एक्सप्लोरर

Horoscope Today 3 February 2023: मेष, मिथुन राशि वाले आज ना करें किसी काम में जल्दबाजी, जानें आज का राशिफल

Horoscope Today 3 February 2023, Aaj Ka Rashifal: 3 फरवरी 2023, शुक्रवार का दिन बहुत खास है. मेष से मीन राशि तक सभी राशियों का जानें आज का राशिफल (Rashifal).

Horoscope Today 3 February 2023, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope:आज रात्रि 09:29 तक चतुर्दशी तिथि फिर पूर्णिमा तिथि रहेगी. आज सुबह 09:15 तक पुनर्वसु नक्षत्र फिर पुष्य नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, प्रीति योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग व वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा कर्क राशि में रहेंगे.

आज का शुभ समय दो है. दोपहर 12:15 से 01:30 बजे तक अभिजीत मुहूर्त एवं दोपहर 02:30 से 03:30 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा. वहीं सुबह 09:00 से 10:30 बजे तक राहुकाल रहेगा.  
    
मेष राशि (Aries Horoscope)
चन्द्रमा चौथे हाउस में रहेंगे जिससे माँ की अच्छी सेहत के लिए माँ दुर्गा को याद करें. वर्कस्पेस पर काम को निपटाने के लिए काम को जल्दी करना होगा, लेकिन याद रखें काम जल्दी करने के चक्कर में गलती की बिलकुल भी गुंजाइश न रहें. जो व्यापारी आर्डर लेकर माल स्पलाई का काम करते हैं, स्पलाई समय पर न कर पाने के कारण वह तनाव में रह सकते हैं. नई पीढ़ी सिर्फ अपने काम से काम रखें, दूसरों के वाद-विवादों से खुद को दूर रखें वरना प्रशासन के कोप का भाजन बनना पड़ सकता है. काम करने वाली महिलाएं कार्य को लेकर व्यस्त दिखेगी, लेकिन एक निगाह बच्चों पर भी रखनी चाहिए, उनके स्वास्थ्य को लेकर सजग रहें. प्रेगनेंट लेडीज खानपान को लेकर सतर्क रहें साथ ही डॉक्टर से रुटीन चेक-अप कराती रहें क्योंकि अचानक हेल्थ में गिरावट की आशंका है.

वृषभ राशि (Taurus Horoscope)
चन्द्रमा तीसरे हाउस में रहेंगे जिससे दोस्त करेंगे मदद. वासी, प्रीति और सुनफा योग के बनने से जॉब से जुड़े लोगों के लिए बदलाव का समय है, यदि वह इस समय सक्रिय होकर नई नौकरी की तलाश करेंगे तो निश्चय ही उन्हें अच्छी नौकरी मिल जाएगी. बिजनेसमैन प्रॉपटी में निवेश करने की योजना बना सकते हैं. प्रॉपटी में निवेश करने से उन्हें अपेक्षित लाभ होने की संभावना है. वीकेंड पर स्टूडेंट्स के ऊपर से पढ़ाई का बोझ कुछ कम होता नजर आ रहा है. टेस्ट खत्म होने से वह कुछ चैन की सांस ले पाएंगे. कामकाजी औरतें घर की साफ-सफाई के अलावा सजावट पर भी ध्यान दें, यदि संभव हो तो घर की वस्तुओं का स्थान परिवर्तन कर सकती है. रोगों को लेकर स्थितियां अनुकूल रहेंगी, इसलिए सेहत को लेकर डरने की कोई बात नहीं है.

मिथुन राशि (Gemini Horoscope)
चन्द्रमा दूसरे हाउस में रहेंगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेंगे.वर्कस्पेस पर ईमानदारी के साथ सभी कार्य पूरे करने होंगे.वासी और सुनफा योग के बनने से वीकेंड पर होटल, मोटल और  रेस्टोरेंट बिजनेस से जुड़े बिजनेसमैन भोजन के स्वाद और साफ सफाई पर विशेष ध्यान देंगे जिससे आपके बिजनेस के ग्राफ में इजाफा होगा. जो स्टूडेंट्स आगे की पढ़ाई के लिए विदेश जाने की चाह रख रहें है उन्हें जल्दी ही कोई शुभ समाचार मिलने की संभावना है. ससुराल पक्ष में कोई मांगलिक कार्य का आयोजन होने पर उसमें शामिल होने का सपरिवार निमंत्रण मिल सकता है. गले से संबंधित टॉन्सिल जैसी दिक्कत हो सकती हैं इसलिए ठंडी व खट्टी चीजों का परहेज करें.

कर्क राशि (Cancer Horoscope)
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे बढे़गा आत्म-सम्मान. वीकेंड पर ऑफिस के किसी भी प्रोजेक्ट को दूसरों के भरोसे न छोड़ें. जिस जिम्मेदारी को आपने लिया है उसे स्वयं ही पूरा करने की कोशिश करें. बिजनेस के लिए किसी भी तरह का सरकारी या गैर सरकारी कर्ज ले रखा है तो उसे चुकाने का समय आ गया है. स्टूडेंट्स के टॉरगेट पूरे होने पर उनका दिन प्रसन्नता और उल्लास से भरा रहेगा. खुशियां मनाने के साथ ही भगवान को धन्यवाद कहें और उन्हें मीठे का भोग लगाएं. हल्का खाना व तरल पदार्थों का सेवन अधिक करें, एसिडिटी की दिक्कत हो सकती हैं.

सिंह राशि (Leo Horoscope)
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे बढे़गे खर्च रहे सावधान. वर्कस्पेस पर कार्य को लेकर लापरवाही और नियमों का उल्लंघन न करें, गलतियां अधिक होने पर बॉस बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. इंपोर्ट एक्सपोर्ट के बिजनेसमैन को थोड़ा सतर्क रहने की आवश्यकता है. किसी भी माल को भेजने या मंगाने से पहले उसकी अच्छे से जांच पड़ताल कर लें. स्टूडेंट्स का मन कुछ अशांत रहने वाला है, इसलिए भगवान का स्मरण करते रहें और यदि जाप आदि करते हैं तो उसे बढ़ा दें. नकारात्मक ग्रह कलह पैदा कर सकते हैं, लेकिन अपनी समझदारी दिखाते हुए वाद-विवाद की स्थिति पैदा न करें और शांति से बात को सुलझाने की कोशिश करें. आर्थिक प्लानिंग से परिवार का भविष्य सुरक्षित करने की कोशिश करें, अपने साथ-साथ घर के अन्य सदस्यों को भी सेविंग करने की सलाह दें. अचानक तबीयत खराब होने की आशंका है, इसलिए स्वास्थ्य के साथ किसी भी तरह की लापरवाही न करें.

कन्या राशि (Virgo Horoscope)
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे बडे़ भाई से मिलेगी खुशखबरी.वर्कस्पेस पर सहकर्मी के साथ विवाद करने से बचें, वरना आपकी छवि खराब हो सकती है जिसका असर आपके करियर पर भी पड़ेगा. बिजनेसमैन के लिए आय के साथ-साथ व्यय के भी रास्ते बनते दिखाई दे रहें है इसलिए पहले से ही हाथ समेट कर चलें. स्टूडेंट्स मन की शांति के लिए पूजा-पाठ के साथ-साथ कोई धार्मिक ग्रंथ भी पढ़ सकते हैं जिससे की मन को शांति मिलेगी. परिवार के किसी सदस्य आपकी किसी समस्या का हल निकालने में आपकी मदद करेंगे, इसलिए उनके साथ समस्या को सांझा जरूर करें. सेहत के मामले में जो लोग विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त हैं और दवाओं का सेवन करते हैं वह दवाओं को समय से लेना न भूलें.

तुला राशि (Libra Horoscope)-
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेगा जिससे राजनीति में हो सकती है उन्नति.नौकरीपेशा लोगों की बात करें तो वह कामकाज के लिए सहकर्मी की मदद करते नजर आएंगे. बिजनेसमैन जितना हो सके उधार लेने से बचें क्योंकि उधार भविष्य में परेशानी बढ़ा सकता है. जरूरी होने पर सोच-समझकर ही लें. पढ़ाई मे आ रही मुसीबत से बाहर निकलने के लिए स्टूडेंट्स को सजग होकर प्रयास करने होंगे, इसके अलावा वह अपने दोस्तों की मदद ले सकते हैं. लाभ देख कर खर्च कतई न करें, लेकिन जरूरी होने पर अवश्य करें, आपको आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ सकता है. धूल-मिट्टी वाली जगह पर जाने से परहेज करें, निकले भी तो मास्क पहनकर ही निकले अन्यथा एलर्जी की समस्या हो सकती है.

Vaibhav Laxmi Vrat: शुक्रवार के दिन मां वैभव लक्ष्मी का व्रत दिलाता है धन-दौलत और प्रतिष्ठा, जानें व्रत की संपू्र्ण विधि

वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope)
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेगा जिससे अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य.वर्कस्पेस पर इधर-उधर की बातों की जगह जरूरी काम पर फोकस बनाए रखें और काम को समय पर पूरा करने की कोशिश करें. वासी और सुनफा योग के बनने से बिजनेस की उन्नति के लिए किसी अनुभवी व्यक्ति के साथ धन निवेश की प्लैनिंग बना सकते हैं. उनकी बनाई गई प्लैनिंग से बिजनेस में तेजी की रफ्तार देखने को मिल सकती है. 

नई पीढ़ी का मन अशांत हो सकता है इसलिए अपना अधिकतर समय महत्वपूर्ण कार्यों में ही लगाएं और उसमें ध्यान दें. किसी जरूरतमंद परिवार को भोजन की आवश्यकता हो तो उसकी व्यवस्था करें, उम्मीद लेकर आए इंसान को खाली हाथ न लौटाएं. सेहत को लेकर सजग रहें हेल्थ की वजह से मुंह और गले से संबंधित कुछ दिक्कतें आ सकती हैं.

धनु राशि (Sagittarius Horoscope)
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे ददियाल में हो सकती है समस्यां. ऑफिस के छूटे हुए काम को सबसे पहले पूरा कर लीजिए. अन्यथा विरोधी आपके इस आलस्य का आपके विरूद्ध हथियार बना सकते है, जिससे आप परेशानी में पड़ सकते हैं. डाटा मेनेजमेंट बिजनेस करने वाले लोग सजग रहें और अपना डाटा सेव करते चलें क्योंकि डाटा खोने की आशंका है.

नियम औक कानून की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए समय उपयुक्त चल रहा है. बात करें परिवार की तो आप अपने कर्तव्यों को अच्छे से पूरा करने की कोशिश करें इसलिए अपने घर के बड़े-बुजुर्गों की सेवा करें और उनकी जरूरतों का ध्यान रखें. सेहत के मामले में यदि नशे का सेवन करते हैं सचेत हो जाएं मुंह और गले से संबंधित परेशानियां घेर सकती हैं.

मकर राशि (Capricorn Horoscope)
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे साझेदारी के बिजनेस से होगा लाभ. वर्कस्पेस पर बेटर परफॉरमेंस पर बॉस की सराहना मिलेगी, इसी तरह अच्छा काम करते रहें. पार्टनरशिप बिजनेस में बिजनेस करने वाले बिजनेसमैन को अच्छे लाभ के होने की संभावना बन रहीं है, इसलिए अपने पार्टनर के साथ हमेशा तालमेल बनाकर चलें. साथ ही अगर आप बिजनेस का विस्तार करने की प्लैनिंग बना रहे है, तो दोपहर 12:15 से 1:30 और 2:30 से 3:30 बजे के मध्य करें.

नई पीढ़ी को घनिष्ठ रिश्तों के महत्व को समझना होगा साथ ही उनका आदर भी करना होगा. फैमली में किसी बात को लेकर तनाव हो सकता है लेकिन संतुलित रहते हुए वातावरण को प्रफुल्लित रखें. सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में नही है, यदि जरूरी नहीं हो तो इस समय किसी भी तरह की यात्रा से परहेज करें क्योंकि लंबी यात्रा बीमारी का कारण बन सकती है.

कुंभ राशि (Aquarius Horoscope)
चन्द्रमा छठे हाउस में रहेंगे जिससे ज्ञात व अज्ञात शत्रुओं से छुटकारा मिलेगा. वर्कस्पेस पर एक दूसरे की काम करने में मदद करें, जिससे दोस्ती का रिश्ता यूं ही मजबूत बना रहें. सोने और चांदी के दाम में वृद्धि होने के कारण सुनार को भारी मुनाफा होने की प्रबल संभावना है. खिलाड़ी का छोटी-छोटी बातों को लेकर मुड कुछ ज्यादा ही खराब होने की आशंका है, खुश रहने का प्रयास करें. ऑफिस के कामों के साथ-साथ आपकी कुछ जिम्मेदारी घर के बच्चों की तरफ भी बनती है इसलिए उनकी परवरिश पर ध्यान दें और उन्हे अच्छे संस्कार देने की कोशिश करें. वीकेंड पर हेल्थ को लेकर ब्लड प्रेशर से जूझ रहे मरीजों को और सतर्कता बरतनी होगी.

मीन राशि (Pisces Horoscope)
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगे जिससे संतान से सुख मिलेगा. वर्कस्पेस के अधिकतर जरुरी काम की लिस्ट रेडी करके, उस लिस्ट के अनुसार ही काम करना चाहिए. कंटेंट, मीडिया और प्रोडक्शन बिजनेसमैन अपना डाटा सेफ करते चलें, क्योंकि जरुरी डाटा और कंटेंट को नुकसान हो सकता है.स्टूडेंट्स अपने करियर को लेकर ढील न बरतें, अभी की लापरवाही बाद में बहुत भारी पड़ सकती है. वीकेंड पर कोई भी फैसला लेते समय परिवार वालों की इच्छाओं का मान जरूर रखें, जिसमें सभी की खुशी छिपी हो. सेहत के मामले में बिजली का काम करते समय पूरी सावधानी बरतें, क्योंकि अपनी सुरक्षा अपने ही हाथों में है.

 

Dharma LIVE

ABP Shorts

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

अमित शाह के साथ महायुति की बैठक में क्या-क्या हुआ? एक तस्वीर बयां कर रही पूरी Inside Story
अमित शाह के साथ महायुति की बैठक में क्या-क्या हुआ? एक तस्वीर बयां कर रही पूरी Inside Story
Rohini School Bomb Threat: रोहिणी के वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल में बम धमाके की धमकी, खाली कराया गया कैंपस
रोहिणी के वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल में बम धमाके की धमकी, खाली कराया गया कैंपस
Divorce Ke Liye Kuch Bhi Karega Season 1 Review: इस सीरीज को Divorce ही दे दीजिए, अच्छे Idea को किया बर्बाद
डिवोर्स के लिए कुछ भी करेगा रिव्यू: इस सीरीज को 'डिवोर्स' ही दे दीजिए, अच्छे आइडिया को किया बर्बाद
पाकिस्तान की हालत टाइट, Champions Trophy से पहले इंग्लैंड ने दे डाला तगड़ा झटका
पाकिस्तान की हालत टाइट, Champions Trophy से पहले इंग्लैंड ने दे डाला तगड़ा झटका
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Sambhal Masjid News: सर्वे रिपोर्ट पर कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस क्या कह रही, देखिए | Jama MasjidSambhal Masjid Survey Report को लेकर मुस्लिम पक्ष के वकील क्या कह रहे, देखिए | UP | Jama MasjidSambhal Masjid News: हिंसा को लेकर SP प्रवक्ता ने प्रशासन को फिर कटघरे में किया खड़ा | Jama MasjidSambhal Masjid Survey Report को लेकर AIMJ अध्यक्ष का बड़ा बयान | UP News | Jama Masjid

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
अमित शाह के साथ महायुति की बैठक में क्या-क्या हुआ? एक तस्वीर बयां कर रही पूरी Inside Story
अमित शाह के साथ महायुति की बैठक में क्या-क्या हुआ? एक तस्वीर बयां कर रही पूरी Inside Story
Rohini School Bomb Threat: रोहिणी के वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल में बम धमाके की धमकी, खाली कराया गया कैंपस
रोहिणी के वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल में बम धमाके की धमकी, खाली कराया गया कैंपस
Divorce Ke Liye Kuch Bhi Karega Season 1 Review: इस सीरीज को Divorce ही दे दीजिए, अच्छे Idea को किया बर्बाद
डिवोर्स के लिए कुछ भी करेगा रिव्यू: इस सीरीज को 'डिवोर्स' ही दे दीजिए, अच्छे आइडिया को किया बर्बाद
पाकिस्तान की हालत टाइट, Champions Trophy से पहले इंग्लैंड ने दे डाला तगड़ा झटका
पाकिस्तान की हालत टाइट, Champions Trophy से पहले इंग्लैंड ने दे डाला तगड़ा झटका
इस देश में पेट में पल रहे बच्चे को भी हो जाती है जेल, पैदा होने के बाद कैद में कटती है जिंदगी
इस देश में पेट में पल रहे बच्चे को भी हो जाती है जेल, पैदा होने के बाद कैद में कटती है जिंदगी
साल 2024 में ये वीडियो हुए सबसे ज्यादा वायरल, सोशल मीडिया पर तोड़ दिए रिकॉर्ड
साल 2024 में ये वीडियो हुए सबसे ज्यादा वायरल, सोशल मीडिया पर तोड़ दिए रिकॉर्ड
Fatima Sana Shaikh: मिर्गी जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं फातिमा सना शेख, जानें लक्षण और कारण
मिर्गी जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं फातिमा सना शेख, जानें लक्षण और कारण
'2034 तक पीएम रहेंगे नरेंद्र मोदी क्योंकि...', पाकिस्तान के एक्सपर्ट ने कर दी भविष्यवाणी
'2034 तक पीएम रहेंगे नरेंद्र मोदी क्योंकि...', पाकिस्तान के एक्सपर्ट ने कर दी भविष्यवाणी
Embed widget