा . "जिस तरीके से दीपक को जलाने के लिए बाती और तेल की जरूरत पड़ती है, उसी तरीके से आदमी को सफल होने के लिए आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत की जरूरत पड़ती है."
मकर राशि (Capricorn)
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे विवेक में होगी वृद्धि. ध्रुव, गजकेसरी योग के बनने से बिजनेस में टीम वर्क से ऑडर समय कम्पलिट करेंगे. कार्यस्थल पर आपको बिहेवियर सभी को सतर्क करेगा.ऑफिस में पुरूष को महिला से और महिला को पुरूष से फायदा हो सकता है. खिलाड़ियों के हेल्थ से रिलेटेड आ रही कुछ प्रॉब्लम दूर होगी, जो उनके दिन को बैहतर बनाएंगा.
सभी मेंबर की प्रजेंस में फैमिली के साथ धार्मिक कार्य की रूपरेखा बन सकती है. जीवनसाथी को खुश करने में आप सफल होंगे. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपको अपने कार्य दृढ़ निश्चय के साथ करने होंगे तब ही आपके लिए फायदेमंद रहेगा. "दृढ़ निश्चय वह संकल्प है, जा आपको कड़ी मेंहनत से थकने के बाद भी डटकर खड़े रहने को कहता है . "स्टूडेंट्स के लिए दिन बेहतर रहेगा .
कुंभ राशि (Aquarius)
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे विदेशी से हानि होगी. पार्टनरशिप बिजनेस में आपको रोज के मुकाबले कम प्रॉफिट हाथ लगेगा, जिसका मुख्य कारण आपका आलस्य ही रहेगा. बिजनेस से संबंधित कागजों को संभालकर रखें. एम्प्लॉइड पर्सन को सीनियर्स के द्वारा किसी कार्य को लेकर प्रेशर किया जा सकता है. बेरोज़गार लोगों के कोशिशे करने के बाद भी असफलता हाथ लगेगी.
इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स का ज्यादा यूज करने से आंखों से संबंधित कुछ समस्यां का सामना करना पड़ेगा. आप अपनी फैमिली के साथ समय नहीं बिता पाएंगे. एक्टिविटी में लगे रहने से स्टूडेंट्स का ध्यान स्टडी से भटकने से स्टडी में कमजोर होंगे. "जो कुछ भी तुमको कमजोर बनाता है, शारीरिक बौद्धिक या मानसिक . उसे जहर की तरह त्याग दो ."ट्रैवलिंग करते समय हेल्थ को लेकर अर्लट रहें .
मीन राशि (Pisces)
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे अपने कर्तव्यों को पहचानकर पुरा करें. वृद्धि, ध्रुव, गजकेसरी योग के बनने से फिटनेस इक्विपमेंट्स बिज़नेस में आप किसी बड़ी चैन से जुड़ेंगे जिसका आपको अच्छा खासा फायदा होगा . कार्यस्थल पर आप मेंटली डिस्टर्बेद हो सकते है. खिलाड़ियों और आर्टिस्ट की कमजोरी के चलते सेहत गड़बड़ा सकती है, उन्हें अपनी सेहत के प्रति अर्लट रहना होगा.
पॉलिटिशियन के लिए दिन खुशियों से भरा रहेगा, उन्हें कोई बड़ा पद मिल सकता है, जिसकी वो चाह रख रहे थे. फैमिली में सभी के साथ आपकी बॉडिंग बेहतर रहेगी. जीवनसाथी के साथ फनी मूड में टाइम स्पेंड करेंगे. अचानक हो रही ट्रेवलिंग के कारण आपके अटके हुए कार्य कम्पलिट होंगे. स्टूडेंट्स को अगर अपना जीवन संवारना हैं, तो उसे अपनी शिक्षा पर ध्यान देना होगा . “शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है, जिससे आप दुनियां को बदल सकते है ."
Vidai Gifts: विदाई के समय बेटी को भूलकर भी नहीं देनी चाहिए ये चीजें, चली जाती है लक्ष्मी