Horoscope Today 23 January 2023, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope: अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा वहीं दोपहर 01:50 के बाद चन्द्रमा-शनि का विष रहेगा. चन्द्रमा दोपहर 01:50 के बाद कुंभ राशि में रहेंगे.
आज शाम 06:43 तक द्वितीया तिथि फिर तृतीया तिथि रहेगी. आज पूरे दिन धनिष्ठा नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग का साथ मिलेगा. आज का शुभ समय दो है. सुबह 10:15 से 11:15 बजे तक शुभ का चौघड़िया एवं दोपहर 04:00 से 06:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा. वहीं सुबह 07:30 से 09:00 बजे तक राहुकाल रहेगा.
मेष राशि (Aries Horoscope)
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेगा जिससे राजनितिक में उथल-पुथल होगी. रिक्रायटमेंट बिजनेस के लिए समय प्रतिकूल रहेगा. नई ब्रांच खोलने का मन बना सकते है. वर्कस्पेस पर कम्युनिकेशन में सुधार आएगा. फैमिली में आपकी सलाह से किसी बहस का समाधान होगा. अगर आप सिंगल हैं तो आपको रिजेक्शन का सामना करना पड़ सकता है. बिजी शेड्यूल का आपकी सेहत पर असर पड़ेगा. प्यार के चक्कर में पड़कर स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई में पीछे रह सकते हैं. ऑफिस के काम के चलते दूसरे शहर में ट्रैवल करना पड़ सकता है.
वृषभ राशि (Taurus Horoscope)
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेगा जिससे अच्छा काम से आपका भाग्य चमकेगा. सप्ताह की शुरुवात में बिजनेस में परिवार के सदस्य का साथ मिलेगा. वर्कस्पेस पर आपको बेस्ट एम्प्लॉय का अवार्ड मिल सकता है. फैमिली मेंबर आपकी अचीवमेंट से खुश होगें. शादीशुदा जिंदगी में पार्टनर से आपको सरप्राइज मिल सकता है. सेहत आपकी ठीक रहेगी रहेगी. स्ट्रूडेंट्स के लिए दिन अनुकूल रहेगा. फैमिली के साथ घूमने जाने की प्लानिंग बन सकती है.
मिथुन राशि (Gemini Horoscope)
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे ननिहाल में आ सकती समस्या. बिजनेस में आपकी लापरवाही के कारण आपको बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है. वर्कस्पेस पर आपकी खराब इमेज बन सकती है. फैमिली में मिसंडरस्टैंडि के चलते आपकी किसी से बहस हो सकती है. अपने पार्टनर के साथ बात करते समय अपने शब्दों पर नियंत्रण रखें. आपकी शारीरिक और दिमागी सेहत में गिरावट आएगी. स्टूडेंट्स के रिजल्ट्स निराशा दे सकते है.
कर्क राशि (Cancer Horoscope)
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे साझेदारी के बिजनेस से होगा लाभ. वासी और सुनफा योग के बनने से बिजनेस में क्लाइंट्स में इजाफा आपके बिजनेस को नई ऊँचाई पर ले जाएगा. वर्कस्पेस पर बहूमुखी स्किल्स आपको अच्छा पैकेज दिला सकती हैं. फैमिली लाइफ में चल रही समस्या को आप आसानी से सॉल्व कर देंगे. शादीशुदा जिंदगी में आई दिक्कत अब खत्म होगी और सुखद जीवन में रहेंगे. डाइट प्लान के चलते आपकी हेल्थ में सुधार आयेगा. स्टूडेंट्स एग्जाम्स में सफल होंगे.
सिंह राशि (Leo Horoscope)
चन्द्रमा 6वें हाउस में रहेंगे जिससे शत्रु की शत्रुता से छुटकारा मिलेगा. बिजनेस में अच्छी अर्निंग के लिए किसी अन्य फील्ड में इन्वेस्टमेंट का प्लान बना सकते है. हेल्थ को लेकर ध्यान और योग से आप अपने लाइफ को बेहतर कर पाएंगे. जॉब को चेंज करने की प्लानिंग बन सकती है. फैमिली में सभी का साथ मिलेगा. शादीशुदा जिंदगी में संबंध अच्छे रहेंगे. इंजीनियरिंग और मेडिकल के स्टूडेंट्स अच्छा परफॉर्मेंस करेंगे. ऑफिस के काम से यात्रा करते समय आप अपने समान का ध्यान रखें.
कन्या राशि (Virgo Horoscope)
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगें जिससे संतान से सुख मिलेगा. वासी और सुनफा योग के बनने से बिजनेस में इजाफा होगा साथ ही नए क्लाइंट्स भी बनेंगे. इंटरव्यू के लिए जा रहे है, तो आपको सफलता जरूर मिलेगी. दूर के रिश्तेदारों से आपको धन लाभ हो सकता है. शादीशुदा जिंदगी में आप अपने पार्टनर की खुशी में अपनी खुशी को पाएंगे. हेल्थ को लेकर आप अलर्ट रहें. स्टूडेंट्स नए आइडियाज के साथ अपने काम को पूरा कर सकते है.
तुला राशि (Libra Horoscope)
चन्द्रमा 4वें हाउस में रहेंगें जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेंगे. बिजनेस में कोई बड़ी सरकारी डील आपके हाथ से निकल सकती है.वर्कसेक्प पर ज्यादा काम करने के बाद भी आपके कार्य की सराहना नहीं होगी. सोशल लेवल पर आपके स्वभाव से छोटा झगड़ा संभव है. लाइफ पार्टनर आपकी बात को नहीं मानकर मन मर्जी के कार्य करेंगे. हेल्थ से जुड़ी कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. स्टूडेंट्स अपने पेरेंट्स की उम्मीदों पर खरें नहीं उतर पाएंगे. फैमिली मैटर के कारण फैमिली ट्रिप की प्लानिंग कैंसल हो सकती है.
वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope)
चन्द्रमा तीसरे हाउस में रहेंगे जिससे दोस्त आपकी मदद करेंगे. पुराने बिजनेस के साथ आप नए बिजनेस को आसानी से देख पाएंगे. नई नौकरी में आपके पुराने सपने पूरे होंगे. फैमिली लाइफ में चल रही कोई दिक्कत का समाधान आप आसानी से कर पाएंगे. शादीशुदा जिंदगी में जल्द ही आपको अच्छी खबर सुनने को मिलेगी. दिमाग में स्ट्रेस कम होगा जिससे आपकी एकाग्रता बढ़ेगी. स्टूडेंट्स के आई-क्यू लेवल में इजाफा होने से एग्जाम में सफलता मिल सकती है.
धनु राशि (Sagittarius Horoscope)
चन्द्रमा दूसरे हाउस में रहेंगे जिससे फाइनेंस से होगा लाभ. बिजनेस में अटके हुए काम बनने से बिजनेस नई रफ्तार पकडे़गा. नौकरी पेशा अपने प्रमोशन के लिए बॉस से बात कर सकते है. फैमिली के साथ बिताया गया समय आपको मन में शांति व सुकुन देगा. शादीशुदा लाइफ में रोमांच और रोमांस रहेगा. घर में किसी की हेल्थ में सुधार आने से आपके चेहरे पर खुशी आएगी. आईटी स्टूडेंट्स के लिए समय शानदार व जानदार है.
मकर राशि (Capricorn Horoscope)
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे आपका आत्म-विश्वास बढ़ेगा. बिजनेस इन्वेस्टमेंट के साथ बिजनेस को बढ़ाने की प्लानिंग बना रहे है, तो सुबह 10:15 से 12:15 और दोपहर 2:00 से 3:00 के मध्य करना आपके लिए बेहतर रहेगा. वर्कस्पेस पर कॉन्टैक्ट से ही आपके प्रमोशन की संभावना बन रही है. फैमिली लाइफ में संतान के साथ खुशी के पल जी पाएंगे. शादीशुदा लाइफ में रोमांस और रोमांच का तड़का संभव है.हेल्थ में सुधार आपको ताजगी देगा. टीचिंग फील्ड में आपको सफलता मिलेगी. कोविड के नए वेरिएंट को ध्यान में रखते हुए इस समय यात्रा न करें. ज्यादा से ज्यादा अपना कार्य ऑनलाइन करें. जरूरी होने पर ही करें.
कुंभ राशि (Aquarius Horoscope)
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी मामले सुलझेगे. बिजनेस में आपको नुकसान का सामना करना पड़ेगा. वर्कस्पेस पर आपकी पोस्ट के कम और ट्रांसफर की ज्यादा संभावना बन रही है. फैमिली में बॉन्डिंग की कमी के चलते आपके रिश्ते ताकतवर नहीं होंगे. शादीशुदा लाइफ में आपको अपनी वाणी पर संयम रखना होगा. लम्बे समय से चल रही हेल्थ दिक्कत आपके के लिए परेशानी का कारण बनेगी. स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई में जब तक बदलाव नहीं लाएंगे तब तक वो बेहतर रिजल्ट प्राप्त नहीं करेंगे. अगर आपको कोई बीमारी है तो इस समय घूमने जाना अवॉइड करें .
मीन राशि (Pisces Horoscope)
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे आपकी इनकम में होगी वृद्धि. वासी और सुनफा योग के बनने से बिजनेस में अपनाई गई मार्केटिंग तकनीक आपके बिजनेस को ऊंचाईयों पर ले जाएगी. बेरोजगार लोगों के लिए नेटवर्किंग एक अच्छा ऑप्शन रहेगा. फैमिली में बड़ो की सलाह से किया गया कार्य आपको अपार सफलता दिलाएगा. लाइफ पार्टनर आपके काम में हाथ बटाएगा जिससे आपके समय में बचत होगी. आपका एनर्जी लेवल बेहतर होने से आपकी सेहत अच्छी रहेगी. आगे की पढ़ाई के लिए टॉप कॉलेज में सीट पाना आपका सपना होगा. सोशल या पर्सनल यात्रा संभव है.